News MPD

News MPD Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News MPD, News & Media Website, B-314 Rajeev nagar, yashoda nagar, kanpur, Kanpur.

13/11/2024

one 1 two 2

कानपुर सांसद रमेश अवस्थी जी ने उड़ान मंत्रालय राम मोहन नायडू को सौंपा पत्र सांसद जी ने उड़ायन मंत्री को अवगत कराया की का...
25/07/2024

कानपुर सांसद रमेश अवस्थी जी ने उड़ान मंत्रालय राम मोहन नायडू को सौंपा पत्र
सांसद जी ने उड़ायन मंत्री को अवगत कराया की कानपुर महानगर एक औद्योगिक शहर है जहां से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ्लाइटों का संचालन नही हो रहा है कानपुर से अधिकतर कारोबारी अपने व्यावसायिक कार्य हेतू दुबई और जद्दे (सऊदी अरबिया) निरंतर आते जाते रहते है
कानपुर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ्लाइटो के संचालन में आ रही निम्नलिखित कठनाइयों का समाधान किया जाना आवश्यक है
प्रथम चरण में कानपुर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ्लाइटों का संचालन किया जाना अति आवश्यक है
1 कानपुर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के लिए सरकारी अधिसूचना जारी की जाए
2 कस्टम सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए हवाई अड्डे पर कस्टम की सुविधाएं की स्थापना की जाए
3 इमोग्रेशन सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए इमिग्रेशन सुविधाओ का प्रावधान किया जाए
4 अन्य सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए अन्य आवश्यक सुविधाएं जैसे सुरक्षा लॉज और अन्य आवश्यक सेवाए की व्यवस्था की जाए
कानपुर औद्योगिक शहर है जहां पर कानपुर से हैदराबाद कलकत्ता अहमदाबाद ओर जम्मू कश्मीर आदि शहरों में व्यापारियों और छात्रों का आवागमन निरंतर बना रहता है व्यापारियों और छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए कानपुर एअरपोर्ट से निम्नलिखित स्थानों पर फ्लाईटो के संचालन पर विचार किया जाना अति आवश्यक है
1 कानपुर से दिल्ली प्रातः काल
2 दिल्ली से कानपुर शाम
3 कानपुर से कोलकाता
4 कानपुर से बैंगलोर प्रतिदिन
5 कानपुर से अहमदाबाद
6 कानपुर से हैदराबाद
7 कानपुर से जम्मू
8 कानपुर से वाराणसी काशी साप्ताहिक
9 कानपुर से अयोध्या साप्ताहिक

रिपोर्ट- मुकेश विश्वकर्मा
UP Police UP CMO Ramesh Awasthi

25/07/2024

कारगिल दिवस पर पूर्व संध्या को दक्षिण भाजपा युवा मोर्चा द्वारा निकला गया मशाल जुलूस।
मुख्य, सुनील साहू, अंकित गुप्ता, धर्मेंद्र शर्मा,अनिकेत तिवारी, डीडी गुप्ता आदि रहे।
UP CMO Brajesh Pathak #जवान #शहीद #जुलूस Pranshu Dutt Dwivedi Sunil Bansal

25/07/2024

मकान मालिक की दबंगई से त्रस्त दंपत्ति किरायेदार दर दर भटकने को मजबूर।
UP Police Police Commissionerate Kanpur Nagar थाना नौबस्ता कानपुर नगर उ प्र

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में  सरसैया घाट स्थित नवीन  सभागार  में  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना अंतर्गत...
25/07/2024

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की शाखी निकाय की बैठक संपन्न हुई।

