Haryana Today Digital

Haryana Today Digital नजर हमारी खबर तुम्हारी

*करनाल ट्रैफिक पुलिस की महत्वपूर्ण ट्रैफिक एडवाईजरी,* श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित मैराथ...
07/11/2025

*करनाल ट्रैफिक पुलिस की महत्वपूर्ण ट्रैफिक एडवाईजरी,*
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित मैराथन के चलते वाहनों का रूट डाईवर्ट

करनाल, 07 नवंबर ( ) जैसा आपको विदित है कि 9 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में जिला करनाल में मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। प्रतिभागियों एवं आमजन की सुरक्षा, यातायात सुचारू रखने तथा जाम की स्थिति से बचाव को ध्यान में रखते हुए 09 नवंबर को सुबह 4 बजे से मैराथन समाप्ति तक निम्नलिखित मार्ग डायवर्ट किए जाएंगे:
मार्ग परिवर्तन
1. असंध व कैथल की ओर से आकर दिल्ली/चंडीगढ़ दिशा में जाने वाले वाहनों को पश्चिमी यमुना नहर मार्ग से जी.टी. रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
2. पुराना बस स्टैंड/मॉल रोड करनाल से शहर क्षेत्र में आने वाले वाहन
महात्मा गांधी चौक → हॉस्पिटल चौक → सेक्टर-12 होते हुए शहर क्षेत्र करनाल में प्रवेश करेंगे।
3. कुंजपुरा/गढ़ी बीरबल की ओर से आने वाले वाहन सेक्टर-09/32 कट → शहीद उधम सिंह चौक → सेक्टर 12/06 के माध्यम से शहर क्षेत्र करनाल में प्रवेश करेंगे।
4. इन्द्री की ओर से आने वाले वाहन
रंबा से तरावड़ी व जीटी रोड होते हुए सेक्टर-06 कट सर्विस लेन से शहर में प्रवेश करेगे।

जिला पुलिस का नागरिकों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए उक्त मार्गों पर अनावश्यक यात्रा से परहेज करें व अपने यात्रा समय और मार्ग की पूर्व योजना बनाएं। आमजन से यह भी अपील की जाती है कि गीता द्वार, NDRI चौक, आईटीआई चौक, सेक्टर 9 टी पॉइंट व मंगलपुर कट से इंद्री रोड पर जाने वाले मार्गो पर सुबह 4 बजे से यात्रा समाप्ति तक यात्रा करने की बजाय एडवाइजरी में दर्शाए गए निर्धारित मार्गो पर ही यात्रा करे तथा इस मैराथन को सुरक्षित दृष्टि से संपन्न कराने हेतु सहयोग करेंl

*मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 332 ग्राम अफीम के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार।* करनाल,दिनांक 7 नवंबर 2025।जिला पुलिस की ए...
07/11/2025

*मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 332 ग्राम अफीम के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार।*

करनाल,दिनांक 7 नवंबर 2025।
जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम इंचार्ज उप निरीक्षक हिम्मत सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा प्रोडक्शन पर लेकर मुजफ्फरनगर जेल से 312 ग्राम नशीला पदार्थ अफीम के मामले आरोपी..*जयदेव उर्फ सोनू पुत्र बलबीर निवासी गांव सालवन असंध,करनाल को गिरफ्तार किया गया।*

इस संबंध में टीम इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 19 मई 2025 को थाना सेक्टर 32/33 के एरिया से 332 ग्राम अफीम के साथ दो आरोपीयो को काबू किया गया था। जिनके खिलाफ थाना सेक्टर 32/33 में मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों से गहनता से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह इस नशीले पदार्थ को उनके अन्य साथी जयदेव उर्फ सोनू पुत्र बलबीर से खरीदकर लाए थे। जिसे आज जांच इकाई द्वारा गिरफ्तार कर एक दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया गया था। दौराने रिमांड गहनता से पूछताछ करने के बाद आरोपी को पुनः न्यायालय के सम्मुख पेश कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा - पवन कुमार बंसल i दादरी में हो रही इलीगल माइनिंगi चरखी दादरी के गुडाना गांव के निवासियों ने आरोप ...
07/11/2025

