राष्ट्रिय पत्रकार महासभा Press Reporter's

  • Home
  • India
  • Kanker
  • राष्ट्रिय पत्रकार महासभा Press Reporter's

राष्ट्रिय पत्रकार महासभा Press Reporter's पत्रकार राष्ट्र का चौथा स्तंभ सशक्त ह?

19/08/2025

साइकिल से आफिस जाते हुए सतना कलेक्टर डॉ.सतीश कुमार एस।

18/08/2025

महाकाल महाराज की राजशाही सवारी उज्जैन 🚩🚩

24/07/2025
21/01/2025

इंदौरी पुष्पा और शेखावत की एसीपी ने लगाई क्लास ..
इंदौर मध्यप्रदेश में
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बाइक पर एक पुलिसकर्मी बैठा था जिसने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था साथ ही वह पर सिगरेट पी रहा था। इसमें पुलिसकर्मी की पहचान जितेंद्र तंवर के रूप में हुई जो पीआरटीएस में पदस्थ है। आरक्षक द्वारा बताया गया कि यह वीडियो उसने नहीं बनाया है ना उसने अपनी प्रोफाइल से अपलोड किया है। आरक्षक का यह कृत्य अनुशासन हीनता एवम विभागीय नियमों का उल्लंघन है। इसी के चलते आरक्षक के खिलाफ हेलमेट नहीं पहनने पर चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही सिगरेट पीने के चलते नगर निगम द्वारा स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई है। आरक्षक के खिलाफ पीआरटीएस डीआईजी महोदय द्वारा विभागीय जांच बैठा दी गई है। उक्त मामले में क्राइम ब्रांच एसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी दी।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं..
31/10/2024

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं..

20/05/2024

साथियों ये है अमेठी का रुझान , ध्यान से देखें.... खट khat khata khat 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

क्षत्रिय समाज ने भाजपा को पनपाया...तानाशाही सरकार हैं ये जो कुछ संगठनों द्वारा चलाई जाती हैं..... केजरीवाल जिस क्षत्रिय ...
11/05/2024

क्षत्रिय समाज ने भाजपा को पनपाया...तानाशाही सरकार हैं ये जो कुछ संगठनों द्वारा चलाई जाती हैं..... केजरीवाल
जिस क्षत्रिय समाज ने भाजपा को पनपाया उसी भाजपा के नीवं के पत्थर रहे जसवंत सिंह जसोल और कल्याण सिंह कालवी को इन्होने सबसे पहले निपटाकर इस परम्परा की शुरुआत की फिर एक के बाद एक देवी सिंह भाटी जैसे कई दबंग राजपूत नेताओ को किनारे किया...
लेकिन आज 5 सालों में सबसे ज्यादा दुर्गति राजपूत समाज की हुई हैं भाजपा ने राजपूत समाज की राजनीतिक भागीदारी 80% कम करदी हैं केवल मात्र राजस्थान से 5 सालों में 3 सांसद और मंत्री कम हो गए हैं उत्तर प्रदेश में धनंजय सिंह जैसे नेताओ को ठिकाने लगा दिया बृजभूषण सिंह की राजनीति का अंत अब नजदीक हैं एम पी में अरिदमन भदावर की लंका लगा दी राजनाथ सिंह जी तो अब इस चांडाल चौकङी में फंसकर खामोश हो ही गए हैं अब एक मात्र योगी जी का नंबर हैं.....

