YUVA Gaurav News PAPER

YUVA Gaurav News PAPER Yuva Gaurav News Paper आवश्यकता पर खरे उतरने की गारन्टी
न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर
सब पर नजर, सबकी खबर

राष्ट्रीय युवा अभिमान सभा,भारतRYAS INDIAबिहारी युवाओं को एक बार फिर ठगने का पूरा सिस्टम तैयार--- #बिहार_चुनाव में नेता ए...
25/07/2025

राष्ट्रीय युवा अभिमान सभा,भारत
RYAS INDIA

बिहारी युवाओं को एक बार फिर ठगने का पूरा सिस्टम तैयार---
#बिहार_चुनाव में नेता एक बार फिर से युवाओं को झूठे और लुभावने वादे करने की स्क्रिप्ट तैयार कर रहे है, जिनके कुछ प्रमुख बिंदु निम्नवत है-----
👉 लुभावने वादे
👉 लाखों रोजगार के वादे
👉सड़क,पानी बिजली के लिए कभी समस्या न होने का वादा
👉अपराधमुक्त बिहार बनाने का वादा
👉नए नए प्रोजेक्ट लगाने का वादा
👉बिहार को लंदन जैसा बनाने का अनोखा सपना दिखाएंगे

🚩 "संगठन सिर्फ एक नाम नहीं होता,वो हर सदस्य की सोच, संघर्ष और संकल्प का प्रतिबिंब होता है!"✊ राष्ट्रीय युवा अभिमान सभा, ...
11/07/2025

🚩 "संगठन सिर्फ एक नाम नहीं होता,
वो हर सदस्य की सोच, संघर्ष और संकल्प का प्रतिबिंब होता है!"

✊ राष्ट्रीय युवा अभिमान सभा, भारत
उन युवाओं का संगठन है
👉 जो जातिवादी व्यवस्था को चुनौती देना जानते हैं,
👉 जो संविधान को किताबों से निकालकर ज़मीन पर उतारते हैं,
👉 और जो सिर्फ नारे नहीं लगाते —
बल्कि बदलाव की मशाल लेकर चलते हैं।

हम कोई पार्टी नहीं —
हम उस पीढ़ी की आवाज़ हैं
जिसने अन्याय को देखा है,
और अब उसे बर्दाश्त न करने का संकल्प लिया है।

---

📣 संगठन के सदस्य बनने का मतलब सिर्फ नाम जुड़ना नहीं,
बल्कि हर पल एक ज़िम्मेदारी निभाना है:

✅ समाज में समता, शिक्षा और सम्मान के लिए खड़े रहना
✅ जातिवाद, पक्षपात और शोषण के खिलाफ बोलना
✅ संविधान और सच्चे लोकतंत्र की रक्षा में अग्रिम पंक्ति में रहना

---

🔥 आज संगठन को भाषण देने वालों की नहीं,
कदम से कदम मिलाकर चलने वालों की ज़रूरत है!

🛑 जो लोग सिर्फ पद चाहते हैं,
वो संगठन का बोझ बनते हैं।
🌱 लेकिन जो लोग काम करते हैं —
वो संगठन की रीढ़ बनते हैं।

---

📢 साथियो,
हर युवा एक शक्ति है —
पर जब वही युवा संगठित होता है,
तो इतिहास बदलता है!

🚩 आइए,
👉 संगठन को आंदोलन बनाइए
👉 हर गाँव में RYAS की आवाज़ पहुँचाइए
👉 और एक ऐसे भारत की नींव रखिए
जहाँ समानता कोई मांग नहीं — हक़ हो!

जय युवा शक्ति।
जय संविधान।
जय राष्ट्रीय युवा अभिमान सभा, भारत। 🇮🇳



#युवा_क्रांति
#संविधान_संघर्ष_समर्पण

🚩 "जब युवा जागता है, तभी राष्ट्र आगे बढ़ता है"राष्ट्रीय युवा अभिमान सभा, भारत की पुकार!हम ऐसे समय में खड़े हैं,जहाँ संवि...
09/07/2025

🚩 "जब युवा जागता है, तभी राष्ट्र आगे बढ़ता है"

राष्ट्रीय युवा अभिमान सभा, भारत की पुकार!

हम ऐसे समय में खड़े हैं,
जहाँ संविधान की आत्मा को चुपचाप कुचला जा रहा है,
जहाँ जातिवादी सोच को न केवल सहन किया जा रहा है,
बल्कि उसे सत्ता की सीढ़ियाँ बनाया जा रहा है।
और दुर्भाग्य यह है कि तमाम अन्याय और विषमता के बीच —
हमारे देश का युवा आज भी चुप है।

लेकिन साथियो, अब चुप रहना पाप है।
अब चुप्पी, अन्याय के साथ खड़ा होना है।
और इसलिए राष्ट्रीय युवा अभिमान सभा, भारत का जन्म हुआ —
एक ऐसे संगठन के रूप में,
जो चुप्पी नहीं, प्रतिकार की आवाज़ है।
जो सिर्फ शिकायत नहीं करता,
बल्कि संविधान को हथियार बनाकर मैदान में उतरता है।

---

✊ हम क्या चाहते हैं?

