HB News Network karnal

HB News Network karnal official page of HB News network plz Follow & Like करें जी, करनाल की, 9 विधानसभा की खबर देखें l

04/11/2025

बिना हेलिमेट के दौड़ रहे पुलिसकर्मी l आम आदमी का चलान ही क्यों ll कौन है इसका जिम्मेदार ll

कुरुक्षेत्र चुनाव Sport जरूर करे वोट For u बलबीर सिंह ll नेता नहीं सेवक चुने ll आपका अपना भाई बेटा l
03/11/2025

कुरुक्षेत्र चुनाव Sport जरूर करे वोट For u बलबीर सिंह ll
नेता नहीं सेवक चुने ll आपका अपना भाई बेटा l

01/11/2025

नहर में कू/ #दने वाली #महिला के पक्ष में हजारों की #संख्या पहुंचे महिला पुरुष #एसपी ऑफिस करनाल l 4 #महीने से नहीं मिला इंसाफ l कश्यप समाज l

01/11/2025

I got over 3,000 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

01/11/2025

Karnal पुलिस ने विदेश भेजने वाले दो एजेंटों के खिलाफ किया मामला दर्ज , युवक फंसे हैं ईरान में , उन्हें बचाने के लिए भी किए जा रहे हैं प्रयास

28/10/2025

जय माता दी

27/10/2025

#निग़दू थाना के पुलिसकर्मी जगदीश कुमार का #अनोखा रूप l शिकायत कर्ता को ही बैठा लिया #हवालात में l कैसे होंगा इंसाफ l

24/10/2025

घर में गुस गए डंडे और भिंडे लेकर लेकर 20 से 25 युवक महिलाओ समेत ll नीलोखेड़ी तस्वीरें l

24/10/2025

डॉ बाबा साहेब #अम्बेड्कर को लेकर काफी दिनों से चल रहा #वाद विवाद , #राजनीति #रोटियां व आपसी भाईचारा खराब करने का प्रयास क्यों पूरी वीडियो देखें l Krishan Bedi Manohar Lal Narendra Modi Amit Shah Anil Vij Home Minister Haryana, India BJP Haryana BJP Punjab

कुरुक्षेत्र में रिश्वत लेते SHO पकड़ा:₹3 लाख वसूल चुका, 50 हजार और मांग रहा था; परिवार को उठाने की दी थी धमकीहरियाणा के ...
23/10/2025

कुरुक्षेत्र में रिश्वत लेते SHO पकड़ा:₹3 लाख वसूल चुका, 50 हजार और मांग रहा था; परिवार को उठाने की दी थी धमकी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक SHO को 50 हजार रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ा है। गुरुवार देर शाम ACB पंचकुला की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल टीम SHO को पकड़ कर अपने ब्यूरो दफ्तर ले गई है, जहां कागजी कार्रवाई हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, दो पार्टनर के बीच का विवाद चल रहा था। दोनों पार्टनर की लाडवा में बैटरी की फैक्ट्री थी। इसमें एक पार्टनर ने अपने दूसरे पार्टनर सागर निवासी सिल्वर सिटी कुरुक्षेत्र को पैसे के लेनदेन को लेकर समन करवाए थे। यह मामला कोर्ट में चल रहा है। आरोप है कि इस मामले में SHO ने सागर के परिवार को उठाने की धमकी दी थी।

ACB पंचकूला के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी एसएचओ को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आगे की पूछताछ के लिए कोर्ट से उसकी कस्टडी रिमांड मांगी जाएगी
5 लाख रुपए रिश्वत मांगे थे, 3.50 लाख में डील तय की शुरुआती जानकारी के अनुसार थाना शहर थानेसर के SHO विनय कुमार ने सिल्वर सिटी के रहने वाले सागर से पैसे के लेनदेन के मामले में 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। आरोपी SHO सागर के परिवार को उठाने की धमकी दे रहा था। सागर खुद विदेश में गया हुआ है।

