News Grip 24x7

News Grip 24x7 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News Grip 24x7, Media/News Company, Kanpur.

19/10/2024

कानपुर

एंकर : कानपुर में वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ पर चकेरी में एक भव्य एयर-शो का आयोजन किया गया, इस दौरान ऊँचे आसमानो में उड़ते हेलीकॉप्टर और विमानों की कलाबाजी देख लोग हैरत में पड़ गए, 45 मिनट तक चलने वाले इस एयर शो में पहली बार सारंग एयरोबेटिक टीम ने ध्रुव हेलीकॉप्टर के साथ एयर शो किया। इस दौरान हेलीकॉप्टर ने 5000 फीट की ऊंचाई तक हवा को चीरते हुए हैरतअंगेज प्रदर्शन किए। इस एयर शो में एयर कमोडोर एमके प्रवीण वीएम एयर ऑफिसर कमांडिंग, वायु सेना स्टेशन कानपुर के साथ-साथ भारतीय वायुसेना के अधिकारी और रक्षा बल शामिल हुए।

बताते चले कि सारंग टीम भारतीय वायु सेना के लिए ब्रांड एंबेसडर की तरह काम करती है। सारंग टीम दुनिया की एकमात्र सैन्य प्रदर्शन टीम है, जो पांच हेलीकॉप्टरों का उपयोग करती है।

19/10/2024

SLUG-युवक को अगवा कर किया निर्वस्त्र थूक चटवाकर बनाया वीडियो

एंकर-कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के गंगागंज में दबंगो की दबंगई देखने को मिली है।! चार दबंगों ने इंटर के छात्र को तमंचे के बल पर अगवा कर लिया और शताब्दी नगर में सुनसान जगह ले जाकर जमकर मारपीट की! आरोप है कि मारपीट के साथ उसे निर्वस्त्र कर दिया! और एक ने अपने पैर पर थूक कर उसे चाटने पर मजबूर कर दिया और वीडियो भी बनाया! किसी तरह चंगुल से छूटा नाबालिक छात्र घर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी! परिजनों की तहरीर पर पनकी पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है! हालांकि अभी तक आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं सकी है!

V/o-आपको बता दें कि गंगागंज के जी ब्लॉक में रहने वाला 17 वर्षी किशोर इंटर का छात्र है उसने बताया कि मोहल्ले के पंकज ने शोभित पाल को पैसे उधार दिए थे पंकज ने उससे कहा कि अगर शोभित मिले तो पैसे की याद दिला देना 2 दिन पूर्व उसने शोभित से पंकज के पैसे देने के लिए कहा जिस पर शोभित भड़क गया! बुधवार देर शाम अपने साथी सूरज मिश्रा सोनू शर्मा और मंगल सिंह के साथ सड़क पर रोक लिया और मारपीट कर तमंचा दिखाकर मोटरसाइकिल पर उसे शताब्दी नगर में सुनसान जगह ले गए शोभित ने मुंह में तमंचा लगाकर निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया सूरज मिश्रा ने अपने पैर पर थूककर चाटने पर विवश किया और मारपीट कर चारों ने छात्र का मोबाइल छीन कर उसके घर पर फेंक कर फरार हो गए! एक आरोपित सूरज मिश्रा पर पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं

19/10/2024

-एयरफोर्स ने हेलीकाफ्टर का दिखाया कारनामा

-जांबाजों ने बनाया डॉल्फिन-डबल एरो क्रॉस लीप,

-सारंग के कारनामों ने किया रोमांचन

एंकर-कानपुर शहर में पहली बार सारंग एयरोबेटिक डिस्प्ले टीम हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया। शनिवार को चकेरी स्थित वायु सेना स्टेशन पर एयरशो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एचएएल निर्मित पांच ध्रुव हेलीकॉप्टर के जरिए वायुसेना के जांबाजों ने डॉल्फिन लीप, डबल एरो क्रॉस, सारंग स्प्लिट, क्रॉस ओवर ब्रेक बनाए

