The Nation news 18

The Nation news 18 संपादक
संतोष यादव
9889206833

नोट: न्यायिक सम्बंधित सभी मामलो का क्षेत्राधिकार कानपुर नगर मे होगा|

प्राइवेट प्रैक्टिस करने पर मांगे गए शपथ पत्र पर प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा पर हाई क...
13/01/2025

प्राइवेट प्रैक्टिस करने पर मांगे गए शपथ पत्र पर प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा पर हाई कोर्ट सख्त

उत्तर प्रदेश में प्राइवेट प्रैक्टिस करने पर उच्च न्यायालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में रोक लगाई परंतु निचले स्तर पर पूरी तरह से भ्रष्टाचारियो ने नाकाम कर दिया

कानपुर मेडिकल कॉलेज में सर्वाधिक प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले लोग इसके बारे में शहर के अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं

कई वर्षों पूर्व प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों को पकड़ने के लिए बनी कमेटी सफेद हाथी साबित हुई

शाशन द्वारा राघवेंद्र गुप्ता पर कार्रवाई के बाद अब चिकित्सा शिक्षा विभाग की आंखें खुली

प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले कानपुर मेडिकल कॉलेज के कई चिकित्सकों की सूची पत्रकारों के पास मौजूद

जिलाधिकारी को नाम स्थान सहित फोटोग्राफ के साथ प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए डॉक्टरों की सूची सौंप जाएगी

The Nation news 18

कानपुर : उत्तर प्रदेश में प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरो का हमेशा ही बोलबाला रहा सरकार द्वारा उन पर कई बार अंकुश लगाया गया माननीय उच्चतम न्यायालय से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक इस पर सुनवाई हुई और सभी ने इनको निरंकुश साबित करते हुए कहा कि अस्पतालों में यह लापरवाही कर मरीजों को अपने नर्सिंग होम में भेजते हैं| इसके कई सामने भी आ चुके थे परंतु चिकित्सा शिक्षा विभाग में बैठे अधिकारी द्वारा कोई भी इस पर अमल में कार्रवाई नहीं लाई गई | जिससे इन प्राइवेट प्रैक्टिस वाले डॉक्टर के हौसले बुलंद होते रहे और इसी का खामियाजा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर राजेंद्र गुप्ता को भुगतना पड़ा | कानपुर मेडिकल कॉलेज की बात अगर करी जाए तो यह हमेशा सुर्खियों में रहा है और प्राइवेट प्रैक्टिस करने वालों में सबसे ज्यादा तादाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की है ऐसे डॉक्टरों की सूची द नेशनल न्यूज़ 18 के पास मौजूद है| उनके डॉक्टरों की सूची भी है जो किस-किस विभाग के हैं और किस-किस स्थान पर बैठकर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं |
मेडिकल कॉलेज कानपुर के आंख के चिकित्सक काली मठिया के पास बैठते हैं बाल रोग के एक चिकित्सा के छपेड़ा पुलिया के पास अपना क्लीनिक बना रखा है न्यूरो सर्जरी के एक चिकित्सक ने अपना घर पर ही क्लीनिक खोल रखा है मोती झील के पासऐसे दर्जनों चिकित्सक हैं मेडिकल कॉलेज के जिसकी जानकारी मेडिकल कॉलेज के आला अफसर को भी है और वह पूरी तरह से आंख बंद करके बैठे हुए हैं | शासन द्वारा उच्च न्यायालय द्वारा जब कमेटी गठित की गई तो इस पर जांच की जाए कि अब तक कितने प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सक उनके द्वारा पकड़े गए और उन पर क्या कार्रवाई हुई उनके नाम इनसे पूछे जाए कई वर्षों से यह व्यवस्था लागू है परंतु डॉक्टर राघवेंद्र गुप्ता के अलावा अब तक किसी पर भी इस तरह की कार्रवाई नहीं की गई |
इसके चलते यहां के डॉक्टर के हौसले बुलंद है और प्राइवेट प्रैक्टिस करने से बाज नहीं आ रहे हैं इस तरह की प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों की सूचना जिला अधिकारी व कमिश्नर को सीधे दी जाएगी ताकि उन पर कार्यवाही हो सके | सूत्रो के अनुसार कानपुर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक पूरी तरह से निरंकुश है और खुलेआम प्राइवेट प्रैक्टिस ही नहीं करते हैं नियम कानून को धता बताकर हैलटअस्पताल के एक प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक रात में 12:00 तक अपना कार्यालय खोलकर बंदर बांट करते हैं जरा यह सोचिए कि 12:00 बजे रात तक कार्यालय क्यों खोला जाता है | सबसे अहम बात यह है कि मेडिकल कॉलेज में एक सजातीय गैंग को ही वरिष्ठ पदों पर तैनात कर दिया गया है और सारा लेनदेन उनके ही माध्यम से होता है |
माननीय कल्याणपुर की विधायिका द्वारा भी इस पर शिकायत की जा चुकी है परंतु अब यह भ्रष्टाचारी चिकित्सक जो मरीज के साथ खिलवाड़ करते थे और मुंह मांगी रकम वसूल करने के लिए अपने निजी प्रैक्टिस नर्सिंग होम में भेजते थे | अब उनकी आफत आ जाएगी क्योंकि ऐसे डॉक्टरों से राजनीतिक नेता ही नहीं कई आम आदमी इतना परेशान हो चुका हैकि वह इसकी शिकायत तक नहीं ऊपर तक कर पता है आदमी इलाज करने आता है डर कर चुपचाप इनकी धमकियां वह अश्लील बातें सहन करता है |
नर्सिंग होम में जाने पर उनका उपचार करके लाखों करोड़ों रुपए उनसे वसूल लेते हैं और उन्हें कंगाल बनाया जा रहा था | शासन द्वारा एक डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने से कोई सुधार नहीं होगा ऐसे सैकड़ो चिकित्सक हैं जिनकी फाइल प्रमुख चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सचिव के कार्यालय में दबी पड़ी है उनके यहां के भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारी दबे हुए हैं | महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा के यहां भी कई फाइलें दबाई हुई है जो महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा की नजरों में नहीं आने देते हैं और मनमाने तरीके से कार्य हो रहे हैं | माननीय उच्च न्यायालय का हंटर चलने के बाद 10 फरवरी को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्या शपथ पत्र देते हैं इस पर सब की नज़रें टिकी हुई है हाई कोर्ट उन पर कड़ी कार्रवाई भी कर सकता है क्योंकि कई शिकायतें पूर्व में भी माननीय उच्च न्यायालय तक में सीधे की जा चुकी हैं और हाईकोर्ट द्वारा उस पर सुनवाई भी की गई है |

