Karauli Shankar Sena

Karauli Shankar Sena Karauli Sarkar - Ishwariya Chikitsa Vigyan Kendra Karauli Shankar (Karauli Shankar Mahadev)
(5)

|| पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर महादेव की जय ||🌸आजकल दरबार के विरोधियों द्वारा दरबार और दरबार के सेवकों के बारे में बहुत स...
22/07/2025

|| पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर महादेव की जय ||🌸

आजकल दरबार के विरोधियों द्वारा दरबार और दरबार के सेवकों के बारे में बहुत से भ्रामक सूचनाएं facebook और अन्य social मीडिया platform के माध्यम से आप लोगो तक पहुँचाये जा रहे हैं ।
♦️कुछ प्रश्न उठाए जा रहे हैं जिनका उत्तर देना आवश्यक है इसलिए नहीं, की दरबार किसी को कोई स्पष्टता देना चाहता है पर ज़रूरी इसलिए है की जो अध्यात्म के पथ पर ध्यान साधना में आगे बढ़ना चाहता है वह इन सब नकारात्मकता में उलझ कर अपना जीवन इस गुरु द्रोहियों की बातों में आकर नष्ट ना करे !

एक व्यक्ति सभी से यह कहता फिर रहा है, की दरबार द्वारा परम पूजनीय बाबाजी की समाधि पर जाने से इसलिए मना किया जाता है क्यूंकि वहा जाने से उनका वशीकरण टूट जाता है और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाता है, जिस कारण दरबार की दुकान बंद होती है, मैं कहना चाहता हूँ उन हजारों लोगों का क्या ? जिन्हें 2020 की जनवरी की अमावस्या पर परम पूज्य गुरुदेव ने स्वयं से सभी को कहा था कि आप सभी परम पूजनीय बाबा जी की समाधि पर एक बार अवश्य जायें ?

आखिर वहाँ भेजने का उद्देश्य क्या था यदि बाद में मना ही करना था तो ? उस घटना के बाद जब वहा बाबा जी के नाम पर झाड़ फूंक होने लगा और लोगो के पुण्य जाने लगे, हम सभी जानते है की परम पूजनीय बाबा जी को झाड़ फूंक से सख्त नफ़रत थी, और जब उन्ही की अपनी समाधि पर ऐसा होने लगेगा तो वह उसे श्रापित ना करते तो क्या करते ? समाधि श्रापित होने के कारण लोग फिर से अस्वस्थ होने लगे, इन कारणों को जानते हुए पूज्य गुरुदेव ने बाबा जी समाधि पर जाने से सभी को रोका । यह परम पूज्य गुरुदेव की ही जिद्द थी जो वह बाबा के प्रेम वश उनकी समाधि पर जाया करते थे, परम पूजनीय बाबा जी तो उनके अंग संग शुरू से थे ही । परम पूजनीय बाबाजी के अपने परिवार वालों ने कभी उन्हें दिव्य पुरुष नहीं माना इसलिए गुरुदेव का भी विरोध करते रहे इसलिए परम पूजनीय बाबा जी कभी भी नहीं चाहते थे कि गुरुदेव उनकी समाधि पर जायें ।

इन जैसे लोगों के बहकावे में आने से पहले यह जानना चाहिए की कारण कुछ भी बना हो पर पूर्ण गुरुओं ने कभी भी अपनी समाधि की पूजा किसी को कभी भी नहीं करने दी है ।

क्यूंकि वह बाहरी चीज़ों से हमारा ध्यान हटा कर के अंतर्मुखी करते हैं उनका उद्देश्य हमे हमरे भीतर ध्यान की गहराइयों में लेजाकर स्वयं से जोड़ना होता है ना ही बाहर की किसी समाधि या मंदिर से । जिनको यह भ्रम होता हो की वहा जाने से स्वस्थ हो जाएँगे तो वह एक बार वहाँ चले जाएँ और परम पूजनीय बाबा जी के श्राप का स्वाद चख लें । यदि वहाँ जाने से स्वस्थ हो सकते थे तो वह लोग जो वहाँ गए थे वह क्यों तड़पते हुए वापस दरबार में आए और गुरुदेव से चिकित्सा करा कर स्वस्थ हुए? ऐसा क्या हुआ जो उनका वशीकरण वहाँ जा कर नहीं टूटा ?

