03/11/2023
[3/11, 11:11 am] Opt New: *खुलेआम घूम रहे तीन तेंदुए..!*
इंदौर आईआईटी और उसके आसपास लगातार मंडरा रहे तेंदुओं ने सभी को दहशत में डाल दिया... अब खबर है कि यहां तीन तेंदुए घूम रहे हैं... इन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग ने 2 पिंजरे लगाए हैं... इधर जानकारों की मानें तो तीन तेंदुओं का साथ घूमना संभव नहीं...
[3/11, 12:10 pm] dilip sanger कर्मप्रताप*: जानवरों की मानें तो मौसम चुनावी है.. ?और ऐसे मौसम में जब सभी प्रार्टीयों में बागी होकर तीन-पांच नहीं आठ-दस बागी एक साथ बागी होकर चुनाव लड सकते हैं तो क्या हम एक साथ घुम फिर भी नहीं सकते..?, जानवरों के अनुसार हमारे एरिया में नाजायज परिसीमन के तहत् जंगल माफिया और विभागीय लूटेरों ( बागी) ने हमें बागी बनने पर मजबुर किया है..?, जंगल में मंगल के नाम पर पेड़-पौधे लगाने की राशि इन बागी लूटेरों ने लूट कर डकैती की योजना बनाते हुए किसी पेट्रोल पंप के पीछे बड़ी सफाई से बंदरबांट कर बांट ली और विभागीय मंत्री की तो बात ही क्या..? हमारे एरिया को परिसीमन के नाम पर छेड़छाड़ किया गया है ..?इसीलिए हमने अब हमारे राजा के निर्देश पर शहर का रुख समूह में करने का फैसला किया है..!,एक बार हम हमारे वंशज को बिना समूह के बिना चड्डी-बनियान , क्या पकड़ लिया, हमारे समूह में भी उस खबर से खलबली मची हुई है..!, इसलिए हमने सहसमूह अपने क्षेत्र विस्तार की परिकल्पना को मूर्त रूप देकर उसे अमली जामा जंगल में मंगल के दिन होने वाली केबिनेट की बैठक में प्रस्तावित करने के फैसले के कारण यह सामूहिक दौरा शुरू किया है ...!उल्लू एंड उल्लू डांट काम न्यूज नेटवर्क जंगल में मंगल दैनिक-साप्ताहिक- मासिक 👉 स्वामी,प्रकाशक, मुद्रक, संपादक शेर सिंह उर्फ शेरु, द्वारा चंबल के बीहड़ों से मुद्रित एवं धार झाबुआ अलीराजपुर खरगोन के शेष बचे खुचे जंगलों से एकसाथ प्रकाशित,हर विवाद का न्याय क्षेत्र जंगल ही रहेगा लेकिन 24/24 जब चाहे जहां चाहे ..! www.jangalmamangal.com
🙉🙈🙊🤔😇🙏