Dvvnl kannauj

Dvvnl kannauj uttar pradesh power corporation limited

दक्षिणांचल डिस्कॉम आगरा से खपत के विश्लेषण के उपरांत प्राप्त सूचना के आधार पर जिसमें स्मार्ट मीटर टेंपर्ड की सूचना ऑनलाइ...
17/09/2025

दक्षिणांचल डिस्कॉम आगरा से खपत के विश्लेषण के उपरांत प्राप्त सूचना के आधार पर जिसमें स्मार्ट मीटर टेंपर्ड की सूचना ऑनलाइन फ्लैग से प्राप्त होने पर उपभोक्ता के परिसर पर लगे स्मार्ट मीटर की जांच की, संयुक्त टीम में आगरा से जितेंद्र पाल (सहायक अभियंता थेफ्ट) साथ टेस्ट डिवीजन कन्नौज से अख्तर हुसैन सिद्दीकी जी अधिशासी अभियंता, आकाश गुप्ता जी कन्नौज व अरविन्द गुप्ता जी छिबरामऊ सहायक अभियंता(मीटर), निष्कर्ष जी अवर अभियंता (मीटर) , विजिलेंस टीम व रचित शर्मा जी उपखण्ड अधिकारी शहरी कन्नौज, हिमांशु मिश्रा अवर अभियंता कन्नौज व समस्त क्षेत्र के मीटर व लाइन स्टॉफ की मौजूदगी पर की गई कार्यवाही, जिससे 6 उपभोक्ताओं पर की गई कार्यवाही, समस्त उपभोक्ताओं से अपील है की मीटर से किसी भी तरह की छेड़छाड़ ना कराए,जो दंडनीय अपराध है। अगर कोई ऐसा प्रलोभन देता है तो तुरंत जनपद कन्नौज के विद्युत अधिकारियों से सम्पर्क कर उस व्यक्ति की जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारी को अवगत कराए , जिसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी। जिससे उसे दण्डित किया जा सके। (जनता से पुनः संदेश की मीटर से ही विद्युत का उपयोग करें अन्यथा विद्युत चोरी भी एक दंडनीय अपराध श्रेणी में आता है) धन्यवाद MD DVVNL AGRADvvnl Headquater Dvvnl Agra UPPCL Helpdesk A K Sharma Energy Minister Room

12/09/2025

स्मार्ट मीटर: 20 मिथ और उनके पीछे की असली सच्चाई
⚡ मिथ 1: स्मार्ट मीटर से बिजली का बिल हमेशा ज्यादा आता है

स्मार्ट मीटर का काम केवल आपकी बिजली खपत को सही-सही रिकॉर्ड करना है। यह बिल में कोई अतिरिक्त यूनिट नहीं जोड़ता। पहले पुराने मीटर में गलत रीडिंग या हेरफेर की संभावना रहती थी, लेकिन स्मार्ट मीटर के बाद आपका बिल आपकी असली खपत के हिसाब से ही बनेगा।

⚡ मिथ 2: स्मार्ट मीटर गलत रीडिंग देता है

स्मार्ट मीटर डिजिटल तकनीक से चलते हैं और इनकी रीडिंग कंप्यूटर सिस्टम पर सीधे रिकॉर्ड होती है। इसमें मैनुअल एंट्री की जरूरत नहीं होती, इसलिए गलती की संभावना बहुत कम हो जाती है।

⚡ मिथ 3: स्मार्ट मीटर से रेडिएशन सेहत खराब करता है

स्मार्ट मीटर से निकलने वाला रेडियो वेव (RF) मोबाइल फोन और वाई-फाई से भी कम होता है। यह WHO और इंटरनेशनल सेफ्टी स्टैंडर्ड्स के अनुसार सुरक्षित है। अब तक किसी रिसर्च में स्मार्ट मीटर से स्वास्थ्य को खतरा साबित नहीं हुआ है।

⚡ मिथ 4: स्मार्ट मीटर से घर में बार-बार बिजली कटती है

बिजली कटने का कारण सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें होती हैं, मीटर नहीं। स्मार्ट मीटर केवल खपत रिकॉर्ड करता है, यह बिजली सप्लाई को नियंत्रित नहीं करता।

⚡ मिथ 5: स्मार्ट मीटर से हैकिंग का खतरा है

स्मार्ट मीटर में डेटा एन्क्रिप्शन तकनीक होती है। यानी आपका खपत डेटा सुरक्षित तरीके से भेजा और स्टोर किया जाता है। किसी भी व्यक्ति को आपके पर्सनल डिटेल्स तक पहुँच नहीं मिलती।

⚡ मिथ 6: स्मार्ट मीटर से कंपनियाँ जब चाहे बिजली बंद कर देंगी

बिजली तभी बंद होगी जब आप बिल का भुगतान नहीं करेंगे या लाइन में तकनीकी खराबी होगी। स्मार्ट मीटर का काम केवल डेटा देना है, कंपनी नियम और बिलिंग के आधार पर ही एक्शन लेती है।

