News24jnb

News24jnb NEWS 24 JNB
Official Handle Of NEWS 24 JNB Get Latest Updates Of Ent,Sports,Fashion, Politics other..

08/04/2023

ज्योति बाबा मिडास नेशनल हेल्थ अवेयरनेस ट्रॉफी से सम्मानित

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ज्योति बाबा का नशा मुक्त अभियान

स्वास्थ्य को दे पहला स्थान,तभी होगा नशे का निदान... ज्योति बाबा

संपादक आसिफ कुरैशी

अच्छा स्वास्थ्य अच्छी समझ,होता है सबसे बड़ा धन... ज्योति बाबा

जो स्वस्थ व सुखी है बाकी तो सभी दुखी है...ज्योति बाबा

नशा मुक्त जीवन से आंतरिक शक्ति,शांत मन के साथ बढ़ता आत्मविश्वास...ज्योति बाबा

कानपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है यह दिन व्यक्तियों समुदायों और सरकारों को साथ मिलकर काम करने के महत्व पर जोर देता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी के पास उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच हो रही है उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में मिडास परिवार व विश्व हिंदू सेवा संघ के सहयोग से हेल्थ फॉर ऑल ,स्वास्थ्य सबके लिए थीम पर मनाए जा रहे विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कोरोना गाइडलाइंस के तहत आयोजित वेबीनार शीर्षक विश्व स्वास्थ्य दिवस पर क्या हो संकल्प, पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि डब्लू एच ओ के अनुसार फिट रहने हेतु फल,सब्जियां,फलियां,मेवे, साबुत अनाज सहित विभिन्न पौष्टिक खाद्य पदार्थों के संयोजन का सेवन करें,अपनी डाइट में सोडियम और शुगर की पर्याप्त मात्रा बनाए रखें। जंक फूड का सेवन बहुत कम करें,हानिकारक शराब और धूम्रपान के सेवन से बचें, नियमित रूप से व्यायाम करें, सुरक्षित पानी पिए, नियमित रूप से डॉक्टरी जांच भी कराएं,अगर आप उदास महसूस कर रहे हैं तो किसी ऐसे व्यक्ति से बात करें जिस पर आपको भरोसा हो। मिडास परिवार के उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि जिन लोगों में शराब या सिगरेट पीने की आदत है या जो लोग ड्रग्स लेते हैं उनके मानसिक स्वास्थ्य पर नशे की वजह से बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है जिसके कारण उन्हें तनाव,अवसाद,सिर दर्द या माइग्रेन जैसी मानसिक समस्याएं होने लगती हैं विश्व हिंदू सेवा संघ के राष्ट्रीय संयोजक शैलेंद्र पांडे ने कहा कि नशा मस्तिष्क को इतनी बुरी तरह से प्रभावित करता है जिससे व्यक्ति नशा नहीं मिलने पर अपने आप को नुकसान भी पहुंचा सकता है, महिला कोऑर्डिनेटर प्रीति सोनकर,बिंदु अग्रवाल,शोभना कश्यप ने संयुक्त रूप से कहां की आने वाले पीढ़ी को नशे के रोग से बचाने हेतु हर महिला को जागरूक होना पड़ेगा। इससे पूर्व मिडास परिवार के उपेंद्र मिश्रा,कृष्णा शर्मा व उनकी टीम ने ज्योति बाबा को नशे के रोग से लाखों युवाओं को बचाने हेतु मिडास नेशनल हेल्थ अवेयरनेस ट्रॉफी से सम्मानित किया। इस मौके पर नशा मुक्त महासमागम का पोस्टर ज्योति बाबा व शैलेंद्र पांडे द्वारा जारी किया गया। अंत में सभी को नशा मुक्त निरोगी जीवन के लिए ज्योति बाबा ने संकल्प भी कराया।

हमराज मार्केट अग्निकांड संपादक आसिफ़ कुरैशीकोपरगंज स्थित कपड़ा बाजार में हुए अग्निकांड से प्रभावित  परिवार एवं बाजार में क...
06/04/2023