नगर निगम कानपुर  में करोड़ों का गोल-माल करने वाले सुनील शुक्ला की गिरफ्तारी पर प्रश्न चिन्ह लगापुलिस अब तक उसे गिरफ्तार ...
08/01/2025

नगर निगम कानपुर में करोड़ों का गोल-माल करने वाले सुनील शुक्ला की गिरफ्तारी पर प्रश्न चिन्ह लगा

पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है इस बात को लेकर पुलिस की निष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लगा

ऐप्पीफैनी स्कूल के मामले में प्रेस क्लब के पदाधिकारी का नाम आया उस पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई

उक्त पदाधिकारी जेल जाने से बचने के लिए आला अधिकारियों की चौखट पर दबाव बनाकर भागा भागा घूम रहा है

अवनीश दीक्षित गैंग का सक्रिय सदस्य सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला अशोक नगर का रहने वाला है

सूत्रो के अनुसार नगर निगम ने भ्रष्टाचारियों की फाइल गायब करी क्योंकि उसमें कई भाजपा नेताओं के नाम उभर कर सामने आ गए हैं

क्या पुलिस आयुक्त इन भ्रष्टाचारियों को जेल की हवा खिला पाएंगे या फिर निचले स्तर के अधिकारी उनकी निष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लगाएंगे

सुनील शुक्ला उर्फ जीतू को जमीन निकल गई या आसमान का गया जो पुलिस को नहीं मिल रहा है

सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक चुनौती बना

The Nation news 18

कानपुर : नगर निगम घोटाले का मुख्य अभियुक्त सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला जो अशोक नगर निवासी है जिस पर कानपुर नगर निगम से करोड़ों का गबन का आरोप है | इसमें प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित सहित कई पत्रकारों के नाम उजागर हो चुके हैं परंतु नगर निगम में भ्रष्टाचार के चलते कई फाइलों को दबा दिया गया है | क्योंकि उसमें कई भाजपा नेताओं के नाम उभर कर सामने आ गए हैं केसको के कर्मचारी भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं प्रेस क्लब का अस्तित्व पूरी तरह से समाप्त हो चुका है और भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है | आम जनमानस में चर्चा होने लगी है की प्रेस क्लब अब अपराधियों का अड्डा बना हुआ है और इसमें अधिकांश अपराधी प्रेस क्लब के सदस्य ही बने हैं और जो पदाधिकारी थे उसमें आधे से अधिक लोग जेल जा चुके हैं | परंतु बेशर्मी के चलते प्रेस क्लब के पदाधिकारी अभी तक इस्तीफा नहीं दे रहे हैं और अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं क्योंकि उन्हें डर है कि उन्हें भी जेल की हवा कहीं ना खानी पडे | ऐप्पी फैनी स्कूल के मामले में प्रेस क्लब के एक पदाधिकारी का नाम उभर कर सामने आया है जिसके चलते वह डरकर इधर-उधर भाग घूम रहा है और ऊंची पहुचं लगाकर किसी तरह से पुलिस आयुक्त से मामला दबवाने में लगा हुआ है | परंतु पुलिस आयुक्त जैसे ईमानदार अधिकारी के सामने उसकी दाल नहीं गलेगी और वह भी जेल में आज नहीं तो चल जाएगा | सुनील शुक्ला शातिर दिमाग का है और अवनीश दीक्षित गैंग का सक्रिय सदस्य सुनील शुक्ला करोड़ों रुपए का मालिक कैसे बना इसकी भी जांच होनी चाहिए उसके खाते सभी सीज होने चाहिए | अवनीश दीक्षित के खाते एवं उसकी संपत्ति जाचं की जाए जो अवैध कमाई से अर्जित की गई है जितने भी पत्रकार जेल गए हैं उनकी संपत्तियों की जांच हो और उसे सरकार अपनी संपत्ति साबित कर कुर्क करें| क्योंकि अवैध कमाई से ही इन्होंने संपत्ति अर्जित की है सुनील शुक्ला को जमीन निकल गई है या आसमान जो पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है |इस बात को लेकर भी पुलिस पर प्रश्न चिन्ह लगने शुरू हो गए हैं पुलिस कमिश्नर की कडे तेवरो के चलते भी निचले स्तर के अधिकारी लीपा पोती में लगे हुए हैं |सूत्रो के अनुसार भाजपा के कई नेताओं के नाम उनके पुत्रों के नाम इस घोटाले में आ चुके हैं और करोड़ों का गोलमाल किया गया है सुनील शुक्ला एक सक्रिय सदस्य और उसके खिलाफ कई आरोप सिद्ध हो चुके हैं और वह पुलिस की पकड़ से अभी मिलो दूर है |पुलिस उसे क्यों नहीं पकड़ पा रही है इस बात को लेकर पुलिस पर भी प्रश्न चिन्ह लग गए हैं | ऐप्पी फैनी मामले को ठंडा बस्ती में क्यों डाला गया है यह बात किसी के समझ में नहीं आ रही है जबकि प्रेस क्लब के पदाधिकारी का नाम खुलकर सामने आ रहा है जो भागा भागा घूम रहा है और ईमानदारी का चोला ओढ़ कर उसने ही कई पत्रकारों की सूची पुलिस आयुक्त कार्यालय को भेजी थी कि वह बहुत ईमानदार है और अन्य जितने फेसबुक यूट्यूब वाले हैं सब बेईमानी करते हैं परंतु अब सच्चाई पूरे प्रदेश और शहर के सामने आ चुकी है कि कौन कितना बड़ा बेईमान और भ्रष्ट पदाधिकारी साबित हुआ है | इनका एक लंबा चौड़ा गैंग था जो अवैध कब्जा करना वसूली करना इन्होंने व्यवसाय बना रखा था प्रेस क्लब की आड़ में जो पदाधिकारी होते थे मकान पर कब्जा करने के लिए अपनेबोर्ड लगा देते थे परंतु पुलिस ने उन्हें ऐसी पटकनी मारी की धोबी का कुत्ता ना घर का रहना घाट का सामाजिक छवि धूमिल हुई | पत्रकारिता की आड़ में जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं उसका खुलासा हो गया और अब आम जनमानस पत्रकारों के प्रति काफी नफरत की भावना से देख रही है और कहते हैं कि तुम्हारे पत्रकार भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं जो साइकिल पर आए थे आज करोड़ों के मालिक कैसे बने यह संपत इनके पास कहां से कैसे आ गई | इसकी जांच कराई जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी सुनील शुक्ला को अब तक गिरफ्तार न करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शातिर दिमाग का व्यक्ति हैऔर वह इधर-उधर पहुंच लगाकर किसी तरह से अपना बचाव करना चाहता है | |
जबकि उसके खिलाफ भी मुकदमे दर्ज हैं और साथ भी पुलिस को मिल चुके हैं फिर पुलिस का ढुलमुल रवैया क्यों है |एप्पी फैनी स्कूल में जिस पदाधिकारी का नाम उभर कर सामने आ रहा है उसे अब तक जेल की हवा क्यों नहीं खिलाई गई उसे कौन बचा रहा है इसकी जांच होनी चाहिए पुलिस आयुक्त जैसे ईमानदार अधिकारी की निष्ठा पर प्रश्न चिन्ह कौन लग रहा है यह सोचने की बात है अब यह देखना होगा कि भ्रष्टाचारी कब गिरफ्तार होंगे और आम जनमानस में पत्रकारों की छवि कब स्वच्छ हो पाएगी | वैसे चारों तरफ पुलिस आयुक्त की प्रशंसा आम जनमानस में जोर-जोर से हो रही है और अपेक्षा की जा रही है कि उक्त पुलिस आयुक्त एक दो वर्ष शहर में बने रहे तो भ्रष्टाचारियों पत्रकारों का पूरा सफाई हो जाएगा और साफ सुथरी छाव वाले पत्रकार उभर कर सामने आ जाएंगे जिनको यह लोग दलाल कहकर अपने को बचाते थे और स्वयं लंबी मोटी दलाली करके मकान पर अवैध कब्जा करते थे |

