News Plus 18

News Plus 18 राजेन्द्र राणा जन.सेवक
हमारा उद्देश्? website link- newsplus18.news.blog

असंध विधायक योगेंद्र राणा ने गांव चोर कारसा में करीब 33 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का किया उद्घाटनअसंध 12 दिसम्बर...
12/12/2025

असंध विधायक योगेंद्र राणा ने गांव चोर कारसा में करीब 33 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का किया उद्घाटन

असंध 12 दिसम्बर। न्यूज प्लस 18 असंध विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए विधायक योगेंद्र राणा ने शुक्रवार को गांव चोरकारसा में 33 लाख 30 हजार रूपए की लागत से तैयार विभिन्न विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। गांव में पहुंचने पर विधायक का ग्रामीणों द्वारा फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

विधायक योगेन्द्र राणा ने जिन विकास कार्यो का उद्घाटन किया, उनमें डी प्लान के तहत 5 लाख रूपये की लागत से तैयार जांगड़ा चौपाल, 2 लाख 50 हजार रूपये से तैयार उपलानी रोड़ से लेकर दलेल वाल्मीकि के घर तक की गली, 2 लाख रूपये की लागत से तैयार उर्मिला पंच के घर से लेकर रति राम मास्टर के घर की गली, 5 लाख रूपये की लागत से तैयार बगडिय़ा चौपाल से लेकर संतु राम के घर तक की गली, मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 9 लाख रूपये की लागत से तैयार पवन के घर से रघुबीर के घर तक की गली तथा 9 लाख 80 रूपये की लागत से तैयार मेन मार्किट वाली गली शामिल है।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि क्षेत्र के गांवों को आवश्यक बुनियादी सुविधाओं से जोडऩा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे ही विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि असंध हल्के के हर गांव का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सभी ग्रामीणों को इन विकास कार्यों के लिए बधाई दी। विधायक ने इन सभी परियोजनाओं को लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी , केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार का हृदय से आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर असंध ब्लॉक समिति चेयरमैन विक्रमजीत सिंह, जलमाना मंडल अध्यक्ष विजय राणा, निसिंग मार्केट कमेटी वाइस चेयरमैन राधे श्याम बंसल, कार्यक्रम आयोजक सुनील कुमार, मंडल महामंत्री महेंद्र मास्टर, आशीष माहला, जूंडला मंडल अध्यक्ष सुलेंद्र कादियान, गांव राहडा सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष बलकार सिंह, रमेश जांगड़ा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनीता रानी सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

10/12/2025
हरियाणा में 11 नए जिले बनाने की तैयारी, कमेटी ने 62 प्रस्ताव की रिपोर्ट तैयार कर CM को भेजी 10: दिसंबर 2025  हरियाणा में...
10/12/2025

हरियाणा में 11 नए जिले बनाने की तैयारी, कमेटी ने 62 प्रस्ताव की रिपोर्ट तैयार कर CM को भेजी 10: दिसंबर 2025

हरियाणा में नए जिलों को लेकर चंडीगढ़ में बैठक हुई, जिसमें 11 जगहों असंध, नारायणगढ़, मानेसर, पटौदी, पिहोवा, हांसी, बरवाला, सफीदों, गोहाना और डबवाली को नया जिला बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में नए जिले ही नहीं, बल्कि संभावित सब-डिविजन, तहसील और उप-तहसील के प्रस्तावों को भी विस्तार से देखा गया।

बताया जा रहा है कि कमेटी ने 62 प्रस्तावों की रिपोर्ट तैयार कर सीएम सैनी को भेज दी है। सरकार को यह फैसला नए साल के शुरु होने से पहले लेना होगा, क्योंकि जनगणना शुरू होने से पहले सीमा बदलने की यही आखिरी तिथि है। नए जिले बनाने के लिए 125-200 गांव, 4 लाख से ज्यादा आबादी और 80 हजार हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र वाला मानक रखा गया है

रजिस्ट्रार कार्यालय में असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार, चुनाव के लिए मांग रहा था घूस09, दिसंबर 2025 हरियाणा : फरीदाबाद म...
09/12/2025

रजिस्ट्रार कार्यालय में असिस्टेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार, चुनाव के लिए मांग रहा था घूस
09, दिसंबर 2025
हरियाणा : फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में असिस्टेंट के पद पर तैनात राजीव गुप्ता को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि यह कार्रवाई अमरीक सिंह नामक व्यक्ति की शिकायत पर की गई

शिकायत के अनुसार, आरोपी ने एक सोसायटी के चुनाव करवाने के बदले रिश्वत की मांग की थी। निर्धारित योजना के तहत एसीबी टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। ACB इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया गया कि रिश्वत की रकम लेने के बाद आरोपी ने तुरंत पानी से हाथ धोने की कोशिश की, जिसके बाद कलर बदलने से उसकी पुष्टि हो गई और उसे वहीं गिरफ्तार कर लिया गया। ACB टीम आरोपी को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए अपने साथ ले गई है।

