13/09/2025
मैंने पूछा , "ओ थे मतलब ? मुझे तो नहीं लगता कि आपकी शादी हो चुकी है।"
लड़की मुस्कुराते हुए बोली , "जी , अभी तो नहीं हुई है , लेकिन दो-तीन दिन में हो जाएगी।"
मैंने कहा , "ओ , अब समझा। इसका मतलब प्रेम विवाह करने वाली हो।"
लड़की ने जवाब दिया , "जी ," और मुस्कुराने लगी।
मैंने पूछा , "लड़का क्या करता है ?"
लड़की बोली, "कोलकाता में नौकरी करता है और कह रहा है कि मुझे भी नौकरी दिला देगा। फिर हम दोनों मौज से रहेंगे।"
मैंने कहा , "काफी स्मार्ट लड़का होगा।"
लड़की ने कहा, "जी , बहुत स्मार्ट है और बहुत अच्छे स्वभाव का है।"
मैंने कहा , "मैंने भी प्रेम विवाह किया है।"
लड़की ने उत्सुकता से पूछा , "आप भी भागकर शादी किए थे ?"
मैंने कहा , "नहीं! जिस लड़की को मैं पसंद करता था , वह भी मुझसे भागकर शादी करने को कह रही थी। लेकिन मैंने उससे कहा कि हम तुम्हें पसंद करते हैं , लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अपने मां-बाप , जिन्होंने हमें पाला-पोसा , उनकी इज्जत को ठुकरा दें। मैंने कहा कि शादी तो तुमसे ही करूंगा , लेकिन मां-बाप को मना कर। और आखिरकार माता-पिता मान गए , और हमारी शादी हो गई।"
मैंने लड़की से पूछा , आगे सुनने के लिए फॉलो करे