JSNews

JSNews JS News channel

आज केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल जी ने नई दिल्ली स्थित कस्तूरबा गाँधी मार्ग पर आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के नए कार्य...
23/07/2025

आज केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल जी ने नई दिल्ली स्थित कस्तूरबा गाँधी मार्ग पर आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के नए कार्यालय के शुभ आरम्भ के अवसर पर विधि-विधान पूजा अर्चना संपन्न कर पूजनीय साधु-संतो का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस शुभ अवसर पर कार्यालय सहयोगी श्री तोखन साहू जी तथा मंत्रालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

करनाल की नई डीटीपी होंगी गुंजन वर्मा , 2023 में भी करनाल में DTP के पद पर रह चुकी है गुंजन वर्मा ... #करनाल        #निसि...
23/07/2025

करनाल की नई डीटीपी होंगी गुंजन वर्मा , 2023 में भी करनाल में DTP के पद पर रह चुकी है गुंजन वर्मा ...
#करनाल #निसिंग

23/07/2025

कावड़ियों का कहना यूपी में सड़के बढ़िया पुलिस व्यवस्था नंबर वन बहुत अच्छा बंदोबस्त था कावडियो के लिए लेकिन हरियाणा में प्रवेश करते ही गंदगी का आलम क्या टूटी हुई सड़के कोई पुलिस प्रशासन की व्यवस्था नहीं?

23/07/2025

नशे के खिलाफ पैदल बुगी यात्रा हरिद्वार से गंगाजल लेकर चंडीगढ़ CM हाउस पहुँची नायब सैनी मुख्यमंत्री ने बड़ा स्वागत किया

23/07/2025
चंडीगढ़. हरियाणा में नायब सैनी सरकार अपने ही एक आदेश को लेकर घिर गई है. आईएएस अफसर की बेटी से छेड़छाड़ करने के आरोपी विक...
23/07/2025

चंडीगढ़. हरियाणा में नायब सैनी सरकार अपने ही एक आदेश को लेकर घिर गई है. आईएएस अफसर की बेटी से छेड़छाड़ करने के आरोपी विकास बराला को भाजपा सरकार ने सहायक महाधिवक्ता नियुक्त किया है. गौरतलब है कि विकास बराला पूर्व भाजपा अध्यक्ष और मौजूदा सांसद सुभाष बराला के बेटे हैं. ऐसे में अब यौन उत्पीड़न के आरोपी की कानून के अधिकारी के तौर पर नियुक्ति को लेकर सवाल उठ रहे है.

 #प्रॉपर्टी_आई_डी_स्व_प्रमाणित_करने_के_लिए_नगर_निगम_लगाएगा_शिविर-  #डॉ_वैशाली_शर्मा_निगमायुक्त।अपील- ज्यादा से ज्यादा सं...
22/07/2025

