Kanpur News 24

Kanpur News 24 Free platform for local news and national, so plz post your resent news or information.

आप सभी भारत वासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
16/08/2025

आप सभी भारत वासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें

आप सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
15/08/2025

आप सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

पिता देखता रहा और बेटा बेटी समा गए यमुना की गोद में |घाटमपुर । रेठना थानाक्षेत्र के कटरी गांव के पास यमुना नदी में मंगलव...
13/08/2025

पिता देखता रहा और बेटा बेटी समा गए यमुना की गोद में |
घाटमपुर । रेठना थानाक्षेत्र के कटरी गांव के पास यमुना नदी में मंगलवार की सुबह पिता की आंखों के सामने दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई। बेटा- बेटी को डूबता देख बदहवास पिता छटपटाता रहा लेकिन वह कुछ नहीं कर सका। दोनों बच्चे माता-पिता के साथ नाना की तेरहवीं में कटरी गांव आए थे।
कानपुर देहात जिले के गजनेर थानाक्षेत्र के जुनिया गांव निवासी भूपेंद्र सिंह लखीमपुर स्थित शुगर मिल में काम करते हैं। कुछ दिन पहले कटरी गांव निवासी भूपेंद्र के ससुर राजबहादुर के बड़े भाई अतर सिंह का निधन हो गया था। सोमवार को उनकी तेरहवीं थी। भूपेंद्र पत्नी 'गुड़िया, बेटी आध्या (11) और बेटे विश्वराज (6) के साथ सोमवार सुबह गांव पहुंचे थे। मंगलवार सुबह वह आध्या और विश्वराज को लेकर गांव के पास निकली यमुना नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान भाई-बहन पानी के तेज बहाव में आकर गहराई में चले गए और डूबने लगे। यह देख भूपेंद्र मंदद के लिए चिल्लाने लगे।
उनकी आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों बच्चों को बाहर निकाला और घाटमपुर स्थित सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने आध्या और विश्वराज को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलने ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। गुड़िया बच्चों की मौत से बदहवास थीं।
हादसे की सूचना पाकर सीएचसी पहुंचे एसडीएम अबिचल प्रताप सिंह ने परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने सरकारी लाभ दिलाने का भी आश्वासन दिया। रेउना थाना प्रभारी आनंद पांडेय ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

जुही खलवा पुल पर पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत |जूही खलवा पुल पर बारिश के कारण मंगलवार तड़के एक पेड़ गिर गया। उसके चबूतरे...
07/08/2025

जुही खलवा पुल पर पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत |
जूही खलवा पुल पर बारिश के कारण मंगलवार तड़के एक पेड़ गिर गया। उसके चबूतरे पर सो रहे दो लोगों की पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई। इसकी जानकारी बुधवार को पेड़ काटकर हटाते समय हुई। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से पेड़ हटवाकर दोनों शव निकाले और पोस्टमार्टम भेजे। एक मृतक की पहचान हुई है। जूही खलवा पुल पर एक पुराना पेड़ था, जो बारिश के कारण मंगलवार तड़के गिर गया था। पुराना और बड़ा पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ तो पुलिस ने पेड़ के आगे का हिस्सा कटवाकर आवागमन सुचारु कराया। इसके बाद बुधवार को पार्षद की सूचना पर नगरनिगम के कर्मचारी पेड़ हटाने पहुंचे। पेड़ की टहनियां हटाने के बाद कर्मचारियों को एक युवक का हाथ नजर आया। इस पर उन्होंने तत्काल पार्षद और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा की मदद से पेड़ को हटवाया तो पेड़ के नीचे दो शव दबे मिले। जूही थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि पेड़ के नीचे चबूतरे पर पल्लेदार रात में सो जाते थे। मृतकों में एक की पहचान इलाके की बर्फ फैक्ट्री में काम करने वाले भूरा के रूप में हुई है।

मन चंगा तो कठौती में भी गंगा?1. परमठ 2. चावला मार्केट गोविंद नगर
05/08/2025

मन चंगा तो कठौती में भी गंगा?
1. परमठ
2. चावला मार्केट गोविंद नगर

सी एम ने घोषणा कि की पुलिस विभाग में 30 हजार कर्मियों की भर्ती होगी |मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि पुलिस बल...
04/08/2025

