My Gharaunda

My Gharaunda Connecting You to the Town..

Today, on the occasion of 79th Independence Day celebrations, Gharaunda MLA Shri Harvinder Kalyan attended the felicitat...
15/08/2025

Today, on the occasion of 79th Independence Day celebrations, Gharaunda MLA Shri Harvinder Kalyan attended the felicitation ceremony held at Shivaji Stadium, Panipat as the chief guest and felicitated individuals, students,institutions and the winners of cultural presentations, who made outstanding contributions in various fields and appreciated their contribution by presenting certificates and mementos.

23/05/2024

देशहित में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं को किया जागरूक।

बुद्धिजीवी विचार मंच, हरियाणा के “मतदाता जागरूकता अभियान” में युवाओं ने लिया शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प ।

करनाल, 21-05-2024 । बुद्धिजीवी विचार मंच हरियाणा द्वारा करनाल के डॉ मंगल सेन सभागार में आने वाले चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए जागरूकता संगोष्टी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य व समाजसेवी डॉ इंद्रेश कुमार जी ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की व लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में सभी को अपनी भागीदारी देने के लिए प्रेरित किया । डॉ इंद्रेश ने युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि आपका एक एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा । उन्होंने कहा कि देश में लगभग एक करोड़ लोग किसी न किसी तरह की चुनावी प्रक्रिया से गुज़र कर पदाधिकारी बनते हैं । उन्होंने आगे बढ़ते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने निरंतर उन्नति की हैl इस दौरान भारतीयों की परचेज क्षमता में वृद्धि हुई है तथा संपन्नता भी बढी है एक समय था जब भारत का यातायात नेटवर्क कम था l आज चारों तरफ सड़कों का जाल बिछा हुआ है प्रत्येक गांव बिजली से तथा प्रत्येक घर गैस कनेक्शन से युक्त है l उन्होंने देश के युवा मतदाताओं से विशेष आग्रह किया कि वह बढ़ चढ़कर मतदान के कार्यों में भाग लें उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति मतदान के दिन सुबह अपना मतदान करें तथा 20 लोगों का और मतदान करवाने के उपरांत ही जलपान करें l उन्होंने कहा कि युवाओं के भरोसे हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं उन्हें युवाओं के भरोसे एक नए राष्ट्र के निर्माण के लिए मतदान में भाग लेना अत्यंत आवश्यक है l इसी दौरान करनाल के इंडस पब्लिक स्कूल के छात्र व छात्राओं द्वारा नाटिका के माध्यम से लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के के लिए जागरूक किया । इस मौके पर बुद्धिजीवी विचार मंत्र हरियाणा की अध्यक्ष मीना कुमारी व मंच के संस्थापक व पूर्व सदस्य हरियाणा लोक सेवा आयोग सुरेंद्र गहलावत ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक भागीदारी देने की अपील की । कार्यक्रम में कश्मीर से विधान परिषद के सदस्य श्री चरणजीत सिंह खालसा जी, श्री रामविलास शर्मा, दिनेश चौहान, वरिष्ठ अस्ट्रालजर डॉक्टर अर्चना, वारियर्स वर्ल्ड निदेशक रोहित वधवा, साजिद अली ,वाजिद अली बलहेड़ा, एसपी चौहान, महेंद्र नरवाल, जितेंद्र अहलावत व अन्य समाजसेवी भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर इंद्रेश कुमार, मंच अध्यक्ष मीना कुमारी व मंच संस्थापक सुरेन्द्र गहलावत द्वारा करनाल जिले के इस वर्ष के दसवीं व बारहवीं के टॉपर छात्र व छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया । इस अवसर पर छात्रों व उनके अभिभावकों ने भी अपनी प्रसन्नता जाहिर की ।

आपका भरोसा

Address

Karnal
132001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when My Gharaunda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share