Delhi Haryana News

Delhi Haryana News Delhi Haryana News

अंतिम अरदास 🙏
14/08/2025

अंतिम अरदास 🙏

खाली पोल,गायब तिरंगा,आहत होरही भावनाएं:– सचदेवामांग कर कहा:– शहीद–ए–आजम भगत सिंह चौक पर 120 फीट ऊंचे पोल पर लगाया जाए ध्...
08/08/2025

खाली पोल,गायब तिरंगा,आहत होरही भावनाएं:– सचदेवा

मांग कर कहा:– शहीद–ए–आजम भगत सिंह चौक पर 120 फीट ऊंचे पोल पर लगाया जाए ध्वज !

तरावड़ी 8 अगस्त 2025 :– आज सन्नी सचदेवा ने बातचीत के दौरान कहा पूरे देश में आगमी 15 अगस्त आजादी का महोत्सव किसी उत्सव से कम नही, देश में आजादी की हर वर्षगांठ धरोहर पर ध्वज फहराकर व सलामी देकर मनाई जाती हे ! वहीं उन्होने कहा देश में प्रधानमंत्री द्वारा हर घर तिरंगा मुहिम जोरो पर है वहीं उक्त नगरपालिका प्रशासन व अधिकारीयो द्वारा मुख्य चौक पर राष्ट्रीय ध्वज आज भी की अनदेखी का शिकार हो रहा है ! उन्होंने कहा तरावड़ी के शहीद भगत सिंह चौक पर लगे 120 फुट ऊंचे पोल पर राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगे) का न होना कही न कही लोगो व शहरवासियों की भावनाए को आहत करना हे ! उन्होंने प्रशाशन व अधिकारियों से अपील कर मांग की आगमी 15 अगस्त आजादी महोत्सव से पहले शाहिद भगत चौक पर लगे खाली पोल पर तिरंगा लगाया जाए !

03/07/2025

शोक समाचार :- दैनिक जागरण के पत्रकार रोहित लामसर की माता श्रीमती कमला रानी का अचानक निधन हो गया। वह करीब 70 वर्ष की थी। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार 4 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे तरावड़ी के शिवपुरी श्मशानघाट में होगा !

अर्श गांधी की सफलता से चमका करनाल, नीट परीक्षा में 51 विद्यार्थियों ने लहराया परचमअखिल भारतीय रैंक 11 लाकर अर्श गांधी ने...
15/06/2025

अर्श गांधी की सफलता से चमका करनाल, नीट परीक्षा में 51 विद्यार्थियों ने लहराया परचम
अखिल भारतीय रैंक 11 लाकर अर्श गांधी ने बढ़ाया हरियाणा का मान
करनाल
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी 2025) में करनाल के मेधावी विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन के बल पर एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। इस परीक्षा में अर्श गांधी ने अखिल भारतीय रैंक 11 प्राप्त कर न केवल करनाल, बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है। अर्श गांधी 4 सालों तक आकाश एजुकेशनल के क्लासरुम का हिस्सा रहें हैं। आकाश एजुकेशनल सर्विसेस से जुड़े 51 विद्यार्थियों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्तीर्ण होकर करनाल को गौरवान्वित किया है। इनमें तरुणाय भधाना (रैंक 2278), तुषार (रैंक 2557) और पावनी (रैंक 9290) जैसे अन्य विद्यार्थियों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
विद्यार्थियों ने बताया, आकाश संस्थान की सुव्यवस्थित तैयारी प्रणाली, विशेषज्ञ शिक्षकों का मार्गदर्शन और लगातार आयोजित अभ्यास परीक्षाओं ने हमारी सफलता सुनिश्चित की।

इस अवसर पर संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सुरेंद्र चौहान ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, “यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, उनके अभिभावकों के सहयोग और हमारे शिक्षकों के समर्पण का सुफल है।

इसके अतिरिक्त, वरिष्ठ सहायक निदेशक शेखर शुक्ला, समूह प्रमुख अक्षत शर्मा, तथा शाखा प्रमुख विजय कुमार ने भी विद्यार्थियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

07/05/2025


Apeel

09/02/2025

हरियाणा नगरनिकाय चुनाव की हलचल जोरो पर

करनाल,इंद्री,असंध,नीलोखेड़ी के सहित *तरावड़ी* वार्ड 5 में भी होगा चुनाव
2 मार्च को *तरावड़ी वार्ड 5* का उपचुनाव

08/02/2025

दिल्ली हुई भगवामइ

27 साल बाद भाजपा की ऐतिहासिक जीत !
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) व उपमुख्यमंत्री (मनीष ससोदिया) अपनी अपनी सीट हारे !

