Youth Pahal News

Youth Pahal News कानपुर का अपना न्यूज़ चैनल

27/06/2025

कानपुर रथयात्रा: जगन्नाथ रथ यात्रा में साउंड सिस्टम को लेकर बवाल, दरोगा निलंबित, देर से शुरू हुई यात्रा

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के जनरलगंज क्षेत्र में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की पारंपरिक रथ यात्रा के दौरान उस समय हंगामा मच गया, जब साउंड सिस्टम को लेकर पुलिस और आयोजकों के बीच विवाद हो गया। पनकी धाम मंदिर के महंत जितेंद्र दास ने बादशाही नाका चौकी इंचार्ज पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया, जिसके बाद गुस्साए भक्तों ने यात्रा स्थगित कर नयागंज चौराहे पर धरना शुरू कर दिया।

मामला तब तूल पकड़ा जब पुलिस ने रथ यात्रा में लोडर पर लगे अतिरिक्त स्पीकर हटाने की बात कही। पुलिस प्रशासन ने केवल दो स्पीकर की अनुमति दी थी, जबकि आयोजकों ने इससे अधिक स्पीकर लगाए थे। इस बात को लेकर महंत जितेंद्र दास और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। महंत ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज की। इससे आक्रोशित भक्तों और स्थानीय व्यापारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी और दरोगा के निलंबन की मांग को लेकर पीपल वाली कोठी पर धरने पर बैठ गए।

पनकी धाम मंदिर के महंत कृष्ण दास ने भी इस घटना की निंदा की और ऐलान किया कि जब तक दोषी दरोगा को निलंबित नहीं किया जाता, रथ यात्रा शुरू नहीं होगी। धरने में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और कई स्थानीय पार्षदों सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। भक्तों ने चेतावनी दी कि यदि आधे घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो वे डीएम कार्यालय का घेराव करेंगे।

बवाल की सूचना पर डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता मौके पर पहुंचे और भक्तों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने आश्वासन दिया कि अभद्रता के मामले की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हालांकि, भक्त दरोगा के तत्काल निलंबन की मांग पर अड़े रहे। आखिरकार, पुलिस प्रशासन ने दरोगा को निलंबित कर दिया, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई।

लंबे गतिरोध और कई घंटों की वार्ता के बाद भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा देर शाम नयागंज के जगन्नाथ गली से शुरू हो सकी। 215 साल पुरानी इस ऐतिहासिक यात्रा में हजारों भक्तों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। यात्रा 28 जून को काहूकोठी, नयागंज चौराहा, हूलागंज, भूसाटोली, नागेश्वर मंदिर, मनीराम बगिया, मेस्टन रोड, चौक सर्राफा, कोतवाली चौराहा, शिवाला, संगम लाल मंदिर, कमला टावर और लाठी मोहाल होते हुए जनरलगंज के जगन्नाथ मंदिर पर समाप्त हुई।

27/06/2025

कानपुर रथयात्रा: अभद्रता करने वाला SO सस्पेंड

27/06/2025

कानपुर में निकाली श्री जगन्नाथ रथयात्रा



अभद्रता करने वाला चौकीदार सस्पेंड, महंत जितेंद्र दास के समर्थकों में उत्साह, फिर निकाली श्री जगन्नाथ रथयात्रा

अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात अचानक निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शेफाली को कार्डियक अरेस्ट...
27/06/2025

अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात अचानक निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उन्हें उनके पति पराग त्यागी ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, उनकी निधन की ख़बर से मनोरंजन इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक की लहर छा गई है.

26/06/2025

कानपुर: पॉर्न वीडियो देखने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लाखों की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश



कानपुर के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल के जरिए चिन्हित किए गए हॉटस्पॉट से चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.

गुजैनी, बर्रा, किदवई नगर व नौबस्ता क्षेत्र के लोगों को बनाया जा रहा था निशाना, आरोपी खुद को Airtel POS एजेंट बताकर जाली सिम और फिनो बैंक के फर्जी म्यूल खाते खोलकर करते थे ठगी. गृह मंत्रालय के निर्देश पर 14C के प्रतिबिंब पोर्टल से मिली तकनीकी मदद से गिरोह का हुआ भंडाफोड़.

