CT One Punjabi

CT One Punjabi Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from CT One Punjabi, Media/News Company, Karnal.
(3)

करण धरा और जागरूक समाचार अखबार ब्यूरो चीफ हरियाणा............ देश दुनिया और हरियाणा प्रदेश व करनाल शहर की खबरे पत्रकार रघु पंजाबी)**NEWS, INTERVIEW & ADVERTISEMENTS**जिला करनाल उपाध्यक्ष जागरूक पत्रकार संघ हरियाणा

11/10/2025

IPS अधिकारी वाई पूरन सिंह जी के निधन पर मुख्यमंत्री जी ने कहा, 'दोषी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।'

11/10/2025

नाहर सिंह संधू ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन, पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा, बेनर से गायब रही कुमारी शैलजा की फोटो..

11/10/2025

लड़का लड़की दिल्ली से होटल में आये,दोनों में हुआ झगड़ा, लड़की ने होटल में जीवन लीला समाप्त की ।।

11/10/2025

लड़की ने होटल में लगाई फां*सी, बाहर की बता रहे हैं लड़की। लड़का , लड़की ने लिया था कमरा...

सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार मामले में शनिवार को रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया को हटा दिया गया. उनकी जगह IPS अफसर सुरे...
11/10/2025

सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार मामले में शनिवार को रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया को हटा दिया गया. उनकी जगह IPS अफसर सुरेंद्र सिंह भौरिया को SP लगाया गया है.

11/10/2025
11/10/2025

एडवोकेट समाजसेवी हरबंस सिंह ने जीएसटी की महा बचत पर कह दी बड़ी बात और आने वाले त्योहारों पर दिया एक जागरूक message

11/10/2025

महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष्य में अग्रलीला का भव्य आयोजन कल डॉक्टर मंगल सैन ऑडिटोरियम में शाम 5 बजे शुरु होगी आप सभी जरूर पहुचे।

दिनेश बक्शी का 101 वां प्लेटलेट्स डोनेशन, अब तक 137 बार किया रक्तदानसरकारी अस्पताल में मरीज की जान बचाने एक बार  फिर आगे...
11/10/2025

दिनेश बक्शी का 101 वां प्लेटलेट्स डोनेशन, अब तक 137 बार किया रक्तदान

सरकारी अस्पताल में मरीज की जान बचाने एक बार फिर आगे आए दिनेश बक्शी
करनाल, 10 अक्टूबर (): समाजसेवा और मानवता की मिसाल बन चुके लक्ष्य जनहित सोसाइटी के फाउंडर दिनेश बक्शी ने एक बार फिर निस्वार्थ भाव से सेवा का उदाहरण दिया। उन्होंने सरकारी अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग मरीज, जिसके प्लेटलेट्स 4000 रह गए थे, कि जान बचाने के लिए अपने प्लेटलेट्स दान किए। दिनेश बक्शी का यह 101 वां प्लेटलेट्स डोनेशन था। इससे पहले भी 25 सितंबर को एक मरीज के लिए ब्लड डोनेशन की थी डोनेशन ,इसके साथ ही वे अब तक 137 बार रक्तदान भी कर चुके हैं। समाजसेवा के इस अनोखे रिकॉर्ड ने उन्हें जिले के साथ-साथ प्रदेशभर में प्रेरणा का प्रतीक बना दिया है।दिनेश बक्शी महामहिम राज्यपाल के हाथों सम्मानित हो चुके है इसके साथ ही कई मंचों पे सम्मानित हो चुके है । दिनेश बक्शी ने कहा कि रक्त और प्लेटलेट्स डोनेशन सबसे बड़ा दान है, जिससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे भी आगे आकर समाजहित में रक्तदान और प्लेटलेट्स डोनेशन को अपनी आदत बनाएं। टीम लक्ष्य लगातार रक्तदान और सामाजिक सरोकारों से जुड़े लक्ष्य जनहित सोसायटी अभियानों को चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है। दिनेश बक्शी का मानना है कि मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है उन्होंने कहा कि खून नालियों में नहीं नाड़ियों में बहे और यही वजह है कि वे बिना थके, बिना रुके लगातार समाज की सेवा कर रहे हैं।अस्पताल प्रशासन और मरीज के परिजनों ने दिनेश बक्शी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके इस कदम से मरीज को नई जिंदगी मिली है।दिनेश बक्शी ने युवाओं से अनुरोध किया कि नशा छोड़े और रक्तदान करे अपने साथ दूसरे का भी जीवन बचाए। वाहन धीमी गति से चलाए आपकी एक गलती की सजा परिवार को सारी उम्र भुगतनी पड़ती है।

11/10/2025

साल की अंतिम अरदास के साथ शीतकाल के लिए बंद हुए हेमकुंड साहिब एवं लक्ष्मण मंदिर के कपाट

Address

Karnal

Telephone

+918307376339

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CT One Punjabi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CT One Punjabi:

Share