शब्दों का सफर

शब्दों का सफर 📜 शब्दों का सफ़र — दिल से निकले अल्फ़ाज़ों की यात्रा WelCome To my World.. MAFIARAJ GAREEB GAMER �..���

Permanently closed.
गिरते हुए रुपए पर मनोज तिवारी के बयान पर क्या कहेंगें आप ?
07/12/2025

गिरते हुए रुपए पर मनोज तिवारी के बयान पर क्या कहेंगें आप ?


South Africa secret agent 😂prasiddh krishna 😂
05/12/2025

South Africa secret agent 😂
prasiddh krishna 😂

01/12/2025
वनडे क्रिकेट में अब हो गए है उसके सर्वाधिक सिक्स,यूँ ही नहीं रोहित को क्रिकेट का हिटमैन कहा जाता है..
30/11/2025

वनडे क्रिकेट में अब हो गए है उसके सर्वाधिक सिक्स,
यूँ ही नहीं रोहित को क्रिकेट का हिटमैन कहा जाता है..

तेरे इश्क में मूवी देख कर इतना समझ आया,माशूका के लिए IAS नहीं पिता के लिए पायलट ज़रूर बनना चाहिए लड़कों को...! ❤️🔥
30/11/2025

तेरे इश्क में मूवी देख कर इतना समझ आया,
माशूका के लिए IAS नहीं पिता के लिए पायलट ज़रूर बनना चाहिए लड़कों को...! ❤️🔥

27/11/2025

उस सुबह मैं अकेला नहीं था…
मेरे साथ थे— हवा के गीत, पहाड़ों की खामोशी और दिल में दबे कुछ पुराने शब्द।

जैसे-जैसे मैं उस तंग पगडंडी पर आगे बढ़ता गया,
लग रहा था मानो हर पत्थर मुझसे कह रहा हो—
‘चलते रहो, तुम मंज़िल तक नहीं… खुद तक पहुँच रहे हो।’

ऊपर ठहरा आसमान इतना साफ था कि
लगा जैसे किसी ने मेरी उलझनों को धोकर सुखा दिया हो।
नीचे झील में झलकती अपनी परछाईं देखकर
पहली बार महसूस हुआ कि मैं कितना बदल चुका हूँ।

उसी सफर में समझ आया—
शब्द भी यात्राएँ करते हैं।
कभी काग़ज़ पर गिरते हैं,
कभी दिलों में उतरते हैं,
और कभी-कभी पहाड़ों पर आकर अपनी असली आवाज़ पा लेते हैं।

उस दिन मैंने सिर्फ रास्ता नहीं तय किया,
मैंने एक कहानी जी ली—
और उसे नाम दिया,
‘शब्दों का सफ़र’।

मैं पहाड़ों की उस पगडंडी पर चल रहा था जहाँ हर मोड़ एक नई कहानी लिख रहा था।हवा कभी चेहरे को सहलाती, कभी कान में फुसफुसाकर...
26/11/2025

मैं पहाड़ों की उस पगडंडी पर चल रहा था जहाँ हर मोड़ एक नई कहानी लिख रहा था।
हवा कभी चेहरे को सहलाती, कभी कान में फुसफुसाकर कुछ अनकहे अल्फ़ाज़ सुना जाती।
नीचे बहती नदी जैसे कह रही हो— बहना सीखो, ठहरना नहीं…
और दूर खड़े पहाड़, खामोशी में भी ताक़त का मतलब समझा रहे थे।

उस सफ़र में एहसास हुआ कि शब्द भी पहाड़ों जैसे होते हैं—
ऊँचे, गहरे, और सुकून देने वाले।
कभी चोट पहुँचाते हैं, कभी सीने से लगा लेते हैं,
पर हर बार कुछ सिखा ही जाते हैं।
शायद इसलिए इसे ‘शब्दों का सफ़र’ कहते हैं—
जहाँ हर कदम एक एहसास बनकर दिल में उतर जाता है!!

भारतीय क्रिकेट में अब बस यही कमी रह गई थी—गंभीर को कप्तान बना दो और आकाश चोपड़ा को उपकप्तान…ताकि टीम मैदान में खेले और द...
26/11/2025

भारतीय क्रिकेट में अब बस यही कमी रह गई थी—
गंभीर को कप्तान बना दो और आकाश चोपड़ा को उपकप्तान…
ताकि टीम मैदान में खेले और दोनों कमेंट्री बॉक्स से कप्तानी करें!
वैसे सुझाव बुरा नहीं है—
हार जाएँ तो कह देंगे “हम तो विश्लेषण कर रहे थे, जिम्मेदारी खिलाड़ियों की थी।”
और हाँ, निराश होने की जरूरत नहीं है…
जो फैसले स्क्रीन पर अच्छे लगते हैं,
वो मैदान में अक्सर मीम बन जाते हैं!

भारत को भारत मे हराना नामुमकिन सा लगता था,जब भारतीय टीम का कप्तान विराट हुआ करता था..❤️🔥
26/11/2025

भारत को भारत मे हराना नामुमकिन सा लगता था,
जब भारतीय टीम का कप्तान विराट हुआ करता था..❤️🔥

विराट कोहली लंदन के माहौल मे रह कर जब लौटते है तो,चेहरे से लगने लगता है कोई विदेशी खिलाड़ी ही आ रहा है..❤️😅🔥
26/11/2025

विराट कोहली लंदन के माहौल मे रह कर जब लौटते है तो,
चेहरे से लगने लगता है कोई विदेशी खिलाड़ी ही आ रहा है..❤️😅🔥

यादव मेहनत कर रहा था पसीना बहा रहा था विकेट लेने के लिए। उसके पसीने का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करता मोहम्मद जन सुराज ...
25/11/2025

यादव मेहनत कर रहा था पसीना बहा रहा था विकेट लेने के लिए। उसके पसीने का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करता मोहम्मद जन सुराज 😒

❤❤Congratulations to our india women's kabaddi team world Cup 2025🎉
25/11/2025

❤❤Congratulations to our india women's kabaddi team world Cup 2025🎉

Address

Kanpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when शब्दों का सफर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to शब्दों का सफर:

Share