कड़ाके की ठंड कि चलते बड़ रहीं हैं  हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित मरीज़ो की संख्या : डॉ दिलीप मिश्रा रोटरी क्लब कानपुर के निशुल...
05/01/2025

कड़ाके की ठंड कि चलते बड़ रहीं हैं हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित मरीज़ो की संख्या : डॉ दिलीप मिश्रा

रोटरी क्लब कानपुर के निशुल्क स्वस्थ शिविर मे 150 मरीज़ों का हुआ परीक्षण

The Nation news 18

कानपुर : रोटरी क्लब कानपुर ने रोट्रैक्ट क्लब कानपुर स्टार के साथ संयुक्त रूप से माई डॉक्टर्स क्लिनिक के सहयोग से दादा नगर मे निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया | शिविर 150 से अधिक रोगियों की जांच की गई जिसमे सर्वाधिक हाइपर टेंशन कि मरीज़ मिले । शिविर में विभिन्न जांचो के साथ ही पेट, लिवर, आंत, हड्डियों की जांच भी की गई। ठंड बढ़ने से बड़ रहीं हैं हाइपर टेंशन के मरीज़ों की संख्या | फिजीशियन डॉ दिलीप मिश्रा ने बताया कि सर्दी बढ़ने पर खून की नसें तेजी के साथ सिकुड़ने की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ता है। सामान्यत ठंड की वजह से अधिक उम्र के लोगों में बीपी बढ़ने की स्थिति ज्यादा देखने में आती है, लेकिन, इस बार बड़ी संख्या में युवा भी हाई बीपी से पीड़ित हो रहे हैं। दरअसल, विभिन्न कारणों के चलते मानसिक तनाव की चपेट में रहने वाले युवाओं के ठंड के चलते हाई ब्लड प्रेशर के गिरफ्त में आने की स्थिति देखने को मिल रही है। जीवनशैली में व्यापक स्तर पर बदलाव, जागरूकता एवं खानपान नियंत्रित रखने से इस बीमारी से बचा जा सकता हैं ।शिविर मे ड़ॉ प्रियंका श्रीवास्तव ने मरीजो
की जांच उपरांत रोगियों को उपचार के लिए परामर्श दिया और निशुल्क दवाइयां दी गई | अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को निशुल्क बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हैं इस तरीके के कैंप आगे भी होते रहेंगे | इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव अग्रवाल, देवांश भाटिया, कमल शर्मा, राहुल गुप्ता, उमा शंकर, चंद्रलेखा प्रजापति, दीप्ति मिश्रा आदि उपस्थित थे |

रोटरी क्लब ऑफ कानपुर नें किया रजाई, कम्बल और शाल का वितरण सर्दी में रजाई, मिलते ही ज़रूरतमंदो के चेहरे पर आई मुस्कान The ...
30/12/2024

रोटरी क्लब ऑफ कानपुर नें किया रजाई, कम्बल और शाल का वितरण

सर्दी में रजाई, मिलते ही ज़रूरतमंदो के चेहरे पर आई मुस्कान

The Nation news 18

कानपुर : सर्दी को देखते हुए असहाय व गरीब लोगों को सर्दी से बचाने के लिये रोटरी क्लब ऑफ कानपुर द्वारा राधे-राधे रसोई, सचान पेट्रोल पम्प के पास,बर्रा मे रजाई, कम्बल और शाल का वितरण किया गया। सर्दी में रजाई, मिलते ही गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आ गई ।क्लब अध्यक्ष राजीव अग्रवाल अग्रवाल ने बताया कि आज रोटरी क्लब ऑफ कानपुर के वरिष्ठ सदस्य डा० सुहेब अहसन, वैभव खण्डेलवाल, डा० रोनल कुमार, डा० रोहन कुमार के सहयोग से निर्धन व असहाय लोगों को सर्दी से बचने के लिये रजाई, कम्बल, और शाल का वितरण किया गया। रजाई वितरण से लोगो को राहत मिलेगी ।सचिव दीपक अग्रवाल ने कहा कि गरीबों की सेवा करना बिहारी जी की सेवा के बराबर होता है हम लोग प्रतिदिन 151लोगों को भोजन प्रसाद की सेवा भी करते है सुशील चक ने सभी समाजसेवी संस्थाओं से अनुरोध करते हुये कहा कि सभी संस्थायें सामने आकर इस सर्दी में जरूरतमंदो को रजाई कम्बल बाँटे ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजीव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सुशील चक,गौरव तिवारी, पी० एन ० जैन, जिम्मी भाटिया, देवांश भाटिया, , अनूप जायसवाल, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, भाजपा कानपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, पूर्व मंत्री बालचंद मिश्रा,भावना तिवारी, ऋषभ ओमर, सौरभ गुप्ता, शशिकान्त शर्मा, विनीता अग्रवाल, प्रेमशंकर गुप्ता, महेन्द्र भारती आदि उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब कानपुर नें किया कपड़ों का  निशुल्क वितरण , राहगीरो को पिलाई चाय  सर्दी मे मुफ्त कपडे पाकर  बच्चो , महिलाओं तथ...
28/12/2024

