
05/07/2024
अग्निवीरों के कैरियर, वेतन, बीमा आदि के प्रति वे कतई संवेदनशील नहीं है. यह सिर्फ दिखावा मात्र है.
असली चिंता उन्हें इस बात को लेकर है कि सरकार की इस योजना से जब हर शहर में हज़ार, दो हज़ार अग्निवीर अपने आप होने लगेंगे तो शहर में दंगा फसाद करना और कराना, अराजकता फैलाना ये तो बहुत मुश्किल हो जाएगा. उन्हें भविष्य की अपनी प्लानिंग पता हैं इसलिए उन्हें यह भी समझ आ गया है कि ये उन्हीं के इलाज का प्रबंध है.
उन्हें तो समझ आ रहा है, आपको भी समझना चाहिए.
राष्ट्र सर्वोपरि।