News Jungal Media

News Jungal Media news jungal No.1 Channel of trusted news

31/05/2025

Report-Jagdeep Awasthi
(वीडियो में गाली गलौज है हेडफोन लगाकर देखे )

उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर सदर अस्पताल में किन्नरों के समूहों ने अर्धनग्न हो कर डॉक्टर और स्टाफ की जमकर पिटाई की!!!

कानपुर.. युवक की तलाश में शहर में पोस्टर लगा रहे परिजनReport Jagdeep Awasthi आज हैलट अस्पताल ढूंढने पहुंचे वा अस्पताल पर...
02/01/2025

कानपुर.. युवक की तलाश में शहर में पोस्टर लगा रहे परिजन
Report Jagdeep Awasthi
आज हैलट अस्पताल ढूंढने पहुंचे वा अस्पताल परिसर में गुमशुदा युवक को तलाशते वा पोस्टर लगाते दिखे परिजन

दिसम्बर को बर्रा क्षेत्र से हुआ था लापता परिजनों का आरोप बर्रा पुलिस ने 22 तारीख को गुमशुदगी दर्ज की उसके बाद पुलिस पर मदद ना करने का लगाया आरोप

01/01/2025

कर्नाटक के किष्किंधा से शुरू हुई हनुमान जी की रथ यात्रा संभल पहुंची। गोविंदनंद सरस्वती ने कार्तिकेय महादेव मंदिर में पूजा की। शहर में निकाली गई भव्य रथ यात्रा के दौरान सीओ अनुज कुमार चौधरी गदा लेकर चलते नजर आए, जो चर्चा का विषय बन गया।

20/11/2024

भारतीय शिक्षा प्रणाली प्राचीन गुरुकुल पद्धति से लेकर आधुनिक डिजिटल युग तक विकसित हो चुकी है। इस वीडियो में हम जान....

05/11/2024

*कानपुर ब्रेकिंग*
Report Subhash Shukla
चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर गांव में एक युवक ने 7 वर्षीय नाबालिक को चाकू मारकर किया घायल

बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है

नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है

श्रेया पुत्री उदय सिंह कमल के यहां की घटना बताई जा रही हैं

आरोपी राजा पुत्र सुरेश गौतम गोपालपुर गांव का बताया जा रहा है

02/11/2024

Report Subhash Shukla
कानपुर चौबेपुर
गोवर्धन पूजा के पर्व पर की गई गौ माता की पूजा
कई ग्राम प्रधानों के साथ पूजा अर्चना में पत्रकार साथी भी रहे मौजूद
चंद्रिका गांव स्थित गौशाला में की गई गौ माता की पूजा
इस मौके पर मुख्य पशु चिकितसा अधिकारी आई डी एन चतुर्वेदी चौबेपुर प्रधान संघ अध्यक्ष अरविंद उर्फ कल्लू यादव महामंत्री प्रमोद सिंह डा अखिलेश मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष अमिताभ त्रिपाठी पत्रकार साथी विवेक मिश्रा व आचार्य सतीश मिश्रा रहे मौजूद

Report Jagdeep awasthi Kanpur gsvm हैलट अस्पताल के प्रोफेसर डॉक्टर एस के गौतम द्वारा पेशेंट की इमरजेंसी एंडोस्कोपी कर मर...
29/10/2024

Report Jagdeep awasthi
Kanpur gsvm हैलट अस्पताल के प्रोफेसर डॉक्टर एस के गौतम द्वारा पेशेंट की इमरजेंसी एंडोस्कोपी कर मरीज की बचाई जान
45 वर्षीय रामकिशोर गजनेर कानपुर देहात के निवासी को हैलट इमरजेंसी में गंभीर अवस्था में उनके परिजन लाये जिनके मुंह से लगातार खून की उल्टियां हो रही थी.

