Apna Karnal

Apna Karnal The city has gained importance since Mahabharata er

Karnal is a city located in the state of Haryana, India and is the administrative headquarters of Karnal District.Karnal, also known as the rice bowl of India, is one of the oldest districts of Haryana.

यह बच्चा गांव घीड़ का रहने वाला जिसका नाम शिव है उम्र 16 साल आज सुबह 10/12/25 को घर से स्कूल के लिए निकला था लेकिन वापस ...
10/12/2025

यह बच्चा गांव घीड़ का रहने वाला जिसका नाम शिव है उम्र 16 साल आज सुबह 10/12/25 को घर से स्कूल के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं आया इसको ढूंढवाने में मदद करें फोटो देखते ही शेयर करें

ग्रेटर नोएडा। निक्की भाटी का पति घटना से एक महीने पहले से ही उसकी हत्या की साजिश रच रहा था। कोर्ट में दाखिल चार्जशीट के ...
27/11/2025

ग्रेटर नोएडा। निक्की भाटी का पति घटना से एक महीने पहले से ही उसकी हत्या की साजिश रच रहा था। कोर्ट में दाखिल चार्जशीट के मुताबिक, आरोपी पति विपिन ने निक्की पर थिनर डालकर आग लगा दी। पुलिस जांच में पता चला कि घटना से करीब एक महीने पहले विपिन ने ब्यूटी पार्लर की आड़ में दिल्ली की एक दुकान से थिनर खरीदा था।
24 अगस्त को विपिन की निशानदेही पर पुलिस ने सिरसा के एक जंगल से थिनर की बोतल बरामद की। घर के अंदर CCTV कैमरे लगे थे, लेकिन घटना के समय वे चालू नहीं थे। चार्जशीट के मुताबिक, साजिश के तहत सास दया और ससुर सत्यवीर ने घटना के समय एक जगह पर रहने की योजना बनाई ताकि CCTV फुटेज या सर्विलांस से यह लगे कि वे कहीं और हैं।
जांच में यह भी पता चला कि वे सभी निक्की को खत्म करना चाहते थे क्योंकि निक्की उनसे गुस्से में बात करती थी। पुलिस ने अपनी जांच में निक्की के मोबाइल फोन की जांच करने का भी जिक्र किया। फाइल की गई चार्जशीट में पुलिस को निक्की के मोबाइल फोन पर घटना से जुड़ा कोई सबूत नहीं मिला।
मायके वालों ने आरोप लगाया कि 21 अगस्त की रात को निक्की के ससुराल वालों ने उसे पीटा और बाद में उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। पुलिस ने मौके की बारीकी से जांच की और जली हुई मिट्टी, कपड़े, थिनर की बोतल, लाइटर, किचन एरिया की जांच रिपोर्ट और इंटरनेट मीडिया से वीडियो समेत कई जरूरी सबूत इकट्ठा किए।
हॉस्पिटल के शुरुआती मेमो में कहा गया था कि जलने की वजह सिलेंडर फटना था, लेकिन फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट ने इस दावे को गलत साबित कर दिया और हत्या की संभावना की पुष्टि की। प्रॉसिक्यूशन का कहना है कि वे आरोपियों को सख्त सज़ा दिलाने के लिए कोर्ट में ज़ोरदार वकालत करेंगे।

हथियार के बल पर लूटपात की घटना में वंचित चल रहे पांचवे आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार। करनाल,दिनांक 27 नवंबर 2025...
27/11/2025

हथियार के बल पर लूटपात की घटना में वंचित चल रहे पांचवे आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार।
करनाल,दिनांक 27 नवंबर 2025। जिला पुलिस थाना तरावड़ी की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में आरोपी... *प्रवीण पुत्र गोपाल निवासी ग़ैलब,पलवल को हथियार के बल पर लूटपात करने की घटना को अंजाम देने के मामले में काबू किया गया।*
इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता भगत सिंह की शिकायत के आधार पर दिनांक 8 सितम्बर 2022 को उसके भाई के साथ जोकि ढाबे पर काम कर रहा था,उसी दौरान पांच अज्ञात व्यक्ति गाड़ी में आए और उस के साथ मार पिटाई व हथियार के बल पर लूटपात कर मौके से फरार हो गए। जिनके खिलाफ थाना तरावड़ी में मुकदमा 417/2022 392/25 आर्म एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसमे कार्यवाही करते हुये चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, इस घटना में आरोपी भी सम्मिलित था,जिसे आज टीम द्वारा काबू कर माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर जिला जेल भेजा गया है।

