gaurav rox

gaurav rox REG NO. = UP/43/0111591
IPN NEWS
REPORTER
KANPUR NAGAR

24/10/2025

थाना क्षेत्र चकेरी के अन्तर्गत कोयला नगर स्थित एक होटल में काम करने वाली युवती के द्वारा होटल संचालक पर दुष्कर्म करने सम्बन्धि आरोप लगाते हुए तहरीर दी गयी है जिसके क्रम में थाना चकेरी पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा दी गयी बाइट।
gaurav rox Police Commissionerate Kanpur Nagar UP Police

24/10/2025

कानपुर ब्रेकिंग...

दासु कुआ चौराहे पर एक ट्रक ने कार को आगे से रगड़ा ..

कार स्वामी ने ओवरटेक करके ट्रक को रोका काफी देर तक बातचीत के दौरान भी मामला नहीं सुलझा ..

बसंत विहार चौकी प्रभारी नितिन सिंह को सूचना दी गई ..

मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी नितिन सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अपनी सूझबूझ के चलते दोनों पक्षों की आपसी सहमति से समझौता कर दिया गया...
gaurav rox Police Commissionerate Kanpur Nagar UP Police

जीरो टॉलरेंस नीति की बात करने वाली सरकार पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले एवं उनकी निर्मम हत्याओं को रोकने में असफल साबित...
24/10/2025

जीरो टॉलरेंस नीति की बात करने वाली सरकार पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले एवं उनकी निर्मम हत्याओं को रोकने में असफल साबित नजर आ रही है,

आए दिन हो रही पत्रकारों के निर्मम हत्या, उनको प्रताड़ित करना ,जान से मार देना ,खबर चलाने पर धमकी मिलना।

यह आम सी बात हो गई है,

पर सच्चा पत्रकार ना तो सच दिखाने से कभी डरा था ना डरा है और न डरेगा।
चाहे भले उसे अपने प्राणों की आहुति देनी पड़े।
दुखद घटना
चाकुओं से गोदकर पत्रकार की निर्मम हत्या
प्रयागराज में पत्रकार एल एन सिंह की चाकू से हमला कर नृशंस हत्या।

20 से 25 वार करके चाकुओं से की गई पत्रकार की हत्या।

हालांकि पुलिस ने 2 घंटे बाद ही पुलिस ने एनकाउंटर कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, उसके दोनों पैर में तीन गोली लगी,लेकिन इस तरह सरे राह चाकू गोद कर हत्या को अंजाम देना मतलब लोगों में पुलिस का डर है ही नहीं, या फिर ऐसे अपराधियों को कहीं ना कहीं किसी न किसी का संरक्षण प्राप्त होता है जो बिना डरे, इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं, कार्यवाही में मात्र केवल एनकाउंटर कर आरोपी को पड़कर जेल भेजना ही क्राइम को खत्म करना नहीं,है, बल्कि अपराधी किस्म के लोगों में पुलिस का डर नजर आना चाहिए, जिसे की अपराधी क्राइम करने से पहले 10 बार सोचें,,या फिर सीधा ऐसे लोगों को फांसी होनी चाहिए,ये सब पैसे देकर, 2,4 ,10 सालों बाद जमानत पर बाहर आकर और अपने आप को बड़ा बादशाह समझने लगते है,फिर क्राइम करते है,और फिर जमानत पर बाहर आ जाते है
gaurav rox UP Police

24/10/2025

*कानपुर बेकिंग*

*थाना सेन पश्चिमपारा न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र*

*सुरेंद्र पैलेस के पास दो पक्षों में रास्ते से निकलने को लेकर हुआ विवाद विवाद के बाद मौके पर पहुंची*

*डायल 112 वा क्षेत्री पुलिस दोनों पक्ष चौकी में मौजूद*

*थाना सेन पश्चिमपारा न्यू आजाद नगर चौकी का मामला*
gaurav rox Police Commissionerate Kanpur Nagar UP Police