2. अम्बुबाची पर्व को लेकर आपने जो भ्रामक सूचना फैलाई उसका सत्य यह है की माँ कामाख्या मंदिर के पंडे पुजारी सभी भयानक कष्ट और पीड़ा से गुज़र रहे थे, पूज्य गुरुदेव ने उनकी चिकित्सा की cancer और भयानक पेशी के शिकार थे वह सभी पंडे और पुजारी, माँ की दिन रात सेवा करने पर भी माँ से ही श्रापित क्यूंकि बलि जैसी कुप्रथा का निर्वहन कर रहे थे । उनकी पत्नियाँ भयानक पेशी लेती थी, हमने स्वयं इन आँखो से यह सब होते देखा है, इसे कैसे झुटला दोगे ? यदि वह सभी इतने ही सही होते तो ऐसी दुर्गति को प्राप्त क्यों होते ? पूज्य गुरुदेव ने उस स्थान को इसलिए छोड़ा क्यूंकि वहा बलि प्रथा होती है, ना की इसलिए की किसी ने वहा से निकाला ।

3. आपने कहा की कई लोगो का दरबार ने चश्मा उतार दिया पर दरबार के सेवकों का चश्मा नहीं हटा सके - आप शायद भूल गए जिन परम पूजनीय बाबाजी की समाधि पर जाने के लिए आप सभी को बोल रहे हैं वह स्वयं चश्मा लगाते थे, पूरी दुनिया को जो आँखों की रोशनी दे सकते हैं वह स्वयं चश्मा लगाते थे, शक्ति सभी के लिए होती है स्वयं के लिए नहीं और चश्मा हटाना कोई जादू नहीं है विज्ञान है, आपमें इतनी बुद्धि और विवेक होता तो आप इस अनुसंधान को समझ सकते थे, आँखो का संबंध brain और आँखो की नसों से होता है, चश्मा उतरना या न उतरना आपकी आँखो की नसों के स्थूल हालत पर निर्भर करता है, मैंने देखा है कई लोग जिनकी नसें पूरी damage हो चुकी हैं उन्हें दरबार स्पष्ट मना कर देता है की अब कुछ नहीं हो सकता । यदि यहाँ ठगी होती है तो ऐसा क्यों कह दिया जाता है ?
हरिहर

🔥 पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर महादेव जी के विरुद्ध फैलाए जा रहे झूठ का उत्तर — आज कुछ भटके हुए लोग जान-बूझकर पूर्ण गुरु श...
21/07/2025

🔥 पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर महादेव जी के विरुद्ध फैलाए जा रहे झूठ का उत्तर —

आज कुछ भटके हुए लोग जान-बूझकर पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर महादेव जी के बारे में झूठी, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण बातें फैला रहे हैं। वे परम पूजनीय बाबा जी की समाधि का नाम लेकर भक्तों को भ्रमित कर रहे हैं और यह भ्रम फैला रहे हैं कि दरबार में प्रक्रिया कराने से स्वास्थ्य लाभ नहीं होता, बल्कि समाधि पर जाने से होगा।

यह पूरी तरह से अज्ञानता, अधूरी जानकारी और दुर्भावना से प्रेरित है। इसका उत्तर हमें गुरुदेव की वाणी, संतों की परंपरा और शास्त्रों से जानना चाहिए ना की दुर्भावना ग्रसित किसी अपूर्ण अज्ञानी व्यक्ति से



🕉️ 1. पूज्य गुरुदेव और समाधि स्थल का सत्य

🔹 प्रारंभिक काल में पूज्य गुरुदेव स्वयं परम पूजनीय बाबा जी की समाधि पर जाया करते थे और भक्तों को भी वहाँ भेजते थे।

🔹 परंतु समय के साथ कुछ व्यक्तियों ने वहाँ झाड़-फूंक, टोने-टोटके और अंधविश्वास प्रारंभ कर दिए — जिससे परम पूजनीय बाबा जी स्वयं अप्रसन्न हो गए।

🔹 उन्होंने सूक्ष्म रूप में गुरुदेव को आदेश दिया कि अब वहाँ कोई न जाए, और समाधि को श्रापित कर दिया —
“जो भी मेरी समाधि पर जाएगा, मैं उसके सातों हवन के पुण्य छीन लूंगा और वह जीवन में कभी भी स्वस्थ नहीं होगा ।”

🔹 इसके बाद पूज्य गुरुदेव ने वहाँ जाना पूर्ण रूप से त्याग दिया और अपने भक्तों को भी वहां जाने से रोका।

यह कोई सामान्य निर्णय नहीं था — यह स्वयं परम पूजनीय बाबा जी का आदेश था।



📿 2. फिर भी वहाँ कुछ लोग क्यों जा रहे हैं?

