Kanti smart City

Kanti smart City नया कांटी

सामाजिक न्याय पर चर्चा में लालू यादव का शासन काल को बता दिया खुलकर 2025 में महा गठबंधन की बनेगी सरकार
07/05/2025

सामाजिक न्याय पर चर्चा में लालू यादव का शासन काल को बता दिया खुलकर 2025 में महा गठबंधन की बनेगी सरकार

सामाजिक न्याय पर चर्चा Lalu Yadav का शासन काल को बता दिया खुलकर 2025 में महा गठबंधन की बनेगी सरकार ...

ऑपरेशन सिंदूर राजद प्रवक्ता अमर मेहता ने इंडियन आर्मी को किया आभार, पाकिस्तान नाम सुनते भड़के देख लिजिए
07/05/2025

ऑपरेशन सिंदूर राजद प्रवक्ता अमर मेहता ने इंडियन आर्मी को किया आभार, पाकिस्तान नाम सुनते भड़के देख लिजिए

Operation Sindoor राजद प्रवक्ता Amar Mehta ने Indian Army को किया आभार,इसका नाम सुनते भड़के देख लिजिए ...

26/04/2025

विनोद सिंह गुंजियाल बनाए गए बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ)

एच आर श्रीनिवासन के कार्यकाल समाप्ति के बाद सरकार ने नियुक्त किया नया चुनाव आयुक्त

https://youtu.be/CVW5U_U7DVw?si=_3s-gkYtoamO1cZU
08/04/2025

https://youtu.be/CVW5U_U7DVw?si=_3s-gkYtoamO1cZU

Nagar Parishad Kanti में आज से अतिक्रमण पर चला बुलडोजर भारी पुलिस बल पहुंचा दुकानदार से अपील ...

बिहार राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता रविवार को रामनवमी के मौके पर टरमा बाजार से निकले गए शोभायात्रा में शा...
06/04/2025

बिहार राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता रविवार को रामनवमी के मौके पर टरमा बाजार से निकले गए शोभायात्रा में शामिल हुआ। इस मौके पर उन्होंने कांटी के महान जनता को रामनवमी का शुभकामना देते हुए प्रभु श्री राम के जीवन दर्शन को अपने जीवन में समाहित करने का अपिल किया। शोभा यात्रा हाथी- घोड़ा,गाजे- बाजे के साथ निकला गया। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्त एवं सनातनी शामिल थे।

राष्ट्रीय चेतना के कवियों में माखनलाल चतुर्वेदी का शीर्ष स्थान है। पुष्प की अभिलाषा जैसी अमर कविता से वे भारतीय जनमानस म...
06/04/2025

राष्ट्रीय चेतना के कवियों में माखनलाल चतुर्वेदी का शीर्ष स्थान है। पुष्प की अभिलाषा जैसी अमर कविता से वे भारतीय जनमानस में रच बस गए। माखनलाल चतुर्वेदी में स्वतंत्रता की चेतना के साथ देश के लिए त्याग व बलिदान की भावना कूट कूटकर भरी हुई थी। उन्हें एक भारतीय आत्मा भी कहा जाता है। एक भारतीय आत्म उपनाम से उन्होंने कविताएं भी लिखी हैं। साहित्य भवन कांटी में शुक्रवार को आयोजित जयंती समारोह में चंद्रभूषण सिंह चंद्र ने ये बातें कही। नूतन साहित्यकार परिषद की ओर से आयोजित जयंती समारोह में चंद्र ने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी स्वाधीनता आंदोलन में एक कवि-कार्यकर्ता थे। उनकी सृजनात्मक यात्रा के तीन आयाम रहे एक पत्रकारिता व संपादन दूसरा साहित्य सृजन व तीसरा व्याख्यान जहां वे प्रत्यक्ष रूप से सामाजिक-साहित्यिक-राजनीतिक प्रश्नों से रूबरू हुए। रामेश्वर महतो ने कहा कि माखनलाल चतुर्वेदी स्वाधीनता आंदोलन के दौरान कई बार भी जेल गए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसमें स्वराजलाल ठाकुर, अधिवक्ता नीरज शर्मा, महेश कुमार,नंदकिशोर ठाकुर, रोहित रंजन आदि शामिल थे।