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा - पवन कुमार बंसल i दादरी में हो रही इलीगल माइनिंगi चरखी दादरी के गुडाना गांव के निवासियों ने आरोप लगाया है कि माइनिंग कंपनी पहाड़ी और मिनरल रिसोर्स का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल कर रही है और उन्होंने ज़िला अधिकारियों पर पिछले आठ महीनों में कई शिकायतें मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।

गुडाना गांव के रिटायर्ड लेक्चरर प्रताप सिंह सांगवान ने कहा कि उन्होंने प्रशासन को कई शिकायतें दी थीं और इस साल 25 सितंबर को हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, जो ज़िला शिकायत बैठक की अध्यक्षता करते हैं, को भी एक शिकायत दी थी और उन्हें माइनिंग कंपनी 'द वॉरियर माइनिंग मिनरल्स एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड' द्वारा पहाड़ी और मिनरल रिसोर्स के खुलेआम शोषण के बारे में बताया था।

“पहाड़ी का एक तरफ का हिस्सा पिछोपा कलां में है और दूसरा हिस्सा हमारे गांव गुडाना में है। कंपनी ने पिछोपा कलां गांव की जगह दस साल के लिए लीज पर ली है और उन्हें 22.4 हेक्टेयर चट्टानी इलाके में काम करने की इजाज़त है। माइनिंग कंपनी ने 4 एकड़ ज़मीन पर अवैध रूप से माइनिंग की गतिविधियां की हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 1993 में हमारी तरफ माइनिंग ऑपरेशन रोक दिया था क्योंकि हमारा चट्टानी इलाका अरावली के तहत आता है। उन्होंने अरावली पर लगाए गए 57,200 पेड़ों में से हजारों पेड़ काट दिए हैं। वे दिन में एक बार ब्लास्ट करते हैं, जिससे पिछोपा कलां की तरफ हमारा पहाड़ी इलाका ढह रहा है और फिर माइनिंग कंपनी चट्टानों को खुले खेतों में स्टोर कर रही है। हमारे अनुमान के मुताबिक, माइनिंग फर्म ब्लास्ट के बाद हर दिन लगभग 30,000 मीट्रिक टन अवैध रूप से निकाल रही है। धमाके के बाद, हमारी तरफ की चट्टानें उनके इलाके में गिर गईं और उन्होंने उन्हें स्टोर करके बेच दिया,” उन्होंने आरोप लगाया। शिकायत की कॉपी HT ने भी देखी है।

उसी जगह पर, 1 जनवरी को, पिछोपा कलां के रहने वाले सुभाष सिंह अवैध खनन से हुए चट्टान गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इस घटना ने अरावली में बिना रोक-टोक के खनन के खतरों को दिखाया। एक और गांव वाले मनोज कुमार ने कहा कि पिछली माइनिंग कंपनी M/s पायनियर पार्टनर्स, जिसने 2017-23 तक काम किया था, उसने भी अवैध माइनिंग की थी और उनकी बार-बार की शिकायतों के बाद, हरियाणा सरकार के खान और भूविज्ञान विभाग की एक टीम ने 16 जनवरी, 2023 को साइट का दौरा किया और पाया कि पिछोपा कलां साइट से 43,228 मीटर टन अवैध माइनिंग की गई थी।

