Vishwa Samvad Kendra Kanpur

Vishwa Samvad Kendra Kanpur Vishwa Samvad Kendra (VSK) is an agency working in the field of media-print and electronic included-r
(1)

अ भा समन्वय बैठक में संघ शताब्दी व पंच परिवर्तन, सहित शिक्षा नीति तथा जनजातीय क्षेत्रों में सामाजिक विकास होंगे चर्चा के...
05/09/2025

अ भा समन्वय बैठक में संघ शताब्दी व पंच परिवर्तन, सहित शिक्षा नीति तथा जनजातीय क्षेत्रों में सामाजिक विकास होंगे चर्चा के विषय ।

जोधपुर 5 सितंबर , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं संघ प्रेरित संगठनों के अखिल भारतीय पदाधिकारियों की बैठक आरंभ हुई, प. पू. सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और मा सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी द्वारा, आज प्रथम सत्र में भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन किया गया ।

तीन दिवसीय इस बैठक (5–7 सितम्बर) में 32 संगठनों के अखिल भारतीय पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।
संगठन मंत्र के सामूहिक वाचन के साथ आरंभ हुई बैठक में संगठनों के अपने अपने क्षेत्रों में नये प्रयोगों का निवेदन हुआ इस बैठक में प्रमुख रूप से सभी 6 सहसरकार्यवाह तथा विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार, संगठन मंत्री मिलिंद परांडे, राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका शांता अक्का, प्रमुख कार्यवाहिका ए. सीता गायत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजशरण शाही, संगठन मंत्री आशीष चौहान, सक्षम के अध्यक्ष डॉ. दयाल सिंह पवार, संगठन मंत्री चंद्रशेखर, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष ले. जनरल विष्णु कांत चतुर्वेदी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, संगठन मंत्री बी.एल. संतोष, वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, संगठन मंत्री अतुल जोग, सीमा जागरण मंच के संयोजक मुरलीधर इस समय में बैठक में सहभागी हो रहे हैं
बैठक परिसर में 500 वर्ष पूर्व औपनिवेशिकता के विरुद्ध भारतीय महिलाओं के संघर्ष की प्रति मूर्ति रानीअबक्का द्वार और हल्दीघाटी द्वार के माध्यम से सभागार में प्रवेश की रचना की गई है साथ ही भक्तिमति मीरा बाई, खेजड़ली के पर्यावरण बलिदानी अमृता देवी, की सुंदर रंगोली से सज्जा की गई है।

समन्वय बैठक में वर्षभर के कार्यों एवं उनके अनुभवों का आदान-प्रदान किया जाएगा। साथ ही, पंच परिवर्तन (सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण अनुकूल जीवन, स्व आधारित रचना, नागरिक कर्तव्य पालन), संघ शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रयासों पर चर्चा होगी।
अनुभवों के आदान-प्रदान, दिशा-निर्धारण और सुझावों एवं समन्वय के उद्देश्य से जोधपुर में आयोजित यह बैठक 7 सितंबर को समाप्त होगी

सुनील आंबेकर
अ भा प्रचार प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

05/09/2025

जोधपुर 5 सितंबर:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं संघ प्रेरित संगठनों के अखिल भारतीय पदाधिकारियों की बैठक आरंभ हुई, प.पू. सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और मा सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी द्वारा, आज प्रथम सत्र में भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन किया गया । तीन दिवसीय इस बैठक (5–7 सितम्बर) में 32 संगठनों के अखिल भारतीय पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।

05/09/2025

पंजाब : बाढ़ की चपेट में 1000 से अधिक गांव, मदद में जुटे स्वयंसेवक

पंजाब में इन दिनों एक हजार से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। वहां लोगों की सहायता के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मैदान में उतर चुका है और स्वयंसेवक राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।

#स्वयंसेवक #सेवा

04/09/2025
28/08/2025

संघ भारत के मुसलमानों एवं इसाई समुदायों के विरोध में नहीं है, ये विश्वास संघ उन्हें क्यों नहीं दिला पा रहा है ? पूजनीय सरसंघचालक जी का उत्तर..