गार्ड को बंधक बना धान के कट्टे लूटने के मामले में मुख्य आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार।करनाल दिनांक 25 नवंबर 2025...
26/11/2025

गार्ड को बंधक बना धान के कट्टे लूटने के मामले में मुख्य आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार।
करनाल दिनांक 25 नवंबर 2025। जिला पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा असंध इंचार्ज सुलिंदर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम उप निरीक्षक दलशेर सिंह द्वारा गिरोह के मुख्य आरोपी..भजनलाल पुत्र हुकुमचंद निवासी काल्लर भैणी,हिसार को भोंडसी जेल,गुरुग्राम से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता सुशील कुमार की शिकायत के आधार पर दिनांक थाना निसिंग में मुकदमा नंबर 3 दिनांक 3/01/2021 की धारा 395/ 397/427/506आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया कि दिनांक 2 जनवरी 2021को दोपहर के समय गोदाम की रेकी कर रात को आरोपी व उसके अन्य साथियों द्वारा शुभम लॉजिस्टिक कंपनी कुचपूरा निसिंग,करनाल धान के गौदाम में उसके साथ लाठी डंडों से मार पिटाई कर उसका लाइसेंस हथियार छीनकर गोदाम से करीब 315 धान के कट्टे चोरी कर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में कार्यवाही करते हुए जांच इकाई द्वारा आरोपी से गहनता से पूछताछ के लिए माननीय न्यायालय से सात दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ उक्त मामले के अलावा पंजाब,हरियाणा,राजस्थान सहित अन्य राज्यों में चोरी,लूट,डकैती,छीनाझपटी जैसे करीब 50 मामले दर्ज हैं। इस मामले में सम्मिलित आरोपी के अन्य साथियों का पता लगाने के लिए दौराने रिमांड आरोपी से पूछताछ की जाएगी। व मामले का खुलासा किया जाएगा।

धर्मेंद्र पंचतत्व में विलीन; घर पहुंच रहे सितारे; संस्कार में पहुंचा पूरा बॉलीवुडभिनेता धर्मेंद्र अब पंचतत्व में विलीन ह...
24/11/2025

धर्मेंद्र पंचतत्व में विलीन; घर पहुंच रहे सितारे; संस्कार में पहुंचा पूरा बॉलीवुड

भिनेता धर्मेंद्र अब पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। आज यानी सोमवार को उनका निधन हुआ है। बॉलीवुड के हीमैन के अंतिम दर्शन करने के लिए कई सेलेब्स उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

घर में घुसकर,गोली चलाकर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपीयान को त्वरित कार्यवाही के दौरान करनाल पुलिस ने किय...
24/11/2025

