Gaurav Rox II

Gaurav Rox II सच्ची एवं सटीक खबरें आप तक, ख़बरों की तह तक

कानपुर ब्रेकिंग।।ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से डीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा और एसीपी बाबू पुरवा अंजली विश्वकर्मा की टीम को मि...
30/11/2024

कानपुर ब्रेकिंग।।

ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से डीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा और एसीपी बाबू पुरवा अंजली विश्वकर्मा की टीम को मिली बड़ी सफलता।

थाना किदवई नगर पुलिस ने महज 24 घंटे में किया लूट का खुलासा।

लूट करने वाले लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।

शातिर लुटेरों के पास से लूट का माल हुआ बरामद।

आरोपित रामबली, रंजीत उर्फ सूरज और ईश्वर साहू उर्फ बरकट्ठा को पुलिस ने किया गिरफ़्तार।

शातिरों को पकड़ने में थाना किदवई नगर प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम किदवई नगर चौकी प्रभारी प्रवास शर्मा संजय वन चौकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह साकेत नगर चौकी प्रभारी अभिषेक सोनकर और उनकी टीम की रही अहम भूमिका।
Police Commissionerate Kanpur Nagar UP Police Gaurav Rox II Manikanta Shukla

कानपुर के सीसामऊ विधानसभा के वीडियो पर पुलिस का संज्ञान,सीसामऊ में दो पुलिस वाले सस्पेंड किए गए...मतदाता पहचान पत्र चेकि...
21/11/2024

कानपुर के सीसामऊ विधानसभा के वीडियो पर पुलिस का संज्ञान,सीसामऊ में दो पुलिस वाले सस्पेंड किए गए...
मतदाता पहचान पत्र चेकिंग पर दो SI सस्पेंड..
मुजफ्फरनगर में चुनाव आयोग का एक्शन, ECI की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 2 दारोगा निलंबित
वहीं एसएसपी मुरादाबाद ने शिकायत मिलने पर कुंदरकी में एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को ड्यूटी से हटाया तीनो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश। मतदान स्थल पर मिली थी शिकायत।
Police Commissionerate Kanpur Nagar UP Police Gaurav Rox II

19/11/2024

कानपुर अपडेट__नशे में धुत नौसिखिए कार चालक ने दो बच्चों को रौंदा।

हादसे में एक बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत,एक घायल।

हैलट अस्पताल में गंभीर रूप से घायल बच्चे का चल रहा उपचार।

बच्चों को रौंदते हुए निज़ी स्कूल की बाउंडरी में घुसी कार।

स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा।

कार के भीतर मिली शराब और बियर की बोतलें।

गुजैनी थानाक्षेत्र के गुजैनी गाँव का मामला।
Police Commissionerate Kanpur Nagar UP Police Gaurav Rox II

https://youtu.be/k753iG4-t5k?si=ZZ_42NgwE1arLDbx
18/11/2024

https://youtu.be/k753iG4-t5k?si=ZZ_42NgwE1arLDbx

अपने जीवनकाल में अभी तक कर चुकी है 28 बेटियों के हाथ पीले। काजल किरन प्रधान काजल किरन उर्फ लालमन के द्वारा बेटी साक्.....

17/11/2024

*सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव की तैयारी: सुरक्षा व्यवस्था मजबूत..*

आगामी 20 नवंबर को होने वाले सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत थाना बजरिया के प्रभारी निरीक्षक द्वारा क्षेत्र के सभी 6 क्रिटिकल पोलिंग सेंटर पर पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का माहौल बनाना और यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हो। प्रशासन नागरिकों से अपील करता है कि लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और बिना किसी भय के अपने मताधिकार का उपयोग करें।
Police Commissionerate Kanpur Nagar UP Police Gaurav Rox II

*1993 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस संजय सिंघल   बीएसएफ के भारत सरकार में स्पेशल डीजी के पद पर नियुक्त ...*Gaurav Rox II   ...
13/11/2024

*1993 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस संजय सिंघल बीएसएफ के भारत सरकार में स्पेशल डीजी के पद पर नियुक्त ...*
Gaurav Rox II

11/11/2024
11/11/2024

गंगोत्री महिला कल्याण सेवा संस्थान एवं तलाश एक सामाजिक संस्था द्वारा 11 जोड़ो को वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Gaurav Rox II Manikanta Shukla

07/11/2024

रिटायर्ड फौजी के घर चोरों ने किया लाखों का माल पार।*

थाना नौबस्ता क्षेत्र के अंतर्गत चोरों के हौसले बहुत बुलंद है बेखौफ लुटेरे दिन हो या रात लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं अभी कुछ दिन पूर्व रात में भी चोरों नेघर के बाहर लगे पेड़ में बंधी हाई मास्क लाइट कोखोल कर ले गए थे जिसकी घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसका अभी तक पता नहीं चला।*

