Apna Karnal

Apna Karnal The city has gained importance since Mahabharata er

Karnal is a city located in the state of Haryana, India and is the administrative headquarters of Karnal District.Karnal, also known as the rice bowl of India, is one of the oldest districts of Haryana.

Karnal News: आयरलैंड भेजने के नाम पर ठगे 30 लाख रुपयेकरनाल। अराईपुरा गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ आयरलैंड भेजने के नाम ...
22/02/2025

Karnal News: आयरलैंड भेजने के नाम पर ठगे 30 लाख रुपये

करनाल। अराईपुरा गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ आयरलैंड भेजने के नाम पर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई। आरोपी एजेंट ने 35 दिन में वीजा लगवाने का आश्वासन दिया था। घरौंडा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में अराईपुरा गांव निवास निखिल ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी मार्च 2024 में विदेश भेजने वाले एजेंट सुखजिंद्र से हुई थी। सुखजिंद्र बताया था कि वह 35 दिन में आयरलैंड या फिनलैंड का वीजा लगवा सकता है। इसके बाद सुखजिंद्र ने गुरविन्द्र और उसकी पत्नी रूपिन्दर कौर से उसकी करवाई।
उन्होंने आयरलैंड का 30 लाख रुपये का खर्च बताया। वह उनकी बातों में आ गया। आरोपियों ने उसके दस्तावेज ले लिए। अलग अलग समय में उसने आरोपियों को 30 लाख रुपये दे दिए। कुछ दिनों बाद आरोपियों ने उसे ऑफर लेटर और वीजा की पीडीएफ भेजी गई। आरोपियों ने 22 मई 2024 को उसके पास एक टिकट भेजी गई, जो 28 जून 2024 की थी। 26 जून को आरोपियों ने फोर कर कहा कि 28 जून की टिकट रद्द हो गई है।

इसके बाद वे बार-बार टिकट टालते रहे, जिससे उसे शक हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है। उसने जब ऑफर लेटर और वीजा की जांच एम्बेसी से करवाई, तो दस्तावेज पूरी तरह फर्जी पाए गए। टिकट भी नकली निकली। जब वह आरोपियों से रुपये मांगने लगा तो वह उसे धमकी देने लगे। घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि निखिल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Karnal News: ऑस्ट्रेलिया भेजने के बहाने 25 लाख ठगेकरनाल/इंद्री। ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करन...
20/02/2025

Karnal News: ऑस्ट्रेलिया भेजने के बहाने 25 लाख ठगे

करनाल/इंद्री। ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
आरोपी एजेंट ने वर्क वीजा लगवाने का सौदा किया था। आधी राशि लेने के बाद उसने वीजा, टिकट और होटल बुकिंग संबंधित दस्तावेज मोबाइल पर भेजकर शेष बकाया राशि भी ले ली। बाद में जब ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले दस्तावेजों की जांच कराई गई तो कागजात फर्जी निकले। धोखाधड़ी का आरोप विदेश जाने वाले युवक के सहपाठी के भाई पर है। इंद्री थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में बीबीपुर ब्राह्मण गांव निवासी रिषी पाल ने बताया कि उनका बेटा अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया जाना चाहता था। इसके लिए उसने अपने सहपाठी सुबेग सिंह के भाई वार्ड-1 निवासी मनमीत सिहं से मुलाकात की। सुबेग के कहने पर ही अपने दस्तावेज मनमीत के कुरुक्षेत्र कार्यालय में जाकर दिए। वहां बातचीत में मनमीत सिंह ने ऑस्ट्रेलिया का वर्क वीजा लगवाने के लिए 25 लाख रुपये की मांग की। सौदा तय होते ही अभिषेक और उनके भतीजे आंचल ने उसे पांच लाख रुपये फरवरी 2024 को दिए। इसके बाद और राशि की मांग करने पर मई माह में पांच लाख रुपये और दिए। कहा कि जल्द वीजा और टिकट आ जाएगा। इसके बाद तीन लाख रुपये और लिए।
आरोपी ने उनके बेटे को कॉल करके कहा कि वीजा, टिकट और होटल की बुकिंग संबंधित दस्तावेज आ गए हैं और उसकी कॉपी भी मोबाइल पर भेजी। इसके बाद आरोपी ने उनसे बकाया 12 लाख रुपये की राशि ली। जिसे उन्होंने अपने आढ़ती व रिश्तेदारों से एकत्रित करके दिया।
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों बाद जब फ्लाइट का समय निकट आया तो वह टरकाने लगा। बाद में उन्हें पता चला कि जो दस्तावेज आरोपी ने भेजे हैं वो फर्जी हैं। इसके बाद जब उन्होंने अपनी राशि वापस मांगी तो आरोपी ने उन्हें धमकियां देनी शुरू कर दी।ध

