News Jungal Media Pvt. Ltd.

News Jungal Media Pvt. Ltd. kanpur

Report Jagdeep Awasthi कानपुर ऑप्थैल्मिक सोसाइटी द्वारा संभालबाई / काला मोतियाबिंद मूल्यांकन मास्टरक्लास का भव्य आयोजन क...
03/08/2025

Report Jagdeep Awasthi
कानपुर ऑप्थैल्मिक सोसाइटी द्वारा संभालबाई / काला मोतियाबिंद मूल्यांकन मास्टरक्लास का भव्य आयोजन कर नेत्र चिकित्सा की गुणवत्ता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया गया

नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयास के तहत, कानपुर ऑप्थैल्मिक सोसाइटी ने संभालबाई रीच आउट प्रोग्राम का सफलतापूर्वक आयोजन 3 अगस्त, 2025 को होटल रीजेंटा, कानपुर में किया। इस मास्टरक्लास में 50 से अधिक नेत्र विशेषज्ञों और चिकित्सा पेशेवरों ने भाग लिया और संभालबाई के निदान एवं प्रबंधन में अत्याधुनिक जानकारी प्राप्त की, जिससे कानपुर नेत्र चिकित्सा शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरा।

कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष उत्तर प्रदेश आफ्थेलमिक सोसाइटी डॉक्टर मलय चतुर्वेदी, कार्यक्रम की मुख्य संयोजक प्रोफ़ेसर GSVM मेडिकल कॉलेज तथा ऑफ़िसर इंचार्ज ग्लूकोमा डॉक्टर शालिनी मोहन, अध्यक्ष कानपुर आफ्थेलमिक सोसाइटी डॉक्टर मनीष महिंद्रा, सचिव कानपुर आफ्थेलमिक सोसाइटी डॉक्टर मोहित खत्री विभागाध्यक्ष नेत्र रामा मेडिकल कॉलेज डॉक्टर रुचिका अग्रवाल एवं अन्य वरिष्ठ जनों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

प्रमुख विशेषज्ञों द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में शैक्षणिक गंभीरता और व्यावहारिक नैदानिक अनुभव का सुंदर समावेश हुआ। मुख्य आकर्षण रहे:

डिस्क असेसमेंट मास्टरी: डॉ. मनीष महेन्द्रा (अध्यक्ष, कानपुर ऑप्थैल्मिक सोसाइटी) ने संभालबाई जैसे दिखने वाले डिस्क की पहचान की सूक्ष्मताओं को स्पष्ट किया।

डॉ. श्वेता त्रिपाठी (इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल, लखनऊ) ने संभालबाई की निगरानी हेतु उन्नत ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी तकनीकों का प्रदर्शन किया।

विज़ुअल फील्ड में त्रुटियाँ: डॉ. रीना शर्मा (उपमा सफाई, इटावा) ने परीक्षण में सामान्य गलतियों को उजागर किया।

गोनियोस्कोपी की महत्ता: डॉ. रजत मोहन श्रीवास्तव (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) ने इसके नैदानिक महत्व को रेखांकित किया।

दिलचस्प केस डिस्कशन – डॉ. शालिनी मोहन (जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज)

केस-आधारित चर्चा का संचालन कर सिखाया कि क्लीनिक में असल समस्या को कैसे सुलझाया जाए। ।

प्रत्येक सत्र के बाद आयोजित क्विज़ ने सहभागिता को सुनिश्चित किया, जो कि डॉ. नेहा सक्सेना, डॉ. एकता अरोड़ा, डॉ. सौरभ मिस्त्री और डॉ. नम्रता पटेल द्वारा संचालित की गई ।

डॉ. मनीष महेन्द्रा (संस्थापक, महेन्द्रा आई इंस्टिट्यूट व वर्तमान अध्यक्ष, कानपुर ऑप्थैल्मिक सोसाइटी) ने कहा, "यह कार्यक्रम हमारी सोसाइटी की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, हर डॉक्टर को काला मोतियाबिंद की सही जानकारी और टूल्स मिलें ताकि वे बेहतर इलाज कर सकें।"
प्रो. डॉ. शालिनी मोहन (कार्यक्रम समन्वयक, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज) ने कहा, "जब हम चिकित्सकों को सटीक उपकरणों से सशक्त करते हैं, तो हम पूरे उत्तर प्रदेश में रोगियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।"
डॉ. मोहित खत्री, सचिव, ने जोड़ा, "जबरदस्त प्रतिक्रिया इस बात का संकेत है कि केंद्रित, प्रभावशाली नेत्र प्रशिक्षण की कितनी आवश्यकता है। यह इस दिशा में हमारा एक और महत्वपूर्ण कदम है।" प्रतिभागियों ने इंटरऐक्टिव सत्रों, प्रोटोकॉल के सरलीकरण और सुव्यवस्था की सराहना की, जिससे चिकित्सकीय अभ्यास और अधिक प्रभावी हो सका।

सत्रों का संचालन डॉ. आकाश शर्मा, डॉ. सुकांत पांडेय, डॉ. ईना बुधिराजा, डॉ. आकांक्षा, और डॉ. लोकेश अरोड़ा ने किया।