कुछ लोग वहाँ जाकर यह प्रचार कर रहे हैं कि:
“समाधि पर जाने से ही स्वास्थ्य मिलेगा, दरबार में प्रक्रिया कराने से नहीं।”

🚫 यह बात पूरी तरह से अधार्मिक और गलत है।

शास्त्र कहते हैं:
“अज्ञानेन मोहिताः प्राणिनः संसरण्ति च।
यत्र धर्मो ह्यधर्मश्च, धर्मेण ध्वंसतेऽधर्मः॥”
(— स्कंद पुराण)

अर्थ: “जो लोग अज्ञान से मोहित हैं, वे सच्चे धर्म को छोड़कर अधर्म के पीछे जाते हैं।”


🔥 3. गुरुदेव पर आक्रमण क्यों?

जब पूज्य गुरुदेव ने वहाँ के झूठ और अंधविश्वास का विरोध किया, तो कुछ लोगों ने न केवल उनकी निंदा की बल्कि शारीरिक रूप से भी उन पर हमला करने का प्रयास किया।

परंतु पूर्ण गुरु अपने प्यारों की रक्षा करते हैं।
“संत के अपमान से बड़ी कोई भूल नहीं।”— (रामचरितमानस)

🌺 4. दरबार के भक्त किसे माने — समाधि को या जीवित पूर्ण गुरु को?

गुरु नानक कहते है :
“नानक जीवड़ा पुरखु धिआइए ।
सचु नामु वडियाइ दाई ।”

नानक कह रहे है की ज़िंदा पुरुष का ध्यान करना चाहिए, और परम पूजनीय बाबा जी एक पूर्ण गुरु हो कर गुरुदेव के माध्यम से आज भी ज़िंदा पुरुष के रूप में हमारे में बीच में विद्यमान हैं इसे ही ज़िंदा पुरुष कहा गया है जो अपना शरीर छोड़ देने के बाद भी अपनी स्मृति के रूप में अपने शिष्य के रूप में सभी में मौजूद रहता है ।

5. परम पूजनीय बाबा जी और गुरुदेव एक ही है -

समाधि तो केवल एक संकेत मात्र है। असली शक्ति “जीवित पूर्ण गुरु” में होती है।
जब पूर्ण गुरु अपना शरीर छोड़ते हैं तो वह किसी समाधि में जाकर निवास नहीं करते बल्कि अपने शिष्य और भक्तों के हृदय में, कण कण में निवास करने लगते हैं

वाणी कहती है - “ज्योति ओह जगति साई, सही कैआ फेरी पलटाइए।”
इसका अर्थ:
“ज्योति वही है और वही रूप है; केवल शरीर ही बदलता है।”
अर्थात् गुरु की आध्यात्मिक ज्योति बदली नहीं, केवल देह बदलती रहती है। परंतु इन बातों का ज्ञान केवल गुरु की शरण में आने से होता है

गुरु ग्रंथ साहिब में आता है:
“गुरु बिनु घोर अंधार।”
(बिना गुरु के सब कुछ अंधकार है।)

🙏🏻 समाधि तो केवल एक संकेत मात्र है। असली शक्ति “जीवित पूर्ण गुरु” में होती है।



🕯️ 6. क्या स्वास्थ्य लाभ केवल समाधि से होगा?

