News Plus 18

News Plus 18 राजेन्द्र राणा जन.सेवक
हमारा उद्देश्? website link- newsplus18.news.blog

22/07/2025

कावड सेवा शिविर में भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने किया आराम करनाल नहर के पुल के पास

22/07/2025

आप करनाल से लाइव देख रहे हैं कि कांवड़ियों की सेवा में कैसे सेवादार अपनी सेवा भावना का परिचय दे रहे हैं।

22/07/2025
22/07/2025

जुंडला एम एन एम स्कूल के नजदीक हुआ एक ट्राले का एक्सीडेंट। plus 18 #

22/07/2025
22/07/2025

जुंडला मे शिव सेवा शिविर समिति लगातार 13 वर्ष से कर रहे हैं शिव भक्तों की सेव। plus 18

श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित शिव सेवा शिविर में हुआ हवन यज्ञ, कांवड़ियों की मंगल यात्रा की कामनाजुंडला, 19 जुलाई (राज...
20/07/2025

श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित शिव सेवा शिविर में हुआ हवन यज्ञ, कांवड़ियों की मंगल यात्रा की कामना
जुंडला, 19 जुलाई (राजेन्द्र राणा

श्रावण माह के पावन अवसर पर श्री शिव सेवा समिति द्वारा आयोजित 14वें शिव सेवा शिविर में श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। कांवड़ियों की सेवा के उद्देश्य से संचालित इस शिविर में शुक्रवार को विधिवत रूप से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

पंडित सुभाष मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न कराया गया। यज्ञ में आहुतियाँ अर्पित कर सभी कांवड़ियों की सफल, सुरक्षित और मंगलमय यात्रा की कामना की गई। यज्ञ के दौरान पूरा पंडाल "बोल बम" और "हर हर महादेव" के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा।

शिविर प्रमुख बलदेव नरवाल ने बताया कि यह शिव सेवा शिविर भोलेनाथ की कृपा से हर वर्ष आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा, "भोले बाबा के भक्तों की सेवा ही भगवान भोलेनाथ की सच्ची सेवा है।" शिविर में हरिद्वार और गोमुख से गंगा जल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दूध, फल, भंडारा, औषधि वितरण और विश्राम व्यवस्था का समुचित प्रबंध किया गया है।

शिविर में शिविर प्रबंधक राहुल शर्मा, प्रधान बलदेव नरवाल, उपप्रधान रिंकू नरवाल, कैशियर अनमोल शर्मा, सचिव दिवस, दीपक पांचाल, चिराग नरवाल, जतिन शर्मा, शुभम कार्तिक, हिमांशू, जितेश, जतिन और आर्यन ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का समर्पण भाव से निर्वहन किया।

नरवाल ने बताया कि आगामी 23 जुलाई को शिविर में भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत गोपाल राणा द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ की जाएगी।

📷 फोटो कैप्शन: जुंडला में आयोजित हवन-यज्ञ में आहुति डालते श्रद्धालु

20/07/2025

भायला गांव में हरिद्वार से कावड़ लाने वालों की सेवा में लगाया जाता है हर वर्ष कैंप सफाई और स्वच्छ भोजन प्रसाद वितरण होता है यहां पर #न्यूज plus 18

काले शीशे वाली 3 स्कॉर्पियो को देख पुलिस आई हरकत में, जांच करने पर हुआ बड़ा खुलासा19, जुलाई 2025 हरियाणा : करनाल पुलिस न...
19/07/2025

काले शीशे वाली 3 स्कॉर्पियो को देख पुलिस आई हरकत में, जांच करने पर हुआ बड़ा खुलासा
19, जुलाई 2025

हरियाणा : करनाल पुलिस ने कोर्ट परिसर में घूमती 4 काले शीशे वाली ब्लैक गाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चारों गाड़ियों को इनपाउंड किया था। गाड़ियों में मौजूद युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस ने डिटेन कर पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस ने युवकों के परिजनों को सूचित कर आगामी जांच में जुट गई है।

