Youth Pahal News

Youth Pahal News कानपुर का अपना न्यूज़ चैनल

16/09/2025

देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान हुआ है

13/09/2025

कानपुर में अधिवक्ताओं पर लगे गैंगस्टर और फर्जी मुकदमों की जांच की मांग, बार व लायर्स एसोसिएशन ने पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन



कानपुर बार एसोसिएशन और लायर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमों और लगाए गए गैंगस्टर एक्ट की धाराओं को हटाने की मांग उठाई।

बार एसोसिएशन के महामंत्री अमित सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने कई अधिवक्ताओं को मुकदमों के आधार पर गैंगस्टर की श्रेणी में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं पर अक्सर पेशकारी और व्यक्तिगत खुन्नस के चलते फर्जी मुकदमे दर्ज हो जाते हैं, जिनमें बाद में आरोप सिद्ध नहीं हो पाते और अधिवक्ता बरी हो जाते हैं। ऐसे में गैंगस्टर जैसी गंभीर धाराओं का लगाया जाना अनुचित है।

लायर्स एसोसिएशन के महामंत्री राजीव यादव ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए ताकि अधिवक्ताओं को अनावश्यक परेशान न होना पड़े।

दोनों संगठनों ने बताया कि बीते दो दिनों से एसोसिएशन के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी लगातार बैठकें कर रहे थे कि पुलिस की इस कार्यवाही का प्रतिरोध कैसे किया जाए। उसी क्रम में आज पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर अपनी बात रखी। पुलिस आयुक्त ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि मामलों की दोबारा जांच कराई जाएगी।

13/09/2025

माता पिता के देहांत के उपरांत अपनी भतीजी की सम्पत्ति को हड़पना चाहती है महिला



कानपुर में एक पत्नी अपनी प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति से 50 लाख की मांग कर उनकी सम्पत्ति हड़पना चाहती है इतना ही नहीं अपनी भतीजी जिसके माता पिता दोनों का देहांत हो गया था उसकी सम्पत्ति को भी हड़पना चाहती है.

पूरा मामला कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र का है जहां पीड़ित संदीप पांडेय ने बताया कि वे एक व्यापारी हैं और उनकी पत्नी रमा शुक्ला ने जाल से फंसाकर पहले उनसे शादी करी थी और अब अपने प्रेमी अशोक धानविक के साथ रहती है जो कि एक कांग्रेसी नेता हैं दोनों ही पीड़ित संदीप पांडेय व उनकी भतीजी श्रष्टि पांडेय की सम्पत्ति को हड़पना चाहते है‌ और झूठे मुकदमे लगवाकर 50 लाख की डिमांड कर रहे है.

पीड़ित संदीप पांडेय का आरोप है कि रमा शुक्ला और अशोक धानिक अपराधिक किस्म के लोग है रमा के ऊपर थाना बादशाहशी नाका में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं ये दोनों ही कई लोगों पर फर्जी मुकदमे लगा चुके हैं, संदीप पांडेय ने बताया कि उनके ऊपर भी कोतवाली थाना और बजरिया थाने में झूठे मुकदमे दर्ज करा रखे हैं जिसकी विवेचना चल रही है इस संबंध में पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई थी तो वहां पर निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया गया है.

श्रष्टि पांडेय, पीड़िता

13/09/2025

कानपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, हजारों मामलों का होना है निपटारा



कानपुर, 13 सितम्बर, दीवानी न्यायालय परिसर के प्रथम तल स्थित नवीन सभागार में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन बड़े ही विधिवत ढंग से किया जा रहा है । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आयोजित इस लोक अदालत का शुभारंभ माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर श्री चवन प्रकाश ने किया.

इस अवसर पर जनपद न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण और परिवार न्यायालय से जुड़े मामलों की सुनवाई की गई। आपराधिक शमनीय वाद, वैवाहिक विवाद और मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया गया। साथ ही 138 एनआई एक्ट के तहत धनवसूली के प्रकरण, बिजली-पानी बिल, राजस्व संबंधी विवाद तथा यातायात चालान जैसे मामलों को भी लोक अदालत में शामिल किया गया.

प्रशासन एवं न्यायिक अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी आम जनता को पोस्टरों और अन्य माध्यमों से जागरूक करने में जुटे रहे। वहीं, यातायात चालान संबंधी मामलों के लिए लोगों को vcourt.gov.in पोर्टल पर घर बैठे ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से बड़ी संख्या में मामलों का निस्तारण होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे आम जनता को त्वरित न्याय और राहत मिल सकेगी.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के दो दिवसीय रायबरेली दौरे की दो ऐसी तस्वीरें...
12/09/2025

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के दो दिवसीय रायबरेली दौरे की दो ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. एक तरफ तो बीजेपी नेता और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने खुलेआम राहुल गांधी के दौरे का विरोध किया. दिशा की बैठक में दोनों नेताओं में तीखी बहस हुई तो वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे पीयूष प्रताप सिंह, राहुल गांधी से मुस्कुराकर हाथ मिलाते हुए दिखाई दिए. तस्वीर के बैकग्राउंड में दिनेश प्रताप सिंह मुस्कुराते दिख रहे हैं.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते ...
11/09/2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए. प्रधानमंत्री आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

11/09/2025

कानपुर: रेलबाजार पुलिस को मिली सफलता, जुआ खेल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



आरोपियों के पास से चार हजार रुपए और ताश की गड्डी हुई बरामद, आरोपियों की गिरफ्तारी में इंस्पेक्टर रेलबाजार बहादुर सिंह और उनकी टीम की रही अहम भूमिका.

11/09/2025

कानपुर: रावतपुर थाने के अंदर मुलजिम ने लगाई फांसी



कानपुर के रावतपुर थाना का है पूरा मामला, थाने के अंदर वारदात से इलाके में फैली सनसनी, कई थानों का फोर्स समेत पीएसी तैनात, पुलिस अधिकारी मौके पर कर रहे जांच पड़ताल, आनन फानन में पुलिसकर्मी युवक को लेकर पहुंचे अस्पताल डॉक्टरों ने किया मृत घोषित.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी पहुंचने पर स्वागत किया
11/09/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी पहुंचने पर स्वागत किया

कानपुर पहुंचे अक्षय कुमार, जौली एलएलबी 3 का ट्रेलर लॉन्च करने
10/09/2025

कानपुर पहुंचे अक्षय कुमार, जौली एलएलबी 3 का ट्रेलर लॉन्च करने

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत
09/09/2025

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत

Address

Kanpur
208001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Youth Pahal News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Youth Pahal News:

Share