24/11/2025
घर में घुसकर,गोली चलाकर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपीयान को त्वरित कार्यवाही के दौरान करनाल पुलिस ने किया काबू।
करनाल दिनांक 24 नवंबर 2025। जिला पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा -1 इंचार्ज निरीक्षक संदीप कुमार की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय साक्ष्य के आधार पर घर में घुसकर गोली चलाकर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियान..1. राजीव उर्फ राजा पुत्र रामपाल निवासी ताजगंज लुधियाना,पंजाब,2.दीपक उर्फ हैरी पुत्र चरणजीत निवासी बहादुरगढ़ रोड शिवपुरी लुधियाना पंजाब,3.प्रिंस कुमार पुत्र जवाहर मुखिया,4.अमृत पाल पुत्र लाल सिंह निवासी शिमलापुरी बरोटा रोड लुधियाना पंजाब,5.अभिषेक पुत्र कुलदीप शर्मा निवासी शिमलापुरी जीतो मार्केट लुधियाना पंजाब को जीरकपुर से काबू किया गया।
इस संबंध में अपराध अन्वेषण शाखा 1 इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह दिनांक 24 नवंबर को शिकायतकर्ता मनोज कुमार पुत्र श्री दीवान चंद सुभाष कॉलोनी करनाल की शिकायत के आधार पर मुकदमा मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने उनके परिवार को बंधक बनाने, फायर करने व लूट करने की घटना बारे शिकायत दी थी।
शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा नंबर 839 दिनांक 24/11/2025 की धारा 310( 2), 311,109, 333, 135,61(2) बीएनएस & 25/54/59 आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में गठित अपराध अन्वेषण की टीम को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए। व इस मामले में जांच इकाई द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाकर,डकैती करने की घटना को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियान को काबू किया गया है। आरोपियों द्वारा डकैती की वारदात में प्रयोग किया अवैध हथियार की बरामदगी व मामले में गहनता से पूछताछ के लिए अग्रिम अनुसंधान जारी है। इस मामले में जिला करनाल पुलिस के अनुरोध पर अम्बाला जिला पुलिस व पंचकूला जिला पुलिस ने बेहतर समन्वय व सहयोग किया जिसके परिणामस्वरूप आरोपी घटना के तुरंत बाद पकड़े गए।