रोटरी क्लब कानपुर नें किया कपड़ों का निशुल्क वितरण , राहगीरो को पिलाई चाय

सर्दी मे मुफ्त कपडे पाकर बच्चो , महिलाओं तथा पुरुषो के खिले चेहरे

The Nation news 18

कानपुर : रोटरी क्लब कानपुर नें आज रेमंड शाप गोविन्द नगर पर नए व पुराने पंद्रह सौ से अधिक कपड़ों के निशुल्क वितरण के साथ साथ राहगीरों को ठंड से बचाने के लिए चाय-टोस्ट, बिस्कुट, ब्रेड का भी वितरण किया | कपडो को लेने के भारी संख्या मे लोग आए | सर्दी मे मुफ्त कपडे पाकर बच्चो , महिलाओं तथा पुरुषो के चेहरे खिल गए सभी ने रोटरी क्लब को धन्यवाद कहा | कार्यक्रम मे क्लब सदस्यो ने राहगीरो को गर्म चाय के साथ टोस्ट, ब्रेड, बिस्कुट खिलाया |रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि सर्दियां शुरू हो गई हैं और कई जरूरतमंद लोग ऐसे हैं जिनके पास ज्यादा कपड़े पहनने के लिए नहीं है | इसी को लेकर आम जनमानस को निशुल्क कपडा वितरण कर लोगो को सर्दी से बचाने का एक प्रयास है | क्लब सचिव दीपक अग्रवाल ने बताया कि क्लब विगत कई वर्षो से निशुल्क कपडा, रजाई कंबल वितरण कर रही है आगे भी करती रहेगी तथा सामाजिक जिम्मेदारियां का निर्वाहन करती रहेगी | इस अवसर पर मुख्य रूप से पी एन जैन, सुशील चक, गौरव तिवारी, भाजपा दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, डॉ रोहन कुमार, डॉ रोनल कुमार,जिम्मी भाटिया, जितेंद्र गुप्ता, अनूप जायसवाल, जूही मंडल भाजपा के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

रामकथा मे भगवान श्रीराम के चरित्र की गाथा सुनकर भावविभोर हुए भक्त आचार्य सुरेश चंद्र तिवारी ने  रावण वध वा भगवान श्रीराम...
23/12/2024

रामकथा मे भगवान श्रीराम के चरित्र की गाथा सुनकर भावविभोर हुए भक्त

आचार्य सुरेश चंद्र तिवारी ने रावण वध वा भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक का किया दिव्य वर्णन

The Nation news 18

कानपुर : सुन्दरकाण्ड सेवा समिति द्वारा दादानगर मे आयोजित रामकथा के नवम दिवस पर लंका दहन, रावण वध और भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक का सजीव एवं अद्भुत चित्रण किया गया।व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य सुरेश चंद्र तिवारी 'मस्त जी महाराज' ने अपनी संगीतमयी वाणी से इन प्रसंगों का दिव्य वर्णन किया। भगवान श्रीराम के चरित्र की गाथा सुनकर श्रोता भक्ति-भाव से सराबोर हो गए। कथा स्थल का सम्पूर्ण वातावरण राममय हो उठा और उपस्थित श्रद्धालु भगवान के दिव्य चरित्र का गुणगान करते हुए भावविभोर हो गए।आज की कथा के मुख्य यजमान
मनोज तिवारी, उनकी पत्नी श्रीमती नीतू तिवारी, जे. पी. अस्थाना, उनकी पत्नी श्रीमती सुमन अस्थाना रहे। इनकी उपस्थिति ने कथा को और भी पावन बना दिया।कथा में उपस्थिति दर्ज करने वाले प्रमुख सदस्य सुन्दरकाण्ड सेवा समिति के अध्यक्ष शशि कुमार शुक्ला, कोषाध्यक्ष विनय सिंह, उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, सचिव संजय सिंह, शुभम शुक्ला, किशन तिवारी, अभिषेक तिवारी, निक्कू श्रीवास्तव, राहिल गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, अनुराग दुबे, वरुण दुबे, प्रज्ज्वल तिवारी, राजेश ओझा, कृष्णा अग्निहोत्री, सोनू कुशवाहा, अंशु तिवारी, सूरज यादव, आलोक गुप्ता, नीरज भार्गव, सुधीर दुबे, शिशिर सिंह, डॉक्टर दिलीप मिश्रा, कथा संरक्षक एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष राजीव अग्रवाल उपस्थित रहे।

बॉलीवुड तड़का नाइट मे जमकर झूमे रोटेरियन , रैंप वॉक कर फैशन का बिखेरा जलवा रोटरी क्लब कानपुर ने किया बॉलीवुड तड़का नाइट ...
22/12/2024