24/10/2025

आज दिनांक 24/10/2025 को समय लगभग 3:00 बजे थाना बर्रा को यूपी 112 के माध्यम से सूचना मिली कि आयुष सोनकर पुत्र मक्खन सोनकर, निवासी हरदेव नगर, बर्रा गुम है। इस सूचना पर बच्चे की खोजबीन हेतु तीन टीमों का गठन किया गया और अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की गई। फुटेज में मृतक बच्चे को शिवम सक्सेना नामक युवक के साथ जाते हुए देखा गया। हालांकि वापस लौटते समय वह युवक अकेला दिखाई दिया। इसके बाद, सघन तलाश के दौरान मृतक का शव पांडु नदी में मिला। सूचना पर फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और उच्चाधिकारियों ने निरीक्षण किया गया। परिजनों को भी सूचित कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया। प्रारम्भिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि मृतक और अभियुक्त शिवम सक्सेना के परिवार एक ही मकान में किराए पर रहते हैं और दोनों परिवारों के बीच पहले से कटुता रही है। मृतक की माता के प्रति अभियुक्त का पूर्वाग्रह भी इस घटना का कारण हो सकता है। प्रारंभिक दृष्टि से यह हत्या गला दबाकर किए जाने का मामला प्रतीत होता है, लेकिन सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। अभियुक्त की तलाश हेतु तीन टीमों को गठन किया गया है ,। *इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त , दक्षिण श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी द्वारा दी गई बाईट* -
gaurav rox Police Commissionerate Kanpur Nagar UP Police DCP South

24/10/2025

कानपुरब्रेकिंग

नगर निगम की बड़ी लापरवाही देखने को सामने आई

किसी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है

CO
D के किनारे कूड़े में लगी भयंकर आग

मौके पर विराट नगर चौकी पुलिस मौजूद

मौके पर फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना
gaurav rox Police Commissionerate Kanpur Nagar UP Police

21/10/2025

दिनांक 19.10.2025 को थाना स्वरूपनगर अन्तर्गत एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। मृतक के संबंध में एक दिन पूर्व गुमशुदगी दर्ज की गई थी, जिसमें उसे बाइक से जाते हुए देखा गया था। जांच में पता चला कि मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है। मोबाइल डाटा और साक्ष्यों के आधार पर मृतक के सगे दामाद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य संलिप्तों की गिरफ्तारी हेतु हमारी टीम सक्रिय है। पूछताछ और फोरेंसिक जांच जारी है, और अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
*बाइट* -पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री श्रवण कुमार सिंह।
gaurav rox Police Commissionerate Kanpur Nagar UP Police

21/10/2025

यूपी–
आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा कर्मचारियों को दिवाली बोनस नहीं मिला। नाराज कर्मचारियों ने सारे बैरियर उठा दिए। हजारों वाहन बिना टोल कटवाए निकल गए।
gaurav rox

19/10/2025

*जिलाधिकारी ने दी दीपावली की शुभकामनाएं*

कानपुर नगर के सभी नागरिकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दीपों का यह पर्व आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और नई ऊर्जा का संचार करे।

आइए, हम सब मिलकर अपने घरों, आस-पास, समाज और राष्ट्र में प्रेम, सौहार्द और प्रकाश की इस परंपरा को आगे बढ़ाएँ।

आप सभी को दीपावली की मंगलकामनाएँ।

जितेंद्र प्रताप सिंह
जिलाधिकारी, कानपुर नगर
DM Kanpur Nagar gaurav rox

19/10/2025

कानपुर: पुलिस ने शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है।
बर्रा थाना क्षेत्र में एक महिला से मोबाइल लूटने के मामले में आरोपी को बर्रा थाना पुलिस ने अरेस्ट किया। लुटेरे ने महिलाओं को टारगेट कर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल और स्कूटी बरामद की।
बर्रा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कानपुर से संवाददाता गौरव शुक्ला की रिपोर्ट

बाइट- डीसीपी साउथ, श्री दीपेंद्रनाथ चौधरी
gaurav rox Police Commissionerate Kanpur Nagar UP Police DCP South

19/10/2025

कमिश्नरेट कानपुर पुलिस ने दुधमुंहे बच्चे की चोरी के मामले में शातिर चोरों को गिरफ्तार कर मासूम को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चे के मिलने पर माता-पिता ने कानपुर पुलिस का धन्यवाद किया।

बाइट: दीपेंद्र नाथ चौधरी, डीसीपी दक्षिण ।
gaurav rox Police Commissionerate Kanpur Nagar UP Police DCP South

18/10/2025

कानपुर न्यायालय परिसर में एक महिला द्वारा छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने सम्बन्धी प्रकरण-
घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पहुंची, जांच-पड़ताल जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतका कानपुर की निवासिनी थी और सिविल जज (सीनियर डिवीजन) न्यायालय में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत थी। आज महिला ने छठी मंजिल पर जाकर छलांग लगा दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। परिवारजन मौके पर उपस्थित हैं। छलांग लगाने की घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, पुलिस द्वारा आवश्यक जांच-पड़ताल और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
*बाइट-श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री रघुबीर लाल*
gaurav rox Police Commissionerate Kanpur Nagar UP Police

Address

C 99Rajeev Nagar
Kanpur
208011

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when gaurav rox posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to gaurav rox:

Share