gaurav rox

gaurav rox REG NO. = UP/43/0111591
IPN NEWS
REPORTER
KANPUR NAGAR

ब्रेकिंग...कानपुर डीसीपी पूर्वी का कड़ा एक्शन महाराजपुर थाने के सात पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गय...
25/09/2025

ब्रेकिंग...

कानपुर डीसीपी पूर्वी का कड़ा एक्शन

महाराजपुर थाने के सात पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया
UP Police Police Commissionerate Kanpur Nagar gaurav rox

दक्षिण जोन चौकी प्रभारी ट्रांसफर लिस्टPolice Commissionerate Kanpur Nagar UP Police gaurav rox
24/09/2025

दक्षिण जोन चौकी प्रभारी ट्रांसफर लिस्ट
Police Commissionerate Kanpur Nagar UP Police gaurav rox

23/09/2025

*कितना शर्मनाक है...*

आगरा में एक लड़की रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी थी। कार से 2 युवकों ने आवाज लगाई। 5 हजार रुपए ऑफर करके चलने को कहा। लड़की ने मना किया तो उसने पिस्टल निकाल ली। लड़की ने हिम्मत नहीं हारी। उसे खूब सुनाई। आरोपी श्यामवीर सिंह पकड़ा गया, जो मथुरा के स्कूल में टीचर है।
gaurav rox

23/09/2025

थाना बिधनू कानपुर नगर में मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार ( HM )द्वारा 112 पीआरबी कर्मियों के साथ बदतमीजी से बात की जा रही है व बताया जा रहा है कि थाने पर दिख मत जाना
Police Commissionerate Kanpur Nagar UP Police gaurav rox

*कानपुर:उत्तर प्रदेश**✍️कानपुर कमिश्नरेट के पूर्वी जोन में चकेरी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा युवक को 400 मीटर घस...
19/09/2025

*कानपुर:उत्तर प्रदेश*

*✍️कानपुर कमिश्नरेट के पूर्वी जोन में चकेरी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा युवक को 400 मीटर घसीट ले गया लोडर से चालक..!*

*✍️हादसे में शिकार हुए युवक ने दर्द से चीखता रहा लेकिन चालक ने लोडर नहीं रोका..!!*

*✍️उक्त घटना लोडर के पिछले हिस्से में स्कूटी का हैंडल फंसने से हुआ हादसा..!*

*✍️लालबंगला चौराहे से केडीए चौराहे तक युवक को घसीट ले गया लोडर चालक!*

*✍️उक्त घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज हेतु काशीराम भेजा लेकिन हालत ज़्यादा नाजुक देख डॉक्टरों ने हैलट रेफेर किया..!!*
Police Commissionerate Kanpur Nagar UP Police gaurav rox

*कानपुर:उत्तर प्रदेश**✍️कानपुर नगर में बार एसोसिएशन और दि लायर्स एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि 20  सितंबर...
19/09/2025

*कानपुर:उत्तर प्रदेश*

*✍️कानपुर नगर में बार एसोसिएशन और दि लायर्स एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि 20 सितंबर 2025 को कानपुर के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे..!!*

*✍️यह निर्णय वाराणसी में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज, चंदौली में एक अधिवक्ता की हत्या और प्रदेशभर में अधिवक्ताओं के खिलाफ हो रही कथित पुलिसिया कार्रवाई के विरोध के चलते..!!*

*✍️बार एसोसिएशन और दि लायर्स एसोसिएशन समय-समय पर पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं पर हो रहे कातिलाना हमलों आदि को लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन भेजकर अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग करते रहे हैं।*
gaurav rox

19/09/2025

दिनांक 18.09.25 को थाना बेकनगंज क्षेत्र की एक महिला द्वारा अपने शारीरिक शोषण व ब्लैकमेलिंग के संबंध में थाना कलक्टगंज पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया। उक्त प्रार्थना पत्र में आरोपी मोहम्मद सुखियान पर आरोप लगाया गया कि उसने महिला को बहला-फुसलाकर नशीला पदार्थ पिलाया तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर फोटो खींचे और उन्हें आधार बनाकर ब्लैकमेलिंग व अवैध उगाही की। प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर थाना कलक्टरगंज पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद सुखियान को एक्सप्रेस रोड से गिरफ्तार किया गया। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि आरोपी पर जनपद लखनऊ में पूर्व से ही गंभीर अपराधों में कुल 08 मुकदमे पंजीकृत हैं तथा वह जनपद लखनऊ का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना प्रचलित है तथा साक्ष्यों के आधार पर शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा।
*बाइट- सहायक पुलिस आयुक्त
कलक्टरगंज, श्री आशुतोष कुमार सिंह।*
Police Commissionerate Kanpur Nagar UP Police gaurav rox

19/09/2025

गाय के भीषण हमले का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा!

