Inextlive

Inextlive A Jagran New Media Product. Breaking on , , , - Follow for fun, inspiration, and resources

i next is meant to be a news daily that the youth can relate to, featuring stories that are of relevance in their lives, in a language that they are comfortable with, in a format that they find readable and attractive. Its sleek, up-market, attractive presentation is meant to appeal to the SEC A and B1 youth of mini-metros in the Hindi belt.

Virat Kohli और Anushka Sharma इन दिनों इंग्लैंड में हैं और एक बार फिर उन्होंने अपने फैंस को चौंका दिया जब वो विंबलडन टेन...
08/07/2025

Virat Kohli और Anushka Sharma इन दिनों इंग्लैंड में हैं और एक बार फिर उन्होंने अपने फैंस को चौंका दिया जब वो विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में नजर आए। दोनों ने Tennis Star नोवाक जोकोविच का मैच देखा, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं...

08/07/2025

बर्ड फ्लू के बाद राहत! 55 दिन बाद खुला कानपुर चिड़ियाघर, पर्यटकों की वापसी से लौटी रौनक।
कानपुरवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। 13 मई को बर्ड फ्लू संक्रमण के कारण बंद किया गया चिड़ियाघर आज यानी मंगलवार को 55 दिनों बाद दोबारा खोल दिया गया। वन्यजीवों की सभी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रधान मुख्य वन्यजीव संरक्षक ने इसे खोलने की अनुमति दी। जैसे ही चिड़ियाघर के गेट खुले, पर्यटक यहां की सैर को पहुंचे और जानवरों को देखा। लंबे समय बाद चिड़ियाघर में रौनक लौटी है। बच्चों से लेकर बड़ों तक ने खूब आनंद उठाया। प्रशासन ने सुरक्षा और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की है।

08/07/2025

बिलावल भुट्टो का चौंकाने वाला बयान, पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल, भड़का हाफिज सईद का बेटा।
"जो नेता कल तक भारत को सिंधु नदी में डुबोने की धमकी दे रहा था… आज वही बिलावल भुट्टो भारत से दोस्ती और सहयोग की बातें कर रहा है! कभी ऑपरेशन सिंदूर के मंच से भारत के खिलाफ आग उगलने वाले इस नेता ने अब एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे न सिर्फ पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल आया है… बल्कि खुद बिलावल की सियासी ज़मीन हिल चुकी है!"

08/07/2025

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है। उन्होंने जापान, कोरिया, इंडोनेशिया और बांग्लादेश समेत 14 देशों पर भारी टैरिफ लगा दिए हैं। लेकिन भारत को इससे अलग रखा गया है – बल्कि भारत को एक खास व्यापारिक डील का प्रस्ताव मिला है। ट्रंप ने कहा – "हम भारत के साथ डील के बेहद करीब हैं"। सवाल यह है – क्या यह डील भारत के लिए सुनहरा मौका है या कोई रणनीतिक जाल? क्या ट्रंप भारत को चीन के खिलाफ मोहरा बनाना चाहते हैं? जानिए व्हाइट हाउस और साउथ ब्लॉक के बीच क्या खिचड़ी पक रही है।



Anchor & Story : Gagan Patil
Editing: Rishika Sharma

प्रधानमंत्री मोदी के ब्राजील दौरे ने लोकल लोगों और भारतीय समुदाय के दिल जीत लिए। शिव तांडव और वैदिक मंत्रों की प्रस्तुति...
08/07/2025

प्रधानमंत्री मोदी के ब्राजील दौरे ने लोकल लोगों और भारतीय समुदाय के दिल जीत लिए। शिव तांडव और वैदिक मंत्रों की प्रस्तुति में ब्राजीलियन भी शामिल हुए। लोगों ने पीएम मोदी की एनर्जी, करुणा और सनातन संस्कृति से जुड़ाव को बेहद खास बताया। किसी ने इसे इमोशनल मोमेंट कहा तो किसी ने अपने जीवन का गौरवपूर्ण दिन। जेनिफर और पाउला जैसी विदेशी महिलाएं भी वेदांत और भारतीय परंपरा से जुड़ाव पर गर्व महसूस कर रही हैं। स्वामी विवेकानंद सेंटर की डायरेक्टर ने इसे भारत-ब्राजील के रिश्तों को जोड़ने वाला कल्चरल ब्रिज बताया। पीएम मोदी की मौजूदगी को सबने ऐतिहासिक माना।

चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बिहार की महिलाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं को सरका...
08/07/2025

चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बिहार की महिलाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण मिलेगा। ये हर सरकारी पोस्ट और सीधी भर्ती पर लागू होगा। यानी अब बिहार की लड़कियों को नौकरी का बढ़िया मौका मिलेगा, जबकि बाहर की महिलाओं को ये फायदा नहीं मिलेगा। इसके अलावा दिव्यांग युवाओं को UPSC-BPSC की तैयारी के लिए 50 हजार से 1 लाख तक की फाइनेंशियल मदद दी जाएगी। युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए "युवा आयोग" बनाया जाएगा, जिसमें 45 साल तक के युवा शामिल होंगे। किसानों के लिए डीजल सब्सिडी और गेहूं बीज योजना पर करोड़ों रुपए पास किए गए हैं। सैनिक स्कूलों को भी सपोर्ट मिलेगा। कुल मिलाकर ये फैसले महिला सशक्तिकरण, युवा विकास और किसान हित की ओर इशारा करते हैं। नीतीश सरकार ने एक तरह से महिलाओं और युवाओं को लुभाने के लिए पॉलिटिकल गेम मजबूत कर दिया है।

08/07/2025

गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ी कामयाबी, शूटर उमेश यादव समेत चार गिरफ्तार, एक का एनकाउंटर।
चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शूटर उमेश यादव को पटना सिटी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। उमेश की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार और स्कूटी भी बरामद कर ली गई है। खुलासा हुआ है कि वह पटना म्यूजियम के सामने स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छिपा था। STF और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वहां से दो और संदिग्धों को भी पकड़ा गया है। फ्लैट अशोक कुमार गुप्ता का बताया जा रहा है। मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।

क्या बिलावल भुट्टो का बयान साबित करता है कि पाकिस्तान अब खुद मान रहा है कि हाफिज सईद जैसे आतंकी उसके देश में हैं?हां, अब...
08/07/2025

क्या बिलावल भुट्टो का बयान साबित करता है कि पाकिस्तान अब खुद मान रहा है कि हाफिज सईद जैसे आतंकी उसके देश में हैं?
हां, अब सच सामने आ रहा है
नहीं, ये पॉलिटिकल स्टंट है
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव है

यूपी के झांसी रेलवे स्टेशन पर एक गर्भवती महिला को अचानक लेबर पेन हुआ और वह व्हीलचेयर से गिर गई। तभी वहां मौजूद थे भारतीय...
08/07/2025

यूपी के झांसी रेलवे स्टेशन पर एक गर्भवती महिला को अचानक लेबर पेन हुआ और वह व्हीलचेयर से गिर गई। तभी वहां मौजूद थे भारतीय सेना के मेजर रोहित बचवाला, जो छुट्टी पर हैदराबाद जा रहे थे। बिना देर किए मेजर रोहित ने अपने मेडिकल स्किल्स और जज़्बे से प्लेटफॉर्म पर ही डिलीवरी कराई। तौलिया, हेयर क्लिप और चाकू जैसे सिम्पल सामान से उन्होंने मां और बच्चे दोनों की जान बचा ली। इस इंसानी जज्बे और प्रोफेशनलिज्म के लिए आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने खुद मेजर रोहित को सम्मानित किया और उनकी वर्दी पर "प्रशंसा चिह्न" लगाया। आर्मी ने भी सोशल मीडिया पर ये पूरी कहानी शेयर करते हुए इसे कर्तव्य से परे निस्वार्थ सेवा का उदाहरण बताया। सोशल मीडिया पर लोग मेजर रोहित की जमकर तारीफ कर रहे हैं कि वो अब सिर्फ आर्मी के हीरो नहीं, इंसानियत के भी हीरो बन गए हैं!