18/10/2024

IIT kanpur में अंतराग्नि में पहले दिन देशभर से टीमों का आना जारी रहा। रॉक नाइट के बाद टैलेंट फिएस्टा का आयोजन हुआ, जहां प्रतिभागियों ने संगीत, नृत्य और अन्य कार्यक्रम के माध्यम से अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। रात के कार्यक्रमों का समापन प्रमुख फैशन शो ऋतंभरा के साथ हुआ। मॉडल्स ने आत्मविश्वास के साथ रैंप पर शानदार परिधानों और नवाचारी डिजाइनों को प्रस्तुत किया।

18/10/2024

कानपुर

कानपुर की पंखुरी का हरियाणा में हुआ PCS J में सिलेक्सन

-पंखुरी का हरियाणा में न्याय पालिका में बनी जज
-PCS J की पहली बार मे परीक्षा की पास
-आठ घंटे की कड़ी पढ़ाई करके परीक्षा में सफलता की हासिल
-सोशल मीडिया और शादी पार्टियों से दूरी बनाकर सिर्फ की पढ़ाई

: हरियाणा PCS J के रिज़ल्ट घोषित हो चुके है।ऐसे में कानपुर के शुक्ला परिवार में 26 वर्षीय बेटी पंखुरी शुक्ला की 32वीं रैंक आने पर परिवार में जश्न का माहौल है।सुबह से ही ढोल नगाड़ों और बधाई देने वाला का परिवार के बीच तांता लगा हुआ है ।

-दरसल कानपुर के हर्ष नगर की रहने वाली पंखुरी शुक्ला के पिता गोपाल शुक्ला और भाई पवित्र शुक्ला पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है। माँ मनीषा शुक्ला हाउसमेकर है। पिता की चाहत थी कि बेटी भी अकाउंटेंट बने लेकिन होनी को शायद कुछ और ही मंजूर था जिसकी वजह से बेटी पंखुरी शुक्ला ने मार्च 2024 में प्री की परीक्षा दी, वहीं 12,13,14 जुलाई मेंस था, जिसके बाद 21 सितम्बर को इंटरव्यू दिया।जिसमे पंखुडी ने बेबाकी से उच्चन्यायालय के जजों के पैनल के सामने अपनी बात रखी, और आखिरकार फाइनल रिजल्ट आ गया जिसकी डेट 15 अक्टूबर रही और पंखुडी न्यायपालिका का अभिन्न हिस्सा बन गयी ।

पंखुडी इस सफलता का श्रेय अपनी फैमली और फ्रेंड्स को देती है। जिन्होंने इस कठिन समय मे कभी पंखुरी को अकेला नही छोड़ा और आज पंखुरी शुक्ला जज बन चुकी है ।

इस दौरान पंखुरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इण्टरमीडिएट के बाद से ही उन्होंने न्यायपालिका की ओर जाने का अपना मन बना लिया था । ऐसे में पंखुरी ने जज बनने के लिए आम दिनों में 8 घण्टे साथ ही एग्जाम से पूर्व 12 से 15 घण्टे पढ़ाई की, इस दौरान पंखुरी ने सोशल मीडिया से लगभग अपना नाता तोड़ दिया और केवल अपने लक्ष्य पर फोकस किया, जिसका परिणाम आज परिवार की खुशी के बीच साफ नजर आया ।




18/10/2024

कानपुर:_SNK पान मसाला कंपनी में DGGI की टीम ने की छापेमारी

टैक्स चोरी की शिकायत पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस महानिदेशालय की टीम ने की छापेमारी

कंपनी के कागजी दस्तावेजों को खंगालने में जुटी DGGI की टीम

SNK पान मसाला के 4 ठिकानों में मुम्बई टीम की छापेमारी

SNK पान मसाला की फैक्ट्री और घर मे पहुंची टीमें

SNK के मालिक नवीन कुरेले और मैनेजर से टीम ने की पूछताछ

कानपुर के पनकी इंड्रस्ट्रिल एरिया स्थित फैक्ट्री में छापेमारी से हड़कंप

कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित है SNK पान मसाला कंपनी,,सूत्र



#रेड

18/10/2024

कानपुर बिग ब्रेकिंग

सीसामऊ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर समीक्षा बैठक में पहुँचे थे सपा प्रदेश अध्यक्ष

