Shivam amri Fb video special

Shivam amri Fb video special me and my wife created videos your Entertainment

पूरा जरूर पढ़ें आपका मन अच्छा हो जायेगा पढ़ के ये वादा है आज कल की जो घटनाएं सुनने में आ रही है शायद ये आज कल की नई पीढ़...
25/03/2025

पूरा जरूर पढ़ें आपका मन अच्छा हो जायेगा पढ़ के ये वादा है
आज कल की जो घटनाएं सुनने में आ रही है शायद ये आज कल की नई पीढ़ी पढ़ ले तो सुधार जरूर किया जा सकता है

🏵️ पिता के द्वारा विवाहित #पुत्री को
दी गई बहुत ही सुंदर सीख ...!!
विवाह के बाद पहली बार मायके आयी बेटी का स्वागत सप्ताह भर चला।
सप्ताह भर बेटी को जो पसन्द है, वो सब किया गया।वापस ससुराल जाते समय पिता ने बेटी को एक अति सुगंधित अगरबत्ती का पैकट दिया और कहा कि पुत्री तुम जब ससुराल में पूजा करोगी तब यह अगरबत्ती जरूर जलाना...
माँ ने मन्द स्वर में कहा-
बिटिया प्रथम बार मायके से ससुराल जा रही है, तो भला कोई अगरबत्ती जैसी चीज देता है?
पिता ने झट से जेब मे हाथ डाला और जेब मे जितने भी रुपये थे, वो सब बेटी को दे दिए...

ससुराल में पहुंचते ही सासु माँ ने बहु का बैग टटोला और पूछा कि तुम्हारे माँ बाप ने बिदाई में क्या दिया, कुछ विशेष न मिलने पर उनकी नजर अगरबत्ती का पैकेट पर पड़ी । क्रोधवश सासु माँ ने मुंह बना कर बहू को बोला कि कल पूजा में यह अगरबत्ती लगा लेना...
सुबह जब बेटी पूजा करने बैठी, अगरबत्ती का पैकट खोला तो उसमे से एक चिट्ठी निकली-
लिखा था...
बेटी यह अगरबत्ती स्वतः जलती है, मगर संपूर्ण घर को सुगंधित कर देती है। इतना ही नही, आजू-बाजू के पूरे वातावरण को भी अपनी महक से सुगंधित एवं प्रफुल्लित कर देती है...!!
हो सकता है की तुम कभी पति से कुछ समय के लिए रुठ जाओगी या कभी अपने सास-ससुरजी से नाराज हो जाओगी, कभी देवर या ननद से भी रूठोगी, कभी तुम्हे किसी से बाते सुननी भी पड़ जाए, या फिर कभी अडोस-पड़ोसियों के बर्ताव पर तुम्हारा दिल खट्टा हो जाये, तब तुम मेरी यह भेंट ध्यान में रखना -
अगरबत्ती की तरह जलना, जैसे अगरबत्ती स्वयं जलते हुए पूरे घर और सम्पूर्ण परिसर को सुगंधित और प्रफुल्लित कर ऊर्जा से भरती है, ठीक उसी तरह तुम स्वतः सहन करते हुए ससुराल को अपना मायका समझ कर सब को अपने व्यवहार और कर्म से सुगंधित और प्रफुल्लित करना...
बेटी चिट्ठी पढ़कर फफक-2 कर रोने लगी, सासू माँ दौड़कर आयी, पति और ससुरजी भी पूजा घर मे पहुंचे जहां बहु रो रही थी।
"अरे हाथ को चटका लग गया क्या? -पति ने पूछा

"क्या हुआ यह तो बताओ- ससुरजी बोले।
सासु माँ आजू बाजू के सामान में कुछ है क्या- यह देखने लगी
तो उन्हें पिता द्वारा सुंदर अक्षरों में लिखी हुई चिठ्ठी नजर आयी, चिट्ठी पढ़ते ही उन्होंने बहु को गले से लगा लिया और चिट्ठी ससुरजी के हाथों में दी।
चश्मा ना पहने होने की वजह से चिट्ठी बेटे को देकर पढ़ने के लिए कहा...
सारी बात समझते ही संपूर्ण घर स्तब्ध हो गया।
"सासु माँ उच्च स्वर में बोली अरे यह चिठ्ठी फ्रेम करानी है, यह मेरी बहू को मिली हुई सबसे अनमोल भेंट है, पूजा घर के बाजू में ही इसकी फ्रेम होनी चाहिए ।

और फिर सदैव वह फ्रेम अपने शब्दों से सम्पूर्ण घर, और अगल-बगल के वातावरण को अपने अर्थ से महकाती रही, और अन्ततः अगरबत्ती का पैकट खत्म होने के बावजूद भी...
क्या आप भी ऐसे संस्कार अपनी बेटी को देना चाहेंगे ...

" बेटियां दो कुलों को महकाती है....!!

बगिया वाले बाबा
08/01/2025

बगिया वाले बाबा

Address

Jhinjhak
Kanpur
209302

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shivam amri Fb video special posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shivam amri Fb video special:

Share

Category