News Jungal Media Pvt. Ltd.

News Jungal Media Pvt. Ltd. kanpur

10/07/2025

Report Subhash Shukla
वी वी आई पी स्कूल चौबेपुर में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में विद्यालय के चेयरमैन पुरुषोत्तम वाजपेई ने शोभन सरकार की मूर्ति की पूजा कर बच्चों को किया संबोधित

Report Jagdeep Awasthi  जिला अधिकारी कानपुर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू में निरीक्षण किया गया था। जिलाधिक...
06/07/2025

Report Jagdeep Awasthi
जिला अधिकारी कानपुर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू में निरीक्षण किया गया था। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा आज प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चिकित्सालय में समस्त चिकित्सीय व्यवस्थाओं को सुधार करने हेतु चिकित्सा अधीक्षक व अन्य स्टाफ को निर्देशित किया गया। चिकित्सालय में व्यवस्थाएं सुधार बनाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान आकस्मिक विभाग प्रसव वार्ड का गहन निरीक्षण किया गया। चिकित्सा अधीक्षक को चिकित्सालय में समस्त व्यवस्था सुद्रण करने हेतु निर्देशित किया गया एवं समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य स्टाफ को निर्धारित समय पर चिकित्सालय में उपस्थित होकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के द्वारा पर्चा बनाने का कार्य किया जा रहा था उसकी पाई गई कमियों के परिपेक्ष में 7 दिन का वेतन रोक दिया गया है एवं बाहरी व्यक्ति के विरुद्ध जिसके द्वारा पर्चा बनाया जा रहा था की संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दे दिया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण पत्रांक में उल्लेखित तीन चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य स्टाफ का उक्त दिवस का वेतन रोक दिया गया है*

06/07/2025

Report Subhash Shukla
चौबेपुर मे इमाम हुसैन की याद में निकाला गया मुहर्रम का जुलूस
या हुसैन हम ना हुए या हुसैन हम ना हुए के साथ निकाला गया मोहर्रम का जुलूस
जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई रहे मौजूद चौबेपुर पुलिस की सतर्कता में शांतिपूर्वक निकाला गया मोहर्रम का जुलूस

03/07/2025

कानपुर ब्रेकिंग
Report Subhash Shukla
नशेबाज पति को पत्नी ने जमकर पीटा

4 साल के बच्चे को लेकर गया था बाजार

रास्ते में पति ने पी जमकर शराब

पति की करतूत पता चलने पर पहुंची पत्नी

रास्ते में ही डंडे से जमकर की पति की पिटाई

मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है

01/07/2025

कानपुर ब्रेकिंग
Report Subhash Shukla
सेना में कर्नल होने के बाद पहली बार पैतृक कस्बा पहुंचे रोहन त्रिपाठी

परिवारिक जनों के साथ कस्बा प्रधान व अन्य लोगों ने किया जोरदार स्वागत

घर पहुंचने से पहले किए हनुमान जी के दर्शन

तीन पीढ़ियों से परिवार के लोग आर्मी में रहकर कर रहे देश सेवा।

आर्मी में दादा कर्नल,पिता कर्नल और चाचा कर्नल के बाद रोहन बने कर्नल।

रोहन त्रिपाठी ने कर्नल बनकर किया परिवार व कानपुर का नाम रोशन।

कानपुर के चौबेपुर कस्बे के मूल निवासी है कर्नल रोहन त्रिपाठी।

न्यूज़ जंगल मीडिया परिवार की तरफ से डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं।
01/07/2025

न्यूज़ जंगल मीडिया परिवार की तरफ से डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं।

01/07/2025

Report Subhash Shukla
ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करते दो चोर सीसीटीवी में हुए कैद लाइव चोरी करते सीसीटीवी का वीडियो हुआ वायरल मामला शिवराजपुर थाना क्षेत्र का है

*कानपुर मेट्रो ने बिछड़े बच्चे को मां से मिलाया* Report Jagdeep Awasthi  *सुरक्षाकर्मियों के आपसी तालमेल से मां को मिला ख...
30/06/2025

*कानपुर मेट्रो ने बिछड़े बच्चे को मां से मिलाया*
Report Jagdeep Awasthi
*सुरक्षाकर्मियों के आपसी तालमेल से मां को मिला खोया हुआ बच्चा*

