Journalist Anoop Kushwaha

Journalist Anoop Kushwaha Journalist by Passion, Legal adviser by Profession

LL.B Exam Postponed Due to Festival Season.
31/10/2023

LL.B Exam Postponed Due to Festival Season.

Don't envy!• Someone graduated at the age of 22, but waited 5 years before securing a good job.• Someone became a CEO at...
03/07/2023

Don't envy!

• Someone graduated at the age of 22, but waited 5 years before securing a good job.

• Someone became a CEO at 25, and died at 50.

• While another became a CEO at 50, and lived to 90 years.

• Someone is still single, while someone from his school group has become grandfather.

• Obama retired at 55 & Trump started at 70.

• Everyone in this world works based on their time zone.

• People around you might seem ahead of you & some might seem to be behind you.

• But everyone is running their own race, in their own time.

• Do not envy them.

• They are in their time zone, and you are in yours.

So, relax.

You're not late.
You're not early.
You are very much on time.

"मॉम मेरे नए मोबाइल का क्या हुआ?" आदित्य ने अपनी मां विभा से पूछा ।।"पैसे आते ही खरीद देंगे बेटा।" विभा ने धीरे से जवाब ...
22/06/2023

"मॉम मेरे नए मोबाइल का क्या हुआ?" आदित्य ने अपनी मां विभा से पूछा ।।

"पैसे आते ही खरीद देंगे बेटा।" विभा ने धीरे से जवाब दिया।

"क्या मतलब है पैसे आते ही? आपको पता भी है मेरी पढ़ाई, मेरे प्रोजेक्ट्स का कितना नुकसान हो रहा है। रिजल्ट खराब आया तो मुझे कुछ मत कहना" आदित्य गुस्से से भुनभुनाया।

"पर बेटा तुझे मोबाइल का जो मॉडल चाहिए वो बहुत महंगा है। पापा अभी इतने पैसे कहाँ से लाएँगे। अभी तो तेरे ट्यूशन वाले सर को भी पूरे साल भर की फीस...." विभा कहते हुए चुप हो गई।

"तो ये सब मुझे इंजीनियरिंग में दाखिल करवाने से पहले ही सोचना चाहिए था। पैसा नहीं था तो..."

बेटे की बात विभा को अंदर तक चुभ गयी। हर साल कॉलेज की फीस, हर विषय की ट्यूशन फीस अलग से, आने-जाने के लिए मोटरसाइकिल भी ले दी थी कि बस में समय खराब न हो। फिर भी जैसे -तैसे ही पास होता है। और अब ये इतने महंगे मोबाइल का खर्च, एक मध्यमवर्गीय पिता कितना करे। उस पर अभी भी दो साल बचे हैं, फिर बेटे का एहसान भी सर पर की आपके सपने पूरे करने के लिए ही तो पढ़ रहा हूँ।

विभा बाहर आँगन में आकर खड़ी हो गई। मन बुझा सा हो रहा था बेटे के व्यवहार से। एक लड़का पडौसी की गाड़ी धो रहा था। आदित्य का ही हमउम्र था। विभा के मन में सहज करुणा हो आयी। पढ़ाई करने की जगह बेचारा मेहनत करके परिवार के लिए पैसे जोड़ता है।

"कहाँ तक पढ़े हो बेटा।" अचानक ही विभा के मुँह से सवाल निकल गया।

लड़के ने ऊपर देखा और मुस्कुरा कर कहा "इंजीनियरिंग के तीसरे साल में हूँ आँटी।"

"क्या?" विभा चौंक गयी। "तुम तो काम करते हो। फिर पढ़ते कब हो?"

"सुबह काम करता हूँ, दस बजे कॉलेज जाता हूँ, पढ़ाई बस में आते जाते और रात में कर लेता हूँ। शाम को सेकंड, और फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को ट्यूशन पढ़ाता हूँ। पिताजी कपड़ों पर प्रेस करने का काम करते हैं न, मेरी फीस नहीं दे सकते तो मैं खुद अपनी फीस कमाता हूँ।" सहज से उसने बताया। वो आदित्य के कॉलेज का ही छात्र था और हर साल क्लास में टॉप करता था।

"मॉम पापा को बोलो मुझे आज ही मोबाइल चाहिए नहीं तो कल से मैं कॉलेज नहीं जाऊँगा।" विभा के कानों में थोड़ी देर पहले बोले गए आदित्य के शब्द गूँज गए और अचानक उसने एक सवाल कर दिया-

"तुम्हे गुस्सा नही आता कि तुम्हे खुद ही कमाकर पढ़ना पड़ रहा है। तुम्हारे पिताजी...कभी मन नहीं करता कि पढ़ना छोड़ दूँ?"

