19/09/2025
अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा छात्र सम्मेलन में जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज के छात्रों की अभूतपूर्व उपलब्धि
Report Jagdeep Awasthi
कानपुर, दिनांक- 14-09-2025 से 17-09-2025 तक जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज, कानपुर की प्रतिभाशाली छात्राएँ महक दुबे और आकृति वर्मा, जो कि इस चिकित्सा महाविद्यालय की एम.बी.बी.एस. तृतीय वर्ष की छात्राएँ हैं, इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का नाम गौरवान्वित किया है। American College of Surgeons द्वारा वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली में आयोजित International Medical Student Conference में दोनों छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से निर्णायकों एवं प्रतिभागियों को प्रभावित किया। उल्लेखनीय है कि दोनों ने कुल 13 मेरिट प्रमाणपत्र अर्जित कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। महक दुबे ने सम्मेलन में दो महत्वपूर्ण क्लिनिकल केस प्रस्तुत किए जिनका विवरण निम्नवत है-
1. Abdominal Tuberculosis showing cobblestone pattern of mucosa
2. White matter hyperintensities demonstrating a molar tooth sign with agenesis of clavicular head of sternocleidomastoid muscle.
उनकी इन प्रस्तुतियों को विशेष सराहना मिली और उन्हें इस उत्कृष्ट कार्य के लिए Prestigious Medal of Excellence से सम्मानित किया गया।
वहीं आकृति वर्मा ने Muir Torre Syndrome- A rare case of dual malignancy showing sebaceous and colorectal carcinoma पर अपना क्लिनिकल केस प्रस्तुत किया, जिसने विशेषज्ञों और श्रोताओं का ध्यान आकर्षित किया।
केवल क्लिनिकल केस प्रस्तुतीकरण ही नहीं, बल्कि दोनों छात्राओं ने वैज्ञानिक शोधपत्र लेखन (Scientific Paper Writing), वाद-विवाद प्रतियोगिता (Debates) और 'स्वरा' साहित्यिक कार्यक्रम में भी भाग लेकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कहा -इस चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं डीन Dr. Sanjay Kala ने गर्व व्यक्त करते हुए
"महक दुबे और आकृति वर्मा की यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज के छात्र न केवल चिकित्सा विज्ञान में, बल्कि शोध और साहित्यिक गतिविधियों में भी उत्कृष्टता का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।"
इस उपलब्धि पर समस्त कॉलेज परिवार ने दोनों छात्राओं को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।