कानपुर मेट्रो स्टाफ ने एक मासूम को उसकी मां से मिलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए यात्री सेवा की बेहतरीन मिसाल पेश की है। 8 वर्षीय अर्पित शनिवार 28 जून की रात कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के सुरक्षा चेकप्वाइंट के निकट काफी देर से अकेले भटक रहे थे। सुरक्षा कर्मियों और स्टेशन कंट्रोलर ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वे अपने परिजनों से बिछड़ गए हैं। स्टेशन कंट्रोलर ने इसके बाद चाइल्ड केयर हेल्पलाइन नंबर को इस बारे में सूचित किया। आगे की कार्रवाई के लिए बच्चे को मेट्रो स्टेशन पर तैनात यूपीएसएसएफ और चाइल्ड केयर हेल्पलाइन की टीम जीआरपी थाने लेकर गई। अगले दिन सुबह लगभग 5:00 बजे जीआरपी ने सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्चे को उसकी मां के हाथों में सौंप दिया। सतर्क और संवेदनशील मेट्रो कर्मियों की वजह से बच्चा अपनी मां से वापस मिल सका।

कानपुर मेट्रो स्टाफ़ के लॉस्ट एण्ड फाउंड सेल ने परिचालन आरंभ होने से अब तक, यात्रियों को लगभग 97 हज़ार रुपए कैश, 5 लैपटॉप और 85 स्मार्टफ़ोन वापस लौटाए हैं। इसके अलावा ज़रूरी दस्तावेज़-जूलरी जैसे लगभग 190 आइटम्स भी यात्रा के दौरान खोने के बाद उसके सहीं मालिक को लौटाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक, श्री सुशील कुमार ने कहा कि, 'कानपुर मेट्रो स्टाफ़ यात्रियों की सेवा और सुरक्षा के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रयासरत रहता हैं। यात्रियों की संतुष्टि और विश्वास ही हमारी असली उपलब्धि है। भविष्य में भी पूरी लगन और निष्ठा से हम इस दिशा में प्रयास करते रहेंगे।“

kanpur gsvm Report Jagdeep Awasthi हैलट अस्पताल परिसर में बारिश के चलते बाढ़ जैसा माहौल इमरजेंसी के आसपास बाढ़ जैसे हालात ...
29/06/2025

kanpur gsvm
Report Jagdeep Awasthi
हैलट अस्पताल परिसर में बारिश के चलते बाढ़ जैसा माहौल

इमरजेंसी के आसपास बाढ़ जैसे हालात एम्बुलेंस से आने जाने वाले मरीज डियूटी डॉक्टर्स कर्मचारी सभी परेशान

हर साल भरता है अस्पताल परिसर में इमरजेंसी के पास पानी

कई पाइप लाइन डाली गई मगर आज तक समस्या जस की तस.

28/06/2025

कानपुर ब्रेकिंग
Report Subhash Shukla
अंडर पास के निकट जंगल में लगी आग

आग के विकराल रूप लेने से अंडर पास में भी लगी आग

अंडर पास में पड़ा प्लास्टिक का सेट जलकर हुआ खाक

अंडर पास से गुजर रहे लोग जान बचा कर भागे

पूरे हाइवे पर छाया धुएं का गुबार

हाईवे बनने पर रेलवे लाइन क्रास करने के लिये बनाया गया था अंडर पास

चौबेपुर के मरियानी गांव के पास में लगी भीषण आग

21/06/2025

Report Subhash Shukla
चौबेपुर में आज
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहीद नित्यानंद स्मारक मेला रोड ग्रा-पं- चौबेपुर कला में कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस के साथ योग किया..
जिसमें मुख्य रूप से प्रधान संघ अध्यक्ष चौबेपुर कल्लू यादव निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष चौबेपुर अमिताभ त्रिपाठी पूर्व मण्डल अध्यक्ष संतोष यादव, मण्डल कोषाध्यक्ष अरविंद पाल ,मण्डल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा डॉ0 श्री राम विश्वकर्मा ,जिला मंत्री जितेन्द्र कटियार उत्कर्ष अग्निहोत्री नाथूपुर ,प्रधान राजकुमार सोनू गुप्ता लकी यादव ,प्रदीप पाण्डेय नीरज पाण्डेय श्याम बाबा ,रामपाल राजवंशी आदि लोग उपस्थित रहे

13/06/2025

Report Subhash Shukla
शिवराजपुर के केवना गांव में मुहल्ले की सहेलियों के साथ गंगा नहाने गई किशोरी की गंगा में डूबने से हुई मौत
गोताखोरों ने निकाला शव
पुलिस मौके पर

Address

Kanpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Jungal Media Pvt. Ltd. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Jungal Media Pvt. Ltd.:

Share