News Plus 18

News Plus 18 राजेन्द्र राणा जन.सेवक
हमारा उद्देश्? website link- newsplus18.news.blog

आज की कैबिनेट मंत्रीमंडल की मीटिंग का फैसला बुजुर्गों के लिए उत्तम रहा । हरियाणा के बुजुर्गों के लिए तोहफा! सरकार ने बढ़...
12/10/2025

आज की कैबिनेट मंत्रीमंडल की मीटिंग का फैसला बुजुर्गों के लिए उत्तम रहा । हरियाणा के बुजुर्गों के लिए तोहफा! सरकार ने बढ़ाई बुढ़ापा पेंशन, अब मिलेंगे पहले से बढ़ाकर रूपए
12 अक्टूबर 2025

हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन 3,000 रुपए से बढ़ाकर 3,500 रुपए कर दी गई है। रविवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में पेंशन बढ़ाने का फैसला लिया गया। यह बढ़ी हुई पेंशन 1 नवंबर से लागू होगी। इससे पहले, 1 जनवरी 2024 को पेंशन 2,750 रुपए से बढ़ाकर 3,000 रुपए की गई थी।

लगभग ढाई घंटे चली इस मीटिंग में 17 अक्टूबर को सोनीपत में नायब सरकार का एक साल पूरा होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।

12/10/2025

मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई हरियाणा केबिनेट मंत्री मंडल की बैठक

हरियाणा में तहसीलें होंगी हाईटेक, पहले फेज में चुनीं जाएंगी ये तहसील10 अक्टूबर 2025  हरियाणा सरकार अब राज्य की तहसीलों क...
10/10/2025

हरियाणा में तहसीलें होंगी हाईटेक, पहले फेज में चुनीं जाएंगी ये तहसील
10 अक्टूबर 2025
हरियाणा सरकार अब राज्य की तहसीलों को आधुनिक स्वरूप देने जा रही है। इसी दिशा में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में सचिवालय में मॉडर्न तहसील परियोजना पर एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न हितधारकों ने भाग लिया।

परियोजना का मुख्य उद्देश्य तहसील कार्यालयों को डिजिटल सुविधाओं, अत्याधुनिक तकनीक और नागरिक-अनुकूल सेवाओं से लैस करना है, ताकि आम लोगों को पारदर्शी, त्वरित और सरल सेवाएं मिल सकें। मंत्री गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार "विकसित हरियाणा-2047" के विजन को साकार करने की दिशा में प्रशासनिक सुधारों पर विशेष ध्यान दे रही है।

कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं होंगी

उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत तहसीलों में कैफेटेरिया, प्रतीक्षालय और आधुनिक कार्य प्रणालियाँ स्थापित की जाएंगी। बैठक में शामिल हितधारकों के सुझावों को परियोजना में समायोजित किया जाएगा। प्रारंभिक चरण में कुछ तहसीलों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना जाएगा और जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी किए जाएंगे।

आर्य समाज घोघड़ीपुर का वार्षिकोत्सव 24 से 26 अक्तूबर तक मनाया जाएगा- यज्ञ, भजन-प्रवचन और महिला सम्मेलन रहेंगे आकर्षण का ...
10/10/2025

आर्य समाज घोघड़ीपुर का वार्षिकोत्सव 24 से 26 अक्तूबर तक मनाया जाएगा
- यज्ञ, भजन-प्रवचन और महिला सम्मेलन रहेंगे आकर्षण का केंद्र

