12/12/2025
असंध विधायक योगेंद्र राणा ने गांव चोर कारसा में करीब 33 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का किया उद्घाटन
असंध 12 दिसम्बर। न्यूज प्लस 18 असंध विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए विधायक योगेंद्र राणा ने शुक्रवार को गांव चोरकारसा में 33 लाख 30 हजार रूपए की लागत से तैयार विभिन्न विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। गांव में पहुंचने पर विधायक का ग्रामीणों द्वारा फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
विधायक योगेन्द्र राणा ने जिन विकास कार्यो का उद्घाटन किया, उनमें डी प्लान के तहत 5 लाख रूपये की लागत से तैयार जांगड़ा चौपाल, 2 लाख 50 हजार रूपये से तैयार उपलानी रोड़ से लेकर दलेल वाल्मीकि के घर तक की गली, 2 लाख रूपये की लागत से तैयार उर्मिला पंच के घर से लेकर रति राम मास्टर के घर की गली, 5 लाख रूपये की लागत से तैयार बगडिय़ा चौपाल से लेकर संतु राम के घर तक की गली, मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 9 लाख रूपये की लागत से तैयार पवन के घर से रघुबीर के घर तक की गली तथा 9 लाख 80 रूपये की लागत से तैयार मेन मार्किट वाली गली शामिल है।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि क्षेत्र के गांवों को आवश्यक बुनियादी सुविधाओं से जोडऩा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे ही विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि असंध हल्के के हर गांव का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सभी ग्रामीणों को इन विकास कार्यों के लिए बधाई दी। विधायक ने इन सभी परियोजनाओं को लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी , केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर असंध ब्लॉक समिति चेयरमैन विक्रमजीत सिंह, जलमाना मंडल अध्यक्ष विजय राणा, निसिंग मार्केट कमेटी वाइस चेयरमैन राधे श्याम बंसल, कार्यक्रम आयोजक सुनील कुमार, मंडल महामंत्री महेंद्र मास्टर, आशीष माहला, जूंडला मंडल अध्यक्ष सुलेंद्र कादियान, गांव राहडा सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलकार सिंह, रमेश जांगड़ा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनीता रानी सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।