
14/02/2025
पुलवामा के वीर शहीदों को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि!
"शहीदों की चिताओं पर हर बरस लगेंगे मेले,
वतन पर मरने वालों का यही निशां होगा।"
आपकी बहादुरी और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। आपकी शहादत से हमारा देश और मजबूत हुआ है और हमारे दिलों में आपके प्रति सम्मान और कृतज्ञता बढ़ी है।
आपके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं और हमारी ओर से सहानुभूति के शब्द। आपके बलिदान को हम कभी नहीं भूलेंगे।
आपकी याद में हमारे दिल में एक अमिट छाप रहेगी। आपकी शहादत को हमारा सलाम!
🇮🇳जय हिंद की सेना🇮🇳
🇮🇳जय भारत🇮🇳