03/08/2025
कानपुर ब्रेकिंग
बर्रा 8 स्कूल जाते वक्त सड़क पर भरे पानी में गिरी बेटी तो पिता का फूटा गुस्सा
जर्जर सड़क गड्ढे पानी में लेटकर भारत माता जय के लगाए नारे
घायल बेटी को देख नाराज पिता ने टूटी जर्जर सड़क में भरे पानी में चटाई और तकिया लगा कर किया अनोखा प्रदर्शन
नाराज पिता ने चलती सड़क पर पानी में चटाई और तकिया लगा लेटकर किया विरोध
शहर के सांसद,विधायक और अधिकारियों से सड़क बनवाने का किया निवेदन
राम गोपाल चौराहे से लेकर आनंद साउथ सिटी बनपुरवा तक की सड़क हो चुकी है पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
आए दिन हादसे की वजह से बच्चे और आम लोग हो रहे घायल चोटहिल
कानपुर के बर्रा 8 राम गोपाल चौराहे से आनंद साउथ सिटी बनपुरवा सड़क का मामला
DM Kanpur Nagar Nagar Nigam - Kanpur Pramila Pandey- प्रमिला पाण्डेय gaurav rox