
22/07/2025
दुखद खबर - रादौर विधानसभा के गांव गुमथला राव में डाक कांवड़ लाने के तैयारी कर रहे युवकों की बलेरो गाड़ी के गांव के मंदिर के बाहर बिजली की हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से 2 युवकों की मौके पर ही मौ*त हो गई और तीन युवक बूरी तरह से झुलसे
गांव के 17 युवक डाक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जाने से पूर्व युवक गांव में ही गंगा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए गए , इसी दौरान गांव में ही फिरनी पर उनकी बुलेरो पिकअप पर तिरपाल लगाने के लिए लगाए गए लोहे के एंगल ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाईटेंशन तारों की लाइन से टकरा गई। जिससे करंट पूरी गाड़ी में फैल गया। करंट के कारण गाड़ी के तीन टायर धमाके के साथ फट गए। वहीं गाड़ी पर लगी तिरपाल में भी आग लग गई। करंट से बचने के लिए कांवडिये गाड़ी से इधर उधर कूदने लगे। इस दौरान हरीश (41) व कुलदीप (42) की झुलसकर मौके पर ही मौ*त हो गई। वहीं कुणाल, सुमित, योगेश व रिंकू बुरी तरह से झुलस गए