करनाल, 10 अक्तूबर (news plus 18) : आर्य समाज घोघड़ीपुर में वार्षिकोत्सव 24 से 26 अक्तूबर तक बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली गई है और ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक स्तर पर निमंत्रण दिया गया है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आचार्य वीरेन्द्र शास्त्री (छपरेहड़ी, सहारनपुर) और भजनोपदेशक जसविन्द्र आर्य (कुरुक्षेत्र) रहेंगे। 24 अक्तूबर (शुक्रवार)यज्ञ यात्रा सायं 3 बजे आरंभ होगी। 25 अक्तूबर (शनिवार)यज्ञ, भजन और प्रवचन प्रात: 8 से 11 बजे तक होंगे। दोपहर बाद 3 से 6 बजे तक महिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता कौशल सचदेवा, प्रधान आर्य केंद्रीय महिला समिति करनाल करेंगी। इस कार्यक्रम में राजदूहन मुख्य अतिथि और प्रिया आर्य मंत्राणी मंच संचालिका रहेंगी। 26 अक्तूबर (रविवार) अंतिम दिन यज्ञ, भजन और प्रवचन प्रात: 8 से दोपहर 1 बजे तक होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. बी.पी. सिंह, पूर्व वैज्ञानिक, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि अनिल कार्य (कुंजपुरा) होंगे। इसके बाद शांति पाठ एवं ऋषि लंगर दोपहर 1 से 1: 30 बजे तक रहेगा। इस अवसर पर प्रधान बलविन्द्र सिंह आर्य, मंत्री ओमप्रकाश आर्य, कोषाध्यक्ष बलराज मान, संयोजक भोपाल सिंह आर्य, उप-प्रधान राजेन्द्र आर्य, उप-मंत्री जितेन्द्र मान, प्रचार मंत्री डॉ. महेन्द्र आर्य और डॉ. सतीश आर्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि वार्षिकोत्सव का उद्देश्य समाज में वेद प्रचार, नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिक चेतना को बढ़ावा देना है।

10/10/2025
करनाल जिले के तीन गांवों में नहीं मनाई जाती करवा चौथ — परंपरा के पीछे छिपी है एक दर्दनाक कहानीगांव गोंदर, आगोद और कतलाहे...
10/10/2025

करनाल जिले के तीन गांवों में नहीं मनाई जाती करवा चौथ — परंपरा के पीछे छिपी है एक दर्दनाक कहानी
गांव गोंदर, आगोद और कतलाहेड़ी में आज भी निभाई जाती है सदियों पुरानी मान्यता

करनाल, 10 अक्टूबर।
जहां एक ओर पूरे हरियाणा में सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखकर चांद की पूजा करती हैं, वहीं करनाल जिले के तीन गांव — गोंदर, आगोद और कतलाहेड़ी — ऐसे हैं जहां यह त्योहार नहीं मनाया जाता। इन गांवों में आज भी करवा चौथ का नाम लेना तक एक तरह से अपशकुन माना जाता है। इस परंपरा के पीछे एक दर्दनाक ऐतिहासिक घटना जुड़ी हुई बताई जाती है।

दुखद कथा जो बनी परंपरा

गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि करीब सैकड़ों साल पहले, इन गांवों में करवा चौथ के दिन एक दुल्हन ने अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए व्रत रखा था। उसी दिन किसी कारणवश उसका पति खेत में काम करते समय मृत्यु को प्राप्त हो गया।
गांववालों के अनुसार, यह घटना इतनी वेदनादायक और विचित्र संयोग थी कि पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। इसके बाद गांव की महिलाओं ने निर्णय लिया कि वे अब कभी करवा चौथ नहीं मनाएंगी, क्योंकि जिस दिन उन्होंने पति की लंबी उम्र की कामना की, उसी दिन उसकी मृत्यु हो गई।

पीढ़ी दर पीढ़ी चल रही मान्यता

तब से लेकर आज तक, गांव की स्त्रियाँ इस परंपरा को निभा रही हैं। बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि उनके पूर्वजों ने जो व्रत त्यागा था, वे उसी परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं। गांवों में अब भी न तो करवा चौथ का व्रत रखा जाता है और न ही चांद की पूजा की जाती है।
युवा पीढ़ी भले ही आधुनिकता की ओर बढ़ रही हो, लेकिन इस मामले में वे भी गांव की परंपरा का पालन करना अपना कर्तव्य मानती हैं।

“श्रद्धा नहीं, शोक का दिन”

गांव गोंदर की एक बुजुर्ग महिला ने बताया —

> “हमारे यहां करवा चौथ व्रत नहीं रखा जाता। हमारे बड़ों ने मना किया था। कहा गया कि यह दिन हमारे गांव के लिए शुभ नहीं, इसलिए हम पूजा या व्रत नहीं करते। उस दिन बस सामान्य दिन की तरह ही गुज़रता है।”