उन्होंने आगे कहा, “कंपनी पर स्थानीय लोगों को मुआवज़ा देने के लिए 83 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था, लेकिन कंपनी ऐसा करने में नाकाम रही। हमें डर है कि यह कंपनी भी ऐसा ही करेगी और हमारे संसाधन खत्म हो जाएंगे। ज़्यादा अवैध माइनिंग के कारण हमारा ग्राउंड वॉटर लेवल नीचे जा रहा है, लेकिन प्रशासन को कोई चिंता नहीं है। 1 किमी के दायरे में 12 से ज़्यादा ट्यूबवेल सूख गए हैं। ब्लास्ट के कारण कई घरों को नुकसान पहुंचा है। हमारे पास सरकारी ज़मीन का एक बड़ा हिस्सा है जहां जानवर चरते थे, लेकिन माइनिंग के कारण, हम उन्हें वहां नहीं ले जा रहे हैं क्योंकि ब्लास्ट विस्फोट से बहुत तेज़ आवाज़ आती है और चट्टान गिरने का डर रहता है।”

रिटायर्ड हरियाणा पुलिस असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर भगत सिंह लांबा ने कहा कि कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने उन्हें इस मामले में विजिलेंस जांच का आदेश देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई तुरंत कार्रवाई नहीं की गई है।

उन्होंने आगे कहा, “हमने ज़िला प्रशासन से साइट का निरीक्षण करने और हमें इलाके की डिजिटल मैपिंग करने की इजाज़त देने का आग्रह किया है। हालांकि हम मैपिंग के लिए पैसे देने को भी तैयार हैं, लेकिन प्रशासन ने हमारी बात नहीं सुनी। ये लोग पहाड़ियों को खा रहे हैं और प्राकृतिक संसाधनों को लूट रहे हैं।”

दो बार के पूर्व विधायक और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रण सिंह मान ने कहा कि ये असुरक्षित तरीके बार-बार दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं, और हर घटना पिछली घटना से ज़्यादा खतरनाक लगती है।

उन्होंने आगे कहा, “अवैध माइनिंग न केवल गुडाना गांव वालों के लिए बल्कि दूसरे गांवों के लिए भी एक गंभीर चिंता का विषय है। मैंने भी साइट का दौरा किया और एक अंधा आदमी भी बता सकता है कि माइनिंग कंपनी किस तरह पहाड़ी इलाके का शोषण कर रही है और कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसा लगता है कि इसे कुछ ताकतवर लोगों का समर्थन हासिल है। ज़्यादा अवैध माइनिंग के कारण यह क्षेत्र जल्द ही पानी की गंभीर कमी और रेगिस्तान बनने का सामना करेगा।”

07/11/2025

07/11/2025

*अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार।*  *कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व एक रौंद किया बरामद।* करनाल,...
07/11/2025

*अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार।*

*कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व एक रौंद किया बरामद।*

करनाल,दिनांक 7 नवंबर 2025।
जिला पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा -1 की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गांव जैनपुर सादान आरोपी.. *कृष्ण कुमार पुत्र लछमन सिंह निवासी गांव जैनपुर सादान थाना इंद्री,करनाल को एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व एक रौंद सहित काबू किया गया।*

इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी इस अवैध हथियार को कुरुक्षेत्र से किसी राह चलते व्यक्ति से खरीदकर लेकर आया था। जिसके खिलाफ थाना इंद्री में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। व आरोपी को आज इस मामले में माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर जिला जेल भेजा गया है।

07/11/2025

करनाल में दलित समाज के लोग हुए करनाल के जिला सचिवालय में क्यों इक्कठे हुए। किस बात को लेकर आक्रोशित हुए समाज के लोग।

07/11/2025

पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह पर राजा वडिंग द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर scst फोरम के जॉइंट सेक्रेटरी जसवंत सिंह ने की प्रैस वार्ता।

07/11/2025

06/11/2025

श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर तरावड़ी शहर में गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब से श्री शीशगंज साहिब पातशाही नोवी तक निकाली गई श्याम फेरी।

06/11/2025

करनाल पुलिस को करण गेट मार्केट में चोरी करने के मामले में मिली बड़ी कामयाबी डीएसपी राजीव कुमार ने दी मीडिया को जानकारी।

Address

Sector 4
Karnal
132001

Telephone

+919350390906

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Today Digital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Today Digital:

Share