Unmulan Samvad

  • Home
  • Unmulan Samvad

Unmulan Samvad Unmulan samvad mean the voice of common peoples! This is a weekly news paper of all over up.नि?

समाजवादी और बीएसपी के गठबंधन से इटावा के सांसद बने थे कांशीराम..दलितों वा पिछड़ों के मसीहा मान्यवर काशीराम की सत्रहवीं प...
09/10/2023

समाजवादी और बीएसपी के गठबंधन से इटावा के सांसद बने थे कांशीराम..

दलितों वा पिछड़ों के मसीहा मान्यवर काशीराम की सत्रहवीं पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण में मनाई गई।
कानपुर नगर सोमवार दलित वा पिछड़ों के मसीहा मान्यवर काशीराम की सत्रहवीं पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण एक नवीन मार्केट में मनाई गई उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुवे अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला पूर्व विधायक ने उनके कृतित्व वा व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुवे कहा की काशी राम जी बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण के लिए दलित संगठन डी एस फोर के वामसेफ जैसे गैर राजनीतिक संगठन के माध्यम से समाज के दबे वा पिछड़े लोगों की आवाज बने थे वे डाक्टर अंबेडकर के विचारों से प्रभावित होकर सरकारी नौकरी से त्यागपत्र दे कर राजनीति में कदम रखा थे बाद में समाजवादी पार्टी वा बहुजन समाज पार्टी के गड़बंधन से इटावा से लोकसभा में पहुंचे थे उनका सपना था की शोषित,पीड़ित तथा उपेक्षित वर्ग को समाज में बराबरी का सामाजिक वा राजनीतिक हक मिले जिसे आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के द्वारा दलित पिछड़ा,अल्पसंख्यक(पी डी एफ) मोर्चा बनाकर शोषित वा पीड़ित समाज को बराबरी का दर्जा दिलाने का कार्य कर रहे हैं
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जितेंद्र कटियार ने किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रघुनाथ सिंह,मगन सिंह भदौरिया,योगेंद्र कुशवाहा,सुरेश गुप्ता,परमेश्वर दयाल कन्नोजिया,नसीम रज़ा,अनिल सोनकर,एडवोकेट सोमेंद्र शर्मा,कर्मवीर यादव,शिवपाल ,समरजित सिंह,अवधेश मिश्रा,मोहम्मद असलम,दिलीप प्रजापति,राकेश यादव,सर्वेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

 #समाजवादी पार्टी बूथ एवम सेक्टर लेवल पर जातीय जनगणना के आधार पर अपना संगठन बना रहा है । आज दिनाँक 2 सितंबर दिन शनिवार क...
02/09/2023

#समाजवादी पार्टी बूथ एवम सेक्टर लेवल पर जातीय जनगणना के आधार पर अपना संगठन बना रहा है । आज दिनाँक 2 सितंबर दिन शनिवार को समाजवादी पार्टी एक नवीन मार्केट कार्यालय में मासिक बैठक संपन्य हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुवे ग्रामीण अध्यक्ष एवम पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला ने संबोधन करते हुए कहा की प्रदेश कार्यालय द्वारा आए फॉर्मेट पर ही सारी जानकारी भरी जायेगी किस बूथ पर कितना वोट किस समाज का है उसी तर्ज पर बूथ /सेक्टर और सह सेक्टर प्रभारी को जिम्मेदारी दी जा रही है। इससे संगठन को मजबूती मिलेगी समाजवादी पार्टी #लोकसभा के #इलेक्शन में जमीन पर उतर कर पार्टी का एक एक कार्यकर्ता माननीय अखिलेश यादव बन कर पार्टी को जिताने का कार्य करेगा।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजा राम पाल ने कहा की #कानपुर मंडल को सूखा घोषित किया जाए। किसान की समय पर बारिश न होने के कारण फ़सल खराब हो गई है किसान पहले से ही अन्ना जानवरों एवम बिजली की अघोषित कटौती से किसान परेशान है सरकार किसानों को मुआवजा दे कार्यक्रम में पूर्व विधायक सतीश निगम ने कल्याणपुर विधान सभा में जलभराव,टूटी सड़के बजबजाती नालियों ,मरीजों को अस्पताल में दवाइयां न मिलने का मुद्दा उठाया ।
कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष योगेंद्र कुशवाहा योगी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से नितेंद्र भाई यादव,डाक्टर सरस कुमार यादव,नसीम रज़ा प्रवक्ता उपाध्यक्ष राजकुमार चौहान,श्याम सुंदर यादव,मगन सिंह भदौरिया,महिला सभा की अध्यक्ष अर्चना रावल,रेखा चौहान,उपाध्यक्ष विकास कटियार,सुरेंद्र गुप्ता,समर यादव,विनय कोरी,विनय यादव,अनिल सोनकर अजीत सिंह ,रज्जन पाल,अनिल त्रिवेदी,शिवम मिश्रा, आशीष कुमार गौतम,सुनील मांझी,अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष वीर पाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।

#प्रवक्ता
नसीम रज़ा
#प्रवक्ता
अनिल सोनकर
8840869217

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Unmulan Samvad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Unmulan Samvad:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share