बॉलीवुड तड़का नाइट मे जमकर झूमे रोटेरियन , रैंप वॉक कर फैशन का बिखेरा जलवा

रोटरी क्लब कानपुर ने किया बॉलीवुड तड़का नाइट का आयोजन

The Nation news 18

कानपुर : रोटरी क्लब कानपुर द्वारा शास्त्री भवन में बॉलीवुड तड़का नाइट का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में बॉलीवुड थीम ड्रेस-अप के अनुसार तैयार गाने व किरदारो और पौशाको का अदभुत सामंजस्य देखते ही बन रहा था। अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने पधारे सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा सचिव दीपक अग्रवाल ने आगामी कार्यक्रमो की जानकारी दी, क्लब के सदस्यों एवं उनके परिवारजनों द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ नृत्य गायन, फैन्सी ड्रेस, अभिनय कपल रैंप वॉक करके प्रस्तुत किया गया । मॉडल अंजलि श्रीवास्तव सहित रोटरी क्लब कानपुर के सदस्यों नें रैंप पर कैट वाक नें धड़कने बड़ा दी | ममता गुप्ता ने जनम-जनम का साथ है , - डॉ. रोहन कुमार, रिहान कुमार ने एक पल का जीना, हरे कृष्णा हरे राम , अनाइशा कुमार ने तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया , हारप्रीत भाटिया ने ये समां, समां है ये प्यार का ,रेखा ओमर ने पिया ऐसा जिया में समाय गयो रे, अंजलि श्रीवास्तव ने मुझको हुई न खबर तथा गौरव गुप्ता ने चेहरा है या चाँद खिला है गाकर दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया | इसके साथ साथ प्रिया गुप्ता, रश्मि गुप्ता, गौरव गुप्ता, डॉ रोनल कुमार, डॉ रोहन कुमार, रिहान कुमार नें बॉलीवुड के नागमो पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया तो वही ख़ई के पान बनारस वाला पर
विश्व रतन त्रिपाठी एवं जाने कहाँ गए वो दिन गाने पर सुशील चक,ऋषभ ओमर,तारिक़ सिद्दकी नें शानदार परफॉरमेंस दिया | स्टैडंअप कामेडियन एंकर अर्पित सैनी नें दर्शकों को जमकर गुदगुदाया | मंच की सुन्दर व्यवस्था सुशील चक ने संभाल रखी थी ।अन्त में सभी प्रतिभगियों को मुख्य अतिथि कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी द्वारा स्मृति-चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।अतिथ्यि पूर्व अध्यक्ष रो० तरूण खन्ना थे ।इस अवसर पर विशेष रूप से पूर्व अध्यक्ष मुकुल टण्डन, पूर्व अध्यक्ष राजवीर सिंह ग्रोवर पूर्व अध्यक्ष सुधीर मेहरोत्रा पूर्व अध्यक्ष सुशील चक पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल , डा० रोनल कुमार , विश्व रतन त्रिपाठी , मनोज गुप्ता , योगेन्द्र कुमार , जितेन्द्र अवस्थी , ललित अग्रवाल , गौरव गुप्ता ,गौरव तिवारी , शिवांगिनी राज लूथरा , वैभव खण्डेलवाल , जिम्मी भाटिया, गौरव अग्रवाल जैन , रिषभ ओमर , तारिक सिद्दीकी , धनपत जैन एवम् क्लब के वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित थे ।

श्रीराम के पराक्रम और मर्यादा पुरुषोत्तम स्वरूप का  सुंदर वर्णन भक्तो को भाव-विभोर कर गयाआचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी 'मस्...
19/12/2024

श्रीराम के पराक्रम और मर्यादा पुरुषोत्तम स्वरूप का सुंदर वर्णन भक्तो को भाव-विभोर कर गया

आचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी 'मस्त ज़ी महाराज' नें किया माता सीता के स्वयंवर का सजीव और दिव्य चित्रण

The Nation news 18

कानपुर :दादानगर में सुन्दरकाण्ड सेवा समिति द्वारा आयोजित रामकथा के पंचम दिवस पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी 'मस्त ज़ी महाराज' ने माता सीता के स्वयंवर का सजीव और दिव्य चित्रण प्रस्तुत किया। भगवान श्रीराम के पराक्रम और मर्यादा पुरुषोत्तम स्वरूप का अत्यंत सुंदर वर्णन किया गया, जिसने श्रोताओं के हृदय को भक्ति और आनंद से भर दिया। यह प्रसंग श्रोताओं को भाव-विभोर कर गया।आज की कथा के मुख्य यजमान डॉ. एस. सी. त्रिपाठी, उनकी पत्नी श्रीमती पूनम त्रिपाठी , जगदीश नारायण शुक्ला, उनकी पत्नी श्रीमती गायत्री शुक्ला, सूरज वर्मा संग श्रीमती प्रमिला दुबे और श्रीमती शकुंतला त्रिपाठी रहीं। इन सभी की सहभागिता ने आयोजन को और अधिक पवित्र एवं दिव्य बना दिया। कथा में सुन्दरकाण्ड सेवा समिति के अध्यक्ष शशि कुमार शुक्ला , कोषाध्यक्ष विनय सिंह , उपाध्यक्ष मनोज तिवारी , सचिव संजय सिंह, गायत्री परिवार की वरिष्ठ सदस्य भारती त्रिपाठी,सुधीर दुबे, विजय सिंह ,दीपक तिवारी, संदीप अग्निहोत्री, बृजेश अग्निहोत्री , जमुना प्रसाद वर्मा, सुधीर आनंद जी सहित अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

पंचम दिवस की यह कथा भक्ति, अध्यात्म और रामचरित के दिव्य संदेश से परिपूर्ण रही। माता सीता के स्वयंवर का यह पावन प्रसंग श्रद्धालुओं के लिए भगवान श्रीराम और माता सीता की कृपा एवं आदर्श जीवन मूल्यों का सजीव दर्शन कराता रहा। कथा स्थल पर उपस्थित सभी भक्तजन भगवान के दिव्य चरित्र का गुणगान करते हुए भक्ति रस में सराबोर रहे।

शिव की अनोखी बारात और देवी पार्वती की तपस्या के प्रसंगों ने भक्तों को भावविभोर कर दियाआचार्य श्री सुरेश चन्द्र तिवारी 'म...
17/12/2024

शिव की अनोखी बारात और देवी पार्वती की तपस्या के प्रसंगों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया

आचार्य श्री सुरेश चन्द्र तिवारी 'मस्त जी महाराज' ने भगवान शिव विवाह का मधुर चित्रण प्रस्तुत किया

The Nation news 18

कानपुर : श्री सुन्दरकाण्ड सेवा समिति द्वारा दादा नगर मे आयोजित रामकथा के तृतीय दिवस पर आचार्य श्री सुरेश चन्द्र तिवारी 'मस्त जी महाराज' ने भगवान शिव विवाह का अत्यंत मधुर चित्रण प्रस्तुत किया। शिव की अनोखी बारात और देवी पार्वती की तपस्या के प्रसंगों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। साथ ही काकभुशुण्डि जी के प्रसंग ने कथा में आध्यात्मिक गहराई जोड़ दी।
कथा स्थल पर सुन्दरकाण्ड सेवा समिति के अध्यक्ष शशि कुमार शुक्ला, कोषाध्यक्ष विनय सिंह, सचिव संजय सिंह, उपाध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ सुधीर अवस्थी, विजय सिंह, रघुबर दुबे, डॉक्टर एस. सी. त्रिपाठी और एडवोकेट देवेंद्र वर्मा समेत अन्य सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई। संरक्षक राजीव अग्रवाल ने बताया कि तृतीय दिवस की कथा में सुधीर आनंद , दीपु दुबे और सुधीर दुबे सपत्नी मुख्य यजमान रहे। भजन, कीर्तन और शिव विवाह के दिव्य प्रसंगों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु झूम उठे और कथा का आनंद लेते हुए भगवान शिव और रामकथा की महिमा को आत्मसात किया।