हरियाणा निकाय चुनाव: नामांकन का आज आखिरी दिन, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर में प्रत्याशियों ने भरा पर्चाहरियाणा निकाय चु...
17/02/2025

हरियाणा निकाय चुनाव: नामांकन का आज आखिरी दिन, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर में प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

हरियाणा निकाय चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशी बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल कर रहे हैं। हरियाणा के 18 जिलों में नामांकन प्रक्रिया चल रही है।

हरियाणा निकाय चुनाव के लिए सोमवार (17 फरवरी) नामांकन का आखिरी दिन है। नामांकन के आखिरी दिन मेयर चुनाव के लिए सभी दलों के प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में करनाल, यमुनानगर-जगाधरी थानेसर सहित अन्य जगहों पर नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं।

करनाल से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा ने आखिरी दिन नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले वह निर्मल कुटिया में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जो भ्रष्टाचार हुआ है, अगर मैं मेयर बनता हूं तो किसी प्रकार की कोई कमीशन नहीं ली जाएगी। नामांकन से पहले मनोज वाधवा निर्मल कुटिया और गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माता-पिता और गुरु से आशीर्वाद लिया।

वहीं, कांग्रेस की ओर से नगर परिषद थानेसर चेयरपर्सन प्रत्याशी सुनीता नेहरा ने नामांकन भरा। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा, लाडवा के पूर्व विधायक मेवा सिंह भी मौजूद रहे। अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस की ओर से चेयरपर्सन का चुनाव सिंबल पर लड़ा जाएगा, जबकि पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ता व अन्य बेहतर प्रत्याशियों का समर्थन किया जाएगा। अरोड़ा ने कहा कि थानेसर नगर परिषद पिछले नौ साल से भ्रष्टाचार का अड्डा बनी हुई है और इसी मुद्दे पर प्रमुखता से चुनाव लड़ा जाएगा। इसके साथ ही शहर की सड़कों की खस्ताहालत, बिगड़ी स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे भी प्रमुखता से उठाए जाएंगे। वहीं, भाजपा से नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी के मेयर पद के लिए सुमन बहमनी ने नामांकन किया।

Karnal News: कूरियर ऑफिस के बाहर गोली चलाने के आरोपी काबूकरनाल। रंजिश के चलते न्यू चार चमन में कूरियर सर्विस ऑफिस के बाह...
14/02/2025

Karnal News: कूरियर ऑफिस के बाहर गोली चलाने के आरोपी काबू

करनाल। रंजिश के चलते न्यू चार चमन में कूरियर सर्विस ऑफिस के बाहर गोली चलाने वाले तीनों आरोपियों को सीआईए टू टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में दो सगे भाई हैं। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपियों से हथियार बरामद किए जाएंगे। सीआईए टू प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार ने बताया कि 11 फरवरी को न्यू चार चमन में श्रीराम कूरियर सर्विस के बाहर रोहित नाम के युवक पर बाइक सवार दो भाई सेक्टर-14 कर्ण विहार निवासी अभिषेक उर्फ भोलू व दीपक देशवाल ने अपने साथी अक्षित के साथ गोली चलाई थी।

Haryana: करनाल में दिनदहाड़े फायरिंग, तीन नकाबपोश बदमाशों ने चलाई गोली; सीआईए की टीम मौके पर पहुंचीघटना की सूचना मिलते ह...
12/02/2025

Haryana: करनाल में दिनदहाड़े फायरिंग, तीन नकाबपोश बदमाशों ने चलाई गोली; सीआईए की टीम मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

करनाल के चार चमन क्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना दोपहर करीब 2:00 बजे की है, जब श्रीराम कोरियर दुकान पर बैठे युवक खाना खा रहे थे। इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और एक राउंड फायर कर मौके से फरार हो गए।

गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार तुरंत बाहर आ गए और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन हमलावर लाठी और तलवार लहराते हुए वहां से भागने में कामयाब रहे।

Karnal News: युवक पर हमला कर किया घायल, 12 लोगों पर केसकरनाल। रामनगर में शुक्रवार रात कुछ लोगों ने एक युवक पर हमला कर घा...
10/02/2025