घर में घुसकर,गोली चलाकर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपीयान को त्वरित कार्यवाही के दौरान करनाल पुलिस ने किया काबू।
करनाल दिनांक 24 नवंबर 2025। जिला पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा -1 इंचार्ज निरीक्षक संदीप कुमार की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय साक्ष्य के आधार पर घर में घुसकर गोली चलाकर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियान..1. राजीव उर्फ राजा पुत्र रामपाल निवासी ताजगंज लुधियाना,पंजाब,2.दीपक उर्फ हैरी पुत्र चरणजीत निवासी बहादुरगढ़ रोड शिवपुरी लुधियाना पंजाब,3.प्रिंस कुमार पुत्र जवाहर मुखिया,4.अमृत पाल पुत्र लाल सिंह निवासी शिमलापुरी बरोटा रोड लुधियाना पंजाब,5.अभिषेक पुत्र कुलदीप शर्मा निवासी शिमलापुरी जीतो मार्केट लुधियाना पंजाब को जीरकपुर से काबू किया गया।
इस संबंध में अपराध अन्वेषण शाखा 1 इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह दिनांक 24 नवंबर को शिकायतकर्ता मनोज कुमार पुत्र श्री दीवान चंद सुभाष कॉलोनी करनाल की शिकायत के आधार पर मुकदमा मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने उनके परिवार को बंधक बनाने, फायर करने व लूट करने की घटना बारे शिकायत दी थी।
शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा नंबर 839 दिनांक 24/11/2025 की धारा 310( 2), 311,109, 333, 135,61(2) बीएनएस & 25/54/59 आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस मामले में गठित अपराध अन्वेषण की टीम को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए। व इस मामले में जांच इकाई द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाकर,डकैती करने की घटना को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियान को काबू किया गया है। आरोपियों द्वारा डकैती की वारदात में प्रयोग किया अवैध हथियार की बरामदगी व मामले में गहनता से पूछताछ के लिए अग्रिम अनुसंधान जारी है। इस मामले में जिला करनाल पुलिस के अनुरोध पर अम्बाला जिला पुलिस व पंचकूला जिला पुलिस ने बेहतर समन्वय व सहयोग किया जिसके परिणामस्वरूप आरोपी घटना के तुरंत बाद पकड़े गए।

पानीपत में जहां रेलवे कच्ची फाटक के पास झुग्गी डालकर रहने वाले कालू साधु को आशीष उर्फ चेतन नाम के युवक ने झुग्गी समेत जि...
24/11/2025

पानीपत में जहां रेलवे कच्ची फाटक के पास झुग्गी डालकर रहने वाले कालू साधु को आशीष उर्फ चेतन नाम के युवक ने झुग्गी समेत जिंदा जला दिया. कालू साधु ने शक्ति नगर कॉलोनी के रहने वाले आशीष उर्फ चेतन पर आरोप लगाया है. मौत से पहले कालू साधु ने बताया कि आशीष और उसका दोस्त रामू झुग्गी में बैठकर शराब पी रहे थे, जिसका विरोध करने पर दोनों इस कदर भड़के, कि पूरी झुग्गी को ही आग के हवाले कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया. झुग्गी में आग लगाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया और साधु को सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते साधु को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां 4 दिन उपचार के बाद साधु ने दम तोड़ दिया.

फर्जी दस्तावेज तैयार कर,नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले वांछित चल रहे गिरोह के छठे आरोपी को ऑपरेशन ट्रैकडा...
21/11/2025

फर्जी दस्तावेज तैयार कर,नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले वांछित चल रहे गिरोह के छठे आरोपी को ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
*मामले में पहले पांच आरोपियान को किया जा चुका है गिरफ्तार।*
करनाल दिनांक 20 नवंबर 2025। पुलिस महानिदेशक के आदेश अनुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत पुलिस अधीक्षक करनाल के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते जिला पुलिस थाना शहर के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी सेक्टर 4 इंचार्ज उप निरीक्षक राजन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम उप निरीक्षक राजबीर सिंह की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय साक्ष्य के आधार पर दिल्ली एयरपोर्ट से आरोपी... *जितेंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी वार्ड नंबर 24 जिला सोनीपत को काबू किया गया।*
इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी व उसके अन्य साथियों द्वारा मिलकर लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे पैसों की हेराफेरी कर लेते थे,जो इस काम में राहुल निवासी दिल्ली व राहुल कुरुक्षेत्र व दीपक नकली दस्तावेज तैयार कर, फर्जी नौकरी जॉइनिंग का फॉर्म तैयार करके उनको दिखा देता था। जिससे हम उनसे पैसे हड़प लेते थे। इस मामले में शिकायतकर्ता मुनीम कुमार पुत्र मामचंद निवासी गांव उचाना,थाना सदर करनाल की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जाली दस्तावेज तैयार कर नौकरी लगवाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में थाना शहर में मुकदमा नंबर 938 दिनांक 9/11/2023 की धारा 406/420 /467/468/47/ 120बी आईपीसी थाना शहर करनाल में मामला दर्ज किया गया था। व मामले में पहले पांच आरोपियान को गिरफ्तार किया जा चुका है। व इस मामले में आरोपी को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड मजबूर किया गया,दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व मामले में शामिल अन्य आरोपियों का खुलासा कर गिरफ्तारी की जाएगी।