हमराज मार्केट अग्निकांड

संपादक आसिफ़ कुरैशी

कोपरगंज स्थित कपड़ा बाजार में हुए अग्निकांड से प्रभावित परिवार एवं बाजार में काम करने वाले कमर्चारियों के बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके संबंध में आज जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि, सीबीएससी, आईसीएससी बोर्ड के कोऑडिनेटर, यूपी बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा , विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार , प्रधानाचार्य एसोसिएशन, विभिन्न औधोगिक संगठनों व संगठनों के प्रतिनिधि एवं व्यापारी संगठनों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्न निर्देश दिए -
◆ पीड़ित परिवार एवं मार्केट में कार्य करने वाले कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा फ़ीस के आभाव में बाधित न हो पाए। इसके लिए समस्त सीबीएससी, आईसीएससी बोर्ड के कोऑडिनेटर, यूपी बोर्ड माध्यिमक शिक्षा, उच्च माध्यिमक शिक्षा व अन्य शिक्षण संस्थानों के उपस्थित प्रतिनिधियों से जिलाधिकारी द्वारा अपील की गई कि अग्निकाण्ड से पीड़ित परिवार के बच्चों पढ़ाई फीस के अभाव में बाधित न हो इसके संबंध में समस्त शिक्षण संस्थान अपने मैनजमेंट से वार्ता करते हुए आवश्यक कदम उठाए।
◆समस्त औधोगिक संगठन/व्यापारी संगठन, अपने संगठन की ओर से पीड़ित परिवार के बच्चों की शिक्षा लगातार जारी रहे, इसके संबंध में अपने संगठनों के माध्यम से बच्चों को गोद लेने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
◆ जिलाधिकारी द्वारा जनपद कानपुर नगर के समस्त सक्षम सभ्रान्त नागरिको से अपील की गई कि इस आपदा की घड़ी में वे आगे आए तथा पीड़ित बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने में अपना सहयोग प्रदान करे।
◆ बैठक के दौरान आईसीएससी/सीबीएससी एवं निजी विद्यालयों के विभिन्न संगठनों द्वारा इस पर सहमति जताते हुए यह अवगत कराया गया कि अग्निकांड से पीड़ित परिवारों के आश्रित बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की समस्या नही होने दी जाएगी एवं संगठनों द्वारा इस बात का आश्वासन भी दिया गया है कि बच्चों की पढ़ाई एवं उससे जुडे़ हुए खर्च के संबंध में अपने स्तर से भी मदद की जाएगी। विभिन्न शिक्षक संगठनों द्वारा भी बच्चों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई में मदद देने के संबंध में आश्वासन दिया गया। इस संबंध में आगे कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु व्यापारिक संगठनों से आग्रह किया गया कि व्यापारी या कर्मचारी, जो इस अग्निकांड से प्रभावित हुए है एवं जिनकी बच्चों की फीस जमा करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, उनका विवरण/विद्यालय का विवरण सहित उपलब्ध कराया जाए ताकि विद्यालयों से इस विवरण को शेयर करते हुए अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।

28/02/2023

विपक्ष ने सदन में मोदी सरकार को घेरा

फीजी में विश्व हिंदी सम्मेलन में भाषाई समन्वय पर बोले आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी संपादक आसिफ कुरैशीविश्व मे दो प्रका...
18/02/2023

फीजी में विश्व हिंदी सम्मेलन में भाषाई समन्वय पर बोले आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी

संपादक आसिफ कुरैशी

विश्व मे दो प्रकार की भाषाएं हैं एक भारतीय जीवन मूल्यों से उपजी भाषाएं और दो गैर भारतीय जीवन मूल्यों से उपजी भाषायें।
जहाँ तक भारतीय जीवन मूल्यों से उपजी भाषाएं हैं उनमे सहज समन्वय स्थापित होता है लेकिन समस्या तब आती है जब गैर भारतीय जीवन मूल्यों से उत्पन्न भाषाएं यथा अंग्रेजी, उर्दू ।उनके शब्दों का भारतीय भाषाओं में अनुवाद करना चाहते हैं ।भारतवर्ष की लगभग सभी भाषाएं संस्कृत भाषा से उत्पन्न हुई है उनकी धातु है ,वचन है ,काल है विभक्ति है ,लिंग है उनका गुण धर्म है ।इसलिए व्याकरण की दृष्टि से वैज्ञानिक और परिपक्व है। यह परिपक्वता दूसरी भाषाओं में दिखाई नहीं पड़ती। पाणिनी की व्याकरण और पतंजलि का स्वर विज्ञान दोनों ने मिलकर भारतीय मूल की भाषाओं को शुद्ध किया है ।इसलिए वे परस्पर प्रेम में रहती है और उनमें अनुवाद की समस्या नहीं होती सहज ही समन्वय स्थापित हो जाता है ।देशज भाषा जिन्हें बोलियां कहते हैं ,उनका भी मूल स्रोत संस्कृत है, भारतीय जीवन मूल्य हैं ,इसलिए उनमें भी परस्पर अनुवाद करने में कोई समस्या नहीं होती। समस्या तब आती है जब अंग्रेजी और उर्दू के शब्दों के पर्यायवाची शब्दों को ढूंढते है। हिंदी में जैसे धर्म शब्द का अनुवाद अनुवाद अंग्रेजी में नहीं है ।रिलीजन या मजहब सही अनुवाद नहीं है। दर्शन फिलॉसफी नहीं है । सेक्युलरिज्म धर्मनिरपेक्षता नहीं है । मोहताज और रोजगार जैसे शब्दों का कोई हिंदी में सही शब्द नहीं मिलता।
आचार्य बाजपेई ने अपने वक्तव्य में कहा भाषा पर गंभीर अनुसंधान की आवश्यकता है जिससे समन्वय स्थापित हो और विश्व में शांति आ सके। उन्होंने आगे भी कहा कुछ ऐसे बीज मंत्र होते हैं जिनका अनुवाद संभव नहीं है और उसकी आवश्यकता ही नहीं होती। उनके उच्चारण मात्र से कल्याण होता है j
आचार्य बाजपेई ने अपने संबोधन में कृत्रिम मेधा के उपयोग में सतर्कता बरतने की बात की। प्राकृतिक मेधा का कोई विकल्प नहीं होता।
ज्ञातव्य हो कि आचार्य बाजपेई फिजी में संपन्न होने वाले विश्व हिंदी सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए गए हुए हैं और वह 18फरवरी 2023 को वायुयान से बिलासपुर लौटेंगे।

16/02/2023

कानपुर देहात के मूसानगर लगी NOMAISH मेला ,नोमाइस, प्रर्दशनी

01/02/2023

देश के करोड़ों लोगों के सिर के ऊपर अंधेरे के बादल मंडरा रहे है । आप नेता संजय सिंह। अडानी को लेकर दिया बड़ा बयान देखें पूरी वीडियो।

कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज का सामूहिक वैवाहिक समारोह एवं यज्ञोपवीत कार्यक्रम 27 फरवरी को।आसिफ कुरैशीकानपुर-अशोक नगर स्थित ...
01/02/2023

कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज का सामूहिक वैवाहिक समारोह एवं यज्ञोपवीत कार्यक्रम 27 फरवरी को।

आसिफ कुरैशी

कानपुर-अशोक नगर स्थित कानपुर जनलिस्ट क्लब में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया की संगठन द्वारा 29वा वार्षिक सम्मेलन सामूहिक यज्ञोपवीत एवं विवाह समारोह आगामी 27 फरवरी को आयोजित करने जा रही है।

संस्था के महामंत्री यज्ञकांत शुक्ल ने बताया कि भारतीय संस्कृति भारतीय जीवन मूल्यों तथा संस्कारों के प्रति बढ़ती हुई उपेक्षा का सामना करने के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी अत्यधिक आवश्यक है। गत वर्ष संस्था में मातृशक्ति प्रकोष्ठ का डॉ सुलोचना दीक्षित के नेतृत्व में किया गया था। संस्था आगामी 27 फरवरी को सुबह 8 बजे यज्ञोपवीत दोपहर 3 वर कन्या आगमन, सायं 7 बजे वरयात्रा, जयमाल एवं वैवाहिक कार्यक्रम शिवाजी नगर स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित होंगें सामूहिक विवाह समारोह में विवाह कराया जायेगा और उपहार स्वरूप एक-एक लाख का सामान दिया जाएगा। प्रेस वार्ता में रमाकांत शुक्ल, रमेश पाण्डेय, यज्ञकान्त शुक्ल, सुधीर मिश्र, शशि शुक्ला, डॉ सुलोचना दीक्षित मौजूद रहे।

31/01/2023

अमौली जिला पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रत्याशिनी शानू देवी के समर्थन में उतरे हजारों कार्यकर्ता

30/01/2023

भारत जोड़ों यात्रा के समापन के दौरान भावुक हुए भाई-बहन राहुल गांधी व प्रियंका गांधी

30/01/2023

राहुल जब अपने भाषण में हुए भावुक

29/01/2023

राहुल गांधी ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा

Address

Kanpur

Telephone

+917275161914

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News24jnb posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News24jnb:

Share