Bala pandit

Bala pandit samaj sewa

25/09/2025

मैं आज उन मुसलमानों से पूछना चाहता हूं जो हमारे बाप दादा के जमाने से हमारे साथ रहते है
क्या कभी तुम्हारे साथ कोई अन्याय हो पाया है ? मेरे क्षेत्र के कई गांवों में भी मुस्लिम है जो मेरी पोस्ट को आज पढ़ेंगे और खुद से ये सवाल करेंगे कि बाला सही है या गलत ?
हमने सभी भाइयों से लगाव रखा किंतु तकलीफ तब होती है जब पाकिस्तान से कुछ लोग आते है और धर्म पूछ कर गोली मारते है और हमारी बहन ये सब देख कर हमें गवाही देती है आकर उस पर भी पाकिस्तान मानने के बजाय आंख दिखा रहा हमे चोरी तो चोरी ऊपर से सीना जोरी
तो बताओ क्यों नहीं भारत को पाकिस्तान का पानी रोकना चाहिए ?
अगर आपको कोई चीज चाहिए किसी से तो पहले उससे इज्जत से बात करनी होगी आंख दिखाकर तो कभी कुछ हासिल नहीं होगा ?
फिर वो दुनिया की कोई ताकत आ जाए भारत को रत्ती भर फर्क नहीं पड़ेगा किसी से?
हम तो वो लोग है जो प्यासे के लिए मई जून की गर्मी में मुफ्त सेवा में पीने के लिए जल का पोशाला लगवाते है जिसे इस देश का हर हिंदू मुस्लिम भली भांति जनता है
बात भारत मां के सम्मान की है बिना झुकाए कोई समझौता नहीं होगा ?
जय हिंद जय अखंड भारत

25/09/2025

जिसने असली भारतीय शिक्षा पाई है वह कभी जाति धर्म में बांटने वाली बात नहीं करेगा सदैव अपने से बड़ों का सम्मान करेगा अपने रिश्तों को मजबूत धागे में पिरोगे रखेगा यही तो इस देश पर अमर बलिदानी आजादी के दीवानों का सपना था लड़ाई तो तब तब होगी जब जब हमारी सभ्यता संस्कृति तथा हमारे लोगों पर प्रहार होगा ?

अति सुंदर
25/09/2025

अति सुंदर

09/09/2025

जिस अमेरिका ने हम पर टैरिफ लगाया उस अमेरिका का नेपाली पिट्ठू प्रधानमंत्री देश छोड़ कर भाग गया यही है हम भारतीयों की ताकत?

08/09/2025

याद रखना घमंड की तीन ही गतियां है या तो हत्या या फिर आत्महत्या या फिर संहार? सत्ता में रह कर यदि घमंड में चूर हो कोई व्यक्ति या जाति विशेष तो उसे याद रखना चाहिए भारत एक लोकतंत्र है कब सिंह शासन शमशान की गति पा ले? कोई नहीं जानता ? इसलिए बिन भेदभाव न्याय सर्वोपरि?

29/08/2025

जूही गढ़ा वार्ड 14 मेरी जन्म भूमि तथा मेरा बचपन मेरे अपने लोग जिनकी चिंता मुझे सदैव रहती है फिर मैं चाहे दुनियां के किसी भी कोने में क्यों न जीविका पार्जन के लिए रह रहा होऊं

22000 की आबादी वाले इस क्षेत्र में
मात्र दो सरकारी विद्यालय उनमें से एक( कानपुर कन्या गर्ल्स कॉलेज )के के गर्ल्स कॉलेज जो कि महिलाओं के लिए इंटरमीडिएट की शिक्षा देता है
वहीं एक विद्यालय जीपीजी जो कि जूही बम्बुरैया में है जहां 5 तक के बच्चे शायद पढ़ाए जाते थे अभी की हमें कोई जानकारी नहीं है शायद कुछ कक्षाएं बढ़ाई गई हो अधिक क्षेत्रफल न होने के कारण यहां बच्चों की संख्या भी नहीं बढ़ाई जा सकती

यदि इनके अलावा कोई सरकारी विद्यालय और हो तो जरूर जानकारी दे मेरी मौखिक जानकारी में यह 2 विद्यालय ही हैं ?

अब मेरा प्रश्न क्षेत्र की जनता से है?
कि क्या आबादी के अनुसार जूही गढ़ा बम्बुरैया रखी मंडी छगामल का हाता आदि संकुचित दायरों में बसी हुई घनी आबादी को एक इंटरमीडिएट स्कूल नहीं मिलना चाहिए

और

इसी प्रकार नयापुरवा मार्बल मार्केट सब्जी मंडी आदि क्षेत्र जो संकुचित दायरों में घनी आबादी वाले इलाके है क्या यहां पर लड़कों के लिए इंटरमीडिएट विद्यालय नहीं होने चाहिए ?

बल बुद्धि विवेक प्रतिभा सब कुछ तो है हमारे पास फिर क्या कारण है कि हम आज भी मजदूर के मजदूर ही रह गए
इसका कारण हम और आप है ?
हमारा स्वार्थी समाज है ?
जिसने राशन की लाइन लगाने के लिए शिक्षा के महत्व को दरकिनार कर दिया उस शिक्षा को कमजोर और गैर जरूरी समझ लिया जिस शिक्षा को प्राप्त करने के बाद आपको राशन की लाइनों में नहीं लगना पड़ता ?