सी एम ने घोषणा कि की पुलिस विभाग में 30 हजार कर्मियों की भर्ती होगी |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि पुलिस बल में जल्द ही 30 हजार और कार्मिकों की भर्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगा। पुलिस में भर्ती होने वाले कार्मिकों में 20 प्रतिशत अग्निवीरों को भी शामिल किया जाएगा। इससे हमें प्रशिक्षित कार्मिक मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में होने वाली भर्तियों में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद हावी था घूसखोरी और भेदभाव ने नौजवानों के भविष्य को अंधकारमय बना दिया था। इसका सीधा असर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर पड़ा। इससे दंगे, अराजकता, गुंडागर्दी, आतंकी घटनाएं बढ़ गई और जनता में असुरक्षा का माहौल बन गया। मुख्यमंत्री रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित यूपी पुलिस दूरसंचार विभाग में चयनित 1,494 सहायक परिचालकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।
योगी ने कहा कि कभी अयोध्या, काशी और लखनऊ की कचहरी समेत जगह-जगह आतंकी हमले होते थे। इस दौरान सीआरपीएफ कैंप रामपुर को भी निशाना बनाया गया। वहीं, वर्ष 2017 में आई डबल इंजन की सरकार ने सबसे पहले भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए बड़े कदम
उठाए। इसके तहत पुलिस भर्ती बोर्ड का सुदृढ़ीकरण किया गया। इसी का परिणाम है कि 2 लाख 17 हजार 500 से अधिक कार्मिकों की निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती की जा चुकी है, जो देश में सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसी तरह बीते आठ साल में भाजपा सरकार ने 8.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है जो पूरे देश में सबसे बड़ा आंकड़ा है।
इस अवसर पर मंत्री सुरेश खन्ना, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी राजीव कृष्ण, डीजी टेलीकॉम आशुतोष पांडेय, डीजी भर्ती बोर्ड एसडी शिरोडकर, डीजी पीएचक्यू आनंद स्वरूप आदि मौजूद रहे।

लक्ष्मी ने तीन बच्चों को डूबने से बचाया, पर खुद न बच पाई |राजपुर थाना क्षेत्र के खरतला गांव में पड़ोस के तीन बच्चों को ड...
02/08/2025

लक्ष्मी ने तीन बच्चों को डूबने से बचाया, पर खुद न बच पाई |

राजपुर थाना क्षेत्र के खरतला गांव में पड़ोस के तीन बच्चों को डूबता देख गांव की होनहार बेटी ने पानी भरे गड्ढे में छलांग लगा दी और उनकी जान बचा ली, लेकिन इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया।
खरतला निवासी किसान मंशाराम की 11 वर्षीय बेटी लक्ष्मी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 6 की छात्रा थी। गुरुवार को गांव किनारे खेतों की ओर वह बकरियां चराने गई थी। पास में ही गड्ढे में भरे बारिश के पानी में नहा रही पड़ोस के अरविंद की बेटी शालिनी, हरिश्चंद्र की बेटी जांहवी व परमानंद का बेटा प्रांशू डूबने लगे। बच्चों के शोर मचाने पर लक्ष्मी ने पानी भरे गड्ढे में छलांग लगा दी और उन्हें बाहर निकाला। इस दौरान गहरे गड्ढे में पैर जाने से लक्ष्मी की मौत हो गई। लोगों ने उसे पानी से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। इधर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद लक्ष्मी का शव गांव पहुंचने पर परिजन बिलखते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समीप खरका में दो बालू घाट संचालित हैं। बालू संचालकों ने अस्थायी रूप से खरतला गांव किनारे से कच्चा रास्ता बना रखा है। और ओवरलोड ट्रक निकलते हैं। जिससे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और उनमें पानी भरा था । इसी में बच्चे नहा रहे थे। तभी हादसा हो गया। छात्रा की मौत पर शुक्रवार को स्कूल में शोकसभा का आयोजन किया गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक कन्हैयालाल, शिक्षकों व बच्चों ने नम आंख से लक्ष्मी को श्रद्धांजलि दी। प्रधानाध्यापक ने बताया बेटी के बलिदान के लिए सरकार से मिलने वाले बाल वीरता पुरस्कार के लिए बीएसए को पत्र भेजा गया है।

डिलिवरी के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप |सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन डिलीवरी के बाद...
31/07/2025

डिलिवरी के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप |

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन डिलीवरी के बाद बुधवार सुबह 30 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। परिजनों ने सीएचसी स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा। बिधनू के औंधा रमजी पुरवा गांव निवासी कमलेश के मुताबिक बीते सोमवार रात दो बजे उनकी पत्नी पूजा (30) को डिलीवरी के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को ऑपरेशन से डिलीवरी हुई। और एक बच्ची को जन्म दिया। देररात से उसकी हालत बिगड़ने लगी। आरोप है कि देररात स्टाफ नर्स को कईबार बुलाने के बाद भी नींद के चलते मरीज को समय पर देखने नहीं आई। काफी देर बाद बुलाने पर पहुंची स्टाफ नर्स ने इंजेक्शन न होने पर बाहर से इंजेक्शन लाने को कहा। जिसपर वह बाहर से इंजेक्शन ले कर पहुंचा। लेकिन बुधवार सुबह पांच बजे के करीब पत्नी पूजा की मौत हो गयी । परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। बिधनू चिकित्साधीक्षक नीरज सचान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लापरवाही पाए जाने पर दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी।

दुनिया के किसी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए नहीं कहा |प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर पाकि...
30/07/2025

