07/09/2023
राधा को बताया काल्पनिक. श्री कृष्ण को बताया आप्त पुरुष.
आज दिनाँक 7 सितंबर 2023 को जन्माष्टमी पर्व पर नेवल आर्य समाज द्वारा ,राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा के तत्वाधान में एक श्री कृष्ण जीवन परिचय कार्यक्रम रखा गया.
इस अवसर नेवल के ग्रामवासी ,बड़ा गांव ,बजीदपुर ,मैनमती, सुभरी,कुंजपुरा से युवा साथी उपस्थित रहे। बडा गांव से रणवीर जी ने श्री कृष्ण जी के चरित्र पर बहुत ही अच्छा व्याख्यान दिया उन्होंने बताया कि लोग श्रेष्ठ चरित्र को भूल कर आज अपने पूर्वजों की दुर्गति करने में लगे है , रणवीर जी ने श्री कृष्ण जी की महानता ,बुद्धि कौशल कला के बारे में बताया।
कार्यक्रम मे दानवीर कर्ण इंस्टीट्यूट के संचालक जोगिंदर ने सभी का धन्यवाद किया।
सभा के सदस्य कमल वैदिक ने अंत में सभी साथियों के पुरुषार्थ की सराहना की व सभी का धन्यवाद किया कि सभी के प्रयासों से कम समय में कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र, अशोक, वीरेंद्र पूर्व सरपंच, अमित आर्य, पवन आर्य, विनोद आर्य व कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।