Youth Pahal News

Youth Pahal News कानपुर का अपना न्यूज़ चैनल

08/10/2025

कानपुर: मेस्टन रोड पर बुधवार देर शाम जोरदार विस्फोट हुआ, धमाके की चपेट में आने से 8 लोग घायल हैं



कानपुर के मूलगंज थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस का दावा है कि विस्फोट सड़क किनारे खड़ी 2 स्कूटी में हुआ, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस इलाके में दीपावली से पहले दिन प्रतिदिन पटकाओं का अवैध भंडारण बड़े पैमाने पर होता है, अभी तक घटना की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है.

घायलों में से उर्सुला अस्पताल में दो की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही हैं,.

08/10/2025

Kanpur Blast Update: रघुवीर लाल कानपुर कमिश्नर

08/10/2025

कानपुर में धमाका, कई घायल

08/10/2025

कानपुर में धमाका, 6 घायल

08/10/2025

कानपुर: दोना पत्तल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में लगी थी आग, फैक्ट्री में रक्खा सारा सामान जलकर हुआ खाक



आधा दर्जन फायर विकेट की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, आग लगने से लाखों रुपए का हुआ नुकसान, बिल्हौर थाना क्षेत्र के बरौली स्थित गुरु कृपा दोना पत्तल बनाने की फैक्ट्री में लगी थी आग.

07/10/2025

कानपुर: रघुवीर लाल ने संभाला पुलिस आयुक्त का पदभार, पूर्व कमिश्नर अखिल कुमार से हुई शिष्टाचार भेंट



कानपुर : उत्तर प्रदेश सरकार के हालिया तबादला आदेश के तहत लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) रघुवीर लाल को कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। मंगलवार को उन्होंने कानपुर पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया। 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी रघुवीर लाल ने पूर्व पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से शिष्टाचार भेंट की, जिन्होंने उन्हें औपचारिक रूप से चार्ज सौंप दिया।

अखिल कुमार अब केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं, जहां उन्हें सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन में प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। रघुवीर लाल, जो मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के निवासी हैं, ने लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी नियुक्ति कानपुर के अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक नई ऊर्जा का संकेत मानी जा रही है।

पदभार ग्रहण के बाद रघुवीर लाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की और शहर की कानूनी स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा, "कानपुर एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र है। हमारी प्राथमिकता अपराधों पर अंकुश लगाना, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और पुलिस-नागरिक संबंधों को मजबूत बनाना होगा।" पूर्व आयुक्त अखिल कुमार ने नए कमिश्नर को शहर की चुनौतियों से अवगत कराते हुए शुभकामनाएं दीं।

यह तबादला उत्तर प्रदेश सरकार के 6 अक्टूबर को जारी चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के फेरबदल का हिस्सा है। रघुवीर लाल की नियुक्ति से स्थानीय स्तर पर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीदें बढ़ गई हैं, खासकर दुबे सिंडिकेट जैसे मामलों में। शहरवासी उम्मीद कर रहे हैं कि नई कमान के तहत कानपुर में शांति और विकास का नया दौर शुरू होगा।

रघुवीर लाल : पुलिस आयुक्त कानपुर

04/10/2025

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला आज अपने आवास दर्शन पुरवा पहुंचे जहां पर उनकी माताजी शांति शुक्ला के नाम पर एक मार्ग का अनावरण हुआ इस कार्यक्रम में सांसद रमेश अवस्थी मेयर प्रमिला पांडे और यूपीसीए के कई पदाधिकारी शामिल हुए बताते चलें अभी हाल में राजीव शुक्ला को किसी यूपीआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है वर्तमान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के टीमों के बीच में ग्रीन पार्क में मैच खेला जा रहा है बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि एक ऑस्ट्रेलिया ए प्लेयर जो बीमार हो गया है क्या कारण है तो उन्होंने उसे सामान्य इंफेक्शन बताया बिहार चुनाव के बारे में पूछने पर कांग्रेस गठबंधन को बढ़ी हुई सीट में का आश्वासन देते हुए कहा कि नीतीश सरकार से बिहार का आम नागरिक परेशान हो चुका है और उनके इस भ्रष्टाचार वाले शासन से मुक्ति चाहता है



राजीव शुक्ला BCCI उपाध्यक्ष

04/10/2025

कानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट की वारदात का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग समेत दो आरोपियों को दबोचा, पुलिस ने बरामद किए चोरी के सामान