डिपोर्टेशन से बचने के लिए युवाओं को किया जागरूक अमेरिका से डिपोर्ट किए गए युवाओं की आपबीती सुनकर परेशान थे युवाकरनाल (Ra...
07/02/2025

डिपोर्टेशन से बचने के लिए युवाओं को किया जागरूक
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए युवाओं की आपबीती सुनकर परेशान थे युवा

करनाल (Rahul)
अमेरिका द्वारा डिपोर्ट किए गए युवाओं को अपमान जनक तरीके से भारत भेजने के बाद युवाओ के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए है। जो युवा विदेश जाने का सपना देख रहे थे अब उनके सामने कई प्रकार की मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। अब क्या वह विदेश जा पाएंगे या उनके अभिभावक उन्हें भेजने को राजी होंगे। इन्हीं सब उलझनों और भ्रांतियों को दूर करने के लिए एक जागरूकता शिविर मंगलसेन ऑडिटोरियम में लगाया गया। शिविर में केड एमीग्रेशन तथा कनाडा के एमीग्रेशन कंसल्टेंट अरविंद कादियान ने कहा कि शिक्षा वीज़ा के लिए तथा अन्य कार्यों के लिए संबंधित देशों के पंजीकृत सलाहकार होते हैं। हर देश की वेबसाइट पर अंकित होते है I सबसे पहले पंजीकृत सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए।

अवैध एजेंटो की हरकतों के कारण सैकड़ों युवा विदेश में जेलों में सजा काट रहे है। इस तरह के एजेंट हमारे देश की प्रतिष्ठा को दाव पर लगा कर शरणार्थी वीजा लगवा रहे हैं। इस माफिया में स्कूल आइलेट के नाम पर दुकान चलाने वाले लोग भी शामिल हैं।

सरकार देश के बच्चो का भविष्य गलत ढंग से विदेश भेजने बालों के चंगुल से बचाने के लिए कठोर कानून बनाये। साथ ही सुनिश्चित करे कि सबन्धित देश के लाइसेंस के बिना एजेंटो को एमीग्रेशन कारोबार करने की अनुमति नही दे। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं में विदेश जाने का मोह जिस तरह से लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार ने भी विदेश भेजने वाले एजेंटों के लिए कोई नियम नहीं बनाए हैं। इसका फायदा तथाकथित एजेंट उठा रहे हैं।

बॉक्स। पहले देखें एजेंट का लाइसेंस, संबंधित देशों की साइट पर मिल जाती हैं वीज़ा सलाहकारों की सूची:
इस मुद्दें को लेकर कनाडा सरकार के पंजीकृत सलाहकार अरविंद कादियान ने बताया कि जिस तरह वकील को कानून, डाक्टर को मेडिकल की पढ़ाई जरूरी होती हैंं। इसी तरह इमीग्रेशन सलाहकार के लिए एमीग्रेशन कानून की शिक्षा जरूरी हैं। अधिकृत एजेंट को उस देश की पढ़ाई के बाद परीक्षा देना होती हैं। उन्होंने कहा कि सभी देशों की इमीग्रेशन एजेंसियां अपने देश के कानून के हिसाब से परीक्षा लेकर पंजीकरण करती हैं। उन्होंने कहा कि जब भी किसी भी एजेंट के पास जाएं तो उनसे लाइसैंस मांगे।
बॉक्स। लाइसेंस देने का अधिकार सम्बन्धित देश की सरकार को

अरविंद कादियान द्वारा लगाई गई आरटीआई में विदेश मंत्रालय ने यह माना है कि वीज़ा सेवा का लाइसेंस देने का अधिकार सम्बन्धित देश की सरकार को है। ऐसे में लाइसेंस लेने के लिए विदेशी सरकारों के नियम पालन करने होंगे।

04/01/2025

Athlead sports center

👉अब आपके अपने तरावड़ी में हर तरह से खेल खेलने की सुविधा आपको मिलेगी।

👉आप यह पर Cricket, Football, Badminton, Volleyball, Martial arts जैसे खेल खेलने आ सकते हैं।

👉साथ ही साथ यह स्पोर्ट्स एकेडमी की भी सुविधा हैं अगर आप क्रिकेट प्रोफेसनल लेवल पर खेलना चाहते हैं तो वो भी कर सकते है।

Address: SMS school taraori

Contact no.: 7988856473, 8377883245

24/12/2024

I LOVE KARNAL CHAI 2

करनाल की कुल्हड़ वाली चाय का स्वाद अब आपके शहर तरावड़ी में।

नजदीक बैंक ऑफ बड़ौदा
एक बार आए और चाय का आनंद जरूर ले

Affordable price
No compromise with taste.
Contact Mr Krishna
CONTACT NUMBER 8307661313

एक बार आए
यही के हो जाए

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित  हरियाणा सरकार की ओर...
20/12/2024

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

हरियाणा सरकार की ओर जारी आदेशों के तहत 20 से 22 दिसंबर 2024 तक पूरे प्रदेश में राजकीय शोक रहेगा और 21 दिसंबर को एक दिन का अवकाश रहेगा !

राजकीय शोक के दौरान के पूरे हरियाणा में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आधा झुका रहेगा, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है। इस दौरान कोई भी सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ होगा !

हरियाणा के पाँच बार के मुख्यमंत्री रहे दिग्गज नेता इनेलो सुप्रीमो चौधरी श्री ओम प्रकाश चौटाला जी का 89 साल की उम्र में ह...
20/12/2024

हरियाणा के पाँच बार के मुख्यमंत्री रहे दिग्गज नेता इनेलो सुप्रीमो चौधरी श्री ओम प्रकाश चौटाला जी का 89 साल की उम्र में हुआ निधन
गुरुग्राम आवास पर ली अंतिम सांस, आज यादाश्त और जुबान के धनी दमदार नेता हमारे बीच नहीं रहे
शत् शत् नमन ॐ शांति

Address

Ambedkar Chock Karnal
Karnal
132001

Telephone

+919213620000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Delhi Haryana News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share