Hara Bhara Jeevan

Hara Bhara Jeevan Nature, Agriculture, Natural , Greenery, Plantation, Herbal Plant, all videos will here
(2)

20/11/2025

100 Millions Viral हुआ पेड़ लगाओ जन्मदिन मनाओ का नारा...........see more आप भी अपना जनम दिन अपनी पेड़ लगा कर हमारे साथ मनाने से लिए हमारे साथ जुड़े Thanks 🙏

18/11/2025

Pineapple 🍍 काटने की ऐसी टेक्नीक नहीं देखी होगी पहले

78 साल की उम्र में 78 पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन, आप इनको क्या कहेंगे
11/07/2025

78 साल की उम्र में 78 पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन, आप इनको क्या कहेंगे

"पगला नहीं, पर्यावरण का सच्चा सिपाही - बहादुर सिंह"हरियाणा के करनाल जिले के कल्बेहड़ी में एक साधारण लेकिन दृढ़ निश्चयी व्...
15/04/2025

"पगला नहीं, पर्यावरण का सच्चा सिपाही - बहादुर सिंह"

हरियाणा के करनाल जिले के कल्बेहड़ी में एक साधारण लेकिन दृढ़ निश्चयी व्यक्ति रहता था – बहादुर सिंह। वह न तो बड़ा अफसर था, न कोई प्रसिद्ध व्यक्ति। लेकिन उसका सपना बड़ा था – धरती को फिर से हरा-भरा बनाना।

गाँव वाले उसे "पगला" कहते थे, क्योंकि वो दिन-रात पेड़ लगाने में लगा रहता था। तपती धूप, सर्दी, बरसात, बीमारी – कुछ भी उसे रोक नहीं पाता। उसकी ज़िंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उसके शरीर में खून की बहुत कमी जैसी गंभीर बीमारी हो गई। डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी, लेकिन बहादुर ने कहा,
“मेरा इलाज इन पेड़ों की छांव में है।”

एक दिन की बात है –
बहादुर सिंह जंगल में अकेले पेड़ लगा रहा था, तभी एक बड़ा काला साँप उसके सामने आकर फन फैलाकर खड़ा हो गया।
बहादुर ने डरने के बजाय आँखें बंद कीं और भोलेनाथ को याद करते हुए कहा,
“प्रभु, अगर आपकी इच्छा है कि मैं यहीं रुक जाऊँ, तो ठीक है। लेकिन मैं तो बस पेड़ लगाना चाहता हूँ – जीवन देना चाहता हूँ।”

कुछ पल बाद जब उसने आँखें खोलीं, तो साँप वहाँ से गायब था।

लेकिन उसी क्षण उसके घर से फ़ोन आया –
“बहादुर, तुम्हारे पिताजी अब इस दुनिया में नहीं रहे।”

बहादुर को गहरा दुख हुआ, पर दिल के किसी कोने में उसने महसूस किया –
"भगवान ने मुझे पेड़ों के लिए बचा लिया, और मेरे पिता ने अपने प्राण देकर मेरी राह खुली रखी।"

इसके बाद बहादुर ने ठान लिया कि वह अकेले नहीं, एक संगठित तरीके से देशभर में पर्यावरण की रक्षा करेगा।

बहादुर सिंह ने एक NGO की स्थापना की – “अखिल भारतीय पर्यावरण संरक्षण मंच।”
इस संस्था का उद्देश्य था –

पूरे भारत में वृक्षारोपण अभियान चलाना

पर्यावरण शिक्षा देना

युवाओं को हरित क्रांति से जोड़ना

जल संरक्षण और प्लास्टिक मुक्ति पर काम करना

शुरू में लोग हँसे, पर धीरे-धीरे हजारों युवा उससे जुड़ गए। गाँव से लेकर शहरों तक उसके लगाए पेड़ हवा, छांव और प्रेरणा देने लगे।

सरकार ने उसे सम्मानित किया। स्कूलों में उसके जीवन पर पाठ पढ़ाया जाने लगा। और “पगला बहादुर” अब देश का “हरियाली योद्धा” बन चुका था।

सबक:
अगर इरादा सच्चा हो, तो एक व्यक्ति भी पूरे देश में हरियाली की लहर फैला सकता है। आज भी “अखिल भारतीय पर्यावरण संरक्षण मंच” बहादुर सिंह के साथ आगे बढ़ रहा है – हर पेड़ के साथ, हर सांस के साथ।

बहादुर सिंह – वो नाम जो अब सिर्फ एक इंसान नहीं, एक हरियाली आंदोलन है।

14/03/2025

क्या आप सभी आज होली मना रहे हैं और कैसे? होली की शुभकामनाएं

06/03/2025

भैंस जिसके नाम कई रिकॉर्ड , सुंदरता चैंपियन भी है और 26 किलो दूध प्रतिदिन देती है।

02/03/2025

इस तरीके से मछली पालन करके कमाए लाखों सलाना

21/02/2025

फ्री के दाम में नई इनवर्टर बैट्री हरियाणा में सबसे सस्ती

16/02/2025

कश्मीर में दिखा अनोखा चीज़

15/02/2025

कश्मीर की वादियों का ये नज़ारा कहीं नहीं देखा होगा

Address

Karnal
132001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hara Bhara Jeevan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hara Bhara Jeevan:

Share