25/07/2025
हर हर महादेव 🙏 इनकी ही कृपा हो जाये मुझे मिल जाये राधा रानी जय हो राधे राधे
"सावन की बूँदें"
बरस गया सावन फिर से,
भीग गई पगडंडी प्यासी।
धरती ने ओढ़ी हरियाली,
खुशबू उड़ चली अम्बर झांसी।
कांवड़िए शिव के नाम लिए,
हर हर गूंजे गगन गगन में।
मेघ मल्हार बरस रहे हैं,
शिव अभिषेक हो रिमझिम जल में।
हर हर महादेव 🙏🙏😊