#राष्ट्रीयस्वयंसेवकसंघ

#संघयात्रा #आरएसएस
#डॉमोहनभागवतजी #मोहनभागवत #सरसंघचालक #संघयात्रा

28/08/2025

क्या आप मुस्लिम आक्रांताओं के नाम पर रखे गए मार्ग एवं शहरों का नाम बदलना उचित मानते हैं ?

पूजनीय सरसंघचालक जी का उत्तर..

#राष्ट्रीयस्वयंसेवकसंघ

#संघयात्रा #आरएसएस
#डॉमोहनभागवतजी #मोहनभागवत #सरसंघचालक #संघयात्रा

28/08/2025

अवैध घुसपैठियों को भारत से निकालने तथा जनसंख्या असंतुलन की चिंता से भारत कैसे निपटेगा ? संघ इस विषय में क्या सोचता है ?

सुनिए पूजनीय सरसंघचालक जी से उत्तर...

#राष्ट्रीयस्वयंसेवकसंघ

#संघयात्रा #आरएसएस
#डॉमोहनभागवतजी #मोहनभागवत #सरसंघचालक #संघयात्रा

28/08/2025

अखंड भारत को लेकर संघ का क्या विचार है ?

सुनिए पूजनीय सरसंघचालक जी से उत्तर...

#राष्ट्रीयस्वयंसेवकसंघ

#संघयात्रा #आरएसएस
#डॉमोहनभागवतजी #मोहनभागवत #सरसंघचालक #संघयात्रा

28/08/2025

संघ ने विभाजन का विरोध क्यों नहीं किया एवं पाकिस्तान जैसे देश पर संघ का क्या विचार है ?

सुनिए पूजनीय सरसंघचालक जी से उत्तर...

#राष्ट्रीयस्वयंसेवकसंघ

#संघयात्रा #आरएसएस
#डॉमोहनभागवतजी #मोहनभागवत #सरसंघचालक #संघयात्रा

28/08/2025

भारतीय वैदिक गुरुकुल शिक्षा को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने और वैदिक कला की 64 कलाएँ विद्यार्थियों को सिखाने के लिए क्या प्रयास हो रहे हैं ? जो लोग इस दिशा में निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे हैं उनकी सहायता किस प्रकार से की जा सकती है ?
सुनिए पूजनीय सरसंघचालक जी से उत्तर...

#राष्ट्रीयस्वयंसेवकसंघ

#संघयात्रा #आरएसएस
#डॉमोहनभागवतजी #मोहनभागवत #सरसंघचालक #संघयात्रा

28/08/2025

मिशनरी स्कूल एवं पब्लिक स्कूल में शिक्षा के नाम पर जिस तरह हजारों वर्षों पुरानी इस संस्कृति को धूमिल किया जा रहा है ?
क्या रंगमंच-कला को स्कूली और विश्वविद्यालय स्तर पर अनिवार्य विषय बनाया जा सकता है ? जिससे छात्र बचपन से ही अपनी कला और संस्कृति से जुड़ सके, इस पर आपका मार्गदर्शन क्या है ?

सुनिए पूजनीय सरसंघचालक जी से

#राष्ट्रीयस्वयंसेवकसंघ

#संघयात्रा #आरएसएस
#डॉमोहनभागवतजी #मोहनभागवत #सरसंघचालक #संघयात्रा

28/08/2025

तकनीक और आधुनिकीकरण के युग में संस्कार और परंपराओं के संरक्षण की चुनौती को संघ किस प्रकार देखता है ? -पूजनीय सरसंघचालक जी

#राष्ट्रीयस्वयंसेवकसंघ

#संघयात्रा #आरएसएस
#डॉमोहनभागवतजी #मोहनभागवत #सरसंघचालक #संघयात्रा

Address

Kanpur
208003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vishwa Samvad Kendra Kanpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vishwa Samvad Kendra Kanpur:

Share

Category