आसपास के गांवों में मनाई जाती है धूमधाम से

दिलचस्प बात यह है कि इन तीन गांवों के आसपास के अन्य गांवों — जैसे कि निसिंग, दनियालपुर, तरावड़ी क्षेत्र — में करवा चौथ पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। महिलाएं सज-धजकर, गीत गाकर और चांद देखकर व्रत खोलती हैं, लेकिन गोंदर, आगोद और कतलाहेड़ी गांवों में यह दिन सिर्फ एक साधारण दिन की तरह ही बीतता है।

स्थानीय मान्यता पर आधारित यह परंपरा आज भी कायम

हालांकि इस पर कोई धार्मिक या शास्त्रीय निषेध नहीं है, फिर भी इन गांवों में लोक मान्यता और पारिवारिक परंपरा इतनी गहरी जड़ें जमा चुकी है कि कोई इसे तोड़ने का साहस नहीं करता। ग्रामीण मानते हैं कि यह उनके पूर्वजों के अनुभवों और आस्था से जुड़ा हुआ मामला है, इसलिए वे इसे आगे भी निभाते रहेंगे।

संवाददाता – न्यूज प्लस 18, करनाल
(स्थानीय परंपराओं की श्रृंखला के अंतर्गत विशेष रिपोर्ट)

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं! न्यूज़ प्लस 18 परिवार की ओर से सभी देशवासियों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई। यह...
10/10/2025

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं! न्यूज़ प्लस 18 परिवार की ओर से सभी देशवासियों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई। यह व्रत आपके दांपत्य जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए और पति-पत्नी के बीच प्रेम और विश्वास का बंधन अटूट बना रहे। निडरता के साथ सच्ची ख़बरें — NEWS PLUS 18, आपकी आवाज़ बनेंगे हम ।
हमारे फेसबुक और यूट्यूब चैनल को लाइक फॉलो शेयर और सब्सक्राइब करें plus 18

हरियाणा के इस जिले से दिल्ली सप्लाई हुआ 2000 किलो Fake घी, क्राइम ब्रांच ने किया जब्त, आरोपी अरेस्ट 08 अक्टूबर 2025 त्यो...
08/10/2025

हरियाणा के इस जिले से दिल्ली सप्लाई हुआ 2000 किलो Fake घी, क्राइम ब्रांच ने किया जब्त, आरोपी अरेस्ट 08 अक्टूबर 2025

त्योहारों के सीजन की शुरुआत के साथ ही नकली खाद्य पदार्थों का कारोबार भी तेजी पकड़ने लगा है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहिणी के बुध विहार इलाके में एक गोदाम से 2000 किलोग्राम से अधिक नकली घी बरामद किया है। यह नकली घी कई नामी कंपनियों के ब्रांड नाम से पैक कर बाजार में बेचा जा रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान राकेश गर्ग के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस घी की सप्लाई हरियाणा के जींद से की जा रही थी। मामले में पुलिस ने अब मुख्य सरगना मुकेश गोयल की तलाश तेज कर दी है।

संयुक्त टीम की छापेमारी, भारी मात्रा में माल जब्त

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि रोहिणी के बुध विहार फेस-2 इलाके में एक मकान में भारी मात्रा में नकली घी जमा किया गया है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच ने दिल्ली सरकार के खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई की। रविवार शाम करीब 4:30 बजे गोदाम पर छापा मारा गया। पुलिस को मौके से नकली घी से भरे कई कार्टन और टिन मिले, जिन पर देश की प्रमुख डेयरी कंपनियों के लेबल लगे हुए थे।

इन ब्रांड्स के नाम पर बेचा जा रहा था नकली घी:

मिल्क फूड: 21 कार्टन में 396 पैकेट

मधुसूदन: 15-15 किलो के 14 टिन

अमूल: 9 कार्टन में 270 पैकेट (452 ग्राम)

मदर डेयरी: 40 कार्टन में 600 पैकेट (902 ग्राम)

पतंजलि: 10 कार्टन में 150 पैकेट (905 ग्राम)

आनंदा: 165 पैकेट (810 ग्राम)