हम राजनीति नहीं करते,
हम सामाजिक चेतना की बात करते हैं।
हम सत्ता में हिस्सेदारी नहीं मांगते,
हम सम्मान और समता में भागीदारी चाहते हैं।

राष्ट्रीय युवा अभिमान सभा, भारत हर उस आवाज़ का प्रतिनिधित्व करता है —
👉 जो जाति के नाम पर अपमानित हुई
👉 जो शिक्षा और रोजगार के नाम पर ठगी गई
👉 और जो वर्षों से व्यवस्था के हाथों हारी हुई थी।

हम चाहते हैं कि युवा
✅ सिर्फ मोबाइल स्क्रीन पर क्रांतिकारी न रहे
✅ बल्कि जमीनी स्तर पर संगठन का सच्चा कार्यकर्ता बने
✅ हर गाँव, हर मुहल्ले में संविधान की मशाल लेकर पहुँचे

---

🔥 संगठन का मतलब क्या है?

संगठन सिर्फ पदों की लिस्ट नहीं होता,
यह उन सपनों का संग्रह होता है
जो अकेले पूरे नहीं हो सकते।

हर कार्यकर्ता एक मशाल है।
हर पदाधिकारी एक ज़िम्मेदारी है।
और हर सदस्य इस बदलाव की नींव है।

👉 इसलिए अगर आप संगठन में हैं
तो चुप न रहें…
👉 अगर आपने सदस्यता ली है
तो नाम के नहीं, काम के लिए उठिए
👉 और अगर दिल में बदलाव की आग है
तो अब मैदान में उतरिए —
क्योंकि यही समय है इतिहास को नया मोड़ देने का!

---

🚩 हमारा संकल्प

📢 हम जातिवाद, विषमता और राजनीतिक ठगों के विरुद्ध खड़े होंगे
📢 हम शिक्षा, सम्मान और समता की माँग को आंदोलन बनाएंगे
📢 हम संविधान को जन-जन तक पहुँचाएंगे

हम रुकेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं —
जब तक समाज में इंसान को इंसान समझा नहीं जाएगा।

---

जय युवा शक्ति!
जय संविधान!
जय राष्ट्रीय युवा अभिमान सभा, भारत!



#संविधान_संघर्ष_समर्पण

#बदलाव_अब_रुकेगा_नहीं

29/06/2025
19/06/2025

कानपुर नगर में सीएमओ और जिलाधिकारी के बीच चल रहे आपसी द्वंद में सबने अपने अपने विचार रखे,, अधिकारियों और नेताओं के बीच आम जनता भी मैदान में आ गयी,, सब खुलकर अपनी अपनी बात रखते रहे,, चाहे सही बात की जानकारी हो या न हो,, सब अपने अपने नेता के द्वारा जारी पत्रो को सही बताने में अपनी सम्पूर्ण क्षमता का प्रदर्शन करते दिखे,

जिलाधिकारी महोदय अपनी जिस कार्यशैली को लेकर चर्चा में आये, उसी कार्यशैली ने विवाद खड़ा कर दिया,, मतलब उस कार्यशैली में कुछ तो कमी रही होगी,, वहीं सीएमओ साहब अपनी जमी जमाई सीट पर आंच न आये इसके लिए अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान मजबूत करते दिखे,,

जिलाधिकारी जिले का मुखिया होता है, और अपने अधीनस्थों के मानसम्मान बनाये रखने की जिम्मेदारी भी मुखिया की ही होती है, लेकिन मिली जानकारी अनुसार जिलाधिकारी द्वारा अपने छापामार प्रक्रिया के दौरान विभागाध्यक्षों का अपमान किया जाता रहा,, और छापा प्रक्रिया के बाद जिलाधिकारी महोदय द्वारा कितनी बड़ी बड़ी कार्यवाही की गई जबकि छापे के दौरान बड़ी बड़ी गड़बड़ी और झालझोल पकड़े थे, मतलब छापा और गड़बड़ी के बाद कार्यवाही न होने के बीच क्या कोई संदेह जैसी स्थिति को स्पष्ट नही करता है,, और सीएमओ साहब भी कम नही है, अपने अधिकारी के आदेश को मानने के बजाय नेतानगरी पर विश्वास ज्यादा कर गए, जबकि दामन पर बड़े बड़े दाग लिए बैठे है, शहर में इलाज के नाम पर बड़ी लूट मची है, उस पर कार्यवाही करने के बजाय उनका समर्थन करने वाले सीएमओ साहब भी कोई दूध के धुले नही है, जनता भी ऐसे अधिकारियों के दिखावेबाजी के बहकावे में आकर अपने नेताओं का आंख कान नाक बंद कर पूरा समर्थन कर रहे है

अरे भाई,, ये अधिकारी है, और वही अधिकारी है, जो आम जनता की बात बिना सिफारिस के नही सुनते है, और जब सिफारिस के द्वारा ही बात सुनवानी है, तो फिर चाहे जो हो, उनकी बड़ाई और प्रशंसा किस लिए,,

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल दोनों को जिले के बाहर कर देना चाहिए,, ताकि आम जनता को अधिकारियों की आपसी लड़ाई का शिकार न बनना पड़े,,

Happy holi
13/03/2025

Happy holi

Address

Kanpur
208027

Opening Hours

Monday 8am - 12am
Tuesday 8am - 12am
Wednesday 8am - 12am
Thursday 8am - 12am
Friday 8am - 12am
Saturday 8am - 12am
Sunday 8am - 12am

Telephone

+919454997703

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when YUVA Gaurav News PAPER posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to YUVA Gaurav News PAPER:

Share