Prajatantra news-प्रजातन्त्र न्यूज़

  • Home
  • India
  • Karnal
  • Prajatantra news-प्रजातन्त्र न्यूज़

Prajatantra news-प्रजातन्त्र न्यूज़ Official page of Prajatantra News network.... Like and follow to get latest news updates.

17/07/2025

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली अंबाला पहुंचे इस दौरान उन्होंने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि पर्याप्त मात्रा में पानी होते हुए भी वह ऐसे दिखते हैं कि पानी नहीं है जब सरकार बदलेगी तब आराम से इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी वहीं कांग्रेस पर भी तंज कसा है।

17/07/2025

अंबाला में आज बजरंगी भाईजान बन कर SI राजेश कुमार ने दो खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचा दिया दरअसल CWC की टीम ने खोए हुए बच्चों जिनमें से एक स्पेशल चाइल्ड था उसके परिजनों को ढूंढ निकाला जिसके बाद आज परिजन जब बच्चे से मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।

17/07/2025

हिसार में हुई घटना को लेकर यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन।

17/07/2025

हुडा के सफाई कर्मचारी व बागवानी के कच्चे कर्मचारियों द्वारा शहर में झाड़ू प्रर्दशन किया गया। यह प्रदर्शन हुडा ऑफिस से DC ऑफिस और वहाँ से मटका चौक पेट्रोल पंप तक उसके बाद वापिस सेक्टर 12 हुडा ऑफिस में पूरे दिन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

16/07/2025

मधुमखी पालक ले रहे ट्रेनिग, वैज्ञनिको के द्वरा दी जा रही जानकारिया।

16/07/2025

जय बजरंग प्रतिष्ठान में आज चौथे बैच का समापन समारोह, जिसमे मुख्य अतिथि बागपत से एम पी डॉ राजकुमार सांगवान ने शिरकत की वही मधुमखी पालन की सात दिवासए ट्रेनिग ले रहे मधुमखी पलको को सर्टिफिकेट वितरित किए। वही संस्थान के ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर डॉ जय के श्योरान ने स्वागत किया। वही सभी मेम्बर भी मौजूद रहे।

15/07/2025

सावन मास में दुग्देश्वर महादेव मंदिर को सजाया काफी सुंदर और भव्य तरीके से गाँव के आस पास के कावड़ये पहुँचते हैं। इस मंदिर में करते हैं शिवलिंग पर जल अभिषेक यहां पर होती है श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी।

15/07/2025

जय बजरंग प्रतिष्ठान में आज चौथे बैच का समापन समारोह, जिसमे मुख्य अतिथि बागपत से एम पी डॉ राजकुमार सांगवान ने शिरकत की वही मधुमखी पालन की सात दिवासए ट्रेनिग ले रहे मधुमखी पलको को सर्टिफिकेट वितरित किए। वही संस्थान के ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर डॉ जय के श्योरान ने स्वागत किया। वही सभी मेम्बर भी मौजूद रहे।

15/07/2025

जिला परिषद कुरुक्षेत्र की बैठक में हंगामा, देखिए .

15/07/2025

सात दिवसीय ट्रेनिग ले रहे मधुमखी पालको को डॉक्टरों के द्वरा दी जा रही जानकारिया।

15/07/2025

जय बजरंग प्रतिष्ठान में आज चौथे बैच का समापन समारोह,मधुमखी पालक जो सात दिवसीय ट्रेनिग ले रहे उन्होंने बताया कि मधुमखी पालन है अच्छ व्यवसाय इसमे और भी युवाओं को आगे आना चाहिए। यहाँ पर बी एसी एग्रीकल्चर,और एम एसी हॉर्टिकल्चर के बच्चे ले रहे ट्रेनिग,

15/07/2025

जय बजरंग प्रतिष्ठान में आज चौथे बैच का समापन समारोह में पहुँचे गाजियाबाद से पार्षद विनय चौधरी, वही मधुमखी पलको को बताया कि सरकार किस प्रकार किसानो के लिए काम कर रही है। और किसानों के लिए कौन-कौन सी योजनाएं चल रही है।

Address

Karnal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prajatantra news-प्रजातन्त्र न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share