पुलिस के अनुसार, गिरोह बड़े पैमाने पर नकली घी तैयार कर उसे असली ब्रांडिंग के साथ बाजार में कम दामों पर सप्लाई कर रहा था, जिससे इसकी मांग भी अधिक थी।

हरियाणा से चल रहा था पूरा नेटवर्क

गिरफ्तार आरोपी राकेश गर्ग ने पूछताछ में बताया कि यह नकली घी हरियाणा के जींद में मुकेश गोयल द्वारा तैयार किया जाता था। राकेश खुद माल मंगवाकर दिल्ली-एनसीआर की दुकानों में इसकी सप्लाई करता था। पुलिस को संदेह है कि यह नेटवर्क दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी फैला हो सकता है। पुलिस ने अब एक विशेष टीम जींद भेजी है, ताकि नकली घी तैयार करने वाली फैक्ट्री और इसके मास्टरमाइंड को पकड़ा जा सके।

सेहत से खिलवाड़, कानून सख्त कार्रवाई की तैयारी में

त्योहारी मौसम में जब शुद्धता की उम्मीद सबसे अधिक होती है, ऐसे में इस तरह की मिलावटखोरी आम जनता की सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। खाद्य सुरक्षा विभाग यह जांच कर रहा है कि घी में किन हानिकारक तत्वों का इस्तेमाल किया गया था। वहीं, दिल्ली पुलिस इस पूरे रैकेट की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।

एडीजीपी रैंक के अधिकारी ने खुद को मारी गोली, IAS पत्नी सीएम के साथ जापान दौरे पर — पुलिस जांच में जुटीचंडीगढ़, 7 अक्तूबर...
07/10/2025

एडीजीपी रैंक के अधिकारी ने खुद को मारी गोली, IAS पत्नी सीएम के साथ जापान दौरे पर — पुलिस जांच में जुटी

चंडीगढ़, 7 अक्तूबर। हरियाणा पुलिस के एडीजीपी (ADGP) रैंक के वरिष्ठ अधिकारी वाई. पूर्ण कुमार ने आज सुबह चंडीगढ़ स्थित अपनी सरकारी कोठी में खुद को गोली मार ली। इस घटना से पुलिस महकमे और प्रशासनिक हलकों में सनसनी फैल गई है। फिलहाल अधिकारी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन अभी तक उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, वाई. पूर्ण कुमार का हाल ही में 29 सितंबर को सुनारियां जेल (रोहतक) में तबादला हुआ था। बताया जा रहा है कि तबादले के बाद से ही वे मानसिक तनाव में थे। घटना के समय उनकी पत्नी, जो हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी हैं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ जापान दौरे पर गई हुई हैं।

सूत्रों के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कोठी को सील कर लिया गया है और फॉरेंसिक टीम सबूत जुटा रही है। पुलिस ने घटना स्थल से एक रिवॉल्वर बरामद की है, जो विभागीय हथियार बताया जा रहा है।

हालांकि गोली चलाने के पीछे की वजहों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि “सभी एंगल से जांच की जा रही है।”

हरियाणा पुलिस मुख्यालय और प्रशासन के उच्च अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वाई. पूर्ण कुमार एक ईमानदार और सख्त पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। उनके तबादले के बाद से वे कुछ उदास दिखाई दे रहे थे, लेकिन किसी ने यह अंदेशा नहीं लगाया था कि वे इतना बड़ा कदम उठा लेंगे।

फिलहाल पुलिस जांच जारी है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होग।

06/10/2025

जांगडा परिवार द्वारा नवरात्रि के बाद चौदस को बालाजी कॉलोनी के मंदिर में कन्याओं को भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया, #

बड़ी राहत! अब बिना FASTag वाले वाहनों को नहीं देना होगा डबल चार्ज, इस तारिख से लागू हो रहा नया नियमOct 05, 2025  केंद्र ...
05/10/2025