काला मोतियाबिंद आंखों की रोशनी जाने का एक बड़ा कारण है, जिसे वक्त रहते पहचान कर ही रोका जा सकता है। कानपुर ऑप्थैल्मिक सोसाइटी की यह पहल क्षेत्रीय प्रशिक्षण की असमानताओं को दूर करते हुए डॉक्टरों को समय रहते प्रभावी हस्तक्षेप हेतु तैयार कर रही है।
50+ प्रतिभागी, जिनमें रेज़िडेंट, सलाहकार और वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ शामिल थे, और 8 विशिष्ट फैकल्टी द्वारा 5+ घंटे की गहन शिक्षा—इस कार्यक्रम की प्रभावशीलता को दर्शाते हैं। कार्यक्रम में साझा किए गए प्रोटोकॉल अब शहर की कई क्लीनिकों में अपनाए जाने की दिशा में अग्रसर हैं।

Report Jagdeep Awasthi  कानपुर gsvm हैलट ke pmssy में काम करने वाली स्टॉफ नर्स रोली कटियार ने गैस्ट्रो ओटी में कार्यरत ए...
02/08/2025

Report Jagdeep Awasthi
कानपुर gsvm हैलट ke pmssy में काम करने वाली स्टॉफ नर्स रोली कटियार ने गैस्ट्रो ओटी में कार्यरत एक नर्स पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। आरोप है कि बीते गुरुवार नोडल अधिकारी डॉक्टर मनीष सिंह से शिकायत करने पर उन्होंने भी अभद्रता की। साथ ही मोबाइल तोड़ दिया। फिर पति को जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। यही नहीं नर्स के पति ने संविदा में नौकरी लगवाने के लिए तीन लाख रुपये लिए थे। पीड़िता ने मामले की शिकायत हैलट चौकी में की।

चौकी इंचार्ज इंदुकांत पांडेय ने बताया कि अस्पताल प्रशासन वा स्टाफ नर्स दोनों तरफ से प्रार्थना पत्र मिले है। मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

01/08/2025

कानपुर ब्रेकिंग
Report Subhash Shukla
375 लीटर डीजल के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

वैगनआर कार में ले जा रहा था चोरी का डीजल

मुखबिर की सूचना पर आधा दर्जन पुलिस कर्मियों ने बैरीकेटिंग कर हाइवे से रोका

उन्नाव के बागरमऊ का निवाशी है अभियुक्त

डीजल चोरी के मामले में पूर्व में पनकी थाने से भी हुआ था गिरफ्तार

चौबेपुर पुलिस ने मरियानी गांव के पास हाईवे से अभियुक्त को किया गिरफ्तार

01/08/2025

कानपुर ब्रेकिंग....
Report Jagdeep awasthi
मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही ट्रेन नंबर 15269

जनसाधारण एक्सप्रेस पनकी के आगे भाऊपुर के पास जरनल

कोच पटरी से हुआ ड्रिरेल रेलवे के DRM सहित आला

अधिकारी मौके पहुचे जांच कर रहे अभी तक कोई हताहत होने की सूचना नहीं

30/07/2025

कानपुर ब्रेकिंग
Report Subhash Shukla
मामूली विवाद में युवक को दी तालिबानी सजा

एक युवक ने पकड़ा तो दूसरे ने चलाई लाठी

युवक को आई गंभीर चोटे

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल में कराया भर्ती

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

उत्तरीपुरा बाजार के गल्ला मंडी का मामला

28/07/2025

दिनांक 26 जुलाई 2025 को डॉक्टर चिरंजीवी लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज किदवई नगर के खेल परिसर में विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण छात्रों ने प्राप्त किया। इसी क्रम में, सोमवार ,बुधवार एवं शुक्रवार को फुटबॉल एवं वॉलीबॉल व मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार कबड्डी एवं बॉक्सिंग का प्रशिक्षण सातवें एवं आठवीं पीरियड में दिया जाएगा। चेस लिए इच्छुक खिलाड़ी लंच टाइम में खेल कक्षा में आज प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। एथलीट के लिए प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक।

27/07/2025

Report Subhash Shukla
चौबेपुर भाजपा ब्लॉक प्रमुख राजेश शुक्ला ने सावन मास पर कावर लेकर जा रहे कावरियों का शिवराजपुर के खेरेश्वर मंदिर के पास अंग वस्त्र पहनाकर फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत

27/07/2025

कानपुर बिग ब्रेकिंग न्यूज़
Report Subhash Shukla
भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल है

कानपुर के बिधनू ब्लॉक में बैठे है भ्रष्टाचारी खुलेआम चल रही है वसूली.!

ब्लॉक के गेट में हल्की से टक्कर लगने पर BDO ने थाने में खड़ा करवा दिया ट्रक,3 लाख की कर दी मांग.!

काफी मान मन्नौअल के बाद 45 हजार में बनी बात,बीडीओ और ब्लॉक प्रमुख की मौजूदगी में जबरिया वसूली का वीडियो वायरल.!

बीडीओ बोले 5 हजार और लाओ जुबान की वैल्यू होती है,अभी रिटायर होने वाला हू गड़बड़ मत करो.!

25/07/2025

कानपुर ब्रेकिंग
Report Subhash Shukla
ब्लागर वानी और कृष्ण को आशिकी का भूत सवार

ब्लाग बनाने के चक्कर में सड़कों में उड़ायी ट्राफिक नियमों की धज्जियां

पहले ही कानपुर के कई चौराहो पर मौहाल कर चुके हैं खराब

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट का नहीं है इनको डर

चलती बाईक में नियमों का उल्लघंन कर दिखायी आशिकी

सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वीडियो वायरल

20/07/2025

Report Subhash Shukla
बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंधना में हाईवे के सर्विस रोड पर एक युवक का बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो हुआ वायरल। मिक्की राइडर नामक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर हुआ है वीडियो*

Address

News Jungal Media
Kanpur
208014

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Jungal Media Pvt. Ltd. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Jungal Media Pvt. Ltd.:

Share