आपको बताते चले की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए-

1- मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य विभागों के अंतर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों की विस्तरित समीक्षा प्रभारी नोडल अधिकारियों के साथ पृथक से करना सुनिश्चित करें तथा जनपद की समस्त तहसीलों में नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पताल तथा समस्त डी-टाइप सेंटरों का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।
2- जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में यह पाया गया कि वर्ष 2023- 24 माह में सामु० स्वास्थ्य केंद्र बिल्हौर, शिवराजपुर,सरसौल, भीतरगांव, ककवन तथा बिधनू में सिजेरियन प्रसव में कमी पाई गई, जिसके संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कम प्रसव संख्या वाले सीएमएस की जवाबदेही तय करते हुए प्रसव में सुधार लाने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया कि जननी सुरक्षा योजनान्ंतर्गत लाभार्थियों का भुगतान शतप्रतिशत 48 घण्टे में सुनिश्चित कराया जाए
3- जिले में कार्यरत समस्त स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा निश्चेतक चिकित्सक की सूची बनाई जाए तथा उनके द्वारा किये गये कार्य समीक्षा कर आगामी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रस्तुत किया जाएं तथा जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत समस्त लाभार्थियो का भुगतान शतप्रतिशत किया जाए।
4- नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत शहरी क्षेत्री में ड्यू लिस्ट अपडेट कर शतप्रतिशत टीकाकरण करवाया जाए। जहां पर प्रगति कम है प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों का आगामी माह का वेतन आहरित न किए जाने के निर्देश दिए गये।
5- राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यकम की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि जिले की रैंकिग में सुधार लाया जाए।
6- ग्रामीण क्षेत्र में आशा भुगतान के दौरान कम भुगतान करने हेतु ब्लाक लेखा प्रबन्धक को चेतावनी पत्र निर्गत किया जाए।
7- आयुष्मान योजना की समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अन्त्योदय कार्ड धारको का आयुष्मान कार्ड शत्-प्रतिशत बनाना सुनिश्चित करें।
8- समीक्षा के दौरान दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित स्वास्थ्य विभाग से संबंधित खबरों पर चर्चा की गयी, जिसमें निर्देश दिये गये कि जो भी खबर प्रकाशित की गयी है उसका समाधान कराकर आख्या उपलब्ध करायी जाए।
9- जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी अतिकुपोषित बच्चो की फीडिंग ई-कचव पर शतप्रतिशत 30 जुलाई 2024 तक पूर्ण करवा लिया जाए।
10- संचारी रोग की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक गाँव का एक फोल्डर बनाकर किये गये की कार्यों एवं फोटोग्राफ फोल्डर पर ग्रामवार एकत्र की जाए तथा जिसका अवलोकन आगामी बैठक में कराया जाए।
11- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विद्यालयो एवं ऑगनवाडी केन्द्रो पर बच्चो की उपस्थिति शतप्रतिशत कराई जाए।
UP CMO UP Police DM Kanpur Nagar Chirag Paswan Brajesh Pathak

कानपुर ब्रेकिंग।शेयर माकेट में फर्जी इन्वेस्ट के नाम पर 01 करोड़ 80 लाख रुयपे की धोखा धडी करने वालो का किया खुलासासाइबर ...
25/07/2024

कानपुर ब्रेकिंग।

शेयर माकेट में फर्जी इन्वेस्ट के नाम पर 01 करोड़ 80 लाख रुयपे की धोखा धडी करने वालो का किया खुलासा

साइबर क्राइम टीम ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर धोखा धड़ी करने वाले गिरोह का किया खुलासा।

इस गिरोह ने 1 करोड़ 80 लाख रूपये की धोखा धड़ी कर लोगे से थे ठगे ।

साइबर प्रभारी हरमीत व निरक्षक कमला पती यादव की टीम ने नागपुर से साइबर ठग को किया गिरफ्तार।
UP CMO

लखनऊ➡गुड गवर्नेंस को लेकर योगी सरकार का आदेश➡तहसील में ही निवास करें SDM और तहसीलदार-CM➡जनसमस्याओं के समय पर निराकरण किय...
25/07/2024

लखनऊ

➡गुड गवर्नेंस को लेकर योगी सरकार का आदेश

➡तहसील में ही निवास करें SDM और तहसीलदार-CM

➡जनसमस्याओं के समय पर निराकरण किया जाए

➡कमिश्नर,DM को कड़ाई से आदेश के अनुपालन के निर्देश

➡सभी डीएम 7 दिन के अंदर उपलब्ध कराएंगे सर्टिफिकेट

➡शासन स्तर से तहसीलों का होगा आकस्मिक निरीक्षण
UP CMO

आज कल आधुनिक दुनिया में रील और इंस्टाग्राम में जरा से लाइक और फॉलोवर के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे है अपनी जान जोखिम में ड...
25/07/2024

आज कल आधुनिक दुनिया में रील और इंस्टाग्राम में जरा से लाइक और फॉलोवर के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे है अपनी जान जोखिम में डाल वीडियो बनाना । बीच सड़क नियमो की धज्जियां उड़ा वीडियो बनाना। और लड़कियों के तो क्या कहने शर्म लज्जा साइड कर फॉलोवर बढ़ाने के लिए क्या कुछ नहीं कर रही है । ऐसे में ही एक और प्रकरण सामने आया है स्पाइडर मैन का
*दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा नजफगढ़ का स्पाइडरमैन, स्पाइडरमैन की ड्रेस पहनकर करता था स्टंट, युवक की पहचान 20 वर्षीय आदित्य के रूप में हुई, लगाया गया ₹26 हजार का जुर्माना।*