हैलट एमरजैंसी मेडिसिन विभाग में भर्ती करने के बाद प्राथमिक उपचार दिया गया दवाएं शुरू की गई परंतु दवाओं के बाद भी मरीज के खून की उल्टियां नहीं बंद हो रही थी .
अतः इमरजेंसी एंडोस्कोपी करने का निर्णय लिया गया डॉक्टर एस के गौतम ने तुरंत मरीज को एंडोस्कोपी रूम में शिफ्ट करके इमरजेंसी एंडोस्कोपी करके जहां भी रक्तस्राव हो रहा था उसे बांध दिया इसको एंडोस्कोपिक वेरिएशन लिगेशन EVL कहते हैं इस तरह गंभीर मरीज की जान बचाई.

मरीज अब स्थिर अवस्था में है एवं मरीज की हालत में सुधार हो रहा है.

इस कर के लिए विभाग अध्यक्ष डॉक्टर एसी गुप्ता उप प्रधानाचार्य डॉक्टर रिचा गिरि एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय काला ने डॉक्टर एस के गौतम की भूरी भूरी प्रशंसा की.

Kanpur gsvm मेडिकल कॉलेज द्वारा कानपुर आफ्थेलमिक कॉन्क्लेव राष्ट्रीय अधिवेशन कराया गया। Report Jagdeep Awasthi कानपुर ऑफ...
27/10/2024

Kanpur gsvm मेडिकल कॉलेज द्वारा कानपुर आफ्थेलमिक कॉन्क्लेव राष्ट्रीय अधिवेशन कराया गया।
Report Jagdeep Awasthi
कानपुर ऑफ्थेलमिक सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सोसाइटी YOSI के अंतर्गत GSVM मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया गया । इस अधिवेशन की थीम थी अपनी पढ़ाई की नींव को मज़बूत करें जिससे एक अच्छी चिकित्सीय सेवाएँ मरीज़ों को मिल सके ।

कार्यक्रम की ऑर्गनाइजर चेयर परसन तथा नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर शालिनी मोहन ने बाहर से आये नेत्र सर्जन का स्वागत करते हुए कहा कि नेत्र शल्यचिकित्सा बहुत ही बारीक विधि से की जाती है जिससे उसकी बारीकियों को समझना और उससे अपने मरीज़ों को लाभान्वित करने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा पैट्रन डॉक्टर प्रोफ़ेसर संजय काला प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज ने अत्यधिक हर्ष के साथ अधिवेशन का शुभारंभ किया और कहा कि इस प्रकार के अधिवेशन से केवल जूनियर डॉक्टर्स और छात्र छात्राओं का ही नहीं वरन सभी नेत्र चिकित्सकों का ज्ञान वरदान होता है और उन्होने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और नेत्र विभाग की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाईयां दी । कलकत्ता से डॉक्टर स्वपन सामंता, ग्वालियर से डॉक्टर पुरेंद्र भसीन, मेरठ से डॉक्टर करण, लखनऊ से डॉक्टर देवकांत मिश्रा और डॉक्टर पुष्पराज तथा प्रयागराज से डॉक्टर अरी बान दत्ता ने अपने व्याख्यान के द्वारा लोगों को लाभान्वित किया । ग्लूकोमा के और उसकी ऑपरेशन के बारे में डॉक्टर शालिनी मोहन , ने कॉर्नेल असर के बारे में डॉक्टर प्रीति गुप्ता ने और नयी इन्वेस्टिगेशन के बारे में डॉक्टर सुर भी अग्रवाल ने और IFIS के बारे में डॉक्टर मनीष महिंद्रा ने अपने व्याख्यान दिए थे ।इस अवसर पर ऑफ़्थेलमिक फोटोग्राफ़ी कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसमें की प्रथम पुरस्कार के रूप में डॉक्टर मोहित खत्री, द्वितीय पुरस्कार डॉक्टर दीपाली बेलानी, और तृतीय पुरस्कार डॉक्टर्स सौरभ मिस्त्री को ज्ञानवर्धक पुस्तकें प्रदान कर के प्रिंसिपल प्रधानाचार्य एवं डीन डॉक्टर संजय काला ने दिया । कार्यक्रम की औरगेनाइज़िंग सेक्रेटरी डॉक्टर सुरभी अग्रवाल एवं डॉक्टर नम्रता पटेल ने बताया कि इस प्रकार के राष्ट्रीय अधिवेशन छात्रों इन छात्रों के पठन पाठन के लिए नितान्त आवश्यक हैं और इनसे अत्यधिक ज्ञानवर्धन होता है । कानपुर ऑफ़थे समित सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर मनीष महिंद्रा ने कहा कि हम लोग प्रति माह एक कार्यक्रम इस प्रकार का करते हैं और ये अपने में ही बहुत बड़ा कार्यक्रम है और आगे भी हम लोग इसी प्रकार के अकैडमिक कार्यक्रम करके लोगों को लाभान्वित करते रहेंगे । धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉक्टर मौत खत्री ने दिया और बताया कि शाम को दिवाली का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी यहाँ आयोजित किया गया हूँ । इस अवसर पर अन्य महत्वपूर्ण नेत्र चिकित्सा जैसे की डॉक्टर अवध दुबे , डॉक्टर आर के सिंह , डॉक्टर GK मिश्रा , डॉक्टर लोकेश अरोड़ा, डॉक्टर मनीष त्रिवेदी इत्यादि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मनीष सक्सेना ने किया । अन्य छात्र एवं छात्राएँ तथा उपस्थित रहे

