Bala pandit

Bala pandit samaj sewa

24/10/2025

याद रखना जब भी हम अपने हकों की बात करेंगे इनको षडयंत्र नजर आएगा जब भी हम अपने अधिकारों की बात करेंगे इनको दुश्मन नजर आएंगे किंतु हम निर्भीकता से इनका सामना करेंगे तनिक भी भयभीत नहीं होंगे?

24/10/2025

उत्तर प्रदेश की राजनीति में बीजेपी के नेतृत्व ने पूर्वांचल के नेताओं से जो समझौता किया उसकी भेट आज इस देश का श्रमिक तबका भुगत रहा है क्यों कि श्रम मंत्रालय के मंत्री अनिल राजभर को सिर्फ धन के शिवा कहीं कुछ नजर नहीं आ रहा ?यह मंत्रालय किसी श्रमिक के हाथों में होता तो श्रमिकों के हकों की रक्षा प्रभावशाली तरीके से की जा सकती थी किंतु राजनैतिक सौदेबाजों की वजह से कानपुर के श्रमिक जहां 10000 की नौकरी को तरसने पर मजबूर है वहीं अन्य राज्यों में 15000 से 18000 की तनख्वाह पर काम मिल रहा दिल्ली गुजरात मुंबई आदि महानगरों में ऐसा भेदभाव आखिर कानपुर महानगर के ही साथ क्यों?
कल्पना कीजिए पलायन क्यों कर रहा है श्रमिक आज उत्तर प्रदेश के कानपुर से क्यों कि एक ढोंगी बाबा ने पूर्वांचल के लोगों का ठेका लेकर हमारे हितों पर डाका डालने का प्रयास किया है ?
आप की क्या राय है आप अपने सोच अनुसार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र है
जय श्री राम

24/10/2025

आज मुझे आश्चर्य हो रहा है कि देश के सबसे बड़े संगठन का सरसंघचालक उत्तर प्रदेश सरकार की जातिवादी भेदभाव पूर्ण कार्यवाहियों पर न ही मौन है अपितु असहाय भी नजर आ रहा है क्यों कि आज स्वयं सेवक संघ का उपयोग मूलतः राजनीति के लिए होने लगा है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि एक रुढ़िवादी विचार का व्यक्ति इतिहास को यथार्थ में लेकर चलता हुआ दिखाई पड़ रहा है और वह राम चरित मानस से इतना प्रेरित दिखाई दे रहा है कि राम के अलावा इस धरती पर किसी और को तवज्जो ही नहीं दे रहा तथा ऐतिहासिक मानस के घटनाओं के आधार पर बदले की कार्यवाहियों को अंजाम देता दिखाई दे रहा यदि ऐसे राक्षसी प्रवत्ति के ढोंगी को न रोका गया तो यकीन मानिए परिणाम आने वाले समय में अत्यधिक विध्वंसकारी होंगे सवा सौ करोड़ की आबादी वाले देश पर बल प्रयोग से यदि सत्ता में बने रहने की चेष्ठा की जाती है तो वह सत्ता ज्यादा दिनों तक स्थिर रखने में आप नाकामयाब ही रहेंगे तथा अविश्वास और अराजकता का वातावरण फैलने में ज्यादा अधिक समय नहीं लगेगा इसलिए उत्तर प्रदेश पर प्रमुखता से ध्यान केंद्रित कर हमें समाज की चिंता करनी होगी वैमनस्यता और अधिक फैले उससे पहले ठोस निर्णय लेने का वक्त आ गया है यदि आप भी भेदभावपूर्ण राजनीति का समर्थन करते है तो मेरी बातों को नजरअंदाज कर दीजिएगा त्रुटि के लिए
क्षमा?

कानपुर से नागपुर की दूरी कितनी है कोई बता सकता है?जब सांप का मंतर न पता हो तो बिल में हाथ डाला नहीं करते?
24/10/2025

कानपुर से नागपुर की दूरी कितनी है कोई बता सकता है?
जब सांप का मंतर न पता हो तो बिल में हाथ डाला नहीं करते?

20/10/2025

मारो इन साले दूषित मानसिकता के लोगो को वो चाहे बीजेपी का हो या संघ का ये साले सौदागर है हमे गुलाम बनाना चाह रहे इनको पहले गुलाम बनाया था अंग्रेजों ने इसलिए इनके पास गुलाम बनाने की पहले से है ?
गुजरात नागपुर?