कांटी थर्मल पावर को पाइप लाइन बिछाने के लिए स्थानीय किसान जमीन देने को तैयार हैं। भू अर्जन विभाग किसानों की समस्याओं को ...
05/04/2025

कांटी थर्मल पावर को पाइप लाइन बिछाने के लिए स्थानीय किसान जमीन देने को तैयार हैं। भू अर्जन विभाग किसानों की समस्याओं को सुने तथा उन्हें आवासीय दर पर भुगतान दे, तभी जमीन का अधिग्रहण करें। यदि भू अर्जन विभाग किसानों को सुने बिना जोर जबरदस्ती कर जमीन अधिग्रहण का प्रयास की तो हम आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे उक्त बातें शुक्रवार को रतनपुरा गांव में किसानोंके सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने कहा उन्होंने कहा की पाइप लाइन के लिए भू अर्जन करने की प्रक्रिया वर्ष 2011 मे भू अर्जन विभाग प्रारंभ किया गया था जो आज तक पूरा नहीं हो सका। उन्होंने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरी तरह त्रुटि पूर्ण बताते हुए कहा कि अभी तक इस मामले में जितने किसान को जमीन का मुआवजा जबरन हस्तगत कराया गया है, उसमें भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। भू अर्जन विभाग द्वारा 90 करी जमीन अधिग्रहण किया गया है , 90 कड़ी का नक्शा भी बना है लेकिन एनटीपीसी ने 95 से 100 फीट जमीन कब्जा कर मात्र 75 करी जमीन का मुआवजा दिया है। इस आशय का खुलासा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कराए गए जमीन पैमाइश के दौरान हुआ है। इतना ही नहीं एनटीपीसी के द्वारा किसानों का जमीन भीट व धनहर किस्म घोषित कर मुआवजा दिया गया, वही उक्त जमीन को आवासीय दर का वैल्यूएशन देकर एनटीपीसी ने केनरा बैंक से 505 करोड़ रुपया लोन बैंक को धोखा देकर ले लिया गया है। इसका खुलासा किसानों द्वारा सूचना के अधिकार के तहद मांगे गए कागजात से हुआ है। श्री कुमार ने कहा की पाइप लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी तरह त्रुटि पूर्ण है जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना के 5 वर्ष के अंदर भू अर्जन विभाग को अवार्ड घोषित करना था, लेकिन उक्त अवधि में अवार्ड घोषित नहीं किया गया, फिर भी किसानों पर गलत तरीके से दबाव बनाकर जिला प्रशासन जमीन कब्जा करने के लिए उतारू है उन्होंने कहा की प्रभावित गांव ढ़ेमहां का नक्शा ना तो आंचल में है न ही भू अर्जन में, फिर भी एनटीपीसी नजरी नक्शा बनाकर गलत तरीके से जमीन अधिग्रहण किया है जो पूरी तरह अनुचित है। श्री कुमार ने कहा की एनटीपीसी के अधिकारी नियम कानून को ताख पर रख कर जमीन लेना चाहते हैं , जबकि कर्नाटक प्रदेश का 2003 से सर्वोच्च न्यायालय में लंबित एक मामले का निष्पादन करते हुए माo न्यायालय द्वारा स्पष्ट किया गया है की लंबित अधिग्रहण के मामले में जिस तिथि को सरकार या अन्य संस्था जमीन पोजीशन करेगी उसे उस तिथि के बाजार दर प्रभावित किसान को मुआवजा देना होगा। इस आशय की जानकारी किसानों द्वारा जिला प्रशासन को दिया गया है फिर भी प्रशासन है जबरन जमीन हथियाने का प्रयास कर रही है जो बेहद चिंता का विषय है । श्री कुमार ने कहा की की एनटीपीसी के द्वारा कई किसानों का जमीन बिना रजिस्ट्री कराए फर्जी तरीके से अंचल कार्यालय से म्यूटेशन कर लिया गया है, यह एक गंभीर मामला है जिला प्रशासन इसकी भी जांच कराए उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार किसानो के हित में कई कल्याणकारी योजना चल रही है। वहीं दूसरी ओर नियम कानून को ताक पर रखकर जिला प्रशासन व एनटीपीसी किसानों का जमीन कब्जा करने पर उतारू है, जिसे किसान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि किसान जान देंगे लेकिन प्रशासन के शर्त पर जमीन नहीं देंगे , यदि प्रशासन को जमीन लेना है तो किसानों को तरह-तरह का धमकी देने के बजाय उनसे वार्ता करें,फिर किसानो के शर्त पर जमीन ले अन्यथा हम आर- पार की लड़ाई लड़ने का मजबूर होंगे। सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह ने किया। सभा को स्थानीय किसान गुड्डू चौधरी अशोक चौधरी मनोज चौधरी मनोज शर्मा सुजीत कुमार सिंह पूर्व सरपंच मुन्ना ठाकुर शिवेंद्र सिंह पप्पू सिंह मनोज सिंह शिव मोहन जगदीश राय लक्ष्मण ठाकुर मीना देवी बृजभूषण शर्मा, इंद्रदेव सिंह आदि किसानों ने संबोधित किया।