सिविल लाइन थाना के इंचार्ज श्रीभगवान ने बताया रोजाना हम कोर्ट परिसर और शहर में रूटीन चेकिंग करते रहते हैं। आज टीम कोर्ट परिसर में पहुँची तो हमे 4 गाड़ियां ब्लैक शीशे और ब्लैक जालियां लगाई लगी मिली। जिसमें तीन स्कॉर्पियो और एक वरना गाड़ी थी। इन गाड़ियों में 12-13 युवक मौजूद थे। पुलिस को पूछताछ के दौरान युवक संदिग्ध लगे।

एक आरोपी निकला वांटेड

टीम ने चारों गाड़ियों को इनपाउंड कर युवकों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है। पूछताछ के दौरान 12-13 युवकों में से एक युवक घरौंडा थाने का एक मामला में उसमें वांटेड निकला। घरौंडा पुलिस उस पर आगामी कार्यवाही कर रही है। बाकी युवकों से भी पूछताछ की जा रही ताकि इन पर भी कोई केस या किसी गैंग से संबंधित तो नहीं हैं। इनसे पूछताछ की जाएगी किस उद्देश्य से ये कोर्ट परिसर में घूम रहे थे। परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस ने 4 गाड़ियों को इंपाउंड किया गया है।

ACB ने गुहला के तहसीलदार को किया गिरफ्तार, क्लर्क के हाथों मांगी थी रिश्वत 18 जुलाई 2025  हरियाणा : कैथल जिले के गुहला क...
18/07/2025

ACB ने गुहला के तहसीलदार को किया गिरफ्तार, क्लर्क के हाथों मांगी थी रिश्वत
18 जुलाई 2025

हरियाणा : कैथल जिले के गुहला के तत्कालीन तहसीलदार को ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने गिरफ्तार कर लिया है। तहसीलदार मंजीत मलिक को रिश्वत मांगने के आरोपी में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी तहसीलदार कई दिनों से फरार चल रहा था। इस मामले में गुहला तहसील का क्लर्क पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने अमर सिटी कॉलोनी चीका में 151 गज का प्लाट खरीदा था। जिसकी रजिस्ट्री करवाने के लिए गुहला के तहसीलदार से मिला। तहसीलदार ने उसे क्लर्क प्रदीप से मिलने को कहा। क्लर्क प्रदीप ने रजिस्ट्री नाम करवाने के एवज में 10 हजार रूपये की रिश्वत की डिमांड की। जिसकी शिकायत उसने एसीबी को दी। टीम ने आरोपी क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। वहीं आरोपी तहसीलदार मौके से फरार चल रहा था, जिसे आज गिरफ्तार किया गया है।

हरियाणा में 31 दिसंबर से पहले बन सकते हैं ये जिले, कैबिनेट मंत्री ने की घोषणा17जुलाई 2025चंडीगढ़  : हरियाणा वासियों के ल...
18/07/2025

हरियाणा में 31 दिसंबर से पहले बन सकते हैं ये जिले, कैबिनेट मंत्री ने की घोषणा
17जुलाई 2025

चंडीगढ़ : हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश में 31 दिसंबर से पहले कई जिले बन सकते हैं। इसकी घोषणा नए जिले बनाने के लिए गठित कमेटी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार ने की है। इस पर मंत्री ने कहा कि सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि अब तक हरियाणा में हांसी, डबवाली, गोहाना और मानेसर को नए जिले बनानें के लिए जनता की प्रार्थना आई है। इसके अलावा सब डिवीजन, तहसील और गांव के तहसील में बदलाव करने के कुल 72 आवेदन आए हैं। नया जिला तहसील आदि बनाने के कुछ निर्धारित मापदंड हैं। इसके लिए किसी भी सिफारिश पर विचार करने से पहले संबंधित जिला उपायुक्त से रिपोर्ट मांगी जाएगी। कमेटी सभी आवेदनों पर विचार कर मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

Address

Karnal

Telephone

+919813793111

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Plus 18 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Plus 18:

Share