Inextlive

Inextlive A Jagran New Media Product. Breaking on , , , - Follow for fun, inspiration, and resources

i next is meant to be a news daily that the youth can relate to, featuring stories that are of relevance in their lives, in a language that they are comfortable with, in a format that they find readable and attractive. Its sleek, up-market, attractive presentation is meant to appeal to the SEC A and B1 youth of mini-metros in the Hindi belt.

Asia Cup 2025 का फाइनल इस बार इतिहास रचने वाला है। चार दशकों में पहली बार भारत और पाकिस्तान सीधे खिताबी मुकाबले में आमने...
26/09/2025

Asia Cup 2025 का फाइनल इस बार इतिहास रचने वाला है। चार दशकों में पहली बार भारत और पाकिस्तान सीधे खिताबी मुकाबले में आमने-सामने हैं। मैदान पर यह सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि प्रतिद्वंद्विता, गर्व और उत्साह का संगम होगा। लेकिन अगर परतें हटाएं तो तस्वीर और भी दिलचस्प हो जाती है – विवाद, रणनीति और व्यावसायिक ताकतों का खेल भी इसमें शामिल है। एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। तब से भारत 8 बार चैंपियन बन चुका है, जबकि पाकिस्तान ने दो बार ट्रॉफी जीती है। भारत के एशिया कप खिताब: 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023. पाकिस्तान के एशिया कप खिताब: 2000, 2012

दिन और समय: 28 सितंबर, रात 8 बजे (भारतीय समय)
स्थान: दुबई

यह मैच सिर्फ खेल का नहीं, बल्कि भावनाओं का महामुकाबला होगा। टीम इंडिया और पाकिस्तान, दोनों ही मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ देने उतरेगी। कौन होगा एशिया का नया सरताज?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर व्हाइट हाउस पहुंचे, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र...
26/09/2025

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर व्हाइट हाउस पहुंचे, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें खुलकर बेइज्जत कर दिया। ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज–मुनीर ओवल ऑफिस में पहुंचे, लेकिन ट्रंप जरूरी दस्तावेज़ों पर साइन करने और मीडिया से बात करने में जुटे रहे। तीन दशकों में शायद ही किसी विदेशी नेता को ट्रंप ने इतना सार्वजनिक रूप से इंतजार कराया हो। शहबाज और मुनीर खड़े-खड़े जैसे मूर्तियाँ बनकर इंतजार करते रहे। कोई पेशी, कोई शिकायत नहीं। पूरा दृश्य ऐसा था जैसे कोई मासूम छात्र मास्टर के गुस्से का सामना कर रहा हो। यह केवल इंतजार नहीं, बल्कि व्हाइट हाउस में सार्वजनिक बेइज्जती थी। ट्रंप ने पाकिस्तान के नेताओं को यह दिखा दिया कि अमेरिका के सामने आप सिर्फ खड़े होकर सीख सकते हैं, अपनी आवाज़ नहीं उठा सकते। एक ओर मीडिया रिकॉर्डिंग कर रही थी, दूसरी ओर शहबाज और मुनीर चुपचाप खड़े रहे, पूरी दुनिया के सामने अपनी गरिमा गंवाते हुए। यह घटना साफ़ कर देती है कि अब अमेरिका सिर्फ साझेदारी का दिखावा नहीं कर रहा, बल्कि सीधे स्ट्रैटेजिक ताकत का प्रदर्शन कर रहा है।

26/09/2025

आलिया या जाह्नवी...इस बार Dandiya Nights पर अपनी ड्रेस से लेकर लुक तक इनसे लीजिए टिप्स

​​​​​डांडिया और गरबा नाइट का समय आ गया है! अगर आप भी सोच रही हैं कि इस फेस्टिव सीजन में क्या पहनें, तो घबराइए मत। हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड की टॉप डीवाज़ के 5 ऐसे शानदार लुक्स, जिन्हें आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं और सबकी नजरें आप पर ही टिकी रहेंगी।