❌ नहीं!
स्वास्थ्य, शांति, मोक्ष — सब गुरु कृपा से मिलते हैं।

वाणी कहती है -
सतगुरु पूरा भेटिआ जिनि बनत बनाइ ॥
राम नामु औखधु दिया एका लिव लाई ॥
राखि लीयै तिनि रखनहारि सभु बियाधि मिटाई ।।
6. कहु नानक किरपा भई प्रभि भऐ सहाई ॥2
यानी पूर्ण गुरु से स्थूल रूप से मिलने से ही बात बनती है, जब वह आपको राम नाम रूपी औषधि दीक्षा के रूप में देकर उस एक परमात्मा से जोड़ता है, तो उस गुरु मंत्र के जाप के प्रभाव से आपके कर्म भोग नष्ट होने लगते हैं और आप स्वस्थ होने लगते हैं । वह परमात्मा हमे अपनी शरण में रख लेता है और हमारी सभी व्याधियां नष्ट होने लगती है ।

“गुरु क कृपा ते भक्ति उपजै।”
(गुरबाणी)— गुरु की कृपा से ही भक्ति, ज्ञान और स्वास्थ्य उत्पन्न होते हैं। जो लोग यह भ्रम फैला रहे हैं कि दरबार में प्रक्रिया से कुछ नहीं होता, वे स्वयं अंधकार में हैं।



✅ निष्कर्ष:
• जो लोग आज परम पूज्य गुरुदेव के विरुद्ध बोल रहे हैं, वे न केवल धर्म के, बल्कि स्वयं परम पूजनीय बाबा जी की आज्ञा के भी विरोधी हैं।
• समाधि पूजनीय नहीं जब तक गुरु पूर्ण न हो या गुरु का आदेश न हों।
• पूर्ण गुरु ही सबका उद्धार करते हैं, यही शास्त्र, गुरुवाणी और संतों की परंपरा कहती है।



🙏 हम भक्तों से विनम्र आग्रह:

भ्रामक प्रचार में न आएं।
जीवित गुरु ही हमारे जीवन के तारक हैं।
जो आज परम पूजनीय बाबा जी की समाधि को विरोध में इस्तेमाल कर रहे हैं, वे न तो बाबा जी के भक्त हैं, न ही माता के ।

।।माता के पुत्र पूर्ण गुरु श्री करौली शंकर महादेव की जय ।।
हरि हर 🙏

21/07/2025

ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ।

ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स...
21/07/2025

ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ।

𝑲𝒂𝒏𝒑𝒖𝒓 𝑨𝒔𝒉𝒓𝒂𝒎 : Gram Karauli, Lau Kush Ashram, Kanpur, Pipar Gawan, Uttar Pradesh 208021𝑯𝒂𝒓𝒊𝒅𝒘𝒂𝒓 𝑨𝒔𝒉𝒓𝒂𝒎 : Bharat Mata Puram Colony,...

आवश्यक सूचना सभी भक्त ध्यान दें ❗❗❗राजेश राघव नाम का एक व्यक्ति और उसके साथ उसके कुछ चेले दरबार के हर ग्रुप में घुसकर दर...
21/07/2025

आवश्यक सूचना सभी भक्त ध्यान दें ❗❗❗

राजेश राघव नाम का एक व्यक्ति और उसके साथ उसके कुछ चेले दरबार के हर ग्रुप में घुसकर दरबार के प्रति लोगों को नकारात्मक कर रहे हैं और ऐसी ऐसी बातें बोल रहे हैं जिससे आप सभी लोग भ्रमित हो सकते हैं, और आपका बहुत ही ज्यादा अहित हो सकता है।

इसके साथ उन लोगों की भी टीम है जो कभी दरबार आए थे और दरबार की अधूरी प्रक्रिया करके स्वस्थ नहीं हुए , और यह उन्हीं लोगों कि ग्रुप तैयार किया हुआ है जो दरबार के प्रति कभी समर्पित नहीं थे और इस उम्मीद में दरबार आए थे जो हम स्वस्थ हो जाए।

ध्यान रहे जो भी इस व्यक्ति से जुड़ेगा समझो उसका सर्वनाश तय है, इसकी अनर्गल नकारात्मक बातों में बिल्कुल ना आए और जहां भी यह दिखे इसका खुलकर विरोध करें और इसको हर ग्रुप से बाहर करें।

हरिहर 🙏🏻🌸♥️

!! Mera Baba 🕉️👀 !!
19/07/2025

!! Mera Baba 🕉️👀 !!

Mata ❤️🥺🙏
07/07/2025

Mata ❤️🥺🙏

Baba maa 🏵️🥺🙏
05/07/2025

Baba maa 🏵️🥺🙏

Address

89P8+7X8, Pipar Gawan
Kanpur
209402

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Karauli Shankar Sena posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Karauli Shankar Sena:

Share

Category