⚠️ यदि आपकी विधुत सप्लाई बकाये पर कट गयी है तो विधुत बिल को जमा करके smart reconnection form का प्रयोग करके अपने खाते से सम्बंधित जानकारी भरकर और जमा की रसीद अपलोड कर दें। कुछ समय में आपकी सप्लाई चालू हो जायेगी।

⚡ मिथ 7: स्मार्ट मीटर लगते ही खपत बढ़ जाती है

खपत वही रहती है, लेकिन स्मार्ट मीटर पहले की तुलना में ज्यादा सटीक होता है। इसलिए पहले जो यूनिट दर्ज नहीं हो पाती थी, अब वो भी सही तरीके से दिखती है।

⚡ मिथ 8: स्मार्ट मीटर गरीब उपभोक्ताओं को नुकसान पहुँचाते हैं

गरीब उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी और योजना पहले जैसी ही लागू रहती है। स्मार्ट मीटर का इन योजनाओं से कोई लेना-देना नहीं है।

⚡ मिथ 9: स्मार्ट मीटर केवल बिजली कंपनी के फायदे के लिए लगाए जाते हैं

स्मार्ट मीटर से कंपनी को पारदर्शिता तो मिलती है, लेकिन उपभोक्ता को भी फायदा होता है। आपको सही बिल, चोरी रोकने से स्थिर सप्लाई और खपत का नियंत्रण मिलता है।

⚡ मिथ 10: स्मार्ट मीटर के लिए हमेशा इंटरनेट चाहिए

स्मार्ट मीटर GSM/GPRS नेटवर्क पर चलते हैं। आपको घर में वाई-फाई या इंटरनेट देने की जरूरत नहीं होती। यह अपने नेटवर्क से डेटा भेजता है।

⚡ मिथ 11: स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ करना आसान है

पुराने मीटर में छेड़छाड़ आसान थी, लेकिन स्मार्ट मीटर टैम्पर प्रूफ होते हैं। अगर कोई छेड़छाड़ करता है तो तुरंत रिकॉर्ड हो जाता है और कंपनी को अलर्ट मिल जाता है।

⚡ मिथ 12: स्मार्ट मीटर से ज्यादा सर्विस चार्ज देना पड़ता है

स्मार्ट मीटर उपभोक्ता से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेता। आपको केवल सामान्य बिजली बिल भरना होता है।

⚡ मिथ 13: स्मार्ट मीटर से हर वक्त पैसे कटते रहते हैं

स्मार्ट मीटर केवल खपत रिकॉर्ड करता है। बिलिंग का समय और पैसा काटने का काम कंपनी की बिलिंग प्रणाली से होता है, मीटर से नहीं।

⚡ मिथ 14: स्मार्ट मीटर लगवाना जरूरी नहीं है

सरकार ने बिजली सुधार कार्यक्रम में स्मार्ट मीटर को अनिवार्य कर दिया है। धीरे-धीरे सभी पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।

⚡ मिथ 15: स्मार्ट मीटर खराब होने पर उपभोक्ता को नुकसान होता है

अगर स्मार्ट मीटर में खराबी आ जाए तो बिजली विभाग इसे मुफ्त में बदल देता है। आपको नुकसान नहीं होता।

⚡ मिथ 16: स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल केवल ऑनलाइन ही भरना होगा

आप बिल पुराने तरीकों (काउंटर, नकद, चेक) और ऑनलाइन दोनों माध्यम से भर सकते हैं। स्मार्ट मीटर केवल खपत डेटा भेजता है।

⚡ मिथ 17: स्मार्ट मीटर लगवाने में बहुत खर्च आता है

स्मार्ट मीटर का खर्च सरकार या बिजली कंपनी उठाती है। उपभोक्ता को इसे लगवाने के लिए अतिरिक्त पैसा नहीं देना पड़ता।

⚡ मिथ 18: स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी रोकना मुश्किल है

स्मार्ट मीटर चोरी और टैम्परिंग की जानकारी तुरंत भेज देते हैं। इससे चोरी पर नियंत्रण आसान हो जाता है।

⚡ मिथ 19: स्मार्ट मीटर से प्राइवेसी खतरे में है

स्मार्ट मीटर केवल खपत डेटा भेजते हैं। इसमें आपकी निजी जानकारी (नाम, बैंक डिटेल, कॉल रिकॉर्ड) नहीं होती।

⚡ मिथ 20: स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता को कोई फायदा नहीं होता

स्मार्ट मीटर से आपको सही बिल, बिजली उपयोग पर नियंत्रण, चोरी में कमी, और पारदर्शी व्यवस्था मिलती है। लंबे समय में इससे उपभोक्ता का ही लाभ होता है।

❓ FAQ – स्मार्ट मीटर से जुड़े आम सवाल
Q. क्या स्मार्ट मीटर से मेरा बिल ज्यादा हो जाएगा?