26/09/2025

US Tariff Impact: नाटो महासचिव मार्क रूट ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से रूसी तेल खरीद पर लगाए गए टैरिफ का मॉस्को पर “बड़ा प्रभाव” पड़ रहा है।
रूट ने दावा किया कि भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन पर अपनी रणनीति स्पष्ट करने के लिए कह रहे हैं।
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर सीएनएन से बातचीत में रूट ने कहा—
“इस शुल्क का रूस पर तत्काल असर है, क्योंकि अब दिल्ली मास्को से बात कर रही है। मोदी, पुतिन से कह रहे हैं— मैं आपका समर्थन करता हूँ, लेकिन अमेरिका के 50% शुल्क से मैं भी प्रभावित हूँ, आप मुझे अपनी रणनीति समझाइए।”
गौरतलब है कि ट्रंप ने पिछले महीने भारत पर 25% पारस्परिक शुल्क और रूसी तेल खरीद पर 25% अतिरिक्त पेनल्टी लगाई थी। जनवरी में सत्ता में लौटने के बाद से ट्रंप कई देशों पर पारस्परिक शुल्क लगा चुके हैं और भारत पर आरोप लगाया कि वह रूसी तेल खरीदकर यूक्रेन पर मास्को के घातक हमलों को बढ़ावा दे रहा है।

25/09/2025

Varanasi में संतों का ‘आई लव महादेव’ पोस्टर कैंपेन, ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस को दिया जवाब।
वाराणसी में संतों ने ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस के जवाब में ‘आई लव महादेव’ पोस्टर कैंपेन शुरू किया। अस्सी क्षेत्र के सुमेरु पीठ आश्रम से दर्जनों संतों ने शंखनाद और ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के साथ पोस्टर जारी किए। संतों का कहना है कि यह कदम विदेशी फंडिंग से देश को अस्थिर करने की कथित साजिशों का जवाब है। स्वामी नरेंद्रानंद ने तीखा बयान देते हुए कहा कि भारत को नेपाल या बांग्लादेश बनने नहीं दिया जाएगा। इस कैंपेन के पोस्टर वाराणसी से निकलकर कानपुर और उज्जैन तक पहुँच चुके हैं। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

25/09/2025

Leopard in Lucknow: कैंट एरिया में तेंदुए की दहशत, मॉर्निंग वॉक पर जाना बंद, प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी।
लखनऊ के कैंट और आशियाना इलाके में तेंदुआ देखे जाने से दहशत का माहौल है। बीते दिनों कैंट एरिया में तेंदुआ दिखाई दिया था और अब सुबह-सुबह रुचि खंड प्रथम में उसकी मौजूदगी से लोगों में खौफ और बढ़ गया है। स्थानीय लोग घर से कम निकल रहे हैं, वहीं मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने वाले लोग भी डर के कारण बच रहे हैं। तेंदुए के मूवमेंट से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। प्रशासन ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

25/09/2025

Ranchi में वेटिकन स्टाइल पंडाल ने बढ़ाया विवाद, हिंदू संगठनों ने जताया गुस्सा।
रांची में आरआर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा बनाए गए वेटिकन सिटी तर्ज पर दुर्गा पूजा पंडाल ने विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर क्रिश्चियन समुदाय के यीशु की प्रतिमा की तस्वीरें वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई और इसे धार्मिक भावनाओं से जोड़ दिया। विवाद बढ़ने पर क्लब अध्यक्ष विक्की यादव ने सफाई देते हुए कहा कि भारत एक सर्वधर्म मानने वाला देश है और इस पंडाल का उद्देश्य केवल धार्मिक सौहार्द दिखाना था, किसी को आहत करना नहीं। फिलहाल यह मुद्दा सोशल मीडिया पर गरमाया हुआ है।