मुजफ्फरपुर पहुंचे कन्हैया कुमार कांग्रेस समर्थक विरोधी पर जमकर बरसे जरा सुन लीजिए
23/03/2025

मुजफ्फरपुर पहुंचे कन्हैया कुमार कांग्रेस समर्थक विरोधी पर जमकर बरसे जरा सुन लीजिए

Kanhaiya Kumar Yatra 2025 On Muzaffarpur में पहुंची कांग्रेस समर्थक खोल दिया बड़ा राज देख लिजिए ...

कन्हैया कुमार के यात्रा में मिल गया 56 साल का जबरा फैन PM Modi पर भारी गुस्सा देख लीजिए
23/03/2025

कन्हैया कुमार के यात्रा में मिल गया 56 साल का जबरा फैन PM Modi पर भारी गुस्सा देख लीजिए

Muzaffarpur Kanhaiya Kumar Yatra 2025 मिल गया 56 साल का जबरा फैन PM Modi पर भारी गुस्सा देख लीजिए। ...

कांटी में दुकान में अधिकारी के साथ पुलिस ने किया छापामारी डुप्लीकेट तेल को किया बरामद ग्राहक हो जाएं सावधान
23/03/2025

कांटी में दुकान में अधिकारी के साथ पुलिस ने किया छापामारी डुप्लीकेट तेल को किया बरामद ग्राहक हो जाएं सावधान

Muzaffarpur Fake Fortune Oil का टीम ने किया बड़ा खुलासा, छापेमारी जारी अधिकारी ने किया भंडाफोड़ ...

मुजफ्फरपुर पुलिस ने 6 अपराधी को मोतीपुर से किया गिरफ्तार ग्रामीण SP ने किया खुलासा देख लिजिए
23/03/2025

मुजफ्फरपुर पुलिस ने 6 अपराधी को मोतीपुर से किया गिरफ्तार ग्रामीण SP ने किया खुलासा देख लिजिए

मुजफ्फरपुर पुलिस ने 6 अपराधी को मोतीपुर से किया गिरफ्तार ग्रामीण SP ने किया खुलासा ...

सूर्योदय प्रेप पब्लिक स्कूल सह माँ ज्ञानवी कोचिंग सेंटर के तरफ से 22 मार्च बिहार दिवस एवं जल दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षार...
22/03/2025

सूर्योदय प्रेप पब्लिक स्कूल सह माँ ज्ञानवी कोचिंग सेंटर के तरफ से 22 मार्च बिहार दिवस एवं जल दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं स्वच्छ जागरूकता अभियान के तहत रैली निकल गई यह रैली संस्था से होकर करती हाई स्कूल होते हुए कटी पुराना चौक गोसाई टोला बहादुरपुर एवं मोरसर होते हुए निकल गए और सभी व्यक्तियों को इस रैली के माध्यम से वृक्ष लगाओ का नारा लगाई गई धन्यवाद

Address

Kanti

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kanti smart City posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share