इस क्षेत्र में एक पार्षद आए नालों में उतरे जलभराव में घुसे नारे लगाए काफी अच्छे काम किए इसमें कोई शक नहीं है

किंतु जब उन्होंने धोबी तालाब में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की मूर्ति का माल्यार्पण कर उसमें एक पार्क के लिए आवेदन किया काफी लंबा बजट भी बनाया किंतु वह फाइल पास न हो पाई पार्षद जी मेरे साथ सुरेश खन्ना जी से भी मिलने गए जो कि उस समय नगर विकास मंत्री थे उनसे हमारी मुलाकात सचिवालय में नहीं हो पाई वहीं हमें पार्षद जितेंद्र सचान भी मिले जो कि किसी कार्य से आए होंगे

इसी तालाब में यदि पार्षद जी चाहते तो एक इंटरमीडिएट सरकारी विद्यालय की मांग करते तथा बाबा साहब के सपनों को पूर्ण करने का प्रयास करते जिन्होंने पार्कों में मूर्तियां लगवाने के लिए नहीं संविधान बनाया था? बल्कि उन्होंने तो हर व्यक्ति के हाथ में कलम हो हर व्यक्ति तक शिक्षा पहुंच सके हर वर्ग युग के साथ आगे बढ़ सके इसके लिए संविधान बनाया था
पार्क में तो बाबा साहब केवल देखे जाते पर विद्या के मंदिर में उनकी पूजा होती नित प्रति दिन होती

पार्षद जी की भी इसमें कोई गलती नहीं है जनता का कार्य करने के लिए समय लगता है और समय जनता के लिए दे दिया तो जीविका के लिए कहां से व्यवस्था होगी भ्रष्टाचार थोड़ा बहुत दहिने बाएं तो निकलना ही होगा कोई अधिक तनख्वाह तो इनकी है नहीं घर कैसे चलाए बेचारे इनका दर्द भी जायज है

अब हमारी मांग है कि
श्री मति शालू कनौजिया जी को एक फाइल पुनः धोबी तालाब की बनानी चाहिए तथा अपने पति निवर्तमान पार्षद सुनील कनौजिया जी के भूल को सुधारते हुए शिक्षा मंत्री तक पहुँचानी चाहिए यदि ऐसा आपने किया तो हम सभी क्षेत्र वासी तथा युवा आपके सदैव आभारी रहेंगे ?
ऐसा हमने इसलिए आपसे कहा क्यों कि आपके पति की पकड़ अच्छी है और वह ऐसा करने में सक्षम है फाइल पहुंचाने तथा उसकी रिसीविंग प्राप्त कर सोशल मीडिया में अवश्य साझा करे ताकि आपके प्रयासों की सराहना की जा सके जनता के द्वारा जय हिंद
जय भारत
आपका बच्चा बाला

29/08/2025

गलत का सही का शिक्षक बन जाए सब तो
मन म कसक रही का
खेल कोई खेलब तो कहियो खिलाड़ी
कलम अगर पकड़ब तो कौनो रोक पई का
माना मजदूर हन पैसन ते दूर हन
लाख परेशानी होय खुद्दारी म चूर हन

हमरी खुद्दारी का कौनों दाम दे पई का

न चाही कौनो राशन न देव कौनों पेंशन
जवाब इतना देव के बच्चा पढ़ जई का

पेट भर ख़ैबे इतना हम कमईबें
कोहू ते न मांगब न कोहू के दर पे जइबे

भविष्य बने बच्चन का यहिके अलावा चाही का

त्रुटियों के लिए माफी
आपका बाला यानि बच्चा

27/08/2025

जब जब राष्ट्र पर संकट के बादल छाए तब तब हमने देश को सर्वोपरि रख कर ही फैसले लिए वह चाहे पोखरण हो या फिर पाकिस्तान किंतु आज धिक्कार है देश के प्रमुख विपक्षी दल पर जिसने अमर्यादित भाषा के साथ साथ राष्ट्र को कमजोर करने का कृत्य किया ? निंदनीय

27/08/2025

आज राहुल गांधी ने शब्दों की मर्यादा को सिर्फ लांघा ही नहीं बल्कि देश को ये अहसास भी करा दिया कि वो भारतीय नहीं हैं उनकी शब्दावली में विदेशी होने का प्रमाण जिस भारतीय को न दिखा वह मेरी नजरों में या तो अंधा है या फिर अंग्रेजों की मानसिकता से ग्रसित है ?

24/08/2025

मां की कोक से मां की गोद का सफर
आंखे बंद थी पर सब आ रहा था नजर खुदगर्ज जमाने को थी बेटों की फिकर बेटियों को बना डाला जमाने ने जहर जाति धर्म भाषा क्षेत्र के भेदभाव से भरी हुई इस दुनियां से बेहतर था मेरी मां की कोक का मंजर

07/08/2025

इस देश के अतीत ने वर्तमान को कहीं का नहीं छोड़ा
आज हास्यास्पद तब लगा मुझे देख कर जब देश के lop साहब चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे थे और उनका जिक्र था कि कई वोटर्स की फोटो नहीं है वोटर लिस्ट में
तो मेरा भी उनसे सवाल है आपकी सरकार में जिन युवाओं ने हाइस्कूल तथा इंटर मीडियट की परीक्षा पास की उनकी फोटो क्यों नहीं मार्कशीट में आपने सबमिट की ?
क्या फॉर्म फिल करते वक्त आपने फोटो नहीं ली?
या आपकी मनसा ही नहीं थी कि ट्रांसपेरेंसी लाई जाए?

06/06/2025

जिसका जमीर जिंदा है उसकी आवाज बुलंद होगी
जो स्वार्थ में जिंदा है उसकी जुवान बंद होगी
तुम्हे क्या लगता है हमें डरा लोगे
तुम आओ या मौत सबसे एक बार जरूर हमारी जंग होगी
जय हिंद

Address

127/308 Juhi Garha Kanpur Nagar Utter Pradesh
Kanpur
बीजेपी

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bala pandit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share