उसकी जगह सागर के साढू अनिल कुमार ने ACB को शिकायत दी थी। साढ़े 3 लाख रुपए में SHO के साथ बात की थी। 2 दिन पहले SHO ने 3 लाख रुपए वसूल कर लिए थे।

बकाया 50 रुपए देने के लिए बुलाया था पुलिस के मुताबिक, एसएचओ विनय कुमार को बकाया 50 हजार रुपए के लिए शिकायतकर्ता को सर्किट हाउस के पास बुलाया था। जैसे ही SHO ने पैसे लिए, ACB की टीम ने उसे दबोच लिया। टीम को देखते हुए एसएचओ घबरा गया। वह इधर- उधर की बातें करने लगा। मगर, एसीबी ने उसकी एक बात नहीं सुनी और रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया।

इसके टीम उसे अपने दफ्तर ले गई, जहां उससे मामले की पूछताछ जारी है।

ACB के टोल फ्री नंबर पर शिकायत गई थी ACB पंचकूला के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि उनके पास ACB हेड क्वार्टर पंचकूला पर टोल फ्री नंबर पर शिकायत गई थी कि थाना सिटी थानेसर के SHO एसआई विनय कुमार ने उससे सिविल के केस में 5 लाख रुपए मांगे थे। इसमें से साढ़े 3 लाख रुपए में बात तय हो गई थी। शिकायतकर्ता 3 लाख रुपए दे चुका था। आज 50 रुपए लेकर बुलाया था।

इस बेस पर उनकी टीम ने शिकायतकर्ता के साथ टीम तैयार करके विनय के पास भेज दिया। उनकी टीम ने SHO विनय को रेड हैंडिड पकड़ लिया। आरोपी से 50 हजार रुपए भी बरामद किए गए।
यहां जानिए शिकायतकर्ता ने एसीबी को क्या बताया...

साढ़ू से चल रहा केस, नेपाल में रह रहा अनिल कुमार ने बताया कि हमारी लाडवा में सागर पावर प्रोडेक्ट बैटरी बनानी की फैक्ट्री है। उनका एक वेंडर बिंदल मेलटिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ लेनदेन का सिविल केस चल रहा है। इस कंपनी उनकी फैक्ट्री में सामान आता था। इस केस में उसके साढू सागर सिंह का नाम था। उसका साढू सागर करीब 4 साल से नेपाल में रह रहा है और वहीं पर काम करता है। उस केस में पुलिस काे रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी, जिसमें पुलिस ने 18 अक्टूबर को रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी। इस रिपोर्ट के बाद जज ने 15 नवंबर की अगली डेट लगा दी और दूसरी पार्टी से जवाब मांगा। वहीं कोर्ट की ओर से पुलिस को कोई भी डायरेक्शन नहीं दी।

पत्नी और पिता को गिरफ्तार करने की दी थी धमकी अनिल कुमार ने बताया कि मामले में SHO ने सागर सिंह के नेपाल में होने की रिपोर्ट दी। इसी दाैरान 21 अक्टूबर को दूसरी पार्टी ने PO स्टाफ के साथ घर घेर लिया है। SHO विनय ने उससे बातचीत की और 5 लाख रुपए की मांग की। अगर 10 मिनट के अन्दर-अन्दर 5 लाख रुपए नहीं दिए तो सागर सिंह तो मौके पर नहीं है, मगर वे उसकी पत्नी और पिता को सागर को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार कर लेंगे।

तब उनकी बड़ी मुश्किल से साढ़े 3 लाख रुपए में डील कर ली। 2 दिन पहले 3 लाख रुपए कैश नगद दे दिए थे।

22/10/2025

नहर में कू/दने वाले महिला #रो * #रो मांग रही बेटे के लिए इंसाफ पार्ट 2 ,करनाल पुलिस से l

22/10/2025

पिछले हफ़्ते मुझे अपनी पोस्ट्स पर 22,000 से ज़्यादा रिएक्शन मिले! मुझे सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद! 🎉

Address

Karnal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HB News Network karnal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HB News Network karnal:

Share