Breking news

Breking news khabar har hindustani ki

11/02/2023
01/02/2023
20/01/2023

10 saal ki ladki ko jinda jalaya

बिहार के हाजीपुर में दबंगई और हैवानियत की खौफनाक वारदात

दरअसल राजापाकड़ के बहुआरा में बुधवार की रात एक शादी समारोह के लिए बारात निकल रही थी. दरवाजे पर मोहल्ले की लड़कियां बारात की विदाई में डांस कर रही थी.

इसी दौरान गांव के कुछ मनचले लड़के, डांस कर रही लड़कियों के बीच पहुंच कर डांस करने की कोशिश करने लगे. लड़कियों ने डांस के बहाने छेड़खानी करने वाले लड़कों का विरोध किया तो पास के मोहल्ले के मनचले लड़के वहां से चले गए.

इसके बाद जैसे ही मोहल्ले के लोग बारात के लिए निकल गए, रात और एकांत का फायदा उठाते हुए दबंग लड़कों ने एक लड़की को पकड़ लिया और पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया. घायल लड़की को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और दर्द से कराह रही पीड़ित लड़की का बयान दर्ज किया. आग से झुलसने वाली लड़की महज 10 साल की है और छठी क्लास की छात्रा है.



बच्ची अस्पताल में भर्ती
आग से बुरी तरह झुलस चुकी लड़की ने पुलिस को बताया कि बगल वाले टोले के भैय्या ने पीछे से पकड़ लिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. इस पूरे मामले को लेकर महुआ SDPO पूनम केसरी ने बताया कि शादी समारोह में डांस करने को लेकर पास के मोहल्ले के लड़कों से झगड़ा हुआ था.

आरोपी लड़कों ने बदले की नियत से आग लगाने की घटना को अंजाम दिया है, पुलिस ने शुरूआती जांच में लड़कियों से मनचले लड़कों की डांस करने को लेकर झड़प की पुष्टि की है, साथ ही वारदात वाली जगह पर जले कपड़े और केरोसिन जैसी चीज भी मिली है.

बता दें कि वारदात में शामिल आरोपी फरार हैं. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में कई जगह छापेमारी की है.

Address

Kanpur
209306

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Breking news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Breking news:

Share

Category