24/10/2025
जीरो टॉलरेंस नीति की बात करने वाली सरकार पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले एवं उनकी निर्मम हत्याओं को रोकने में असफल साबित नजर आ रही है,
आए दिन हो रही पत्रकारों के निर्मम हत्या, उनको प्रताड़ित करना ,जान से मार देना ,खबर चलाने पर धमकी मिलना।
यह आम सी बात हो गई है,
पर सच्चा पत्रकार ना तो सच दिखाने से कभी डरा था ना डरा है और न डरेगा।
चाहे भले उसे अपने प्राणों की आहुति देनी पड़े।
दुखद घटना
चाकुओं से गोदकर पत्रकार की निर्मम हत्या
प्रयागराज में पत्रकार एल एन सिंह की चाकू से हमला कर नृशंस हत्या।
20 से 25 वार करके चाकुओं से की गई पत्रकार की हत्या।
हालांकि पुलिस ने 2 घंटे बाद ही पुलिस ने एनकाउंटर कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, उसके दोनों पैर में तीन गोली लगी,लेकिन इस तरह सरे राह चाकू गोद कर हत्या को अंजाम देना मतलब लोगों में पुलिस का डर है ही नहीं, या फिर ऐसे अपराधियों को कहीं ना कहीं किसी न किसी का संरक्षण प्राप्त होता है जो बिना डरे, इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं, कार्यवाही में मात्र केवल एनकाउंटर कर आरोपी को पड़कर जेल भेजना ही क्राइम को खत्म करना नहीं,है, बल्कि अपराधी किस्म के लोगों में पुलिस का डर नजर आना चाहिए, जिसे की अपराधी क्राइम करने से पहले 10 बार सोचें,,या फिर सीधा ऐसे लोगों को फांसी होनी चाहिए,ये सब पैसे देकर, 2,4 ,10 सालों बाद जमानत पर बाहर आकर और अपने आप को बड़ा बादशाह समझने लगते है,फिर क्राइम करते है,और फिर जमानत पर बाहर आ जाते है
gaurav rox UP Police