27/06/2025
कानपुर रथयात्रा: जगन्नाथ रथ यात्रा में साउंड सिस्टम को लेकर बवाल, दरोगा निलंबित, देर से शुरू हुई यात्रा
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के जनरलगंज क्षेत्र में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की पारंपरिक रथ यात्रा के दौरान उस समय हंगामा मच गया, जब साउंड सिस्टम को लेकर पुलिस और आयोजकों के बीच विवाद हो गया। पनकी धाम मंदिर के महंत जितेंद्र दास ने बादशाही नाका चौकी इंचार्ज पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया, जिसके बाद गुस्साए भक्तों ने यात्रा स्थगित कर नयागंज चौराहे पर धरना शुरू कर दिया।
मामला तब तूल पकड़ा जब पुलिस ने रथ यात्रा में लोडर पर लगे अतिरिक्त स्पीकर हटाने की बात कही। पुलिस प्रशासन ने केवल दो स्पीकर की अनुमति दी थी, जबकि आयोजकों ने इससे अधिक स्पीकर लगाए थे। इस बात को लेकर महंत जितेंद्र दास और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। महंत ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज की। इससे आक्रोशित भक्तों और स्थानीय व्यापारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी और दरोगा के निलंबन की मांग को लेकर पीपल वाली कोठी पर धरने पर बैठ गए।
पनकी धाम मंदिर के महंत कृष्ण दास ने भी इस घटना की निंदा की और ऐलान किया कि जब तक दोषी दरोगा को निलंबित नहीं किया जाता, रथ यात्रा शुरू नहीं होगी। धरने में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और कई स्थानीय पार्षदों सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। भक्तों ने चेतावनी दी कि यदि आधे घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो वे डीएम कार्यालय का घेराव करेंगे।
बवाल की सूचना पर डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता मौके पर पहुंचे और भक्तों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने आश्वासन दिया कि अभद्रता के मामले की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हालांकि, भक्त दरोगा के तत्काल निलंबन की मांग पर अड़े रहे। आखिरकार, पुलिस प्रशासन ने दरोगा को निलंबित कर दिया, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई।
लंबे गतिरोध और कई घंटों की वार्ता के बाद भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा देर शाम नयागंज के जगन्नाथ गली से शुरू हो सकी। 215 साल पुरानी इस ऐतिहासिक यात्रा में हजारों भक्तों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। यात्रा 28 जून को काहूकोठी, नयागंज चौराहा, हूलागंज, भूसाटोली, नागेश्वर मंदिर, मनीराम बगिया, मेस्टन रोड, चौक सर्राफा, कोतवाली चौराहा, शिवाला, संगम लाल मंदिर, कमला टावर और लाठी मोहाल होते हुए जनरलगंज के जगन्नाथ मंदिर पर समाप्त हुई।