दुनिया के किसी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए नहीं कहा |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया, साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से 'ऑपरेशन सिंदूर' रोकने के लिए नहीं कहा। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि इस अभियान के दौरान पूरी दुनिया का समर्थन मिला, लेकिन जवानों के पराक्रम को मुख्य विपक्षी दल का समर्थन नहीं मिला। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों और इसे लेकर विपक्षी दलों के सवालों की पृष्ठभूमि में कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने हमें ऑपरेशन (सिंदूर) रोकने के लिए नहीं कहा।
प्रधानमंत्री ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान कहा कि पहलगाम हमला भारत को हिंसा की आग में झोंकने का एक सुविचारित प्रयास था, भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी। मैं आज देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया। मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की सेना ने 22 मिनट में 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले का बदला निर्धारित लक्ष्य के साथ और तय कार्रवाई के अनुसार लिया। मोदी ने अपने लगभग सौ मिनट के भाषण में कहा कि सेना ने पिछले 10 साल से तैयारियां कर रखी थीं, न की होतीं तो इस तकनीक के युग में हमारा कितना नुकसान हो सकता था, इसका अनुमान लगा सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों में से सिर्फ तीन देशों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस अभियान में दुनिया का समर्थन तो मिला, दुनिया के देशों का समर्थन
मिला, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला। मोदी ने आरोप लगाया कि विपक्ष के लोग पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या में भी अपनी राजनीति तलाश रहे थे, उनकी ये बयानबाजी देश के सुरक्षाबलों का मनोबल गिरा रही थी। कहा कुछ लोग सेना के तथ्यों की जगह पाकिस्तान के गलत प्रचार को आगे बढ़ाने में जुटे हैं।

आप सभी को नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें |
29/07/2025

आप सभी को नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें |

स्कूली वाहनो की फिटनेस और बच्चों की सुरक्षा प्रबन्धक की जिम्मेदारी |
26/07/2025

स्कूली वाहनो की फिटनेस और बच्चों की सुरक्षा प्रबन्धक की जिम्मेदारी |

प्रेमी को मिली फांसी की सजा |चित्रकूट: प्रेमिका और उसके चार मासूम बच्चों की हत्या करने के दोषी प्रेमी को अपर सत्र न्याया...
25/07/2025

प्रेमी को मिली फांसी की सजा |
चित्रकूट: प्रेमिका और उसके चार मासूम बच्चों की हत्या करने के दोषी प्रेमी को अपर सत्र न्यायाधीश अनुराग कुरील ने गुरुवार को फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उसकी पत्नी को भी आजीवन कारावास की सजा दी। दोनों पर अर्थदंड भी लगा है।
जिला शासकीय अधिवक्ता श्यामसुंदर मिश्रा, अपर जिला शासकीय अधिवक्ता अजय सिंह व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सनत कुमार मिश्रा ने बताया कि राजापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमान गांव के बाहर 25 अप्रैल 2017 को कछुआ नाले में दो लड़कियों, वहां से दो किलोमीटर दूर सड़क किनारे एक बालक और एक बालिका केशव बोरियों में भरे हुए मिले थे। दूसरे दिन एक तालाब से महिला का शव भी बरामद हुआ था । महिला की पहचान बिहार के पटना जिले की माधवपुर निवासी लालमुनी देवी उर्फ रीना पत्नी सत्यानंद के रूप में हुई थी ।
शव उसके बच्चों रीता, संगीता, गीता व किशुन के थे। लालमुनी देवी का पति
सत्यानंद मानसिक बीमार था और घटना से दो साल पहले घर छोड़कर कहीं चला गया था। इस दौरान लालमुनी देवी चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र के अमवा गांव निवासी अवधेश यादव के संपर्क में आ गई। कुछ समय बाद लालमुनी ने अवधेश पर बच्चों के साथ गांव चलकर रहने का दबाव बनाया और ऐसा न करने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही थी। इस पर अवधेश ने अपनी पत्नी मंटू देवी उर्फ कुसुमकली के साथ मिलकर लालमुनी को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया। साजिश के तहत अवधेश लालमुनी और उसके बच्चों को लेकर राजापुर (चित्रकूट) आया । राजापुर से 23 अप्रैल 2017 को रात में वह लालमुनी, उसकी बेटी संगीता, रीता, गीता व पुत्र किशुन को अमान गांव ले आया और यहां पत्नी के साथ मिलकर रात में सोते समय सभी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी और शवों को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए। पुलिस ने मामले का राजफाश कर दंपती को गिरफ्तार किया था। न्यायालय में हत्यारोपी दंपती के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया था। बचाव और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद गुरुवार को अपर सत्र न्यायाधीश अनुराग कुरील ने निर्णय सुनाया। दोषसिद्ध आरोपी अवधेश यादव को फांसी व उसकी पत्नी मंटू देवी उर्फ कुसुमकली को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही पति-पत्नी पर 2,20,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया।

Address

Kanpur
208014

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kanpur News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kanpur News 24:

Share