UP के कल्याणपुर में गाय ने बुजुर्ग पर किया भीषण हमला, बीच सड़क पर बुजुर्ग को दौड़ाकर बुरी तरह किया घायल, हालत गंभीर ।
gaurav rox

19/09/2025

*थाना रावतपुर के मसवानपुर क्षेत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुँची कि एक व्यक्ति को महिला के वेश में देखकर कुछ लोगों ने चोर समझ लिया और उसकी मारपीट कर दी।* जांच में एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि *उक्त व्यक्ति का नाम रवीन्द्र कुमार मौर्या, निवासी नौबस्ता* है। उसके भाई का परिवार मसवानपुर क्षेत्र में निवास करता है। रवीन्द्र कुमार को शक था कि उसकी भतीजी के पीछे कोई युवक पड़ा हुआ है, जिसके चलते वह महिला के वेश में उसकी गतिविधियों पर नज़र रख रहा था। इसी दौरान उसकी भतीजी, जो अपने भाई के छोटे बच्चे को स्कूल छोड़ने आई थी, जब लौट रही थी तो उसने देखा कि भीड़ किसी व्यक्ति को पीट रही है। पहचान करने पर पता चला कि उसका चाचा था। भतीजी द्वारा भीड़ को रोकने का प्रयास करने पर उसे भी पकड़ लिया गया और संभवतः उसके साथ भी मारपीट की गई।
▪️घटना में घायल व्यक्ति का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। जिन लोगों द्वारा भीड़ में मारपीट जैसी अवैधानिक हरकत की गई है उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। प्रकरण की गहन जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
📌 _कानपुर नगर पुलिस का आमजन से स्पष्ट संदेश है कि किसी को भी चोर या संदिग्ध मानकर स्वयं मारपीट करना अनुचित है। सतर्कता आवश्यक है किन्तु कानून अपने हाथ में लेना गलत है। ऐसी स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस त्वरित संज्ञान लेकर निष्पक्ष कार्रवाई करेगी।_

*बाइट – अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, श्री कपिलदेव सिंह।*
Police Commissionerate Kanpur Nagar UP Police gaurav rox

*कानपुर: उत्तर प्रदेश**✍️कानपुर कमिश्नरेट के पूर्वी जोन में डीसीपी,एडीसीपी दिशा निर्देशन में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी...
18/09/2025

*कानपुर: उत्तर प्रदेश*

*✍️कानपुर कमिश्नरेट के पूर्वी जोन में डीसीपी,एडीसीपी दिशा निर्देशन में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी।*

*✍️थाना नरवल पुलिस को मिली बड़ी सफलता।*

*✍️ग्रामीणों ने सूचना दी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा गोवंश(बैल) की हत्या कर उसके मांस को ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।*

*✍️ग्रामवासियों द्वारा घटनास्थल से एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया गया।*

*✍️आरोपित को जब घटनास्थल ले जाया जा रहा था तभी मौके पर आरोपी ने पुलिस को धक्का देकर भागने का प्रयास किया।*

*✍️तभी झाड़ियों से असलहा निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया, पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में शातिर बदमाश के पैर में गोली लगी।*

*✍️शातिर बदमाश जावेद के पास से एक 12 बोर की बंदूक, एक जिंदा कारतूस, पल्सर बाइक और गोवंश का मांस बरामद किया।*

*✍️पूछताछ करने पर शातिर बदमाश ने अपने दो और साथियों का नाम अनस और विजय बताया।*

*✍️दोनों शातिर आरोपियों को पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।*
Police Commissionerate Kanpur Nagar gaurav rox UP Police

Address

C 99Rajeev Nagar
Kanpur
208011

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when gaurav rox posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to gaurav rox:

Share