एप्पल की बड़ी चेतावनी: तुरंत बंद करें Google ऐप और Chrome का उपयोग, जानें वजहएप्पल ने आईफोन और मैक यूजर्स के लिए एक महत्व...
09/12/2025

एप्पल की बड़ी चेतावनी: तुरंत बंद करें Google ऐप और Chrome का उपयोग, जानें वजह
एप्पल ने आईफोन और मैक यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है, जिसमें उन्हें गूगल क्रोम ऐप और क्रोम ब्राउज़र का उपयोग बंद करने की सलाह दी गई है। यह कदम एप्पल ने करोड़ों उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता और डाटा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय ब्राउज़र क्रोम को लेकर एप्पल ने दावा किया है कि गूगल के टूल ऐसे ट्रैकिंग तरीकों से जुड़े हैं जिन्हें रोका नहीं जा सकता।

एप्पल का कहना है कि जो उपयोगकर्ता अपनी डिजिटल पहचान छिपाना चाहते हैं, उनके लिए सफारी ब्राउज़र अधिक सुरक्षित विकल्प है। कंपनी ने यूजर्स को आगाह किया है कि गूगल के सीक्रेटिव फिंगरप्रिंटिंग सिस्टम के कारण उनके डिवाइस की पहचान संभव हो जाती है, जिससे उनकी ऑनलाइन गतिविधियाँ ट्रैक की जा सकती हैं। एप्पल के अनुसार, फिंगरप्रिंटिंग के जरिए फोन के कई डेटा को जोड़कर एक स्थायी डिजिटल पहचान बनाई जा सकती है, जबकि सफारी ब्राउज़र ऐसी किसी भी गतिविधि को रोकता है।

एप्पल की चेतावनी में क्या कहा गया है?
एप्पल ने गूगल के लोकप्रिय प्रोडक्ट्स, खासकर क्रोम और गूगल ऐप को लेकर गंभीर चिंता जताई है। कंपनी का कहना है कि सफारी ब्राउज़र ऑनलाइन डेटा ट्रैकिंग और प्राइवेसी रिस्क को काफी हद तक कम करता है। सफारी सभी डिवाइसेज़ को एक जैसी पहचान में दिखाता है, जिससे किसी खास यूजर की डिवाइस अलग से पहचान में नहीं आती और डिजिटल फिंगरप्रिंट बनने की संभावना समाप्त हो जाती है।

मोजिला ने भी फायरफॉक्स को किया अपडेट
गोपनीयता की सुरक्षा को लेकर सिर्फ एप्पल ही सक्रिय नहीं है। मोजिला ने भी फायरफॉक्स ब्राउज़र को अपडेट किया है, ताकि उपयोगकर्ताओं की डिजिटल पहचान और गतिविधियाँ सुरक्षित रह सकें। जो यूजर्स फायरफॉक्स पर स्विच करते हैं, उन्हें सुरक्षा के मामले में अधिक भरोसेमंद अनुभव मिलता है।

गूगल क्रोम पर बढ़ी असमंजस की स्थिति
एआई आधारित ट्रैकिंग रोकने, प्राइवेट ब्राउज़िंग और लोकेशन डाटा चोरी से बचाने जैसे मामलों पर क्रोम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल ने डाटा फिंगरप्रिंटिंग रोकने वाले कई नियम हटा दिए थे, जिससे क्रोम उपयोगकर्ताओं का डाटा अधिक आसानी से कलेक्ट कर सकता है। डिजिटल फुटप्रिंट के माध्यम से गूगल के पास यूजर्स की लगभग हर ऑनलाइन गतिविधि रिकॉर्ड रहती है।

प्रेम नगर व गांधी नगर क्षेत्र में चल रही 3 अवैध डेयरियों पर नगर निगम ने की कार्रवाई, 1 डेयरी की सील, 3 पशु जब्त कर 30 हज...
09/12/2025

