Crime Express News

Crime Express News हमारा सिर्फ सच से वास्ता..

 #कानपुर के देवांश ने बहन गरिमा की प्रेरणा से पीसीएस जे परीक्षा पास कर गाँव का नाम रोशन किया...    कानपुर महानगर के छात्...
17/10/2024

#कानपुर के देवांश ने बहन गरिमा की प्रेरणा से पीसीएस जे परीक्षा पास कर गाँव का नाम रोशन किया...

कानपुर महानगर के छात्र देवांश 23 वर्षीय ने पी.सी.एस.जे की परीक्षा पास कर गाँव का नाम रोशन कियाt सिविल लाइन कानपुर रहने वाले छात्र देवांश ने वीरेंद्र स्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल सिविल लाइन कानपुर से दसवीं की परीक्षा 88% व 12वीं की परीक्षा 67.5% से उत्तीर्ण कर स्कूल का भी नाम रोशन किया है

देवांश मूल रूप से कन्नौज जनपद के फूलपुर तिर्वा के रहने वाले हैं जिनके पिता कौशलेंद्र सिंह व माता मीना सिंह अपने दो बेटियां व एक बेटे के साथ रहकर उनकी पढ़ाई में विशेष योगदान दिया पिता कौशलेंद्र सिंह सन 1991 मैं आगरा से सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए थे जिनकी बड़ी बेटी गरिमा सिंह 2016 में कानपुर से ही पी.सी.एस.जे परीक्षा पास की थी....

जो वर्तमान में शाहजहांपुर ए.सी.जे.एम के पद पर तैनात है

छोटी बेटी पूर्णिमा सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट लखनऊ में है

बड़ी बेटी गरिमा की सहयोग से ही देवांश ने पीसीएस के परीक्षा पास की पिता कौशलेंद्र सिंह संयुक्त निदेशक अभियोजन कानपुर में ही तैनात रहे हैं

देवांश ने पी.सी.एस.जे हरियाणा में परीक्षा में 40वीं रैंक प्राप्त किया है
परिवार में खुशी का माहौल है,

उनके सहयोगी छात्रों द्वारा उनको बधाइयां देखकर उत्साहवर्धन किया गया देवांश ने बताया कि अपनी बड़ी बहन गरिमा के निर्देशन पर पढ़ाई करने का ही आशीर्वाद मिला है...

सेवानिवृत्ति लेखा अधिकारी को दी सम्मान पूर्वक विदाई...        #कानपुर  #महानगर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी डी ओ 3 म...
01/06/2024

सेवानिवृत्ति लेखा अधिकारी को दी सम्मान पूर्वक विदाई...

#कानपुर #महानगर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी डी ओ 3 में होने वाले सेवानिवृत कर्मचारी को उन्हें मिलने वाले लाभ का चेक काट कर चांदी का कटोरा के साथ शाल ओढाकर स्मृति सम्मानित कर उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी गई यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस का डिविजनल ऑफिस गुमटी प्लाजा में तैनात कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के मौके पर विदाई समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ । जहां उन्हें परिवार सहित मौजूदगी में सम्मानित कर विदाई दी गई । इस मौके पर साथ मे मिल काम करने वाले लोगों के द्वारा उनके किए गए सराहनीय कार्य एवं यूनाइटेड इंडिया कंपनी के प्रति वफादारी व कार्य कुशलता एवं विश्वसनीयता को ध्यान में रखते किए गए योगदान को साथी जनों ने उनकी भूरि- भूरि प्रशंसा की गई तथा उनके द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारी एवं अभिकर्ताओं व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अपने परिवार की तरह मानकर सेवा में योगदान किया गया । वहीं साथी विकास अधिकारियों द्वारा उन्हें हार्दिक अभिनंदन कर स्वागत किया गया कि उनके द्वारा हम लोगों को विशेष ध्यान रखकर शालीनता एवं सहयोग कार्य के प्रति लगनशीलता की सराहना की । इस मौके पर मंडलीय प्रबंधक अनीश कुमार श्रीवास्तव डिविजनल ऑफिस तीन के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न कराया गया । विदाई समारोह कार्यक्रम में अनीश कुमार श्रीवास्तव ने दोनों होने वाले सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों की प्रशंसा की साथ ही अपने कार्यालय के संचालन में विशेष भूमिका अदा करने वाली जोडी की विदाई से इसकी काल्पनिक क्षति होगी । डिविजनल ऑफिस द्वितीय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी की उपस्थिति एवं सेवा निवृत हो चुके अधिकारियों की उपस्थिति से कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण बना । इस मौके पर सेवानिवृत होने वाले अरुण निगम कैशियर व लेखा अधिकारी वशीउद्दीन अहमद को लोगों द्वारा फूल मालाओं व गिफ्ट देकर उन्हें विदाई समारोह को यादगार बनाने का सहयोग प्रदान किया । साथ ही सहयोगी कर्मचारी द्वारा अपने साथ बिताए गए पलों को याद दिलाकर उनके द्वारा किया गया सहयोग की सराहना करते उन्हें धन्यवाद दिया गया और आग्रह किया गया । कि यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में किए गए योगदान का हम लोग सदा आभारी रहेंगे और अब आप अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए परिवार को समय देकर स्वस्थ जीवन जीने की कामना की गई । इस मौके पर प्रमुख रूप से मंडलीय कार्यालय द्वितीय की टीम एवं मंडलीय कार्यालय 3 की टीम के साथ विकास अधिकारी सी.एम.खुराना , अनूप मोटा, अनूप अरोरा , बबलू यादव , विपिन कुमार, के. के , अनूप कुमार , रामनरेश, हंसराज, शेरी , अंकित (निखिल कुशवाहा ), वरुण कुमार ,मनोज कुमार आदि अभिकर्ता गण मौजूद रहे।

31/05/2024

तेज धूप और गर्म हवा से बचाव के लिए अपनाये जरूरी उपाये...👍

04/05/2024

#कानपुर: PM नरेंद्र मोदी कुछ देर पहले ही पहुंचे कानपुर, चकेरी एयरपोर्ट...

एयरपोर्ट से गुमती गुरुद्वारा के लिए PM मोदी जी का काफिला रवाना हो चुके है...

11/03/2024

#एसीपी #तेज #बहादुर #सिंह ने फ्लैग मार्च कर जनता को दिलाया सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा...

पैदल मार्च के दौरान एसीपी तेज बहादुर सिंह ने स्थानीय लोगों से मिलकर की बातचीत...

https://youtu.be/Vz8VYEJbX-I?si=LG4I4k-2okeQ_s64

और संदिग्ध व्यक्ति वा संदिग्ध वस्तु दिखने पर स्थानीय पुलिस को दे #सूचना #एसीपी #तेज #बहादुर #सिंह...

एसीपी ने पनकी थाना क्षेत्र #भटिया #तिराहा, #रतनपुर गाँव, #काशीराम #कालोनी #समेत कई #इलाकों में किया #पैदल #फ्लैग #मार्च...

ऐसी छोटी बड़ी खबरें देखने के लिए चैनल को लाइक करें और सब्सक्राइब करना ना भूले...🙏🙏

#चैनल को #खबर या #विज्ञापन देने के लिए #संपर्क करें....

📲 / 9125460104 . 8303609800

07/03/2024

प्लीज सभी लोगों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा चैनल को लाइक और सब्सक्राइब कर कर शेयर करें....🙏🙏❣️

Address

Hars Nagar
Kanpur
208020

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Crime Express News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Crime Express News:

Share