08/07/2025
देश के कई हिस्सों में मौसम अब कहर बनकर टूट सकता है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते अगले 2-3 दिन उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है। IMD ने वेस्ट यूपी, दिल्ली-NCR, पंजाब और हरियाणा में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और छत्तीसगढ़ भी तेज बारिश की चपेट में हैं। दिल्ली-NCR और हरियाणा में शाम से रात तक झमाझम बारिश हो सकती है। स्काइमेट का भी यही अनुमान है। पंजाब में भी अगले तीन दिन बारिश से बुरा हाल हो सकता है। उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भी अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में मानसून अब भी कमजोर है, लेकिन 2-3 दिन बाद हालात बदल सकते हैं। बंगाल की खाड़ी से सिस्टम आगे बढ़ते ही बिहार और पूर्वी यूपी में बारिश की रफ्तार बढ़ेगी। MP के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में बहुत भारी बारिश की संभावना है, जबकि ग्वालियर संभाग में 9-10 जुलाई को पानी ही पानी होगा। छत्तीसगढ़ और ओडिशा भी इस रेन-एक्शन में शामिल हैं।