बड़ी राहत! अब बिना FASTag वाले वाहनों को नहीं देना होगा डबल चार्ज, इस तारिख से लागू हो रहा नया नियम
Oct 05, 2025
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल भुगतान को लेकर एक बड़ा और राहत भरा बदलाव किया है। अब यदि वाहन चालक बिना FASTag के टोल प्लाजा पर पहुंचते हैं तो उन्हें पहले की तरह दोगुना (200%) शुल्क नहीं देना होगा। 15 नवंबर से लागू होने वाले इस नए नियम के तहत यदि आप यूपीआई (UPI) के माध्यम से भुगतान करते हैं तो आपको निर्धारित टोल शुल्क का केवल 1.25 गुना ही देना होगा।

क्यों बदला गया यह नियम?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने यह कदम टोल वसूली में नकद लीक (Cash Leakage) को रोकने के लिए उठाया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहले ही कह चुके हैं कि टोल कलेक्शन में हर साल करीब ₹10,000 करोड़ का राजस्व नकद लीक से प्रभावित होता है।

मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार यदि किसी वाहन पर FASTag नहीं है या वह इनएक्टिव है और चालक टोल शुल्क यूपीआई (UPI) के जरिए अदा करता है तो उससे निर्धारित शुल्क का केवल 1.25 गुना ही लिया जाएगा। यदि टोल शुल्क ₹100 है तो FASTag न होने पर UPI से भुगतान करने पर अब केवल ₹125 देने होंगे। पहले नकद भुगतान करने पर ₹200 तक देना पड़ता था।

FASTag की सफलता और भविष्य की योजना

यह नियम ऐसे समय में आया है जब देश में FASTag को व्यापक रूप से अपनाया जा चुका है। देशभर में 98 प्रतिशत तक FASTag को अपनाया जा चुका है। सरकार के अनुसार इससे टोल प्लाजा पर वाहनों का एवरेज वेटिंग टाइम घटकर 47 सेकंड रह गया है।

FASTag क्या है?

आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक पर आधारित है। यह वाहनों को बिना रुके टोल प्लाजा से गुजरने की अनुमति देता है। भारत में इसकी शुरुआत नवंबर 2014 में हुई थी। मंत्रालय ने जून 2024 में सैटेलाइट आधारित टोल प्रणाली लागू करने की दिशा में भी कदम उठाए थे हालांकि देश के नेविगेशन सैटेलाइट नेटवर्क के पूरी तरह सक्रिय होने तक इसे स्थगित रखा गया है।

हरियाणा: इस जिले में 23 हजार परिवारों को मिलेगा मालिकाना हक, ये दस्तावेज होंगे जरूरी 04, अक्टूबर 2025  हरियाणा के अंबाला...
04/10/2025

हरियाणा: इस जिले में 23 हजार परिवारों को मिलेगा मालिकाना हक, ये दस्तावेज होंगे जरूरी
04, अक्टूबर 2025


हरियाणा के अंबाला नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले 23,388 से अधिक लाल डोरा संपत्ति धारकों को अब अपनी संपत्ति का मालिकाना हक मिलने जा रहा है। मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने फाइल पर हस्ताक्षर कर इस प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत कर दी है। यह कदम राज्य सरकार की स्वामित्व योजना के तहत उठाया गया है, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में शुरू किया गया था।

इस योजना के तहत शहर और ग्रामीण इलाकों के लाल डोरा व आबादी देह क्षेत्र के संपत्तिधारकों को उनके भूखंडों पर वैधानिक स्वामित्व का अधिकार मिलेगा। इससे उन्हें संपत्ति से जुड़े कानूनी अधिकार, बैंक ऋण, उत्तराधिकार और संपत्ति हस्तांतरण जैसी सुविधाओं में राहत मिलेगी।

ये दस्तावेज होंगे जरूरी

नगर निगम लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाणपत्र (Ownership Certificate) जारी करेगा, जिससे संपत्ति की वैधता सुनिश्चित होगी और विवादों में कमी आएगी। पात्र लाभार्थियों को पिछले 10 वर्षों से संपत्ति पर कब्जा साबित करने के लिए शपथ पत्र (Affidavit) और बिजली-पानी के बिल जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और तहसील कार्यालयों के सहयोग से पूरी की जाएगी।

Address

Karnal
132036

Telephone

+919813793111

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Plus 18 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Plus 18:

Share