Karnal News: युवक पर हमला कर किया घायल, 12 लोगों पर केस

करनाल। रामनगर में शुक्रवार रात कुछ लोगों ने एक युवक पर हमला कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी भाग गए।
घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने 12 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना रामनगर पुलिस को परवेश कुमार निवासी रामनगर ने बताया कि उसका छोटा भाई विशाल शुक्रवार रात घर पर बच्चों के साथ था। उसी समय कुछ लोगों ने विशाल को घर के गेट के ऊपर से आवाज लगाकर बुला लिया और एक्टिवा पर बिठाकर ले गए। दूसरी ओर विशाल की प्रतीक्षा में पहले से 12-13 युवक लाड़ीबाला चौक पर मौजूद थे। सभी ने विशाल पर हमला कर दिया।
मोहल्ले के लोग एकजुट हुए तो आरोपी भाग गए। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी उसके भाई को जान से मारने की नीयत से हथियार, रिवॉल्वर लेकर आए थे। लोगों ने बेहोशी की हालत में विशाल को उठाया और घर लेकर आए। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाई और विशाल को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने शिकायत पर सागर, विनय, रमेश, अनेक, सुरेन्द्र समेत 12 के खिलाफ मामला दर्ज किया है

डंकी रूट... अब घर वापसी: हरियाणा में सिर्फ 38 एजेंट पंजीकृत, आठ जिलों में एक भी पंजीकृत एजेंट नहीं; 95% फर्जीU.S. deport...
09/02/2025

डंकी रूट... अब घर वापसी: हरियाणा में सिर्फ 38 एजेंट पंजीकृत, आठ जिलों में एक भी पंजीकृत एजेंट नहीं; 95% फर्जी

U.S. deportation of Indian migrants: हरियाणा में सिर्फ 38 एजेंट पंजीकृत हैं। 95 प्रतिशत फर्जी हैं। आठ जिलों में एक भी पंजीकृत एजेंट नहीं है। आठ जिलों में एक भी पंजीकृत एजेंट नहीं हैं। अंबाला और हिसार में तीन-तीन पंजीकृत हैं।

विदेश भेजने के लिए प्रदेश हर जिले में कई एजेंट कार्यालय खोलकर बैठे हैं, लेकिन इनमें से 95 फीसदी बिना लाइसेंस के ही काम कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय के आठ फरवरी तक के रिकॉर्ड के अनुसार हरियाणा में महज 38 पंजीकृत एजेंट हैं।

इसके अलावा अन्य सभी अवैध तरीके से विदेश भेजने का काम कर रहे हैं। प्रदेश में एक हजार से ज्यादा ऐसे एजेंट या दुकानें/दफ्तर हैं जो विदेश भेजने का धंधा कर रहे हैं।
प्रदेश में आठ जिले ऐसे हैं, जहां पर एक भी पंजीकृत एजेंट नहीं है। यहां सभी बिना लाइसेंस के ही काम कर रहे हैं। इसके अलावा सात जिले ऐसे हैं, जहां पर महज एक ही एजेंट पंजीकृत है। वहीं करनाल, पंचकूला और पानीपत सहित तीन जिलों में दो-दो तो अंबाला व हिसार में तीन-तीन एजेंटों के पास वैध लाइसेंस हैं।

प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ और पड़ोसी राज्यों की स्थिति देखें तो चंडीगढ़ में 41 और पंजाब में महज 18 एजेंट पंजीकृत हैं। वहीं, देश में कुल 3005 ही पंजीकृत एजेंट हैं, इनमें से 2194 का लाइसेंस ही सक्रिय है।

देश में पंजीकृत एजेंटों की संख्या में 13वें पायदान पर हरियाणा
देश में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विदेश भेजने के नाम पर पंजीकृत एजेंटों की संख्या के आधार पर हरियाणा 13वें पायदान पर है। जबकि पड़ोसी राज्यों में पंजाब 15वें, उत्तराखंड 19वें, हिमाचल प्रदेश 22वें स्थान पर है। जबकि चंडीगढ़ 11वें, राजस्थान सातवें, उत्तर प्रदेश छठे और दिल्ली दूसरे पायदान पर है। सबसे ज्यादा 899 पंजीकृत एजेंट महाराष्ट्र और सबसे कम महज एक लाइसेंसशुदा एजेंट छत्तीसगढ़ में है। n पड़ोसी राज्यों में पंजीकृत एजेंट : दिल्ली 436, यूपी 117, राजस्थान 95, हरियाणा 38, पंजाब 18, उत्तराखंड 08, हिमाचल 03