मंच पर भाषण दे रहे जिलाध्यक्ष फजल महमूद ने विधायक पर चुनाव हारने का आरोप लगाया जिसके बाद मंच पर आफरा तफरी मच गई

दोनों विधायक जिलाध्यक्ष आपस में मंच पर ही भीड़ गए

मामला इतना बढ़ा की विधायक अमिताभ बाजपेयी मंच छोड़ कर चले गए

समर्थको के समझाने पर वापस मंच पर आए

कार्यक्रम में लगाए गए पोस्टर में भी दोनों विधायको की फोटो गायब थी





#उपचुनाव

18/10/2024

कानपुर

दुकान मुस्लिम की हिंदू नाम से युवक चला रहा था फास्ट फूड की दुकान

हिंदू नाम से मुस्लिम चला रहा था दुकान

वेज के नाम नानवेज खिला रहा मुस्लिम युवक

मुस्लिम युवक मामा-भांजा के नाम से चला रहा था रेस्टोरेंट

वेज के नाम पर खिलाता था नॉनवेज

सीएम से शिकायत के बाद चला बुलडोजर
#बुलडोजर

18/10/2024

कानपुर

मां से झगड़ा करने के बाद युवक पहुंच गुरुदेव क्रॉसिंग।

रेलवे पटरी पर लेटकर युवक ने आत्महत्या करने की की कोशिश।

राहगीरो ने बनाया युवक का बनाया वीडियो।

ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की आत्महत्या करने वाले युवक पर पड़ी नजर।

ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने युवक की बचाई जान।

युवक पढ़ाई करने वाला है छात्र।

घटना रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत।

फर्जी दरोगा बन ठगी करने वाला गिरफ्तार- फर्नीचर कारोबारी से लिए थे 15 लाख- कारोबारी ने थाने में की शिकायत तो मामले का हुआ...
18/09/2024

फर्जी दरोगा बन ठगी करने वाला गिरफ्तार
- फर्नीचर कारोबारी से लिए थे 15 लाख
- कारोबारी ने थाने में की शिकायत तो मामले का हुआ खुलासा

कानपुर पुलिस वन फर्जी दरोगा बन ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।आरोपी फर्जी दरोगा अपनी पोस्टिंग कभी एसीपी ऑफिस तो कभी उन्नाव में पुलिस बताता था था। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसके पास से पुलिस दरोगा की वर्दी, आईएएस को प्रशिक्षण देने वाली संस्था का आई कार्ड मिला है।
आरोपी ने वर्दी पहनकर फर्नीचर कारोबारी से 15 लाख रुपये की ठगी भी की है । और लंबे समय से लोगों पर पुलिस का रौब दिखाकर ठगी कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से पुलिस का लोगो लगी कार, वर्दी के अलावा आईएएस को प्रशिक्षण देने वाली लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (लबासना) का आई कार्ड भी बरामद किया है।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सीटीएस बस्ती निवासी चंद्रेश्वर सिंह ने 15 सितंबर, 2024 को कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। आरोप था कि खुद को दरोगा बताने वाला फर्रुखाबाद के संजीव कुमार यादव ने जमीन खरीदने का झांसा देकर 15 लाख रुपए उधार लिया था।जब चंद्रश्वेर ने रुपए वापस मांगे तो वह जेल भेजने की धमकी देने लगा था। इसमें उसका साला हर्ष यादव और उसका साथी सागर सोनकर भी शामिल था। कल्याणपुर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि संजीव कुमार यादव नाम का कोई दरोगा ही नहीं है। संजीव खुद की एसीपी दफ्तर में तैनाती बताता था। सामने आया कि यह फर्जी दरोगा है। इसके बाद पुलिस ने संजीव को दबिश देकर कार से भागने के दौरान ही दबोच लिया। कार से वर्दी के साथ ही पी-कैप, पुलिस विभाग का आईकार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। फर्जी दरोगा संजीव को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

26/01/2024
कानपुर की महापौर ने परिवार सहित तिरुपति बालाजी में बालों को किया दान
22/12/2023

कानपुर की महापौर ने परिवार सहित तिरुपति बालाजी में बालों को किया दान

Address

Kanpur
208017

Telephone

+919415405336

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Grip 24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Grip 24x7:

Share