अभियुक्तों के खिलाफ थाना साइबर क्राइम में बीएनएस की धारा 318(4)/338/339/3(5), IT एक्ट की धारा 66D व दूरसंचार अधिनियम की धारा 42 में केस दर्ज, आज 26 जून को टीम ने लोकेशन ट्रेस कर की गिरफ्तारी, पुलिस कमिश्नरेट की बड़ी कार्रवाई.

26/06/2025

कानपुर: रेलवे कर्मी को मारी गोली, ड्यूटी से लौट रहे रेलकर्मी पर युवकों ने किया फायर, हालत गंभीर जिलास्पताल रेफर



कानपुर के घाटमपुर नगर के मोहल्ला आछी मोहाल उत्तरी (स्टेशन रोड) निवासी संविदा रेल कर्मी को बुधवार देर रात कुछ युवकों ने गोली मार दी। लोगो ने पुलिस को घटना की सूचना देने के साथ युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में उसे कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

घाटमपुर नगर के स्टेशन रोड निवासी 19 वर्षीय कृष्ण कांत शर्मा रेलवे में संविदा बुकिंग क्लर्क है। बुधवार देर रात लगभग 11:15 बजे कृष्णकांत ड्यूटी से घर वापस लौट रहे थे, तभी कुछ युवक उनकी चाय की दुकान में बैठे हुए थे। देर रात युवकों के बैठने पर कृष्णकांत ने विरोध जताया तो वहां पर बैठे चारों युवक भड़क गए और कहासुनी के बाद विवाद करने लगे। युवक वहां से उठे और एक बाइक में सवार होकर जाने लगे, इसी बीच युवकों ने कृष्णकांत को गाली दे दी तो उसने करीब सौ मीटर दौड़कर युवकों को पकड़ लिया, तभी किसी युवक ने उस पर फायर झोंक दिया। गोली उसके जबड़े में लगी और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। यह देखकर चारों युवक एक ही बाइक में सवार होकर मौके से भाग निकले। लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ युवक को घायलावस्था में घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिली थी, रेलवे कर्मी को अस्पताल पहुंचाया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

24/06/2025

कानपुर: आलम मार्केट में दुकानदारो में हुई मारपीट, नगर निगम की टीम हटाने पहुंची थी अतिक्रमण



कानपुर के थाना अनवरगंज क्षेत्र का पूरा मामला, दुकानदारों ने लगाया एक दूसरों पर कब्जा करने का आरोप, नगर निगम की टीम हटाने पहुंची थी अतिक्रमण.

कानपुर: GSVM हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में लगी आग, इमरजेंसी के रेड जोन में लगे वाल फैन में लगी आग        कानपुर: धुआं के ...
24/06/2025

कानपुर: GSVM हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में लगी आग, इमरजेंसी के रेड जोन में लगे वाल फैन में लगी आग




कानपुर: धुआं के कारण मरीजो में दहशत का माहौल, तत्काल ततपरता दिखाते हुवे कर्मचारियो ने आग पर पाया काबू, जले हुए पंखे, वेंटिलेटर और सभी उपकरण को हटाए गए.

इमरजेंसी के मरीजों को दूसरे वार्ड में किया गया शिफ्ट, प्रमुख अधीक्षक डॉ आर के सिंह और प्रिंसिपल डॉ संजय काला ने भी किया निरीक्षण.

कानपुर में बिजली कटौती का विरोध करने पर FIR!  कानपुर में बिजली कटौती से परेशान अधिवक्ता समेत दो युवकों ने यूपी के ऊर्जा ...
24/06/2025

कानपुर में बिजली कटौती का विरोध करने पर FIR!

कानपुर में बिजली कटौती से परेशान अधिवक्ता समेत दो युवकों ने यूपी के ऊर्जा मंत्री और केस्को के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी. युवकों ने फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए बिजली कटौती के लिए मंत्री, कंपनी और संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार बताया. जैसे ही उनकी पोस्ट वायरल हुई बवाल मच गया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली. जिसके बाद काफी संख्या में अधिवक्ता के साथी और राजनीतिक दल के लोग डीएम से मिलने पहुंच गए.

