Kanpur News 24

Kanpur News 24 Free platform for local news and national, so plz post your resent news or information.

06/11/2025

क्रिप्टो करेंसी में निवेश का लालच देकर 2.52 करोड़ का साइबर फ्रॉड करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने व अन्य कार्यवाही के सम्बन्ध में अपर पुलिस उपायुक्त, अपराध श्रीमती अंजली विश्वकर्मा द्वारा दी गई |

05/11/2025


भारतीय महिला क्रिकेट टीम 52 वर्षों बाद बनी ICC word cup विजेता |भारत की बेटियों ने आखिरकार 52 साल के लंबे इंतजार के बाद ...
04/11/2025

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 52 वर्षों बाद बनी ICC word cup विजेता |
भारत की बेटियों ने आखिरकार 52 साल के लंबे इंतजार के बाद रविवार को रातोंरात इतिहास रच दिया। शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के हरफनमौला खेल से यहां महिला आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की। शेफाली ने पारी का आगाज करते हुए 78 गेंद में 87 रन की आक्रामक पारी खेलने के बाद अपनी स्पिन गेंदबाजी से सुने लुस और मारिजान काप (चार) जैसी अनुभवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं बीच के ओवरों में विकेटों के पतन के बीच 58 गेंद में 58 रन का योगदान देने वाली दीप्ति ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ने वाली दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा बोल्वार्ड (101) सहित पांच विकेट झटककर मैच का पासा पलट दिया। शेफाली को प्लेयर ऑफ द मैच और दीप्ति को प्लेयर ऑफ द सिरीज का खिताब मिला। भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 298 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 246 रन पर रोककर इस टूर्नामेंट के इतिहास में 52 साल के सूखे को खत्म किया। वोल्वाई 41वें ओवर तक एक छोर से डटी रहीं, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट के पतन से जरूरी रनगति बढ़ने से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर दबाव हावी हो गया। दीप्ति की गेंद पर जैसे हो हरमनप्रीत ने नाडिन डि क्लार्क (18) का कैच पकड़ा वैसे ही दर्शकों की नीली जर्सी के समंदर से पटे स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ गई खिलाड़ियों ने भावनाओं पर काबू रखने की कोशिश की, लेकिन पूरा स्टेडियम जब 'वंदेमातरम, मां तुझे सलाम और लहरा दो सरकशी का परचम लहरा दो.. गाने को एक सुर में गाना शुरू किया तो यहां मौजूद किसी के लिए भी भावनाओं को काबू में रखना मुश्किल था |

कानपुर: कल्याणपुर के आवास विकास में रहने वाले तीन युवकों ने खुद को विधायक का पीआरओ बताकर चाय दुकानदार को अगवा कर पनकी नह...
01/11/2025

कानपुर: कल्याणपुर के आवास विकास में रहने वाले तीन युवकों ने खुद को विधायक का पीआरओ बताकर चाय दुकानदार को अगवा कर पनकी नहर पटरी रोड पर ले जाकर लात-घुसों व बेल्ट से जमकर पीटा। पिटाई से घायल दुकानदार का इलाके के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित अवधेश पाल अंबेडकरापुरम सेक्टर पांच में चाय की दुकान चलाते हैं। पत्नी राधा ने बताया कि बुधवार रात दुकान पर थे | तभी खुद को एक विधायक का पीआरओ बताने वाले गौरव बाजपेई, टीटू मिश्रा व कुलदीप कुरील अपने अन्य साथियों के साथ दुकान पहुंचे, जहां सिगरेट लेने के बाद सभी दुकान के पीछे शराब पीने लगे | आरोप है कि विरोध करने पर भड़के दबंग गुरुवार को एक बार फिर दुकान पर पहुंचे और पीड़ित को कार से अगवा कर पनकी नहर पटरी रोड पर सुनसान जगह ले गए, जहां दबंगों ने लात-घुसों व बेल्ट से बेरहमी के साथ उसे जमकर पीटा और मौके से भाग गए। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की पत्नी राधा की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

01/11/2025

आज दिनांक 01.11.2025 को पुलिस आयुक्त, श्री रघुबीर लाल द्वारा आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए पदों की भर्ती परीक्षा के सुचारू एवं पारदर्शी संचालन के दृष्टिगत विभिन्न थाना क्षेत्रों के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि परीक्षा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित वातावरण में सम्पन्न हो, जिससे अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