फर्जी कंपनी बना लोगों का पैसा लगवाकर ठगी करने वाले मुख्य  आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार।करनाल,दिनांक 20 नवंबर 20...
20/11/2025

फर्जी कंपनी बना लोगों का पैसा लगवाकर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार।
करनाल,दिनांक 20 नवंबर 2025। जिला पुलिस थाना सेक्टर 32/33 की टीम द्वारा थाना प्रबंधक मनोज कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक निरंजन कुमार की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी... *अमित कुमार त्यागी पुत्र कैलाश चंद त्यागी निवासी गौतम बुध नगर,उत्तर प्रदेश को फर्जी कंपनी बनाकर लोगों का पैसा लगवाकर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी द्वारा ए.टू.जेड.गेमिंग नाम से जल्दी पैसा कमाने के लालसा से एक कंपनी बनाई हुई थी,जिसमें कंपनी द्वारा दस से तीस प्रतिशत पैसा बढ़ा कर देने का वादा किया था जिसमें काफी सारे लोगों ने पैसा लगाया हुआ था जिसमें शिकायतकर्ता नंदकिशोर पुत्र लक्ष्मण दत्त निवासी आरके पुरम के माध्यम से उसके अन्य साथियों ने भी कंपनी में वर्ष 2023 में करीब 70 लाख रुपए लगाया था। आरोपी द्वारा सभी से पैसा हड़पने की साजिश रचते हुए अपनी ए.टू.जेड.गेमिंग कंपनी में प्रॉब्लम आने का बहाना बनाकर बंद कर दी गई। व इसके बाद आरोपी द्वारा यूआईएफसी कॉइन नाम से फिर से एक नई कंपनी शुरू की गई। उसके बाद आरोपी द्वारा इस कंपनी में भी काफी लोगों से पैसा लगवाया गया।,इस कंपनी में भी शिकायतकर्ता नंदकिशोर व उसके अन्य साथियों द्वारा भी फिर से वर्ष 2024 में करीब 50 लाख रुपए लगाए गए। इसके बाद आरोपी द्वारा अपनी दोनों कंपनी बंद करके व कंपनी में लगाए गए करोड़ों रुपए को उसकेअन्य साथियों में हिस्सा बाटकर फरार हो गया था। इस धोखाधड़ी के मामले में नंदकिशोर की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 32/33 में मामला किया। व धोखाधड़ी के इस मामले में टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया गया है दौराने रिमांड आरोपी से गहनता से पूछताछ के की जाएगी व इस धोखाधड़ी के मामले में सम्मिलित आरोपी के अन्य साथियों का पता लगाया जाएगा।

खुशखबरी! हरियाणा में बच्चों को सरकार देगी 1850 रुपये, बस करना होगा ये कामहरियाणा सरकार ने राज्य के असहाय एवं बेसहारा बच्...
11/11/2025

खुशखबरी! हरियाणा में बच्चों को सरकार देगी 1850 रुपये, बस करना होगा ये काम

हरियाणा सरकार ने राज्य के असहाय एवं बेसहारा बच्चों के लिए नई पेंशन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पात्र बच्चों को प्रतिमाह 1850 रुपये की दर से पेंशन दी जाएगी।

डेस्कः हरियाणा सरकार ने राज्य के असहाय एवं बेसहारा बच्चों के लिए नई पेंशन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिनकी आयु 21 वर्ष से कम है और जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है। पात्र बच्चों को प्रतिमाह 1850 रुपये की दर से पेंशन दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य उन बच्चों की आर्थिक मदद करना है जो किसी कारणवश अपने माता-पिता या अभिभावक से वंचित हैं।

