27/12/2025
KPL करौली आज का दूसरा मैच।
कृष्णा सुपर स्टार ने 6 विकेट से जीता मैच,,
Report by Deepak Kumar
KPL 3 संयोजक राजेश सारस्वत एवं मीडिया प्रभारी सागर सिंह ने बताया कि लीग का दूसरा मैच राज रॉयल्स करौली व कृष्णा सुपरस्टार्स के बीच खेला गया। टॉस के बॉस दीपक शर्मा पार्षद करौली नगरपरिषद रहें।
राज रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 18 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट हो गई। राज रॉयल्स के लिए सर्वाधिक रन अमित भारद्वाज ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए।
कृष्ण सुपरस्टार्स की ओर से निरंजन शर्मा ने 4 ओवर में 21 देकर 2 विकेट लिए।
124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कृष्णा सुपरस्टार्स एवं केपीएल 3 सबसे महंगे खिलाड़ी विकेट कीपर सचिन काकोरिया ने 42 बॉल खेलकर 5 छक्के 3 चौके की मदद से नाबाद 66 रन की धमाकेदार पारी खेली, वहीं शुभम पटवाल ने 28 बॉल खेलकर 28 रन बनाएं। राज रॉयल ने गेंदबाजी करते हुए लखन भारती ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मैच को कृष्णा सुपर स्टार ने 16.3 ओवर में 6 विकेट से जीत लिया।
(कृष्णा सुपर स्टार स्कोर,,,127/4,,,,16.3 ओवर)
इस मैच के मैन ऑफ दा मैच अवॉर्ड विष्णु भगत, कैलाश गुप्ता, सुरेंद्र सिंह राठौड़ के द्वारा सचिन काकोरिया को दिया गया.
मैच के दौरान अम्पायरिंग की भूमिका बीसीसीआई लेवल वन अंपायर राजेश शर्मा जोधपुर, संजय शर्मा जयपुर रहें, थर्ड अंपायर विजय बिस्सू गंगानगर एवं स्कोरर की भूमिका में आरसीए पैनल के स्कोरर भाग्यसिंह गुर्जर करौली एवं विक्की बारी जयपुर रहें।
कॉमेंटेटर की भूमिका में हिंदी व मारवाड़ी के मशहूर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉमेंटेटर रणजीत सैनी व अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय कॉमेंटेटर कन्हैयालाल (K.V.) जयपुर राजेंद्र जांगिड़ रहें। इस दौरान kpl 3 के मुख्य अतिथि प्रतिनिधि विश्वेंद्र सिंह गुर्जर, देहली जज नंदिनी शर्मा, करौली, उद्योगपति देवी सिंह जादौन, संस्कार एकेडमी जयपुर सुरेंद्र सिंह राठौड़, रामवीर पवार, अरुण सारस्वत सहित कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
कल के मैच,,,
पहला मैच,,,,,,राज रॉयल वर्सिज जयपुर जैगुआर
दूसरा मैच ,,,,हिंडौन हेरिकेंस वर्सिज कृष्णा सुपर स्टार के बीच खेला जाएगा।