इन पंजीकृत 38 एजेंटों में से भी 13 के लाइसेंस निष्क्रिय हैं । इनमें 12 के लाइसेंस एक्सपायर, एक का रद्द है। इनके अलावा हिसार के एक एजेंट का लाइसेंस विदेश मंत्रालय की ओर से निलंबित किया गया है।

प्रदेश में इस तरह चलता फर्जी इमीग्रेशन की दुकानें
प्रदेश में पंजीकृत 36 इमीग्रेशन कंपनियों में कुछ कंपनियों के शह पर फर्जी इमीग्रेशन की दुकानें चल रही है। एक तरह से जिस प्रकार बी-फॉर्मा वाले की डिग्री किराये पर लेकर मेडिकल स्टोर संचालित होती है। उसी तरह पंजीकृत कंपनियों से अवैध तरीके से मौखिक तौर पर सेटिंग करके फर्जी इमीग्रेशन के दुकानदार डंकी रूट का धंधा चला रहे हैं। इसके लिए शह देने वाली पंजीकृत इमीग्रेशन कंपनियों को अलग-अलग तरीके से फर्जी इमीग्रेशन दुकानदार भुगतान करते हैं। इनमें कई दुकानदार विदेश भेजने जाने वाले प्रति व्यक्ति तो कोई प्रति माह के हिसाब के भुगतान करता है। इस मामले में पुलिस के पास कार्रवाई करने का कोई वैद्य कानून नहीं होने का ये फर्जी एजेंट फायदा उठाते हैं।

करनाल के सेक्टर-3 में केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आगकरनाल के सेक्टर-3 स्थित एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग इतनी...
08/02/2025

करनाल के सेक्टर-3 में केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग

करनाल के सेक्टर-3 स्थित एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि फैक्टरी से लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर 20 से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

एजेंटों के जाल में फंसा करनाल का परिवार: घर बेचकर व जमीन पर लोन लेकर जुटाए थे एक करोड़ 20 लाख, छीने पासपोर्टपरमजीत ही नह...
08/02/2025

एजेंटों के जाल में फंसा करनाल का परिवार: घर बेचकर व जमीन पर लोन लेकर जुटाए थे एक करोड़ 20 लाख, छीने पासपोर्ट

परमजीत ही नहीं उनकी पत्नी के साथ-साथ आठवीं कक्षा में पढ़ाई करने वाला बेटा व 10वीं की बेटी यातनाएं भूल नहीं पा रही। ये सभी सिंहर उठते हैँ। परमजीत बताते हैं कि डोंकर से लेकर माफिया तक किसी ने भी कोई रहम नहीं की।

डॉलर की खनक के साथ सुनहरे भविष्य के सपने कथित एजेंटों ने दिखाए तो मूल रूप से करनाल के हैबतपुर गांव व हाल में परसू राम कॉलोनी में रह रहे परमजीत का पूरा परिवार ही जाल में फंस गया। एक करोड़ 20 लाख रुपये जुटाने के लिए घर बेचा तो खेत की जमीन पर लोन लिया। रिश्तेदारों व पहचान के लोगों से भी रकम उठाई। रकम एजेंटों को थमाई तो प्रताड़ना झेलते हुए अमेरिका पहुंचे, जहां से 12 दिन बाद ही हाथों में हथकड़ी व पांवों में जंजीर बांधकर संगीन अपराधियों की तरह वापस भेज दिया गया।

कनाडा से 35 लाख कर्ज लेकर मंगाया बेटे का शव:15 दिन पहले सड़क हादसे में मौत हुई, परिवार में सबसे छोटा था नवप्रीतकरनाल के ग...
07/02/2025

कनाडा से 35 लाख कर्ज लेकर मंगाया बेटे का शव:15 दिन पहले सड़क हादसे में मौत हुई, परिवार में सबसे छोटा था नवप्रीत

करनाल के गांव जुंडला का 21 वर्षीय युवक नवप्रीत, जो करीब 15 महीने पहले बेहतर भविष्य की तलाश में कनाडा गया था, वहां सड़क हादसे का शिकार हो गया। उसकी मौत जनवरी माह में हुई थी, लेकिन आवश्यक औपचारिकताओं के चलते शुक्रवार सुबह उसका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। परिवार ने 30 लाख खर्च कर भेजा था विदेश नवप्रीत के परिजनों ने बताया कि उन्हें अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए करीब 30 लाख रुपये खर्च करने पड़े थे। वह कनाडा में नौकरी कर रहा था, लेकिन जनवरी में हुए सड़क हादसे में उसकी जान चली गई।

नहीं बिक रहा धान, रखवाली को विवश किसानकरनाल। धान की सरकारी खरीद शुरू हुए छह दिन बीत चुके हैं लेकिन करनाल सहित जिले की अध...
03/10/2024