खान पान की कमी से महिलाओं मे हो रहीं हैं खून की कमी : डॉ दिलीप मिश्रा रोटरी क्लब कानपुर नें किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर...
16/12/2024

खान पान की कमी से महिलाओं मे हो रहीं हैं खून की कमी : डॉ दिलीप मिश्रा

रोटरी क्लब कानपुर नें किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,100 से ज्यादा लोगों नें कराया परीक्षण

The Nation news 18

कानपुर : रोटरी क्लब कानपुर नें आज रोट्रैक्ट क्लब कानपुर स्टार के साथ संयुक्त रूप से माई डॉक्टर्स क्लिनिक के सहयोग से दादा नगर मे निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया | शिविर 100 से अधिक रोगियों की जांच की गई। शिविर में विभिन्न जांचो के साथ ही पेट, लिवर, आंत, हड्डियों की जांच भी की गई। डॉ दिलीप मिश्रा नें बताया की जाँच मे महिलाओं में सर्वाधिक खून की कमी की पाई गयी जिसकी मुख्य वजह खान पान की कमी है | रोटरी क्लब कानपुर के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल नें बताया कि शिविर मे सर्दी खांसी जुकाम बुखार खून की कमी और डायबिटीज ब्लड प्रेशर की शिकायत पाई गई | विशेषज्ञ डॉ आनंद गुप्ता, ड़ॉ प्रियंका श्रीवास्तव , डॉ राहुल टिब्रेवाल ने मरीजो
की जांच उपरांत रोगियों को उपचार के लिए परामर्श दिया और निशुल्क दवाइयां दवा दी गई | शिविर का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को निशुल्क बेहतर स्वस्थ सुविधा उपलब्ध कराना हैं इस तरीके के कैंप आगे भी होते रहेंगे | इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव अग्रवाल, देवांश भाटिया, सुशील चक, जिम्मी भाटिया कमल शर्मा, राहुल गुप्ता, अमन श्रीवास्तव, हरि शंकर, उमा शंकर, हरपाल सिंह, अरुणा सिंह आदि उपस्थित थे |

अनपढ़ सास का अंगूठा लगाकर बहू ने देवर व भतीजे की संपत्ति हथियाई गांव में रिश्तेदारों के घर पहुंचने पर 112 नंबर डायल कर ग...
16/12/2024

अनपढ़ सास का अंगूठा लगाकर बहू ने देवर व भतीजे की संपत्ति हथियाई

गांव में रिश्तेदारों के घर पहुंचने पर 112 नंबर डायल कर गलत ढंग से उनका करती है उत्पीड़न

सरमन देवी ने अपने पुत्र प्रवीण कुमार के नाम कर रखा है फर्जी गोदनामा ₹10 के स्टांप पर फर्जी गवाह बने

दावों के मुकदमो पर सरमन देवी ने उन्हें अंजाम भुगतने की दी धमकी 112 नंबर पुलिस लेकर उनके घर जाकर बकी गालियां

आला अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद अब तक नहीं शुरू की गई जांच रेड्डी की टोकरी में डाले गए प्रार्थना पत्र

अब मामला जाएगा मुख्यमंत्री के दरबार में दर्जनों पत्रकार जायेंगे मुख्यमंत्री के यहां सच्चाई बयान करके दोषी अधिकारियों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई कीमांग

