
27/07/2024
मदद की अपील🙏🙏
मैंने कुछ दिन पहले एक पोस्ट डाला था हरि अग्रवाल अंकल जी का लीवर इंफेक्शन से मृत्यु का यही वो उनकी दो बेटियां और एक बेटा है जो अनाथ हो चुका है।
इनकी मां की भी मृत्यु पहले हो चुकी है। कुछ लोंगो ने मदद देने की बात कही थी इसीलिए मैं इस बड़ी वाली बच्ची नेहा अग्रवाल का डिटेल दे रहा हूँ आप चाहे तो मदद कर सकतें हैं।
थोड़ी सी इंसानियत के नाते सभी लोग थोड़ा-थोड़ा मदद करेंगे तो बहुत सहारा मिलेगा इन बच्चों को
Google pay :- 7827715734
AC no, 2301218049311262
IFSC AUBL0002031
अगर आप मदद करने में असक्षम है तब इस पोस्ट को शेयर जरूर कर दें ताकि कोई और मदद कर सकें। जो बच्ची से बात करना चाहतें है गूगल पे वाले नंबर पर बात भी कर सकतें हैं। धन्यवाद।🙏🙏🙏🙏😭😭😭😭