30/04/2023
*मिशन स्व. श्रीमति प्रमिला देवी सैनी*
*पत्नि स्व. श्री गंगा सहाय सैनी उर्फ कानाराम सैनी*
*(निवासी मालवीय नगर जयपुर हाल निवासी सतीवाली ढाणी, बीएसएनएल आफिस के पीछे, बस्सी जयपुर)*
साथियों, श्रीमति छोटा देवी का भगवान इस तरह रूठा कि बेटे और बहु दोनो को 6 माह के अन्तराल में ही अपने पास बुला लिया । बेटे की मृत्यु कैंसर से 21/10/2022 को हो गई । उसके दुःखों के घाव भरे ही नही कि बहु का स्वर्गवास भी दिनांक 22/04/2023 को हो गया । अब छोटा देवी पर दुःखो का पहाड टुट पडा है । बेटे व बहु तो स्वर्गवासी हो गये लेकिन छोटा देवी के जिम्मे 2 बेटी एवं 1 बेटे को छोडकर चले गये । 3 बच्चे नाबालिक होने के कारण उनके भरण पोशण एवं पढाई लिखाई का सारा जिम्मा छोटा देवी पर आ गया है । छोटा देवी की पारिवारिक स्थिति दयनीय होने के कारण बहु के 12 दिन पूरे करने के लिए भी कोई व्यवस्था नही है । छोटा देवी की उम्र 60 वर्ष से भी अधिक होने के कारण मजदूरी आदि करने में भी सक्षम नही है।
साथियों, आप और हम मिलकर छोटा देवी के बेटे व बहु की कमी को तो पूरा नही कर सकते है । लेकिन यथाशक्ति अनुसार 10, 20, 50, 100, 200, 500, 1000, 2000 का सहयोग कर पीडित परिवार की मदद कर संबल प्रदान कर सकते है ।
*सहयोग राशि हेतु अकाउंट डिटेल*
Account Holder Name - *Tannu Saini*
Account No. *1946201700001139*
IFSC Code - *PUNB0194620*
Bank - *Punjab National bank, Bassi*
Phone pay Number - *8306637830 (Rohit Saini)*