J.k khabar

J.k khabar J.k. Khabar

Mobile no. 9896836896

17/09/2025

पंजाबी गायक और अभिनेता परमीश वर्मा पर अंबाला में फिल्म 'शेरा' की शूटिंग के दौरान गोली चला दी गई। इस हमले में उनकी कार का शीशा टूट गया, जिससे उनके चेहरे पर चोट आई है। वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं।

17/09/2025

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
❤️❤️❤️

रेकी कर बुजुर्ग का बैग काटकर चोरी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तारकरनाल पुलिस की क्राइम यूनिट सीआईए-3 ने दो महिला चोरों को ...
16/09/2025

रेकी कर बुजुर्ग का बैग काटकर चोरी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार
करनाल पुलिस की क्राइम यूनिट सीआईए-3 ने दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों महिलाएं बुजुर्ग लोगों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देती थीं। गुप्त सूचना के आधार पर सहायक उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
पुलिस ने दोनों महिलाओं को गुड़गांव के राजीव नगर स्थित शीतला माता मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी महिलाओं की पहचान ललिता सिसोदिया और रिहाना के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की निवासी हैं।
जांच अधिकारी के अनुसार, 24 जुलाई 2025 को एक बुजुर्ग व्यक्ति पैसे निकालने के लिए घरौंडा स्थित पीएनबी बैंक गया था। वहां दोनों महिलाओं ने रेकी कर योजना के तहत चोरी को अंजाम दिया। एक महिला ने बुजुर्ग को बातों में उलझाया, जबकि दूसरी ने ब्लेड से थैली काटकर 15 हजार रुपये चुरा लिए और फरार हो गई।घरौंडा थाने में इनके खिलाफ एफआईआर नंबर 449, भारतीय दंड संहिता की धारा 303 के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जिला जेल भेज दिया गया है।

करनाल: जलभराव और बीमारी से बर्बाद हुई फसल, किसान ने चलाया ट्रैक्टरहरियाणा के करनाल जिले के पुंड्रक गांव में किसान सतीश क...
16/09/2025

करनाल: जलभराव और बीमारी से बर्बाद हुई फसल, किसान ने चलाया ट्रैक्टर

हरियाणा के करनाल जिले के पुंड्रक गांव में किसान सतीश को 5 एकड़ में खड़ी धान की फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट करना पड़ा। किसान का कहना है कि फसल में जलभराव और बीमारी के चलते भारी नुकसान हुआ, जिससे मजबूरी में उसे फसल को जोतना पड़ा। सतीश ने बताया कि उसके पास केवल यही 5 एकड़ ज़मीन है जिससे पूरे परिवार का भरण-पोषण होता है, लेकिन फसल खराब होने से उसे करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। किसान ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है।

पंजाब में आई भयावह बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोलगांव, जिला नूह (मेवात) के मुस्लिम समुदाय ने एक मिसाल पेश की ह...
16/09/2025

पंजाब में आई भयावह बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोलगांव, जिला नूह (मेवात) के मुस्लिम समुदाय ने एक मिसाल पेश की है। इंसानियत और हमदर्दी की भावना के साथ आगे आते हुए गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से राशन सामग्री एकत्र की, जिसमें आटा, चावल, दाल, तेल और अन्य जरूरी सामान शामिल हैं।

15/09/2025

आगर मालवा में ड्रग तस्करी का भंडाफोड़, भाजपा नेता मुख्य आरोपी
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ड्रग्स जब्त की है। यह कार्रवाई भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत थड़ौदा के सरपंच प्रतिनिधि राहुल आंजना से जुड़ी बताई जा रही है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी राहुल आंजना फरार है। बताया गया है कि वह बेरोजगार युवकों को 5-5 हजार रुपये देकर ड्रग्स की तस्करी करवाता था।

15/09/2025

*पेट्रोल 1.54 रुपए और डीजल 4.79 रुपए प्रति लीटर महंगा! 16 सितंबर से लागू होंगे नए रेट...*

15/09/2025

रोहतक की बेटी ने चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई , कहा –मुझे गर्व है।

15/09/2025

देहरादून में पुलिस घेराबंदी के दौरान वांछित आरोपी ने की आत्महत्या

हरियाणा के जींद जिले के वांछित आरोपी सुनील कुमार ने देहरादून के लक्ष्मण चौक क्षेत्र में पुलिस घेराबंदी के दौरान अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
सुनील कुमार, जींद के पूर्व पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित कुमार के खिलाफ झूठे यौन शोषण के आरोपों से जुड़े दुष्प्रचार मामले में फरार चल रहा था।

🚨 वाहन चोर पकड़ा गया!करनाल पुलिस की CIA-1 टीम ने दो मोटरसाइकिल चुराने वाले एक आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी सागर उर्फ लाडो...
14/09/2025

🚨 वाहन चोर पकड़ा गया!
करनाल पुलिस की CIA-1 टीम ने दो मोटरसाइकिल चुराने वाले एक आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी सागर उर्फ लाडो को पश्चिमी यमुना नहर बाईपास से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 2 चोरी की बाइक बरामद हुईं।
👏 पुलिस की सतर्कता से चोर सलाखों के पीछे!

तरावड़ी के क्षेत्र करनाली गेट की निवासी ग्यारह वर्ष की लड़की को कल बीती रात पड़ोस के व्यक्ति (पंकज) ने नशे में धुत होकर द...
13/09/2025

तरावड़ी के क्षेत्र करनाली गेट की निवासी ग्यारह वर्ष की लड़की को कल बीती रात पड़ोस के व्यक्ति (पंकज) ने नशे में धुत होकर दांत से कान काटकर घायल कर दिया था। रात परिजन तरावड़ी समुदाय स्वास्थ केंद्र ले गए। लड़की की गंभीर हालत देखकर करनाल रेफेर किया गया था। अब बताया जा रहा है कि लड़की की दशा बिगड़ी देख रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया है कि आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।

करनाली गेट की निवासी ग्यारह वर्ष की अनमोल कुमारी लड़की को दांत से कान काटकर किया घायल परिजन तरावड़ी समुदाय स्वास्थ केंद्र ...
12/09/2025

करनाली गेट की निवासी ग्यारह वर्ष की अनमोल कुमारी लड़की को दांत से कान काटकर किया घायल परिजन तरावड़ी समुदाय स्वास्थ केंद्र ले गए। लड़की की गंभीर हालत देखकर करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफेर किया ।

Address

Taraori Karnal Hariyana
Karnal
132116

Telephone

+919896836896

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when J.k khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to J.k khabar:

Share