25/09/2025
मैं आज उन मुसलमानों से पूछना चाहता हूं जो हमारे बाप दादा के जमाने से हमारे साथ रहते है
क्या कभी तुम्हारे साथ कोई अन्याय हो पाया है ? मेरे क्षेत्र के कई गांवों में भी मुस्लिम है जो मेरी पोस्ट को आज पढ़ेंगे और खुद से ये सवाल करेंगे कि बाला सही है या गलत ?
हमने सभी भाइयों से लगाव रखा किंतु तकलीफ तब होती है जब पाकिस्तान से कुछ लोग आते है और धर्म पूछ कर गोली मारते है और हमारी बहन ये सब देख कर हमें गवाही देती है आकर उस पर भी पाकिस्तान मानने के बजाय आंख दिखा रहा हमे चोरी तो चोरी ऊपर से सीना जोरी
तो बताओ क्यों नहीं भारत को पाकिस्तान का पानी रोकना चाहिए ?
अगर आपको कोई चीज चाहिए किसी से तो पहले उससे इज्जत से बात करनी होगी आंख दिखाकर तो कभी कुछ हासिल नहीं होगा ?
फिर वो दुनिया की कोई ताकत आ जाए भारत को रत्ती भर फर्क नहीं पड़ेगा किसी से?
हम तो वो लोग है जो प्यासे के लिए मई जून की गर्मी में मुफ्त सेवा में पीने के लिए जल का पोशाला लगवाते है जिसे इस देश का हर हिंदू मुस्लिम भली भांति जनता है
बात भारत मां के सम्मान की है बिना झुकाए कोई समझौता नहीं होगा ?
जय हिंद जय अखंड भारत