"कभी नहीं मैडम। मैं पढ़ रहा हूँ तो मेरा ही भविष्य सुधरेगा न। मैं कोई अपने माता-पिता पर थोड़े ही अहसान कर रहा हूँ। अपना ही जीवन बना रहा हूँ।" लड़के ने सहज भाव से उत्तर दिया।

मोबाइल के लिए माँ के पास तकाजा करने के लिए आते हुए आदित्य के पाँव लड़के की बात सुनकर दरवाजे पर ही ठिठक गए।

अपनी पढ़ाई को मां बाप पर बोझ ना बनने दें
मां बाप ने आपके लिए कितने त्याग किए हैं
ये आप सोच भी नही सकते।

What significance exactly does this "fist on heart" salute shown in Adipurush have in Hindu religion or culture?Answer i...
16/06/2023

What significance exactly does this "fist on heart" salute shown in Adipurush have in Hindu religion or culture?

Answer is none.

It is just a woke gesture blindly copied from Hollywood war films. Americans are regularly depicted as making this gesture to show their patriotism towards their flag.

Now have a look at the 2nd pic which is from the 1992 Japanese anime film "Ramayana the legend of Prince Rama" directed by Yugo Sako. Hanuman has joined his hands in a respectful Pranaam while conversing with Mata Sita.

It seems the Japanese have a better understanding of Indian culture than woke Bollywood bhaands.

I guess Om Raut's movie has been inspired by the Urdu version of Ramayana authored by Aurangazeb and translated into English by Audrey Truschke. 😆
Another attempt to destroy our culture

एक बार काम , नौकरी , व्यापार धंधे से फुर्सत मिल जाये तो देख लेना कि आपकी बेटी ,या बेटे1.कोचिंग ही जा रही है न2.मोबाइल मे...
16/06/2023

एक बार काम , नौकरी , व्यापार धंधे से फुर्सत मिल जाये तो देख लेना कि आपकी बेटी ,या बेटे
1.कोचिंग ही जा रही है न
2.मोबाइल में पासवर्ड तो नहीं है।
3.स्नेप चेट का इस्तेमाल कर रही हो तो चेट डिलीट का आप्शन तो नहीं है।
4.घंटों अपने कमरे में या अपने दोस्तों के साथ तो समय नहीं बिता रही है।
5. प्रोजेक्ट है, प्रोजेक्ट है कहकर दोस्तों के घर बार बार तो नहीं जा रही।
6. अगर आपकी बेटी का स्कूल आपसे सच्चाई कहे तो स्कूल की बात गंभीरतापूर्वक सुनें न कि गुस्सा हों।
7. कपडे और पहनावा मर्यादा मे तो हैं ना।
8. देर रात तक फोन का इस्तेमाल तो नही किया जा रहा है ना।
9. अगर बेटी कंही बाहर हॉस्टल मे रहती है तो बिना बताए अचानक कभी-कभार मिलने पहुच जाए।
10. बेटी के सहेलियो से बेटी के बारे मे फीडबैक लेते रहें
11.शापिंग के लिए भले ही सहेलिया साथ मे जा रही हो लेकिन परिवार का कोई न कोई सदस्य भी साथ मे जाए
12. एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर विशेष सतर्क रहें।
13. बेटी के दोस्त और सहेलिया कौन है उनका व्यवहार चरित्र और चाल चलन कैसा है इसपर विशेष नजर रखें।
15.घर के सभी तीज त्यौहारो पूजा-पाठ एक धार्मिक कार्यो मे शामिल करें।
16. समाज मे घट रही श्रद्धा जैसी घटनाओ से उन्हे अवगत कराएं।
अपनी लड़की को जरूर पढाएँ,आजादी दें मगर इतनी भी नहीं कि वो जंगलों में टुकड़े हो जाए,,, आपकी सतर्कता ही बचाव है अन्यथा ये एक ऐसी उम्र होती है कि कोई भी बहक सकता है।।।
जनहित मे जारी।
आचार्य देवेश तिवारी की वाल से कॉपी।

जब रीट लेवल 2 गणित विज्ञान का परिणाम आया और भाई रेखाराम मेघवाल का चयन हुआ तब वह तपती धूप में सीमेंट का ट्रक खाली कर रहा ...
10/06/2023

जब रीट लेवल 2 गणित विज्ञान का परिणाम आया और भाई रेखाराम मेघवाल का चयन हुआ तब वह तपती धूप में सीमेंट का ट्रक खाली कर रहा था, आज के युवा चयन नहीं होने के लिए आर्थिक स्थिति, अच्छी लाईब्रेरी, कोचिंग और परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहराते है.... कुछ प्रेरणा इनसे भी लें!!

🇮🇳 सेल्यूट भाई रेखाराम 🇮🇳

Address

Kanpur

Telephone

+919935679996

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist Anoop Kushwaha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Journalist Anoop Kushwaha:

Share