कानपुर नगर में पुलिस ने लूटपाट की बड़ी वारदात का खुलासा किया है, थाना कोहना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनसे पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी लूट की वारदात में शामिल पाए गए हैं, एक आरोपी बाल अपचारी है, इनसे पूछताछ में कई अन्य मामलों के भी खुलासे की उम्मीद है, पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र में 2 अक्टूबर को लूट की घटना हुई थी। पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था और पुलिस उपायुक्त सेंट्रल जोन के निर्देश पर कोहना पुलिस टीम ने तफ्तीश तेज की। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 वर्षीय विकास पटेल उर्फ भोलू सिंह और 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी थाना ग्वालटोली क्षेत्र के निवासी हैं और चोरी-लूट जैसी वारदातों में शामिल रहे हैं, पुलिस ने इनसे पूछताछ कर वारदात की पुष्टि की और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

श्रवण कुमार सिंह,डीसीपी सेंट्रल

04/10/2025

कानपुर: कार सवार की दबंगई, 70 सवारियों की बच गई जान



उन्नाव में बस और कार ओवरटेक को लेकर हुआ था विवाद, दबंग कार चालक ने रामादेवी फ्लाइओवर पर चलती बस में फेंका पत्थर.

रोडवेज बस का शीशा टूटने से अनियंत्रित हुई बस, चालक ने सूझबूझ से बस को किया नियंत्रित, हादसे के दौरान बस में 70 सवारी थी मौजूद, बस चालक ने थाना चकेरी में दिया शिकायती पत्र.

02/10/2025

कानपुर में धूमधाम से मनाया गया विजय दशमी पर्व, गूंज उठा मैदान ‘जय श्री राम’ के जयघोष से



कानपुर में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजय दशमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के परेड ग्राउंड में आयोजित रामलीला में हजारों श्रद्धालु एकत्र हुए और भगवान श्रीराम की शोभायात्रा का भव्य नजारा देखा।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की झांकी निकाली गई, जिसमें रावण अपने दस सिरों के साथ रथ पर विराजमान था। शोभायात्रा में पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन, जय श्री राम के गगनभेदी नारों और रंग-बिरंगी झांकियों ने माहौल को दिव्य और उत्साहपूर्ण बना दिया।

रामलीला मंचन के दौरान जब भगवान राम ने रावण का वध किया, तो पूरा मैदान तालियों और जयघोषों से गूंज उठा। इसके बाद आधुनिक इलेक्ट्रिक सिस्टम के ज़रिए रावण दहन किया गया, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। रावण दहन के इस क्षण पर उपस्थित लोगों ने आतिशबाजी का आनंद लिया और बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व उत्साह से मनाया।

इस भव्य आयोजन का संचालन श्री रामलीला सोसाइटी परेड द्वारा किया गया, जिसमें शहर के कई गणमान्य नागरिक, बच्चे और महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।

02/10/2025

देश में जहां रावण दहन कर खुशियां मनाएगा, वही कुछ लोग एसे भी हैं जो रावण के सौ साल पुराने मंदिर में विशेष अराधना करते हैं। यह पूजा केवल दशहरे के दिन ही होती है। कानपुर के शिवाला में स्थित देश के एकलौते दशानन मंदिर में दशहरा के दिन सुबह से भक्त रावण की पूजा अर्चना करने के लिए आते है। यह मंदिर साल में एक बार विजयादशमी के दिन ही खुलता है और लोग सुबह-सुबह यहां रावण की पूजा करते हैं। दशानन मंदिर में शक्ति के प्रतीक के रूप में रावण की पूजा होती है और श्रद्धालु तेल के दिए जलाकर मन्नतें मांगते हैं। परंपरा के अनुसार आज सुबह 9 बजे मंदिर के कपाट खोले जाएंगे और रावण की प्रतिमा का साज श्रृंगार किया गया। इसके बाद आरती हुई। आज शाम मंदिर के दरवाजे एक साल के लिये बंद कर दिए जाएंगे।

इस मंदिर का निर्माण सौ साल पहले महाराज गुरू प्रसाद शुक्ल ने कराया था। रावण प्रकांड पंडित होने के साथ-साथ भगवान शिव का परम भक्त था। इसलिए शक्ति के प्रहरी के रूप में यहां कैलाश मंदिर परिसर में रावण का मंदिर बनाया गया। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए देवी आराधना भी करता था। बताया जाता है कि उसकी पूजा से प्रसन्न होकर मां छिन्नमस्तिका ने उसे वरदान दिया था कि उनकी की गई पूजा तभी सफल होगी जब भक्त रावण की भी पूजा करेंगे।

Address

Kanpur
208001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Youth Pahal News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Youth Pahal News:

Share