और मैं दावा करता हूं योगी जी को किनारे करना भाजपा के ताबूत की अंतिम कील होगी इसके भाजपा भाजपा इतिहास बनकर रह जाएगी भारत मे...🙏

https://x.com/immahipalbhati/status/1789226232011174259?s=08

28/04/2024

इंदौर–बजरंगियों ने राजस्थान से निकली गौवंश से भरी 11 ट्रक की बड़ी खेप पकड़ी...मानपुर... इंदौर मध्यप्रदेश

11/12/2023

*बस के अंदर घुसा बंदर*
*यात्रियों में मच गई चीख पुकार बंदर से इतना डर खुद मानव के रूप में दानव हैं उसका क्या*❓

दुबग्गा सीतापुर बाईपास पर लखनऊ सिटी की बस में बन्दर घुसने से यात्रियों में मची अफरा तफरी

बंदर को बस के अंदर देखकर यात्रियों में मचा हड़कंप

बुजुर्ग यात्री के सर पर बैठा बन्दर

बाराबंकी ड्यूटी का समय पूरा होने पर 18 घंटे विलम्ब से चल रही सहरसा एक्सप्रेस का लोको पायलट (ड्राइवर) ट्रेन को लखनऊ गोंडा...
01/12/2023

बाराबंकी ड्यूटी का समय पूरा होने पर 18 घंटे विलम्ब से चल रही सहरसा एक्सप्रेस का लोको पायलट (ड्राइवर) ट्रेन को लखनऊ गोंडा रेलखंड के मध्य स्थित बुढ़वल जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर चला गया। कई घंटे ट्रेन के खड़ी रहने पर भूखे प्यासे हज़ारों यात्री हंगामा करते हुए ट्रैक पर उतर गए और स्टेशन पहुंची बरौनी एक्सप्रेस को भी रोक लिया। करीब पौने चार घंटे बाद दूसरा लोको पायलट आने पर दोनों ट्रेन अपने अपने गंतव्य को रवाना हो सकी। रेलवे की ये लापरवाही लोगो के बीच चर्चा का विषय बनी रही।
मामला रामनगर इलाके के बुढ़वल रेलवे स्टेशन का है। जहां बिहार के सहरसा से यात्रियों को लेकर नई दिल्ली जा छठ स्पेशल ट्रेन सहरसा एक्सप्रेस जब बुढ़वल स्टेशन पर पहुंची तो लोको पायलट (ड्राइवर) ट्रेन से उतरकर चला गया। काफी देर तक तो यात्रियों को कुछ समझ में नहीं आया कि ट्रेन क्यों खड़ी है। काफी समय गुज़र जाने पर जब यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि ट्रेन के ड्राइवर की ड्यूटी खत्म हो गई है। इसलिए वह अब आगे नहीं जाएगा। यात्रियों ने जब दूसरे ड्राइवर की व्यवस्था करने को कहा तो स्टेशन अधीक्षक मनोरंजन कुमार कोई जवाब नहीं दे सके।

*IAS का लोकप्रियता और विज्ञापन...**डॉ. दीपक रॉय...* यूं तो कई मध्य प्रदेश में कई लोकप्रिय IAS हैं, लेकिन मैंने अन्य किसी...
29/11/2023

*IAS का लोकप्रियता और विज्ञापन...*
*डॉ. दीपक रॉय...* यूं तो कई मध्य प्रदेश में कई लोकप्रिय IAS हैं, लेकिन मैंने अन्य किसी IAS अधिकारी का इस तरह विज्ञापन पहले कभी नहीं देखा, लेकिन फैज अहमद किदवई के जन्म दिन पर ये विज्ञापन हर साल उनके शुभचिंतक प्रकाशित करवाते हैं। वे जहां भी पदस्थ रहें हैं, उनकी जमीनी पकड़ के लोग कायल हुए हैं। भोपाल पदस्थपना के दौरान भी वे काफी कूल अफसरों में गिने जाते थे। मैं हर साल, उनके शुभचिंतकों द्वारा प्रकाशित इस विज्ञापन को पढ़ता हूं। 1996 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी फैज अहमद किदवई
मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं। वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी हैं। उनके पास NRRA के CEO का अतिरिक्त प्रभार भी है। उनका जन्म दिन २८ नवंबर को रहता है।

Address

Kanker

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when राष्ट्रिय पत्रकार महासभा Press Reporter's posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share