भूमकाल समाचार

भूमकाल समाचार भूमकाल समाचार जन पक्ष पत्रकारिता के ल?

12/03/2025

यह वीडियो भानु प्रतापपुर शराब भट्टी का है और भट्टी में अश्लील गाली गलौज के साथ हंगामा कर रही महिला निश्चित रूप से शराब पीने नहीं आई थी, हालांकि ऐसा हो सकता है कि पहले से पी के आई हो । पता चला है कि उक्त महिला कोई पियक्कड़ गुंडी नहीं बल्कि कांकेर जिला आबकारी विभाग में सहायक आबकारी अधिकारी के रूप भानुप्रतापपुर में पदस्थ है ।
घटना के पीछे कारण जो पता चला है कि शराब भट्टी के कर्मचारियों के नियोक्ता कंपनी ( प्लेसमेंट एजेंसी ) द्वारा कुछ कर्मचारी भेज कर इस शिकायत की जांच की जा रही थी कि इस दुकान में ओवर रेटिंग व अन्य प्रकार की अनियमितता बरती जा रही है कि नहीं ।

इसके पीछे का कारण एक अन्य प्लेसमेंट एजेंसी के जवाबदार व्यक्ति से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अगर आबकारी विभाग की कार्यवाही से शराब दुकान में किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो कार्यवाही प्लेसमेंट एजेंसी पर होता है और प्लेसमेंट एजेंसी का ठेका लाइसेंस भी निरस्त हो सकता है जिसकी वजह से ही यह सावधानी बरती जाती है जबकि यह काम और यह जवाबदारी आबकारी विभाग की होती है ।

मगर इस घटना से सिद्ध हो जाता है कि किस तरह से छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा शराब दुकान के कर्मचारियों पर दबाव बनाकर अनियमिता, मिलावटखोरी और निर्धारित दर से अधिक दर में शराब विक्रय के लिए मजबूर करने का काम किया जा रहा है ।

इस वीडियो को देखकर और इस घटना से अगर आपके समझ में कुछ नहीं आता है तो बस एक वाक्य में मैं बता देता हूं की कंपनी के ही अधिकारियों द्वारा आबकारी विभाग का दायित्व निभाने जब दुकान पहुंचा गया, तो मिली भगत वाले किसी कर्मचारी ने मैडम को बुलाकर यह गुंडागर्दी करा दी, और भट्टी की अगल-बगल पूरे मैदान में पीते खाते लोगों को मुफ्त में मनोरंजन करा दिया, वीडियो कई लोगों ने बनाया है । मैं फिलहाल गाली गलौज वाला वीडियो यहां नहीं डाल रहा हूं , ताकि गाली गलौज करने वाले पुरुषों में दहशत न फैल जाए

*विडियो क्रेडिट : #भूमकाल_समाचार*

https://youtu.be/RpehEFNRyC4?si=O7-o7PzcsSiIviqvप्रदेश की सरकार गृह मंत्री अमित शाह चला रहे हैं, प्रदेश के मंत्री पुतले ...
23/11/2024

https://youtu.be/RpehEFNRyC4?si=O7-o7PzcsSiIviqv

प्रदेश की सरकार गृह मंत्री अमित शाह चला रहे हैं, प्रदेश के मंत्री पुतले मात्र

उद्योगपति मित्रों के लिए पूरे छत्तीसगढ़ सौंपने की तैयारी

#छत्तीसगढ़​ ​ ​ #नक्सलवाद​ #मुख्यमंत्री​ #अमित_शाह​ #अडानी

उद्योगपति मित्रों के लिए पूरे छत्तीसगढ़ सौंपने की तैयारी मूल आदिवासी बचाओ मंच पर प्रतिबंध संविधान का गला घोट कर ल....

बस्तर में संविधान और कानून दरकिनार बोलने और आंदोलन का अधिकार छिनामूल आदिवासी बचाओ मंच पर लगा प्रतिबंधआंदोलन के आधे से ज्...
20/11/2024

बस्तर में संविधान और कानून दरकिनार
बोलने और आंदोलन का अधिकार छिना

मूल आदिवासी बचाओ मंच पर लगा प्रतिबंध

आंदोलन के आधे से ज्यादा नेता पहले से ही जेल में

आदिवासियों की आवाज दबाने की कोशिश और बढ़ाएगा अशांति,

सलवा जुडूम से सीखा नहीं सबक, अब शांतिपूर्ण आंदोलन का हक छीना

मूल आदिवासी बचाओ मंच जाएगा कोर्ट

#मूल आदिवासी बचाओ मंच, #मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, #नक्सलवाद , #सलवाजुडूमबस्तर में संविधान और कानून दरकिनार बोलने और ....

*वर्तमान में लोकतंत्र इतना प्रदूषित हो चुका है की सत्ता पूरी तरह से कॉर्पोरेट के हाथों में जा चुका है, न्याय पालिका, चुन...
23/03/2024

*वर्तमान में लोकतंत्र इतना प्रदूषित हो चुका है की सत्ता पूरी तरह से कॉर्पोरेट के हाथों में जा चुका है, न्याय पालिका, चुनाव आयोग, सीबीआई, ईडी जैसे सभी स्वतंत्र आयोग अब सत्ता के हाथों में कठपुतली बनकर रह गए हैं, और सत्ता चाहे कांग्रेस की हो भाजपा की हो या कम्युनिस्ट की हो इस लोकतंत्र में ईमानदार और जनपक्ष पत्रकारों के लिए हर समय अन्याय होते रहेगा । अगर ईमानदारी और सच की पत्रकारता करनी है तो सभी पत्रकारों को मार खाने, रिपोर्ट दर्ज होने, जेल जाने या हत्या तक के लिए तैयार रहना होगा । पत्रकार सुरक्षा कानून की जो हमें अपेक्षा थी उसे ऐसे कानून में बदल दिया गया है कि अब पत्रकारों के लिए पत्रकारता करना ही मुश्किल हो जाएगा।*

*वर्तमान में लोकतंत्र इतना प्रदूषित हो चुका है की सत्ता पूरी तरह से कॉर्पोरेट के हाथों में जा चुका है, न्याय पालिका,...