नहीं बिक रहा धान, रखवाली को विवश किसान
करनाल। धान की सरकारी खरीद शुरू हुए छह दिन बीत चुके हैं लेकिन करनाल सहित जिले की अधिकतर अनाज मंडियों में खरीद शुरू नहीं हो पाई है। कुछ मंडियों में ही 29290 क्विंटल धान की खरीद की गई है। किसान कई दिनों से धान लेकर मंडियों में पड़े हैं, लेकिन न किसी खरीद एजेंसी के कर्मचारी पहुंच रहे हैं और न ही राइस मिलर। इसके पीछे खेल धान में नमी का है। भले ही राइस मिलरों ने अपनी मांगों को ढाल बनाया है लेकिन वास्तविकता ये है कि राइस मिलर इस समय अधिक नमी वाला धान खरीदना नहीं चाहते हैं।
दरअसल राइस मिलर ये बखूबी जानते हैं कि खरीद एजेंसियों के पास खरीदा गया धान रखने की व्यवस्था नहीं है। धान को पहुंचाने के भी संसाधन नहीं हैं। इसका फायदा उठाते हुए राइस मिलर्स एसोसिएशन ने कई मांगें रखी हैं। राइस मिलर्स का कहना है कि सरकार एक क्विंटल धान में 67 किलो चावल मांगती है लेकिन इतना चावल धान में निकलता ही नहीं है। धान हो या गेहूं जब भी सरकारी खरीद शुरू होती है, तो शुरुआती दिनों में आढ़ती हड़ताल करते हैं या फिर राइस मिलर। ये दोनों नहीं करते तो श्रमिक हड़ताल पर चले जाते हैं। ऐसा कई सालों से देखा जा रहा है।

राइस मिलर्स एसोसिएशन करनाल के प्रधान सौरभ गुप्ता ने बताया कि सरकार ने उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लिया है, इसलिए अभी राइस मिलर पीआर (मोटा धान) नहीं खरीदने के निर्णय पर कायम हैं। फिलहाल अनाज मंडियों में किसान धान लेकर कई दिनों से पहुंच रहे हैं, उनका धान नहीं खरीदा जा रहा है। अनाज मंडियों में बड़ी संख्या में बेसहारा पशु हैं, जो धान खाते हैं, इसलिए किसान रातभर धान की रखवाली करते हैं। उनके सामने अन्य कई तरह की समस्याएं आ रही हैं।

रातभर जागकर करते हैं रखवाली
किसान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चार दिन हो गए हैं, वह मंडी में ही हैं। धान की खरीद न होने के कारण अपने घर नहीं जाते क्योंकि जब तक धान नहीं बिक जाती तब घर का खर्च कैसे चलेगा और अपने बच्चों के स्कूल की फीस कैसे भरेंगे। उन्होंने बताया कि रात के समय में खुद जागकर धान की रखवाली करनी पड़ती है। बेसहारा पशु रात के समय आकर हमारा धान खाते हैं।

बारिश से खराब हो सकता है धान
किसान राजवीर ने बताया कि उन्हें नई अनाज मंडी में आते हुए लगातार पांच दिन हो गए हैं लेकिन अब तक उनकी धान खरीदने कोई नहीं आया। उन्होंने बताया कि न तो धान की खरीद हुई और न ही कोई अधिकारी उनसे मिलने आया। जब तक धान की बिक्री नहीं होती तब तक वो उस फसल को नहीं काट सकते। बेमौसम की बरसात से मंडी में रखी धान खराब हो जाती है।

लाडवा में हुड्डा बोले- नायब सैनी ने न नारायणगढ़ न करनाल की ली सुध, सांसद रहते लाडवा तक भी नहीं पहुंचेकार्यवाहक मुख्यमंत्...
25/09/2024

लाडवा में हुड्डा बोले- नायब सैनी ने न नारायणगढ़ न करनाल की ली सुध, सांसद रहते लाडवा तक भी नहीं पहुंचे
कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने पहले नारायणगढ़ और फिर करनाल का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन दोनों ही क्षेत्रों की कोई सुध नहीं ली। यहां तक कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद रहते हुए भी वे लाडवा तक नहीं पहुंचे। ऐसे में अब यहां की जनता कैसे भरोसा कर सकती है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का। वे बुधवार को लाडवा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी मेवा सिंह के समर्थन में गांव उमरी में जनसभा को संबधित कर रहे थे।

Address

Karnal
Karnal
132001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Karnal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share