25/09/2025

मासूम से चेहरे के पीछे नीयत... कौन है ये टीचर, जिसने पहलगाम हमले में की आतंकियों की पूरी मदद।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था, जब आतंकियों ने 26 सैलानियों का धर्म पूछकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में अब एक ऐसा सच सामने आया है एक साधारण से दिखने वाले स्कूल टीचर का चेहरा, जो इस भयानक हमले में शातिर आतंकियों का मददगार निकला।

25/09/2025

'मेरे खिलाफ साजिश..' UN में भड़के Trump, एस्केलेटर रुक गया, टेलीप्रॉम्प्टर बंद | Pakistan। न्यूयॉर्क से आई खबर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएन महासभा में हिस्सा लेने के बाद तीन अलग घटनाओं को साजिश बताया। एस्केलेटर अचानक रुक गया, भाषण का टेलीप्रॉम्प्टर बंद और साउंड सिस्टम में गड़बड़ी—ट्रंप का दावा है कि ये सब उनकी टीम के खिलाफ साजिशें थीं। इसके साथ ही ट्रंप ने भारत, चीन और रूस पर तीखे आरोप लगाए और यूक्रेन युद्ध, नाटो और ऊर्जा नीतियों पर चेतावनी दी। वहीं, चीन ने दोस्ताना संदेश भेजा। सवाल ये है—क्या ये महज़ तकनीकी खराबियां थीं या अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा?

Anchor & Story : Gagan Patil
Editing: Rishika Sharma

Agni-Prime Missile Test: भारत ने अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DR...
25/09/2025

Agni-Prime Missile Test: भारत ने अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने इस मिसाइल का परीक्षण किया। इसे नई पीढ़ी की मिसाइल कहा जा रहा है।

खास बात यह है कि इस मिसाइल का परीक्षण रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया, जो कि पहली बार हुआ है। इस सफल लॉन्च के साथ भारत अब उन देशों की सूची में शामिल हो गया है जिनके पास कैनिस्टराइज्ड लॉन्च सिस्टम है — यानी मिसाइल को रेल नेटवर्क पर चलते हुए लॉन्च किया जा सकता है।

Bihar Election 2025: भाजपा ने आगामी राज्य चुनावों से पहले अहम संगठनात्मक घोषणाएँ की हैं। धर्मेंद्र प्रधान को बिहार विधान...
25/09/2025

Bihar Election 2025: भाजपा ने आगामी राज्य चुनावों से पहले अहम संगठनात्मक घोषणाएँ की हैं। धर्मेंद्र प्रधान को बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि सी.आर. पाटिल और केशव प्रसाद मौर्य सह-प्रभारी होंगे।
भूपेंद्र यादव को पश्चिम बंगाल चुनावों की ज़िम्मेदारी दी गई है, जिसमें बिप्लब देब उनका सहयोग करेंगे। वहीं, बैजयंत पांडा तमिलनाडु विधानसभा चुनावों की देखरेख करेंगे, जिसमें मुरलीधर मोहोल उनका सहयोग करेंगे।

इन रणनीतिक नियुक्तियों का उद्देश्य पार्टी की उपस्थिति को मज़बूत करना, चुनाव अभियानों का समन्वय सुनिश्चित करना और राज्यों में प्रभावी ज़मीनी प्रबंधन करना है।
फर्स्ट इंडिया इम्पैक्ट आपको भाजपा की चुनावी तैयारियों और नेतृत्व कार्यों पर विस्तृत अपडेट और विश्लेषण प्रदान करता है।

अब भारत चलती ट्रेन से दुश्मनों पर करेगा वार! Agni-Prime Missile का सफल परीक्षण, देखें वीडियो                DRDO
25/09/2025

अब भारत चलती ट्रेन से दुश्मनों पर करेगा वार! Agni-Prime Missile का सफल परीक्षण, देखें वीडियो
DRDO

भारत ने पहली बार रेल-आधारित अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। 2000 किलोमीटर मारक क्षमता वाली यह मिसाइल देशभर .....

Address

2, Sarvodaya Nagar
Kanpur
208001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Inextlive posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Inextlive:

Share