Kanpur gsvm हैलट अस्पताल परिसर में जगह जगह खड़ी प्राइवेट एम्बुलेंस वालों पर स्वरूप नगर पुलिस हुई सख्तअवैध रूप से खड़ी आध...
26/10/2024

Kanpur gsvm हैलट अस्पताल परिसर में जगह जगह खड़ी प्राइवेट एम्बुलेंस वालों पर स्वरूप नगर पुलिस हुई सख्त

अवैध रूप से खड़ी आधा दर्जन एम्बुलें का हुआ चालान

पुलिस की सख्ती देख बाकी एम्बुलेंस चालक अपनी अपनी एम्बुलेंस ले कर अस्पताल परिसर से भागे.

*सुरेश अवस्थी सीसामऊ से बीजेपी प्रत्याशी...*Report Jagdeep Awasthi
24/10/2024

*सुरेश अवस्थी सीसामऊ से बीजेपी प्रत्याशी...*
Report Jagdeep Awasthi

23/10/2024

कानपुर ब्रेकिंग
Report Subhash Shukla
साईं मेडिकल कॉलेज एंड टेक्नोलॉजी के रजिस्टार की तानाशाही के चलते बच्चों का बर्बाद हुआ कैरियर

जीएनएम की सेकंड ईयर की छात्रा आरोही सविता को परीक्षा देने से किया मना

छात्रा के पिता ने 80 हजार के फीस में 60 हजार कॉलेज में कर दिए गए थे जमा

छात्रा का पिता नीरज सविता ने बकाया फीस जमा करने के लिए मांगा था 2 दिन का समय

आज सुबह 10:00 बजे जब छात्रा कॉलेज के गेट पर पहुंची तो रजिस्टार के द्वारा परीक्षा से किया गया वंचित

रजिस्ट्रार अरविंद कुमार द्विवेदी और कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश रावत की तानाशाही के चलते ऐसे कई छात्रों का भविष्य के साथ कर रहे हैं खिलवाड़

मीडिया के सवालों से बचते नजर आए रजिस्टार अरविंद कुमार द्विवेदी और साधी चुप्पी

निराश छात्रा कॉलेज से वापस आकर चौबेपुर थाने में दी तहरीर

तहरीर मिलने के बाद थाना पुलिस पहुंची कॉलेज के रजिस्टार और प्रबंधन से मिलकर की जांच पड़ताल

चौबेपुर थाना क्षेत्र के साईं मेडिकल कॉलेज एंड टेक्नोलॉजी का है यह पूरा मामला

बाइट पीड़ित छात्रा आरोही सविता

23/10/2024

Up kirana school ke samne png gass line me aag LG gyi

Address

News Jungal Media
Kanpur
208014

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Jungal Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Jungal Media:

Share