आवश्यक दस्तावेज

योजना का लाभ उठाने के लिए ये दस्तावेज आवश्यक हैं:-

बेसहारा होने का प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
हरियाणा राज्य में कम से कम 5 वर्ष का निवास प्रमाण पत्र (जैसे फोटोयुक्त वोटर कार्ड, राशन कार्ड आदि)
परिवार पहचान पत्र (Family ID)
यदि इनमें से कोई दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं है, तो आवेदक 5 वर्ष से अधिक की रिहायश का हलफनामा प्रस्तुत कर सकता है।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक एवं पात्र आवेदक केंद्रों पर जाकर आवेदन कर सकते हैं:-

अंत्योदय सरल केंद्र
अटल सेवा केंद्र
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)
आवेदन के समय सभी आवश्यक दस्तावेजों की Self Attested फोटो कॉपी जमा करनी होगी।

Karnal News: देहव्यापार के मामले में तीन आरोपियों को भेजा जेलअंबाला सिटी। बलदेव नगर से नारायणगढ़ की तरफ जा रही मुख्य रोड...
28/10/2025

Karnal News: देहव्यापार के मामले में तीन आरोपियों को भेजा जेल

अंबाला सिटी। बलदेव नगर से नारायणगढ़ की तरफ जा रही मुख्य रोड पर गोल्डन ऐरा सैलून एंड थेरेपी सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के मामले में पुलिस ने तीन पर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने नारायणगढ़ के खेड़ा गांव निवासी अक्षित, अंबाला सिटी शिवालिक कॉलोनी निवासी मोहित व एक अन्य महिला को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जबकि तक पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि कौन किराये की बिल्डिंग में सेंटर की आड़ में यह देहव्यापार चला रहा था। हालांकि पुलिस ने सेंटर को सील कर दिया था। बलदेव नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मबीर ने बताया कि सेंटर चलाने वाले का पता नहीं चल पाया है। तीन पर मामला दर्ज किया गया है।
यह था पूरा मामला

27 अक्तूबर को पुलिस की टीम ने देह व्यापार का शक होने पर गोल्डन ऐरा सैलून एंड थेरेपी सेंटर में दबिश दी। डीएसपी विरेंद्र वालिया के नेतृत्व में पुलिस ने तीन महिलाओं सहित चार युवकों को हिरासत में लिया था। किराये के बिल्डिंग में चल रहे इस सेंटर से कई आपत्तिजनक व संदिग्ध चीजें भी पुलिस ने बरामद की थी। पुलिस ने सीसीटीवी के डीवीआर, रजिस्टर को भी कब्जे में ले लेकर जांच शुरू कर दी थी।

Karnal News: डीजे पर गाने को लेकर विवाद, युवक की चाकू से गोदकर हत्याकरनाल के ढाकवाला गुजरान गांव में शादी समारोह के दौरा...
27/10/2025

Karnal News: डीजे पर गाने को लेकर विवाद, युवक की चाकू से गोदकर हत्या
करनाल के ढाकवाला गुजरान गांव में शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में 18 वर्षीय आदित्य की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव ढाकवाला गुजरान में शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाने को लेकर हुए विवाद में 18 साल के युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर देर शाम तीन युवकों को हिरासत में लिया। घटना गुरुवार रात करीब 12 बजे की है। मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

गांव ढाकवाला गुजरान में पड़ोस में हो रही शादी में मनोज कुमार का 18 वर्षीय बेटा आदित्य डीजे पर नाच रहा था। इसी दौरान सोनू पुत्र राजिंदर, अजय पुत्र चंद्रपाल और उनके तीन-चार साथी पहुंचे। आरोप है कि इनके व आदित्य के बीच गाने को लेकर विवाद हो गया।

मामला इतना बढ़ गया कि आरोपितों ने आदित्य को बहाने से डीजे से बुलाया और सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू से वार कर दिए। घायल आदित्य लहूलुहान होकर गिर पड़ा। लोगों ने शोर मचाया तो आरोपित मौके से फरार हो गए। परिजन आदित्य को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया।

सदर थाना प्रभारी तरसेम सिंह ने कहा कि पिता मनोज कुमार की शिकायत पर सोनू पुत्र राजिंदर, अजय पुत्र चंद्रपाल और अन्य तीन-चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान हो चुकी है और कुछ को हिरासत में भी लिया गया है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Address

Karnal
Karnal
132001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Karnal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share