15/06/2025
अर्श गांधी की सफलता से चमका करनाल, नीट परीक्षा में 51 विद्यार्थियों ने लहराया परचम
अखिल भारतीय रैंक 11 लाकर अर्श गांधी ने बढ़ाया हरियाणा का मान
करनाल
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी 2025) में करनाल के मेधावी विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन के बल पर एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। इस परीक्षा में अर्श गांधी ने अखिल भारतीय रैंक 11 प्राप्त कर न केवल करनाल, बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है। अर्श गांधी 4 सालों तक आकाश एजुकेशनल के क्लासरुम का हिस्सा रहें हैं। आकाश एजुकेशनल सर्विसेस से जुड़े 51 विद्यार्थियों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्तीर्ण होकर करनाल को गौरवान्वित किया है। इनमें तरुणाय भधाना (रैंक 2278), तुषार (रैंक 2557) और पावनी (रैंक 9290) जैसे अन्य विद्यार्थियों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
विद्यार्थियों ने बताया, आकाश संस्थान की सुव्यवस्थित तैयारी प्रणाली, विशेषज्ञ शिक्षकों का मार्गदर्शन और लगातार आयोजित अभ्यास परीक्षाओं ने हमारी सफलता सुनिश्चित की।
इस अवसर पर संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सुरेंद्र चौहान ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, “यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, उनके अभिभावकों के सहयोग और हमारे शिक्षकों के समर्पण का सुफल है।
इसके अतिरिक्त, वरिष्ठ सहायक निदेशक शेखर शुक्ला, समूह प्रमुख अक्षत शर्मा, तथा शाखा प्रमुख विजय कुमार ने भी विद्यार्थियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।