The Nation news 18

औरैया : जनपद के ग्राम मादा दासपुर थाना बेला में महा घोटाला प्रकाश में आया है जिसमें एक बहु ने सास के अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए देवर व भतीजे की संपत्ति हथियाने का खेल कर डाला | प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मादा दासपुर मे श्याम कुमारी के अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए तत्कालीन ग्राम प्रधान पुत्र राजकुमार यादव व उनकी पत्नी सरमन देवी ने जमीन में घोटाला करते हुए उनके फर्जी अंगूठे व फर्जी गवाहो को खड़ा कर भतीजे अमित यादव तथा भाई की संपत्ति हड़पने का पूरा कुचक्र रच डाला | इसकी शिकायत ग्वालटोली कानपुर हरियाणा निवासी अमित कुमार यादव के पुत्र अशोक कुमार यादव ने शासन प्रशासन पुलिस के अधिकारियों के अलावा थाना प्रभारी बेला से इस प्रकरण की जांच करने की गुहार लगाई है |
परंतु अब तक जांच शुरू नहीं की गई है | अमित कुमार यादवरका आरोप है कि जांच में पूरी तरह से हीला हवाली की जा रही है | अमित यादव जब गांव जाता है तो दबंग महिला सरमन देवी 112 नंबर गलत ढंग से डायल कर पुलिस को बुलाकर फर्जी बातें बताती है कि अमित यादव आए थे और मुझे जान से मारने की धमकी दे गए महिला होने का पूरा फायदा उठाती है | शरमन देवी के पूर्व प्रधान पति जिन्होंने पूरा महा घोटाला करके अपनी पत्नी को शामिल करके सारा कुचक्र रचा है उनका निधन हो चुका है | शर्मन देवी ने अपनी अनपढ़ सास श्याम कुमारी जिनका नाम सरकारी दस्तावेजों में श्याम कुमारी दर्ज है उनका नाम गलत ढंग से श्याम काली दर्शाकर अपने नाम गांव की पुश्तैनी जमीन घर श्याम काली नमक किसी महिला को खड़ा करके फर्जी हस्ताक्षर बना लिए और इकरारनामा के सहारे जमीन हड़पने का कुचक्र रचा | जिन दो गवाहों को उसमें रखा गया है उसमें ग्राम मादा दासपुर निवासी राजेंद्र यादव ज्ञानवीर व रामकिशन प्रजापति को अपने पुत्र प्रवीण कुमार के फर्जी गोदनाम तैयार कर गवाह बना दिए |इन गवाहों ने जब इस बात का विरोध किया और सही बात लिखित तौर पर शासन प्रशासन व पुलिस को दे दी कि उनके द्वारा गोदनामा के समय ना तो कोई मौजूद था ना ही उनके हस्ताक्षर हैं उनके हस्ताक्षर फर्जी बनाए गए हैं | इस बात से शर्मन देवी नाराज हो गई और जब भी सरवन देवी जिनकी संपत हड़प्पा हैं और फर्जी इकरारना में से हथियाना का कुचक्र रच रही है उसका भी मुकदमा माननीय न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है | दो-दो मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद सरमन देवी गलत ढंग से अमित यादव वह अपने देवर संतोष यादव पर दबाव बना रही हैं कि वह गांव ना आया करें अगर गांव आएंगे तो उन्हें बलात्कार लूटपाट घर में घुसकर मारपीट छेड़छाड़ जैसे गंभीर मामले में फंसा देंगे | इसी डर से कोई भी गांव नहीं जाता है जब भी कोई गांव जाता है तो इसकी सूचना थाना प्रभारी बेला को देने के बाद ही गांव जाता है | सरमन देवी ने 112 नंबर बुलाकर ग्राम मादा दासपुर निवासी राजेंद्र यादव जो संतोष यादव के चाचा के लड़के हैं उनके घर पर संतोष यादव गए थे और शाम 7:00 बजे अपने घर संतोष यादव अपनी कर से वापस आ गए | कानपुर पहुंचने के कुछ ही देर बाद ही राजेंद्र यादव ने बताया कि शरमन देवी 112 नंबर डायल करके पुलिस उनके घर लेकर आई और गाली गलौज कर धमकी दी है कि अगर वह उनके घर पर आए तो उनको उनके परिवार के लोगों को बलात्कार जैसे संगीन मामले में फंसा देंगे | पुलिस ने भी बिना जांच किए पड़ताल राजेंद्र यादव से अभद्रता की इस सब की शिकायत शासन में मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव गृह पुलिस महानिदेशक आयुक्त कानपुर मंडल पुलिस महानिरीक्षक और थाना प्रभारी बेला ग्राम विकास अधिकारी तथामपुलिस अधीक्षक औरैया अपर पुलिस अधीक्षक औरैया एसडीएम औरैया सभी से लिखित तौर पर प्रमाण के की गई है | परंतु अभी तक कोई भी जांच किसी भी अधिकारी द्वारा नहीं कराई जा रही है इसके चलते शर्मन देवी के हौसले बुलंद है और पीड़ित डर के मारे अपने गांव अपने सगे संबंधियों के यहां भी नहीं जा पा रहे हैं | शर्मन देवी ने किस तरह का गलत ढंग से कुचक्र रच के अपनी सास जो अनपढ़ थी उसका फायदा उठाते हुए और नाम गलत दर्शाते हुए बैनामा वह अपने पुत्र प्रवीण कुमार का गोदनामा गलत गवाहों के सहारे किया इसकी जांच अगर होगी तो शर्मन देवी के खिलाफ 420 का मुकदमा काम होगा | इतना नहीं नहीं ग्राम प्रधान रहने के दौरान सरमन देवी के पति राजकुमार यादव ने कई कूट रचित दस्तावेज बनाए और कुटुंब रजिस्टर आदि में कई जगह अपने परिजनों के नाम काट के किसी के आगे उर्फ किसी के आगे अरुण उर्फ प्रवीण वरुण उर्फ अरुण आदि कुटुंब रजिस्टर में दर्शाया गया है | इतना ही नहीं शर्मन देवी ने और उनके पति राजकुमार ने सुनियोजित ढंग से अपने भतीजे अमित यादव जो ग्वालटोली निवासी है वहां रहते हैं और हाल पता उनका सिविल लाइन है उनके पिता अशोक कुमार की जमीन भी हथियाना के लिए उन्होंने कुटुंब रजिस्टर में अशोक कुमार की पत्नी कला कुमारी व पुत्री मीनाक्षी यादव गलत ढंग से दर्शाकर यह कुचक्र रचा है | जबकि वास्तविक में अशोक कुमार यादव की पत्नी सुमन यादव पुत्र अमित यादव नीलू यादव और नाती है सुमन कुमारी ही उनकी असली पत्नी है | कुटुंब रजिस्टर में यह सारा षड्यंत्र पूर्व ग्राम प्रधान राजकुमार यादव जिनका निधन हो चुका है वह उनकी पत्नी शर्मन देवी ने यह सारी संपत हड़पने के लिए अपने भतीजे और अपने देवर की यह सब कुचक्र रचा है | पीढित का कहना है कि अगर इस मामले में शीघ्र जांच होकर शर्मन देवी के खिलाफ और कुछ नहीं दस्तावेजों में हेरा फेरी करने में सहायक अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा काम नहीं हुआ तो प्रार्थी गण माननीय उच्च न्यायालय की शरण लेंगे और आरोपित लोगों के खिलाफ शासन में मुख्यमंत्री के दरबार में जाकर सच्चाई पेश करेंगे |

खेलकूद हथकरघा विभाग के प्रमुख सचिव द्वितीय की अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति  द नेशन न्यूज़ 18 के संपादक संतोष यादव नें...
12/12/2024

खेलकूद हथकरघा विभाग के प्रमुख सचिव द्वितीय की अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति

द नेशन न्यूज़ 18 के संपादक संतोष यादव नें आलोक कुमार द्वितीय से शिष्टाचार भेंट कर दी बधाई

The Nation news 18

लखनऊ : प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रह चुके वर्तमान में खेलकूद हथकरघा विभाग के प्रमुख सचिव आई ए एस आलोक कुमार द्वितीय को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति मिलने पर द नेशन न्यूज़ 18 के संपादक संतोष यादव नें लखनऊ स्थित कार्यालय मे शिष्टाचार भेंट कर बधाई दी |

हृदय रोग संस्थान बना ठगी गिरोह का अड्डाफुटपाथ पर बनी अवैध दुकान जिसमें जमा होते हैं सैकड़ो अपराधी और सप्लाई होती है ड्रग...
08/12/2024

हृदय रोग संस्थान बना ठगी गिरोह का अड्डा

फुटपाथ पर बनी अवैध दुकान जिसमें जमा होते हैं सैकड़ो अपराधी और सप्लाई होती है ड्रग

क्या स्वरूप नगर पुलिस की छत्रछाया में होते हैं सभी अवैध काम???

