16/11/2024
#उत्कृष्ट_चरित्र_के_धनी_मुकेश_खन्ना_जी
शक्तिमान नामक नाटक का रोल निभाने वाले मुकेश खन्ना जी आम जिंदगी मे भी चरित्र के बहुत धनी इन्सान है,,,,,
उनके साथ गीता विश्वास का रोल करती वैष्णवी जी अपनी जीवन के अनुभव को बताती है कि जब उन्होने चलचित्र इन्डस्ट्री को चुना तो ,,,, यहां पर महिलाओ के प्रति एक अलग ही नज़रिया होता है देखने का ,,,,,, और सभी महिलाओ के फायदा उठाने की सोच और बात करते है परंतु जब मेने #शक्तिमान मे रोल मिला तो मेरा सामना मुकेश जी से हुआ पर मै पहले बहुत डरती थी पता नही किस किस्म के इन्सान होगे पर उनके साथ काम करने का अनुभव ही बहुत अच्छा रहा जैसा मेने फिल्म इंडस्ट्रीज के बारे मे सुना, देखा और समझा था मुकेश जी तो उनमे से बहुत अलग ही थे,,,,
महिलाओ का इतना सम्मान करते थे जो अविश्वसनीय है,,,,
जब कभी मेरा हाथ तक पकड़ने का रोल होता तो वो उन सभी रोल को कट करवा दिया करते थे,,,,,
महिलाओ से वे कोसो दूर ही रहते थे और सभी को पूजनीय समझे और कहते रहते आप सब पूज्य हो,,,,,,
उनके उत्कृष्ट चरित्र उनकी सोच को मै नमन करती हूं 🙏
इतने अच्छे इन्सान शायद ही फिल्म इंडस्ट्रीज मे कोई हो पर उनके जैसा नही हो सकता ,,,,,🙏
वैसे मेरा मानना है कि समाज को ऐसी ही समाज सुधारको बहुत जरूर है,,,,,,
आचार्य चाणक्य जी भी कहते है स्वास्थ्य गया तो थोडा बहुत गया धन गया तो भी थोडा गया अगर चरित्र गया तो सब कुछ गया ,,,,,, मुकेश खन्ना जी ने अपने बहुत से भाषणो मे सत्यार्थ प्रकाश का बहुत बार जिक्र किया और खुद भी महर्षि दयानंद सरस्वती जी से बहुत प्रभावित हुए,,,,,,
#शक्तिमान
जय श्रीराम श्रीकृष्ण जय आर्यावर्त 🚩
-नीत आर्य ✍️