30/08/2024
"आंख से दूर सही, दिल से कहां जाओगे,
जा तो रहे हो पर याद बहुत आओगे।"
आज 30.08.2028 को हमारे आकाशवाणी कानपुर परिवार की वरिष्ठ सदस्या लीलावती जी की सेवानिवृत्ति पर कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। लीलावती जी ने आकाशवाणी और दूरदर्शन में एक लंबा कार्यकाल पूरा किया। लीलावती जी का ममता भरा स्वभाव एवं निष्ठा सहित सेवाभाव सभी को सहज ही मंत्रमुग्ध करने की क्षमता रखता है। विभाग के कई सेवानिवृत्त अधिकारी जो कि लीलावती जी के साथ कार्यरत रहे, दूर दूर से आज उनके सेवानिवृत्ति समारोह में शामिल होने के लिए आए।
आकाशवाणी कानपुर परिवार के सभी सदस्यों ने उनके साथ अपने संस्मरणों को साझा किया, गीत संगीत के साथ दी अपनी प्रिय लीलावती जी को कार्यस्थल से भाव भीनी विदाई। हम सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हैं।