
13/07/2025
बिहार का चर्चित मामला जो मुजफ्फरपुर जिले के नगर परिषद कांटी के रहने वाले स्वर्गीय बिंदलाल गुप्ता डीएम कार्यालय के समीप 1 साल पूर्व जमीन की समस्या को लेकर पहुंचे थे जहां पर न्याय नहीं मिलने के बाद उन्होंने मिट्टी तेल डालकर अपना जीवन इलाज के दौरान खत्म कर ली आज तक उनके परिवार के परिजन को इंसाफ नहीं मिल पाया जो सरकार पर सवाल खड़ा हो रही है जब वह घटना हुई थी उसे वक्त भी सभी पत्रकार ने प्रमुखता से आवाज उठाया और शासन प्रशासन तक बात को पहुंचाई उसके बाद जमीन मुहैया तो करवा दिया गया मगर विवादित जमीन मिलने के वजह से फिर डर-डर का ठोकर खा रहे हैं देर रात उनके श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे। और उनकी तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद लोग कर रहे हैं अभी भी परिवार के सदस्य को विश्वास है कि जल्द उन्हें न्याय मिले।
Prakash journalist R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल
Highlights Tejashwi Yadav Jan Suraaj