👉 नहीं, बिल केवल आपकी असली खपत के आधार पर बनेगा।

Q. क्या स्मार्ट मीटर से रेडिएशन का खतरा है?

👉 इसका रेडिएशन मोबाइल और वाई-फाई से कम होता है और सुरक्षित माना गया है।

Q. अगर मीटर खराब हो जाए तो क्या होगा?

👉 बिजली विभाग इसे मुफ्त में बदल देता है।

Q. क्या स्मार्ट मीटर से चोरी पूरी तरह खत्म हो जाएगी?

👉 चोरी तुरंत पकड़ में आती है, जिससे काफी हद तक खत्म हो जाएगी।

Q. क्या स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल केवल ऑनलाइन भरना होगा?

👉 नहीं, आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से भर सकते हैं।

उपखंड कार्यालय ठठिया कन्नौज के अंतर्गत ठठिया में 250kva ट्रांसफार्मर का लोड बैलेंसिंग करवाते अवर अभियंता व विद्युत कर्मच...
02/09/2025

उपखंड कार्यालय ठठिया कन्नौज के अंतर्गत ठठिया में 250kva ट्रांसफार्मर का लोड बैलेंसिंग करवाते अवर अभियंता व विद्युत कर्मचारी।

उपखंड कार्यालय ठठिया कन्नौज के अंतर्गत ठठिया तिराहा पे रखा 250kva ट्रांसफार्मर का लोड बैलेंसिंग करवाते अवर अभियंता व विद...
02/09/2025

उपखंड कार्यालय ठठिया कन्नौज के अंतर्गत ठठिया तिराहा पे रखा 250kva ट्रांसफार्मर का लोड बैलेंसिंग करवाते अवर अभियंता व विद्युत कर्मचारी।

उपखंड कार्यालय कन्नौज ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम तिलपई मजरा में अवर अभियंता की देख–रेख में बकाएदार उपभोक्ताओं के विद्युत स...
21/08/2025

उपखंड कार्यालय कन्नौज ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम तिलपई मजरा में अवर अभियंता की देख–रेख में बकाएदार उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन विच्छेदित करते हुए विद्युत कर्मचारी।

उपखंड कार्यालय कन्नौज ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम तिलपई में अवर अभियंता की देख–रेख में बकाएदार उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन...
21/08/2025

उपखंड कार्यालय कन्नौज ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम तिलपई में अवर अभियंता की देख–रेख में बकाएदार उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन विच्छेदित करते हुए विद्युत कर्मचारी।

उपखण्ड कार्यालय कन्नौज टाऊन के अंतर्गत मोहल्ला हाजीगंज में ट्रांसफार्मर मेंटिनेंस कार्य करते विद्युत कर्मचारी।
21/08/2025

उपखण्ड कार्यालय कन्नौज टाऊन के अंतर्गत मोहल्ला हाजीगंज में ट्रांसफार्मर मेंटिनेंस कार्य करते विद्युत कर्मचारी।

अब बिजली कनेक्शन का लोड बढ़ाना हुआ बेहद आसान ना दफ्तरों के चक्कर ना लंबी कटारे
21/08/2025

अब बिजली कनेक्शन का लोड बढ़ाना हुआ बेहद आसान ना दफ्तरों के चक्कर ना लंबी कटारे

🇮🇳🇮🇳विद्युत वितरण मण्डल कार्यालय कन्नौज में  #स्वतंत्रता_दिवस के शुभ अवसर पर अधीक्षण अभियंता महोदय, अधिशासी अभियंता एवं ...
15/08/2025

🇮🇳🇮🇳
विद्युत वितरण मण्डल कार्यालय कन्नौज में #स्वतंत्रता_दिवस के शुभ अवसर पर अधीक्षण अभियंता महोदय, अधिशासी अभियंता एवं कर्मचारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
समस्त देशवासियों को #स्वतंत्रतादिवस की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। 🇮🇳🇮🇳🙏

 #कन्नौज कोतवाली फीडर पर आउटगोइंग लक कट गई है जिसको रात्रि में अवर अभियंता व कर्मचारी गण के साथ विद्युत आपूर्ति के लिए स...
12/08/2025

#कन्नौज कोतवाली फीडर पर आउटगोइंग लक कट गई है जिसको रात्रि में अवर अभियंता व कर्मचारी गण के साथ विद्युत आपूर्ति के लिए सही करवाते हुए।।

12/08/2025

नगरकोट फीडर से मोहल्ला पटकाना की सप्लाई शाम लगभग 4:00 बजे तक बंद रहेगी आर्म्ड केवल पढ़ने हेतु।
Energy Ministry UPMD DVVNL AGRAUPPCL Subrat PathakUttar Pradesh Power Corporetion Limited (UPPCL),LucknowDvvnl Agra

 #ऊर्जा की क्रांति से , लोगो की जिंदगी से मिटेगा अंधेरा और रोशन होगा जग सारा।।सोलर परियोजना के लाभ से।। Energy Ministry ...
11/08/2025

#ऊर्जा की क्रांति से , लोगो की जिंदगी से मिटेगा अंधेरा और रोशन होगा जग सारा।।सोलर परियोजना के लाभ से।।
Energy Ministry UPMD DVVNL AGRA
Dvvnl Headquater Dvvnl Agra UPPCL Uttar Pradesh Power Corporetion Limited (UPPCL),Lucknow

Address

KANNAUJ
Kannauj
209725

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dvvnl kannauj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share