प्रेम नगर व गांधी नगर क्षेत्र में चल रही 3 अवैध डेयरियों पर नगर निगम ने की कार्रवाई, 1 डेयरी की सील, 3 पशु जब्त कर 30 हजार रुपये लगाया जुर्माना- डॉ. वैशाली शर्मा, निगमायुक्त।
डेयरी स्थानांतरित करने के लिए तीन डेयरी संचालकों को दी कड़ी चेतावनी, शिफ्ट न करने पर डेयरी होंगी सील, शहर में नहीं चलने दी जाएगी डेयरी, कार्रवाई रहेगी जारी- निगमायुक्त।
करनाल 9 दिसंबर, राजेन्द्र राणा नगर निगम करनाल ने मंगलवार को प्रेम नगर व गांधी नगर क्षेत्र में चल रही 3 अवैध डेयरी संचालकों के विरूद्घ कार्रवाई को अंजाम दिया। यह डेयरी संचालक बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी पिंगली डेयरी कॉम्पलैक्स में डेयरी को स्थानांतरित नहीं कर रहे थे, जिसके कारण कार्रवाई की गई है।
नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि कार्रवाई में मान कॉलोनी स्थित जयपाल पुत्र मोती राम की डेयरी को सील किया गया है। प्रेम नगर स्थित अनिल पुत्र ईलम सिंह डेयरी के 2 पशुओं को जब्त कर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके संचालक को डेयरी शिफ्ट करने के लिए 2 दिन का समय दिया गया है। गांधी नगर स्थित राजपाल पुत्र कृष्ण लाल डेयरी के 1 पशु को जब्त कर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके संचालक को भी डेयरी शिफ्ट करने की चेतावनी दी गई है।
इसके अतिरिक्त प्रेम नगर स्थित महेन्द्र पुत्र खिला राम डेयरी संचालक द्वारा डेयरी को पिंगली कॉम्पलैक्स में स्थानांतरित कर लिया गया है। नगर निगम की टीम को मौके पर पशु नहीं मिले। ईशम सिंह पुत्र रामजी लाल डेयरी संचालक द्वारा डेयरी को शहर से बाहर शिफ्ट कर लिया गया है, जबकि गांधी नगर गली नम्बर 7 में एक डेयरी संचालक को स्थानांतरित करने के लिए सख्त चेतावनी दी गई है। इन डेयरी संचालकों को स्पष्टï किया कि अगर वह शीघ्र अति शीघ्र डेयरी स्थानांतरित नहीं करते, तो इनकी डेयरी को भी सील कर पशुओं को जब्त कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि डेयरी सील करने की कार्रवाई हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 333 के तहत तथा पशुओं को जब्त करने की कार्रवाई इसी अधिनियम की धारा 332 के तहत की गई है। खास बात यह रही कि पशुओं को जब्ते करते समय उन्हें मौके पर ही पशुपालन विभाग की टीम द्वारा टैग लगाए गए, ताकि रिकॉर्ड सही सलामत रहे। जब्त किए गए सभी पशुओं को फूसगढ़ स्थित गौशाला में भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से शहर में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलती हैं, क्योंकि शहर में डेयरी हो तो गोबर से नाले चौक होने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। इससे आस-पास के निवासी भी परेशान होते हैं। उनके द्वारा भी शिकायतें की जाती हैं। उन्होंने ऐसे डेयरी संचालकों को चेताते हुए कहा कि जो डेयरी निर्माण व प्लॉट अलॉटमेंट के बावजूद भी पिंगली डेयरी कॉम्पलैक्स में डेयरी को स्थानांतरित नहीं करेगा, उसकी डेयरी को अवश्य सील किया जाएगा और उनके पशुओं को भी कब्जे में लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्टï किया कि शहर में कोई भी डेयरी चलने नहीं दी जाएगी। इसलिए हित इसी में है कि सभी पिंगली डेयरी कॉम्पलैक्स में डेयरी निर्माण कर अपनी डेयरी को वहां स्थानांतरित कर लें। उन्होंने कहा कि डेयरी सील करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
आज की कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं उप निगम आयुक्त अभय सिंह के नेतृत्व में की गई है। टीम में मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चोपड़ा, सचिव राम करण भारद्वाज, सहायक मनोज मान व प्रदीप शर्मा, सफाई निरीक्षक मनदीप सिंह व संदीप कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक प्रवेश कुमार व गुलाब सिंह, पशुपालन विभाग से वेटरनरी सर्जन, लिपिक दीपक पन्नू व सितेंदर कुमार, संजीव राठी तथा अन्य स्टाफ व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

09/12/2025
10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी करनाल: 7 दिसम्बर:  न्यूज प्लस 18 उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि भारतीय वि...
07/12/2025

10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना जरूरी

करनाल: 7 दिसम्बर: न्यूज प्लस 18 उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्ड को निशुल्क अपडेट कराने की तारीख बढ़ाकर 14 जून 2026 कर दी गई है। यह मुफ्त सेवा केवल ‘माय आधार पोर्टल’ पर उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए नागरिकों को डेमोग्राफिक डाटा, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि की जरूरत पड़ेगी। आधार अपडेट के लिए नाम, जन्मतिथि, रिहायशी प्रमाण पत्र या अन्य निर्धारित पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद आधार अपडेट के लिए शुल्क देना होगा। ऑनलाइन अपडेट की सुविधा सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है, जिनका मोबाइल नंबर उनके आधार से लिंक है।

उपायुक्त ने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज है और 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करवाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यूआईडीएआई द्वारा आधार कार्ड को अपडेट करवाने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 14 जून कर दिया गया है। नागरिक स्वयं भी द्धह्लह्लश्च://ह्वद्बस्रड्डद्ब.द्दश1.द्बठ्ठ/ वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी सीएससी व आधार

07/12/2025

Address

Karnal
132036

Telephone

+919813793111

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Plus 18 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Plus 18:

Share