शराब ठेका हटाने को लेकर महिलाओ ने जिला अधिकारी के दफ्तर के बाहर किया पदर्शन मंदिर के रास्ते मे व सीढ़ियों में बैठ कर पीते...
24/07/2024

शराब ठेका हटाने को लेकर महिलाओ ने जिला अधिकारी के दफ्तर के बाहर किया पदर्शन

मंदिर के रास्ते मे व सीढ़ियों में बैठ कर पीते है शराब शराबियो से परेसान होकर

महिलाओ ने ठेके के बाहर किया था हंगामा और तोड़फोड़

हनुमंत बिहार थाना क्षेत्र में आवंटित है ठेका और योगेंद्र बिहार में संचालित हो रहा है

आबकारी विभाग के अधिकारियों समेत सेक्टर इस्पेक्टर की है बड़ी लापरवाही या फिर मिली भगत

कई शराब ठेको के अभी तक नही बने लाइसेंस बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे ठेके

हरदेव नगर दीपू द्विवेदी का ठेका भी आवंटित किसी और जगह है और चल कही और रहा है

मानक विहीन बना ठेका जिसका मानक भी नही है पास बगल में संचालित हो रहा स्कूल

6 माह से अधिकारियों की जांच अभी तक नही हो पाई पूरी कार्यशैली संदिग्द

महिलाओं ने बताया नहीं हटा ठेका तो आबकारी विभाग DEO ऑफिस के बाहर देंगे धरना
UP CMO DM Kanpur Nagar

कानपुर ब्रेकिंगचोरी होती रही पुलिस सोती रही, थाना किदवई नगर अंतर्गत सफेद कालोनी में चोरों ने फिर दी दस्तक।पुलिस गश्त की ...
24/07/2024

कानपुर ब्रेकिंग

चोरी होती रही पुलिस सोती रही, थाना किदवई नगर अंतर्गत सफेद कालोनी में चोरों ने फिर दी दस्तक।

पुलिस गश्त की खुली पोल, रिटायर्ड पुलिस कर्मी के घर हुई लाखो की चोरी।

दो दिन पूर्व इसी क्षेत्र में गांव त्योहार मनाने गए परिवार के यहां हुई थी चोरी।

महज़ 200 मीटर के फासले पर दूसरी चोरी की घटना को चोरों ने दिया अंजाम।

किदवई नगर थाना क्षेत्र के सफेद कॉलोनी लाल कॉलोनी चौकी का मामला।
UP Police

*जयपुर: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 20 करोड़ की मिली हेरोइन, पाकिस्तान कर रहा नशे की तस्करी**24 जुलाई बुधवार 2024-25**जयपुर...
24/07/2024

*जयपुर: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर 20 करोड़ की मिली हेरोइन, पाकिस्तान कर रहा नशे की तस्करी*
*24 जुलाई बुधवार 2024-25*

*जयपुर:* अनूपगढ़ जिले के 30 ऐपीडी गांव में करतार सिंह नाम के किसान के खेत में पीले रंग के चार पैकेट में 4 किलो हेरोइन बरामद हुई. 23 जुलाई को भी अनूपगढ़ की नेमीचंद पोस्ट के पास 2 किलो हेरोइन बरामद हुई थी. इसके बाद बीएसएफ और पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था. आज चार पैकेट में 4 किलो हेरोइन और बरामद हो गई. बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है.

*पड़ोसी राज्य पंजाब ले जाते हैं हेरोइन:*

पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन की खेप को अधिकतर पड़ोसी राज्य पंजाब ले जाया जाता है. पंजाब के बड़े तस्करों के संपर्क पाकिस्तानी तस्करों से हैं. वह भारतीय सीमा में ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की खेप फेंकते हैं, जिसे लेने के लिए पंजाब के तस्कर राजस्थान पहुंचते हैं. पंजाब के तस्कर स्थानीय तस्करों से भी संपर्क करते हैं. रुपए का लालच देकर उन्हें भी इस काम में शामिल कर लेते हैं. फिलहाल बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके में सर्च अभियान चलाया हुआ है.

*15 जुलाई को तीन हेरोइन तस्कर हुए थे गिरफ्तार:*

15 जुलाई को पाकिस्तान से तस्करी करके भारत लाई गई हेरोइन के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार किए गए थे. तीनों करीब साढ़े 12 करोड़ रुपये की हेरोइन को राजस्थान के रास्ते पंजाब लेकर जा रहे थे.पुलिस और सीआईडी को श्रीकरणपुर इलाके में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की खेप आने के इनपुट मिले हुए ।

Address

B-314 Rajeev Nagar, Yashoda Nagar, Kanpur
Kanpur
208011

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News MPD posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News MPD:

Share