टप्पेबाजी का शिकार हुई महिला की शिकायत पर आज तक स्वरूप नगर पुलिस में कोई संज्ञान नहीं लिया ना ही किसी को पूछताछ के लिए उठाया

अस्पताल के बाहर टॉप टेन अपराधी की दुकान पर लगता है अपराधियों का जमावड़ा

टॉप 10 अपराधी को बचाने के लिए भाजपा के तीन विधायकों एक पार्षद वह एक कांग्रेसी पार्षद ने ईमानदारी वह इज्जतदार बढ़कर पुलिस उपयुक्त को लिखा था पत्र

उक्त पत्रों की जांच करने के लिए मुख्यमंत्री की चौखट पर भेजे जा रहे हैं इन विधायक पार्षदों के पत्र अपराधी को किस तरह बढ़ावा दे रहे हैं भाजपा के विधायक

कई लोगों के खिलाफ लिखा चुका है उक्त अपराधी फर्जी मुकदमे और वसूल चुका है शासन से मिलने वाली धनराशि

अवैध वसूली के चक्कर में टॉप टेन अपराधी जा चुका है जेल उसकी बहन पर भी लगा था मुकदमा

The Nation news 18

कानपुर के हृदय रोग अस्पताल में इन दिनो गरीबों के साथ लूट पाट करने वाला गिरोद सक्रिय है टप्पे बाजी कर मरीजों के गहने व सामान गायब कर रहे हैं | अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से मौन धारण किए हुए इसका मुख्य कारण यह है की ओपीडी में आने वाले मरीज को बाहरी दुकानदार अपने पर्चे बांटने के लिए अपराधी पर्वत के लोगों को लगा देते हैं और मरीजों को जल्दी दिखाने के नाम पर उनके साथ टप्पेबाजी करके भाग जाते हैं | सूत्रो के अनुसार अस्पताल के बाहर स्वरूप नगर के एक टॉप टेन अपराधी की दुकान है जिसके खिलाफ हत्या मारपीट प्राण घातक हमला करने अवैध वसूली करने के मुकदमे स्वरूप नगर थाने में दर्ज है और स्वरूप नगर थाने का टॉप टेन अपराधी गुंडा नंबर 3 भी दर्ज हो चुका है | ऐसे अपराधी की सिफारिश भाजपा के तीन विधायकों ने पुलिस उपयुक्त को पत्र लिखकर इज्जतदार व ईमानदार ठहराकर उसके खिलाफ होने वाली जिला बदर की कार्रवाई को रोकने का कुचक्र रच दिया | इसमें स्वरूप नगर पुलिस की सबसे अहम भूमिका रहती है क्योंकि यह उन्हीं के क्षेत्र में है आता है इन दुकानों को हटवाने के लिए पूर्व डायरेक्टर द्वारा कई बार शासन व प्रशासन को लिखा गया और कहां गया कि यह तत्काल हटाया जाए मरीज के आवागमन में असुविधा होती है प्राण तक चले जाते हैं परंतु पूर्व से लेकर अब तक किसी भी जिला प्रशासन के अधिकारी के कान पर जू नहीं रेगा है | दर्जनों अवैध दुकान दवा मेडिकल स्टोर बने हैं जिन पर अपराधियों का आवागमन बना रहता है पूर्व डायरेक्टर द्वारा कई बार इन दुकानों को हटाने का प्रयास किया गया कई पत्र लिखे गए परंतु दुकानदारों द्वारा होने वाली मोटी कमाई का काफी हिस्सा पर्दे के पीछे से जब डायरेक्टर के पास पहुंच जाता था तो मामला ठंडा बस्ती में चला जाता था यह परंपरा लगातार चली आ रही है | इसी के चलते यह हवाई दुकान जो फुटपाथ पर बनी है रोड जाम होता है यातायात नियमों की धज्जियां उड़ती हैं |
क्योंकि यहां अगर यातायात सुगम हो जाए तो सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएगी अगर यह आवाज दुकान तत्काल हटा दी जाए रोड चौड़ा हो जाए तो मरीजों से लेकर किसी भी अपराधी की हिम्मत नहीं है कि यहां पर फटक सके | स्वरूप नगर पुलिस की मिली भगत के चलते ही यहां अपराधियों का वह अराजक तत्वों का बोलबाला बना हुआ है | क्योंकि उनसे उनका काफी मोटी कमाई मिलती है सूत्रों के मुताबिक यहां पर ड्रग माफिया भी अपने ड्रग की सप्लाई करते नजर आते हैं और कमाई का काफी हिस्सा स्वरूप नगर पुलिस को जाता है | गत एक महिला के साथ लाखों के जेवर टप्पे वालों ने गायब कर दिए परंतु पुलिस अब तक उसे पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई जबकि स्वरूप नगर पुलिस जानती है कि यहां पर एक दुकान है जो टॉप टेन अपराधी हिस्ट्रीशीटर की है और उसके दुकान पर अपराधियों का जमावडा रहता है और उन्हें अपराधियों की वजह से ही टप्पे बाजी की घटनाएं होती हैं | सूत्रो के अनुसार इस टॉप टेन अपराधी पर भाजपा के तीन नेताओं व भाजपा के एक सभासद व कांग्रेस के एक सभासद का वर्दहस्त होने का खुलासा पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में हो चुका है | जिसकी जांच के लिए मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी जा रही है जिसमें सभी तीनों विधायकों भाजपा पार्षद कांग्रेस के पार्षद वह हिस्ट्रीशीटर की पूरी हिस्ट्री शीट तथा टॉप टेन अपराधी में सूची बंद फोटो लगा हुआ उसका बोर्ड जो स्वरूप नगर में गुंडा 3 में दर्ज है मुख्यमंत्री को भेज कर बताया जा रहा है कि आपका विधायक व पार्षद किस तरह का कार्य करके अपराधियों को बढ़ावा दे रहे हैं | अब आप अपराध मुक्त का दावा करके जीरो टालरेन्स लाने की बात करते हैं | अब इन पत्रों से खुलासा होगा कि यह पत्र असली है या टॉप टेन अपराधी हिस्ट्रीशीटर द्वारा फर्जी तरीके से लिखकर जिला प्रशासन व पुलिस कमिश्नर को गुमराह किए गए हैं | इस हिस्ट्री शीटर की स्वरूप नगर में इतनी तगड़ी पकड़ है किसके खिलाफ भी जब कभी भी कोई जनसुनवाई में इसके मुकदमों की आख्या मांगी जाती है तो स्वरूप नगर पुलिसइसके मुकदमों की कोई सूची नहीं देती है और उसे बचाकर रहती है कि यह गोपनीय दस्तावेज है जब किसी अपराधी पर खुलेआम थाने में अपराध दर्ज हो जाता है समाचार पत्रों में छप जाता है तो स्वरूप नगर पुलिस से पूछा जाए कि गोपीनी क्या होता है | क्योंकि उसे पर भाजपा नेताओं का हाथ है इसलिए पुलिस पूरी तरह दबाव में रहती है और परदे के पीछे उनका भी मिठाई का सेवन करने को मिल जाता है |

Address

C-49 RAWAT PUR OFFICER COLONY
Kanpur
208002

Telephone

+919889206833

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Nation news 18 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share