#प्रॉपर्टी_आई_डी_स्व_प्रमाणित_करने_के_लिए_नगर_निगम_लगाएगा_शिविर- #डॉ_वैशाली_शर्मा_निगमायुक्त।
अपील- ज्यादा से ज्यादा संख्या में सेल्फ सर्टिफाई करवा नागरिक शिविर का उठाएं लाभ।
#करनाल 22 जुलाई ( सुशील जैन ) सम्पत्ति धारकों की सुविधा के लिए नगर निगम बुधवार 23 जुलाई को शिविर आयोजित करने जा रहा है। इस शिविर में नागरिक अपनी सम्पत्ति कर आई.डी. को स्व-प्रमाणित करवा सकते हैं। शिविर का समय प्रात: 10 बजे से लेकर बाद दोपहर 3 बजे तक रहेगा। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दी।
इन जगहों पर लगेगा शिविर- उन्होंने बताया कि सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-6, 7 व 9, सेक्टर-14 स्थित कृष्णा मंदिर, डे केयर सेंटर नजदीक बलदेव स्कूल सेक्टर-13 तथा नगर निगम कार्यालय के प्रथम तल पर मौजूद सभागार में सेल्फ सर्टिफाई कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। नागरिक इन जगहों पर जाकर अपनी सम्पत्ति कर आई.डी. को स्व-प्रमाणित करवा सकते हैं। इसके लिए स्टाफ की ड्यूटि लगाई जा चुकी है।
करीब 59500 प्रॉपर्टी आई.डी. हुई स्व प्रमाणित- उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में करीब 1 लाख 69 हजार प्रॉपर्टी आई.डी. हैं। इनमें से अब तक करीब 59 हजार 500 प्रॉपर्टी आई.डी. स्व प्रमाणित हुई हैं। उन्होंने ऐसे सम्पत्ति धारक जिन्होंने अभी तक अपनी प्रॉपर्टी आई.डी. को स्व-प्रमाणित नहीं करवाया है, से अपील करते कहा है कि वह उपरोक्त बताए गए शिविरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपनी प्रॉपर्टी आई.डी. को सेल्फ सर्टिफाई अवश्य करवाएं।
क्या है इसका फायदा- निगमायुक्त ने बताया कि प्रॉपर्टी आई.डी. को स्व-प्रमाणित करने से नगर निगम के पास सही डाटा एकत्र होगा। दूसरी ओर इससे सम्बंधित सम्पत्ति मालिक को भी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी आई.डी. को स्व-प्रमाणित करने से सम्बंधित मालिक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति उनकी प्रॉपर्टी से सम्बंधित विवरण चैक नहीं कर पाएगा और न ही उससे कोई छेडख़ानी कर सकेगा। उसे केवल प्रॉपर्टी मालिक ही देख सकता है, क्योंकि स्व-प्रमाणित करने से प्रॉपर्टी आई.डी. लॉक हो जाती है।
स्व-प्रमाणित कार्य में लगे कर्मचारियों का सहयोग करें नागरिक- उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र की प्रॉपर्टी आई.डी. को शत प्रतिशत सत्यापित करने के लिए निगम कर्मी सम्पत्तियों को स्व-प्रमाणित करने में जुटे हैं। इसके लिए विभिन्न लिपिकों व अप्रैंटिस पर आए छात्रों की ड्यूटि लगाई गई है। उन्होंने सभी सम्पत्ति धारकों से अपील की है कि वे निगम कर्मचारियों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी आई.डी. का स्व-प्रमाणित होना उन्हीं के हित में है। सेल्फ सर्टिफिकेशन का कार्य नागरिकों की भागीदारी से ही पूर्ण होगा, इसलिए ज्यादा से ज्यादा नागरिक अपनी प्रॉपर्टी आई.डी. को स्व-प्रमाणित करें।
घर बैठे प्रॉपर्टी आई.डी. को कैसे करें स्व-प्रमाणित- उन्होंने बताया कि नागरिक सबसे पहले एन.डी.सी. पोर्टल पर property.ulbharyana.gov.in (प्रॉपर्टी डॉट यूएलबी हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन) साईट पर जाएं। इसके बाद अगर किसी व्यक्ति ने साईट पर रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो ठीक, नहीं तो न्यू रजिस्ट्रेशन का बटन क्लिक कर उस पर अपना ब्यौरा दर्ज करें। इसके पश्चात अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर से लॉगिन करें तथा सर्च फील्ड में जाकर प्रॉपर्टी आई.डी. दर्ज करें। फिर प्रॉपर्टी का ब्यौरा पर क्लिक कर उसे चेक करें। प्रत्येक ब्यौरा के आगे येस व नो, दोनो विकल्प मिलेंगे। उसे ध्यान से पढऩे के बाद, सारा डाटा ठीक दिखाई दे, तो उसे येस कर दें। सारी जानकारी को येस करने के बाद अंत में परिवार पहचान पत्र या आधार नम्बर डालकर सब्मिट करें, उसके पश्चात प्रॉपर्टी आई.डी. स्व-प्रमाणित हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अगर प्रॉपर्टी आई.डी. डाटा में कोई त्रुटि हो, तो रजिस्ट्री व आधार कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर ऑनलाईन आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं, उस त्रुटि को दुरूस्त कर दिया जाएगा।

22/07/2025

स्कूल में कविता गाने पर अध्यापक पर फिर हो गई है आपकी क्या राय

22/07/2025

सूरत एयरपोर्ट पर सबसे बड़ी सोने की तस्करी का खुलासा, बॉडी में 20 करोड़ का सोना चिपकाकर ला रहे थे पति-पत्नी 👇आपकी राये किया है कमेन्ट करे

आपकी क्या रहे हैं कमेंट में बताएं
22/07/2025

आपकी क्या रहे हैं कमेंट में बताएं

भारतीय जनता पार्टी की कर्मठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ता पूनम पांचाल को जिला कार्यकारणी का सदस्य बनाए जाने पर पूनम पांचाल ने...
22/07/2025

भारतीय जनता पार्टी की कर्मठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ता पूनम पांचाल को जिला कार्यकारणी का सदस्य बनाए जाने पर पूनम पांचाल ने किया शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद और कहा जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है मैं उसे बड़ी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगी।।

22/07/2025

भाई ने भाई के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी मामला जमीन

Address

Karnal

Telephone

+918168145411

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JSNews posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JSNews:

Share