22/06/2025

कानपुर में दरोगा का अपराधी को भगाने का वीडियो हुआ वायरल, दबिश से पहले मुखबिरी करके दीनू गैंग के साथी अनूप शुक्ला को भगाया



उत्तर प्रदेश पुलिस जहाँ एक तरफ़ अपराधों पर नकेल कसने की कवायद में माफियावाद और जमीनों पर कब्जा करने वाले सिंडीकेट की रीड़ तोड़ने में ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है वहीं दूसरी तरफ कानपुर से खाकी को शर्मशार करने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें जेल भेजे गए दीनू गैंग के साथी अधिवक्ता फरार अनूप शुक्ला को दबिश से पहले पहुंचकर दरोगा ने जानकारी दी और उसे फरार करवा दिया। पुलिस कमिश्नर ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया है.

दरसल कानपुर के नवाबगंज निवासी कथित अधिवक्ता दीनू उपाध्याय उर्फ धीरज को पुलिस ने पिंटू सेंगर मर्डर केस में 10 मई 2025 को जेल भेजा था.

दीनू की अरेस्टिंग होते ही उसके जमीनों पर कब्जे और रंगदारी वसूलने का सिंडीकेट सामने आया। दीनू के साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे में नवाबगंज निवासी अधिवक्ता अनूप शुक्ला का भी नाम सामने आया था। इसके बाद अनूप शुक्ला फरार चल रहा है। अब सामने आया है कि नवाबगंज थाने के जागेश्वर मंदिर चौकी इंचार्ज आदित्य बाजपेई ने ही अनूप को फरार कराया था.

एक सीसीटीवी सामने आया है इसमें चौकी इंचार्ज आदित्य बाजपेई अपने साथी कांस्टेबल विजय राज के साथ बाइक से पहले फरार अनूप शुक्ला के घर के सामने पहुंचते हैं।
वहां पर अनूप शुक्ला एक व्यक्ति के साथ ट्रॉली बैग लेकर पहले से मौजूद था। दरोगा आदित्य बाजपेई ने बाइक से पहुंचते ही उसे कुछ कहते हुए आगे बढ़ जाता है। इसके बाद दरोगा का इशारा मिलते ही अनूप शुक्ला वहां से ट्राॅली बैग लेकर फरार हो जाता है। भागते हुए अनूप शुक्ला दरोगा को हाथ दिखाता है। इधर से दरोगा भी हंसते हुए इशारे में कुछ कहते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है.

इसके बाद फिल्मी स्टाइल में जब अनूप भाग जाता है तो दरोगा पुलिस फोर्स के साथ वहां पर चंद मिनट बाद ही दबिश देता है सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पूरे मामले में जांच का आदेश दिया है.

22/06/2025

कानपुर के ग्वालटोली थाने के बाहर सैकड़ो लोग मौजूद कर रहे हंगामा

कानपुर पुलिस की एक और बड़ी कामयाबी, 22 लाख रुपये के 100 मोबाइल फोन लौटाए गए, मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान,...
16/06/2025

कानपुर पुलिस की एक और बड़ी कामयाबी, 22 लाख रुपये के 100 मोबाइल फोन लौटाए गए, मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, और हर जुबां पर था एक ही शब्द – थैंक्यू पुलिस



कानपुर: जहां पुलिस ने जब्त किए गए करीब 100 मोबाइल फोन उनके मालिकों को वापस सौंपे। इन मोबाइल्स की कुल कीमत करीब 22 लाख रुपये बताई जा रही है, कई महीने पहले चोरी हुए ये मोबाइल्स पुलिस की साइबर और लोकल टीम की मेहनत से बरामद किए गए, फोन मिलने के बाद कई लोग बेहद भावुक हो गए.

डीसीपी एस के सिंह के मुताबिक काल रिकॉर्ड्स, सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन ट्रैकिंग जैसे आधुनिक तकनीकी साधनों के माध्यम से पुलिस टीम ने इन मोबाइल फोनो का पता लगाया है, और अब पुलिस ने नागरिकों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस लौटाकर उनकी प्रसन्नता को दोगुना करने का काम किया है.

खोए हुए मोबाइल फोन को रिकवर कर उन्हें उनके मालिकों को लौटाने के इस अभियान ने न केवल नागरिकों को उनकी बहुमूल्य वस्तुएं लौटाई है, बल्कि उनकी मानसिक शांति और महत्वपूर्ण डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित की है, कई नागरिकों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका फोन वापस मिलेगा, लेकिन पुलिस की इस पहल ने उनके मन में नया विश्वाश जगाया है.

Address

Kanpur
208001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Youth Pahal News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Youth Pahal News:

Share