27/10/2025

कानपुर | थाना बर्रा के अंतर्गत बच्चे के अपरहण व हत्या का खुलासा 24 घंटे के अंदर हत्यारोपी मुठभेड़ के बाद दबोचा गया | थाना बर्रा के हरदेव नगर का शिवम सक्सेना नामक व्यक्ति ने कल दोपहर ममता और माखन सोनकर के 7 वर्षीय बेटे को चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ ले गया फिर उसकी हत्या कर के लाश पांडू नदी में फेंक दी डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया, सीसीटीवी कैमरे में आरोपी बच्चे को ले जाता दिखा आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई देर रात लगभग सवा दो बजे फत्तेपुर चौराहे के पास पुलिस टीम को नजर आया ललकारने पर शिवम ने फायर झोंक दिया जवाबी फायरिंग में गोली शिवम के पैर में लगी। उसे हैलट अस्पताल भेजा गया है। आरोपी के पास से एक अदद तमंचा, 2 खोखे व एक अदद ज़िंदा कारतूस बरामद. शिवम बच्चे की मां से एक तरफा प्यार करता था। उस पर चंडीगढ़ चलने का दबाव बना रहा था। मगर शिवम को दुत्कार देती थी हत्यारोपी शिवम को उपचार के बाद न्यायालय भेजा जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' भारत की जीवंत और भव्य स्वरूप को दर्शाता है। उन...
27/10/2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' भारत की जीवंत और भव्य स्वरूप को दर्शाता है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे भावी पीढ़ियों के लिए इसके मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए इस गीत के 150वें वर्ष को यादगार बनाएं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा कि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित और रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा 1896 में पहली बार गाए गए राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में इससे संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भाजपा ने नीतीश को किया हाईजैक : तेजस्वी
25/10/2025

भाजपा ने नीतीश को किया हाईजैक : तेजस्वी

धूमधाम के साथ मनाया गया भाईदूज |गुरुवार को भैया उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाई के मस्तक पर टीका किया। ...
24/10/2025

धूमधाम के साथ मनाया गया भाईदूज |
गुरुवार को भैया उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाई के मस्तक पर टीका किया। भाइयों ने उपहार के साथ बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। अधिकांश भाई अपने बहनों के घर गए। बहने भी अपने भाइयों के घर गई। उन्हें तिलक कर उन्हे मीठा खिलाया। पौराणिक मान्यता के अनुसार यमुना तथा यमराज भाई बहन थे। इनका जन्म भगवान सूर्य नारायण की पत्नी छाया की कोख से हुआ था। यमुना यमराज से बहुत ज्यादा स्नेह करती थी यमुना यमराज को बार बार अपने घर भोजन करने के लिए आमंत्रित करती है लेकिन यमराज अपने कार्य मे व्यस्त होने के कारण हर बार यमुना की बातों को टाल देते थे। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को यमुना भाई यमराज को अपने घर में भोजन करने के लिए वचनबद्ध कर लेती है यमराज भी सोचते हैं कि मैं तो प्राणों को हरने वाला हूँ मुझे तो कोई भी अपने घर नहीं बुलाना चाहता लेकिन मेरी बहन मुझसे कितना स्नेह करती है जो इतनी सद्भावना से मुझे अपने घर भोजन के लिए आमंत्रित कर रही है। तब अपने वादे के अनुरूप द्वितीया को यमराज बहन यमुना के घर भोजन करने के लिए पहुंचे और नरक के सभी जीवों को मुक्त कर देते हैं। यमराज के घर पहुंचते ही यमराज को अपने द्वार में देख यमुना की खुशी का ठिकाना नही रहता और वह सबसे पहले स्नान करके यमराज को तिलक करके भोजन कराती है। बहन के अपने प्रति स्नेह, आदर और सम्मान को देखकर यमराज खुश हो जाते हैं और यमुना को वर मांगने का आदेश देते हैं। यमुना ने कहा भाई इस दिन जो बहन मेरी तरह अपने भाई का आदर, सत्कार और टीका करके भोजन कराये उसे तुम्हारा भय न रहे यमराज तथास्तु कहकर यमुना को अमूल्य वस्त्र और आभूषण देकर चले जाते हैं। इसीलिए यह भाई बहन का अटूट पर्व माना जाता है।

23/10/2025

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर स्थित लोधीगंज पटाखा मंडी में रविवार सुबह लगी भीषण आग !

R.I.P.
21/10/2025

R.I.P.

20/10/2025

Address

Kanpur
208014

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kanpur News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kanpur News 24:

Share