11/07/2024
साहब! शराबी बीवी से बचा लीजिए, खुद तो पीती ही है…मुझे भी जबरदस्ती पिलाती है दारू’
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक पति ने अपनी पत्नी पर दिन-रात शराब पीने का आरोप लगाया है। पति का कहना है कि वह खुद तो दारू पीती है ही, लेकिन मुझे भी पिलाने के लिए जबरदस्ती करती है। अब वह इस जबरदस्ती से तंग आ चुका है। जिसके बाद वह उसे मायके में छोड़कर आया है। महिला के पति का कहना है कि वह इतना तंग आ चुका है कि तलाक लेने के लिए सोच रहा है। पति-पत्नी को विवाद सुलझाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र भी बुलाया गया है। पति के आरोपों के बाद काउंसलर भी चौंके हुए हैं।