20/07/2023

वक़्त का तकाजा है कि असहमतियों के बावजूद

इस देश के लोकतंत्र में भरोसा रखने वाला हर व्यक्ति I.N.D.I.A. का समर्थन करे.

लड़ाई आर-पार की है, दाँव पर देश की लोकतान्त्रिक परंपरा लगी है.

खुलकर कहिए

[इसे कॉपी करके अपनी वाल पर चिपकाएं]

04/07/2023
*पत्रकार सुनील नामदेव फिर से गिरफ्तार**पत्रकारिता के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से टकराने के लिए फिर से उत्पीड़न के हुए शिकार**...
31/05/2023

*पत्रकार सुनील नामदेव फिर से गिरफ्तार*

*पत्रकारिता के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से टकराने के लिए फिर से उत्पीड़न के हुए शिकार*

*मीडिया सुरक्षा कानून के रुझान आने शुरू हो चुके हैं*

पत्रकारिता के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से टकराने के लिए फिर से उत्पीड़न के हुए शिकार मीडिया सुरक्षा कानून के रुझान आने ...

*अवैध उत्खनन और नदियों के संरक्षण के लिए कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले अपने वचन पत्र में प्रभावी नियम बनाने का जो वायद...
31/05/2023

*अवैध उत्खनन और नदियों के संरक्षण के लिए कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले अपने वचन पत्र में प्रभावी नियम बनाने का जो वायदा किया था उसे निभाते हुए प्रदेश सरकार ने नई रेत नीति 2019 लागू किया है। जिससे प्रदेश के आवाम को सस्ती-सुलभ रेत मिल सकें लेकिन जब यही नीति सरकार की गले की फांस बन जाये तो निश्चित रूप से सरकार की किरकिरी होना लाजमी है।*

रूपेश कुमार वर्मा बलौदाबाजार,कसडोल – अवैध उत्खनन और नदियों के संरक्षण के लिए कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले अपने ...

.  जैसी फ़िल्म बनाने वालों की मंशा समझने के लिए  का ये वीडियो जरुर देखिए .दिमाग के जाले साफ हो जाएंगे . आपके भीतर नफरत भ...
11/05/2023

. जैसी फ़िल्म बनाने वालों की मंशा समझने के लिए का ये वीडियो जरुर देखिए .
दिमाग के जाले साफ हो जाएंगे .
आपके भीतर नफरत भरने के मकसद से बनाई गई फिल्म का प्रचार तो मोदी -योगी भी कर ही चुके हैं .
अब इस वीडियो को देखकर तय करना है कि हकीकत क्या है ?

"The Kerala Story" is a recently released movie by director Sudipto Sen that has been surrounded by controversy. The movie revolves around the story of four ...

*गोडसे के मन में जो घृणा भरी थी वह आरएसएस की देन थी। गोडसे लिखता है, ‘‘हिन्दुओं के उत्थान का कार्य करते हुए मुझे अहसास ह...
27/04/2023

*गोडसे के मन में जो घृणा भरी थी वह आरएसएस की देन थी। गोडसे लिखता है, ‘‘हिन्दुओं के उत्थान का कार्य करते हुए मुझे अहसास हुआ कि हिन्दुओं के न्यायपूर्ण हितों की रक्षा के लिए देश की राजनैतिक गतिविधियों में भाग लेना आवष्यक है। इसलिए मैं संघ (आरएसएस) छोड़कर हिन्दू महासभा में शामिल हो गया”*

राम पुनियानी हाल में (अप्रैल 2023) में एनसीईआरटी ने स्कूली पाठ्यपुस्तकों में से बहुत सी सामग्री हटाने का फैसला किया।...

जंगल, दहशत और जवानों के साथ खूनी खेल... नक्सलियों से निपटने में आखिर कहां चूक जाती हैं सरकारें जरूर पढ़ें  का ब्लॉगhttps...
27/04/2023

जंगल, दहशत और जवानों के साथ खूनी खेल... नक्सलियों से निपटने में आखिर कहां चूक जाती हैं सरकारें

जरूर पढ़ें का ब्लॉग

https://www.abplive.com/blog/it-is-easier-said-than-done-and-in-chattisgardh-maoists-are-still-thriving-and-can-do-anything-at-any-time-2393961

केंद्र सरकार ने संसद में हाल ही में घोषणा की थी कि छत्तीसगढ़ से माओवाद का खात्मा कर दिया गया है, तो नक्सलियों ने इस त....

01/04/2023

“संसद ईंट, रोड़े और पत्थर की नहीं होती है, संसद वह स्थान होता है जहां लोकतंत्र को जिंदा रखा जाता है, ये मोदी जी के 9 साल...

Address

Kanker
494334

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भूमकाल समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भूमकाल समाचार:

Share

Category