12/03/2025
यह वीडियो भानु प्रतापपुर शराब भट्टी का है और भट्टी में अश्लील गाली गलौज के साथ हंगामा कर रही महिला निश्चित रूप से शराब पीने नहीं आई थी, हालांकि ऐसा हो सकता है कि पहले से पी के आई हो । पता चला है कि उक्त महिला कोई पियक्कड़ गुंडी नहीं बल्कि कांकेर जिला आबकारी विभाग में सहायक आबकारी अधिकारी के रूप भानुप्रतापपुर में पदस्थ है ।
घटना के पीछे कारण जो पता चला है कि शराब भट्टी के कर्मचारियों के नियोक्ता कंपनी ( प्लेसमेंट एजेंसी ) द्वारा कुछ कर्मचारी भेज कर इस शिकायत की जांच की जा रही थी कि इस दुकान में ओवर रेटिंग व अन्य प्रकार की अनियमितता बरती जा रही है कि नहीं ।
इसके पीछे का कारण एक अन्य प्लेसमेंट एजेंसी के जवाबदार व्यक्ति से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अगर आबकारी विभाग की कार्यवाही से शराब दुकान में किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो कार्यवाही प्लेसमेंट एजेंसी पर होता है और प्लेसमेंट एजेंसी का ठेका लाइसेंस भी निरस्त हो सकता है जिसकी वजह से ही यह सावधानी बरती जाती है जबकि यह काम और यह जवाबदारी आबकारी विभाग की होती है ।
मगर इस घटना से सिद्ध हो जाता है कि किस तरह से छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा शराब दुकान के कर्मचारियों पर दबाव बनाकर अनियमिता, मिलावटखोरी और निर्धारित दर से अधिक दर में शराब विक्रय के लिए मजबूर करने का काम किया जा रहा है ।
इस वीडियो को देखकर और इस घटना से अगर आपके समझ में कुछ नहीं आता है तो बस एक वाक्य में मैं बता देता हूं की कंपनी के ही अधिकारियों द्वारा आबकारी विभाग का दायित्व निभाने जब दुकान पहुंचा गया, तो मिली भगत वाले किसी कर्मचारी ने मैडम को बुलाकर यह गुंडागर्दी करा दी, और भट्टी की अगल-बगल पूरे मैदान में पीते खाते लोगों को मुफ्त में मनोरंजन करा दिया, वीडियो कई लोगों ने बनाया है । मैं फिलहाल गाली गलौज वाला वीडियो यहां नहीं डाल रहा हूं , ताकि गाली गलौज करने वाले पुरुषों में दहशत न फैल जाए
*विडियो क्रेडिट : #भूमकाल_समाचार*