आपको बताते कि वहीँ चोरों ने एक बार फिर से थाना नौबस्ता क्षेत्र के ही अंतर्गत आने वाले देवकी नगर में रहने वाले रिटायर्ड फौजी शारदा शरण गुप्ता के घर लाखों के माल पर हाथ साफ किया घटना की जानकारी देते हुए शारदा शरण गुप्ता ने बताया कि दिनांक 5 नवंबर को वह अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर अपने एक विश्वासपात्र व्यक्ति जिसका नाम सुरेंद्र है और उसकी पत्नी को घर के मेन् गेट की चाबी देकर अपने गांव चले गए दिनांक 6 नवंबर को सुरेंद्र के बेटे अर्पित ने उन्हें फोन करके बताया कि उनके मेन गेट का ताला टूटा हुआ है सूचना पाकर उनके पुत्रने घर जाकर देखा तो पाया कि मेन् गेट का ताला टूटा है और घर का पूरा सामान भी बिखरा पड़ा हैजब उसने बगल में लगे सीसीटीवी में जाकर देखा तो सुबह लगभग 2:22 पर एक अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिया जिसका चेहरा एवं पहनावा स्पष्ट नहीं दिख रहा है धर्मेंद्र ने इसकी सूचना डायल 112 को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली एवं चोरों को जल्द पड़कर उनको न्याय दिलाने का उचित आश्वासन दिया।*
Police Commissionerate Kanpur Nagar UP Police Manikanta Shukla Gaurav Rox II

*मदरसा बोर्ड की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला**जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने इसे न्या...
05/11/2024

*मदरसा बोर्ड की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला*
*जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने इसे न्याय की जीत बताया*
*- कहा- सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी कि 'जियो और जीने दो' में देशवासियों के लिए महत्वपूर्ण संदेश छिपा है*

नई दिल्ली, 5 नवंबर, 2024। जमीअत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने यूपी मदरसा बोर्ड की वैधता के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है और इसे मदरसा समुदाय के लिए न्याय की जीत बताया है। काबिलेजिक्र है कि आज सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक निर्णय में उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की वैधता पर मुहर लगा दी। मौलाना मदनी ने इस फैसले को स्वागतयोग्य बताते हुए कहा कि यह निर्णय भारतीय मुसलमानों और विशेष रूप से मदरसों से जुड़े लोगों के लिए संतोषजनक है और प्रेरणा का स्रोत भी है। हम इसे केवल मदरसा बोर्ड के संदर्भ में नहीं देख रहे हैं, बल्कि इसमें मदरसों के विरुद्ध नकारात्मक अभियान चलाने वाले सरकारी और गैर-सरकारी तत्वों के लिए एक स्पष्ट संदेश भी छिपा है जो देश के संविधान की परवाह किए बिना एक शिक्षा प्रणाली के संबंध में दिन-रात झूठा प्रोपेगंडा चलाते हैं।
मौलाना मदनी ने कहा कि यह लगातार शिकायत रही है कि निचली अदालतें अपने फैसलों में संतुलन नहीं रख पाती हैं और अक्सर पुलिस एवं सरकारी पक्ष के अनुसार फैसला करती हैं। आज सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को पलट कर संवैधानिक सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित किया है।
मौलाना महमूद मदनी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश की टिप्पणी "जियो और जीने दो" पर जोर देते हुए कहा कि इस जुमले की गहराई को समझना हर भारतीय के लिए आवश्यक है। इस फैसले से देश में एक संदेश जाना चाहिए कि देश के सभी वर्गों को जीने का समान अधिकार प्राप्त है।
Gaurav Rox II

कानपुरफ्रूटोला" नाम की टॉफी खाने से मासूम की मौतटॉफी गले में चिपकने की वजह से रुकी बच्चे की सांसपरिजनों ने टॉफी बनाने वा...
04/11/2024

कानपुर

फ्रूटोला" नाम की टॉफी खाने से मासूम की मौत

टॉफी गले में चिपकने की वजह से रुकी बच्चे की सांस

परिजनों ने टॉफी बनाने वाली कंपनी की शिकायत की

कानपुर के साउथ जोन बर्रा थाना क्षेत्र का मामला
Gaurav Rox II

02/11/2024

गाजीपुर।
फर्जी साधु वेशधारी 3 लोग पकड़े गये।
हिन्दू साधु का वेश धारण कर मांग रहे थे भिक्षा।
कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सुकहा बाजार का मामला।
पकड़े गये सोहराब खान,शहजाद खान,नियाज है मऊ के रहने वाले।

मामला कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सुकहा बाजार का है।जहां तीन लोग साधु की वेशभूषा मे दुकानदारों,व्यापारियों और ग्रामीणों से भिक्षा मांग रहे थे।तीनो की हरकतो पर स्थानीय दुकानदारो को शक हुआ,तो लोगों ने तीनो साधु वेशधारियों से पूछतांछ करनी शुरु की।जिस पर साधु वेशभूषा वाले तीनो लोगो ने खुद को गोरखपुर का साधु बताया।स्थानीय लोगों ने जब थोड़ी सख्ती की तो साधु वेशधारियों की कलई खुल गयी।पकड़े गये सोहराब खान,शहजाद खान,नियाज है मऊ के रहने वाले निकले।तीनो बहरूपियो का पटा चलने पर ग्रामीणो ने तीनो को पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया।फिलहाल केस दर्ज कर पुलिस कार्यवाही मे जुटी हुई है।
UP Police Gaurav Rox II

Address

Kanpur
208011

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gaurav Rox II posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share