20/10/2025

मेरी पुत्री के जन्म पर मेरी निगाह बीजेपी तथा RSS पर मुख्य रूप से है क्यों कि न हमने दरी बिछाई न किसी के तलवे चाटे विचारों पर कल भी जिंदा थे विचारों पर आज भी जिंदा है और एक ऐसी लखीर आज खिचेगी जिससे राजनीति ही नहीं संपूर्ण नागपुर काँपेगा ?

20/10/2025

सुन लो अयोध्या तथा गोरखनाथ धाम वालों मेरे घर मां लक्ष्मी ने जन्म लिया है और पैगाम दिया है कि दिया लक्ष्मी का जलेगा किसी राम का नहीं बाकी आप समझदार है भगवा धारण किए हैं हमारे पूर्वजों ने दीपावली के जो नियम बताए है वो तुम्हारी सोच से इतर हैं लंबरदार?

20/10/2025

Aaj hamare gher me dipawali ke mahan parv par maa laxmi ji ka subah 5.09 minut per avtaran hua hai aap sabhi koi sunder sa naam chayan kar ashirwad swarup coment me bhej sakte hai

Aap sabhi ko dipawali ki Mangal subh kamnaye

18/10/2025

अभी तक श्रमिक नेतृत्व से अपनी समस्याओं को साझा कर रहा था किंतु आशा धूमिल हो जाने के कारण अब संवाद श्रमिक समाज से सीधे करने का इरादा है हमारा क्यों कि अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा हाल ही कुछ जान पड़ता है हमें इस लिए विषयों पर और भी प्रगाढ़ता तथा रूढ़ता से अध्ययन करते हैं
कानपुर महानगर में चलने वाली फैक्ट्रियों तथा कल कारखानों से श्रमिकों को ही नहीं बल्कि राजस्व को कैसे शिकार बनाया जा रहा ?
यह अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां अपने आस पास के थानों तथा सरकार के नुमाइंदों जैसे सासंद विधायक अध्यक्ष आदि को रिश्वत के तौर पर मोटा धन देती है जिसके कारण इनकी कंपनियों की अनियमितताएं छिपाई जा सके ?
जैसे इनकी कंपनियों में कितनी मशीनों से रेगुलर प्रोडक्शन हो रहा ?
इनकी कंपनियों में कितने श्रमिक कार्य कर रहे ?
इनकी कंपनियों में मानक के अनुसार चीजें बनाई भी जा रही या नहीं?
तथा अंतिम कैसे कम से कम GST का वहन करना पड़े?
इतना कुछ मिटाने हेतु कंपनियां ये भ्रष्टाचार रिश्वत के तौर पर करती है
अच्छा थानों में जब पैसा भर दिया जाता है तो क्या होता है जब भी कभी कोई भी एजेंसी छापा मारती है तो वह पहले थाने में सूचना देती है किंतु थाने में तो पहले से महीने के महीने रिश्वत पहुंचती रहती है तो वहां से वह सूचना सीधे कंपनियों के मालिकों को ट्रांसफर हो जाती है फिर छापा पड़ते पड़ते सारा सिस्टम कंपनियां बदल देती है
यहां पर एक कहावत भी सिद्ध होती है चोर चोर मौसेरे भाई ?
श्रमिक की कलम से ?
जय हिंद जय अखंड भारत

17/10/2025

यह देश श्रमिक किसान जवान प्रधान देश है इनमें से किसी एक की भी असुविधा सरकारों के प्रति असुविधा उत्पन्न कर सकती है यह कटु सत्य है जिसे सरकारों को इल्म में लाना ही होगा?
जय हिंद जय अखंड भारत

17/10/2025

भारत की मौजूदा सरकार हम श्रमिकों के विरुद्ध सोच रखती है तथा हमारे पूर्वजों के खून पसीने का कहीं कोई योगदान नहीं रहा अब आप सभी सरकार के प्रति खूब प्रचार कीजिए खूब प्रशंसा कीजिए हवा हवाई बातों पर विश्वास कीजिए किंतु अब हम सरकार के साथ नहीं हैं?

17/10/2025

सवा सौ करोड़ की आबादी वाला हमारा देश और श्रमिक की नौकरी 12 घंटे कितना हास्यास्पद लगता है ना कि इतनी आबादी होने के बावजूद हम आज भी गुलाम हैं कल अंग्रेजों के थे आज पूंजीपतियों के?
कटु सत्य

Address

127/308 Juhi Garha Kanpur Nagar Utter Pradesh
Kanpur
बीजेपी

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bala pandit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share