देश के कई हिस्सों में मौसम अब कहर बनकर टूट सकता है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते अगले 2-3 दिन उत...
08/07/2025

देश के कई हिस्सों में मौसम अब कहर बनकर टूट सकता है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते अगले 2-3 दिन उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है। IMD ने वेस्ट यूपी, दिल्ली-NCR, पंजाब और हरियाणा में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और छत्तीसगढ़ भी तेज बारिश की चपेट में हैं। दिल्ली-NCR और हरियाणा में शाम से रात तक झमाझम बारिश हो सकती है। स्काइमेट का भी यही अनुमान है। पंजाब में भी अगले तीन दिन बारिश से बुरा हाल हो सकता है। उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भी अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में मानसून अब भी कमजोर है, लेकिन 2-3 दिन बाद हालात बदल सकते हैं। बंगाल की खाड़ी से सिस्टम आगे बढ़ते ही बिहार और पूर्वी यूपी में बारिश की रफ्तार बढ़ेगी। MP के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में बहुत भारी बारिश की संभावना है, जबकि ग्वालियर संभाग में 9-10 जुलाई को पानी ही पानी होगा। छत्तीसगढ़ और ओडिशा भी इस रेन-एक्शन में शामिल हैं।

गैंगस्टर अबू सलेम को बॉम्बे हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उसकी उस याचिका को सुन तो लिया, जिसमें उसने खुद को ...
08/07/2025

गैंगस्टर अबू सलेम को बॉम्बे हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उसकी उस याचिका को सुन तो लिया, जिसमें उसने खुद को अच्छे व्यवहार का हवाला देते हुए 25 साल की सजा पूरी कर लेने का दावा किया था, लेकिन कोर्ट ने साफ कह दिया कि पहली नजर में ऐसा नहीं लगता कि उसकी सजा पूरी हो गई है। अबू सलेम ने दावा किया था कि पुर्तगाल से जब उसे भारत लाया गया था, तब भारत सरकार ने 25 साल से ज्यादा सजा न देने का वादा किया था। सलेम की गिरफ्तारी अक्टूबर 2005 में हुई थी, और कोर्ट ने कहा कि अभी उसकी 25 साल की सजा पूरी नहीं मानी जा सकती। अबू सलेम को 1993 मुंबई ब्लास्ट केस समेत कई गंभीर मामलों में सजा मिली है। कोर्ट ने याचिका पर अंतिम सुनवाई बाद में तय करने की बात कही है, लेकिन फिलहाल उसे जेल में ही रहना होगा।

पटना के बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मर्डर के शूटर उमेश यादव को धर लिया गया है ...
08/07/2025

पटना के बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मर्डर के शूटर उमेश यादव को धर लिया गया है और मास्टरमाइंड अशोक को भी उदयगिरी अपार्टमेंट से पकड़ा गया है। जमीन विवाद को मर्डर की बड़ी वजह माना जा रहा है। खास बात ये है कि शूटर फोन पर गाइड हो रहा था और ये बात CCTV से कन्फर्म हुई। पुलिस की SIT और STF टीम ने एक और आरोपी विकास उर्फ राजा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। ये वही आदमी है जिससे शूटर ने मर्डर वाला हथियार खरीदा था। मौके से पिस्टल और खोखा भी मिला है। सात साल पहले खेमका के बेटे की भी गोली मारकर हत्या हुई थी। पुलिस अब पूरे गैंग के नेटवर्क की तलाश में है। पूरा मामला बिजनेस रंजिश और जमीन विवाद से जुड़ा लग रहा है।

Address

2, Sarvodaya Nagar
Kanpur
208001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Inextlive posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Inextlive:

Share