Ruhani Qalam Se

Ruhani Qalam Se 🌙✨"Embarking on a journey of faith with Ruhani Qalam Se🌙.Sharing Islamic wisdom, reflections, and inspiration for the soul✒️

🌙 नबी करीम ﷺ ने फरमाया:"बनी इस्राईल में एक शख़्स था जिसने 99 ख़ून नाहक़ किए थे।फिर वह नादिम होकर मसअला पूछने निकला।वह एक...
14/07/2025

🌙 नबी करीम ﷺ ने फरमाया:

"बनी इस्राईल में एक शख़्स था जिसने 99 ख़ून नाहक़ किए थे।
फिर वह नादिम होकर मसअला पूछने निकला।
वह एक दरवेश के पास आया और उस से पूछा —
क्या इस गुनाह से तौबा क़बूल होने की कोई सूरत है?
दरवेश ने जवाब दिया: ❌ 'नहीं।'
यह सुन कर उसने उस दरवेश को भी क़त्ल कर दिया
(और 100 ख़ून पूरे कर दिए)।

फिर वह (दूसरों से) पूछने लगा।
आख़िर उसे एक दरवेश ने बताया कि:
'फलाँ बस्ती में चला जा।'

वह आधे रास्ते में था कि मौत वाक़े हो गई।
मरते-मरते उसने अपना सीना उस बस्ती की तरफ़ झुका दिया।

💥 रहमत के फ़रिश्तों और अज़ाब के फ़रिश्तों में झगड़ा हुआ
(कि कौन उसे ले जाए)।
लेकिन अल्लाह तआला ने उस बस्ती को हुक्म दिया:
उसकी नअश से क़रीब हो जा,
और दूसरी बस्ती को हुक्म दिया:
उससे दूर हो जा।

📏 फिर फ़रिश्तों को हुक्म दिया गया:
अब दोनों का फ़ासिला देखो।
जब नापा गया, तो तौबा की बस्ती एक बालिश्त नज़दीक निकली,
इसलिए वह बख़्श दिया गया।

Sahih Bukhari 📚 3470



✅ वज़ाहत:
यह हदीस बताती है:
कि तौबा करने वाला, अगर सच्चे दिल से लौटे,
तो अल्लाह उसे ज़रूर बख़्श देता है,
चाहे उसके गुनाह कितने ही बड़े क्यों न हों।

🤲 अल्लाह की रहमत 🕌 Sahih Muslim 2752c
14/07/2025

🤲 अल्लाह की रहमत 🕌 Sahih Muslim 2752c

🚫 ❌ कंकड़ या पत्थर फेंकने से बचो ❌ ⚠️ Sahih Bukhari 5479
13/07/2025

🚫 ❌ कंकड़ या पत्थर फेंकने से बचो ❌ ⚠️ Sahih Bukhari 5479

✅ सब्र और आज़माइश 🌸
12/07/2025

✅ सब्र और आज़माइश 🌸

🕌💖 या अल्लाह ! 🤲🕊️
12/07/2025

🕌💖 या अल्लाह ! 🤲🕊️

🕌✨ दुनियां और आख़िरत 🤲🌸
11/07/2025

🕌✨ दुनियां और आख़िरत 🤲🌸

🕌💖 मौला अली की नसीहत 🤲🌸
11/07/2025

🕌💖 मौला अली की नसीहत 🤲🌸

🕋 या अल्लाह ! सबकी जायज़ दुआओं को क़बूल फरमा। 🤲
11/07/2025

🕋 या अल्लाह ! सबकी जायज़ दुआओं को क़बूल फरमा। 🤲

🕌💖 जुमे का मुबारक दिन   🤲🌸
11/07/2025

🕌💖 जुमे का मुबारक दिन 🤲🌸

🕌✨ जुमे का दिन  🤲🌸
11/07/2025

🕌✨ जुमे का दिन 🤲🌸

🤲🕊️ हदीस-ए-क़ुदसी 🕌🌟
10/07/2025

🤲🕊️ हदीस-ए-क़ुदसी 🕌🌟

🤲🕊️ कब्र के सवाल 🕌💖
10/07/2025

🤲🕊️ कब्र के सवाल 🕌💖

Address

Kanpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ruhani Qalam Se posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ruhani Qalam Se:

Share