20/07/2025
श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित शिव सेवा शिविर में हुआ हवन यज्ञ, कांवड़ियों की मंगल यात्रा की कामना
जुंडला, 19 जुलाई (राजेन्द्र राणा
श्रावण माह के पावन अवसर पर श्री शिव सेवा समिति द्वारा आयोजित 14वें शिव सेवा शिविर में श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। कांवड़ियों की सेवा के उद्देश्य से संचालित इस शिविर में शुक्रवार को विधिवत रूप से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
पंडित सुभाष मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न कराया गया। यज्ञ में आहुतियाँ अर्पित कर सभी कांवड़ियों की सफल, सुरक्षित और मंगलमय यात्रा की कामना की गई। यज्ञ के दौरान पूरा पंडाल "बोल बम" और "हर हर महादेव" के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा।
शिविर प्रमुख बलदेव नरवाल ने बताया कि यह शिव सेवा शिविर भोलेनाथ की कृपा से हर वर्ष आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा, "भोले बाबा के भक्तों की सेवा ही भगवान भोलेनाथ की सच्ची सेवा है।" शिविर में हरिद्वार और गोमुख से गंगा जल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दूध, फल, भंडारा, औषधि वितरण और विश्राम व्यवस्था का समुचित प्रबंध किया गया है।
शिविर में शिविर प्रबंधक राहुल शर्मा, प्रधान बलदेव नरवाल, उपप्रधान रिंकू नरवाल, कैशियर अनमोल शर्मा, सचिव दिवस, दीपक पांचाल, चिराग नरवाल, जतिन शर्मा, शुभम कार्तिक, हिमांशू, जितेश, जतिन और आर्यन ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का समर्पण भाव से निर्वहन किया।
नरवाल ने बताया कि आगामी 23 जुलाई को शिविर में भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत गोपाल राणा द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ की जाएगी।
📷 फोटो कैप्शन: जुंडला में आयोजित हवन-यज्ञ में आहुति डालते श्रद्धालु